/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz उपाध्यक्ष 11 को करेंगी महिला जनसुनवाई Gonda
उपाध्यक्ष 11 को करेंगी महिला जनसुनवाई


गोण्डा।09 जुलाई 2025। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (उपमंत्री स्तर प्राप्त) आगामी 11 जुलाई को गोण्डा पहुंचकर पूर्वान्ह 09:45 बजे से जनपद के विभिन्न संस्थानों / संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी तथा अपरान्ह 1 बजे से सर्किट हाउस, गोण्डा में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई करेंगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 1 बजे सर्किट हाउस में उपस्थित होकर अपनी समस्या के बारे में उपाध्यक्ष से अवगत करा सकती हैं। महिला आयोग का शत प्रतिशत प्रयास है कि जनपद में प्रत्येक पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए इसी क्रम में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है

वृक्षारोपण महाभियान–2025 शिक्षक बन्धु इंटर कॉलेज, बालपुर परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

गोण्डा। 09 जुलाई,2025।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाभियान–2025 के अंतर्गत आज शिक्षक बन्धु इंटर कॉलेज, बालपुर (टेढ़ी नदी के किनारे) भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष, गौ सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा रहीं।

इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर एवं टेढ़ी नदी के तट पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण करते हुए सभी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और वृक्षों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि धरती की हरियाली, वर्षा के चक्र और जैव विविधता को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें एनसीसी के कैडेट्स, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया, ताकि वे उन्हें अपने घर अथवा मोहल्ले में लगाकर उसकी देखभाल करें और वृक्षों के महत्व को समझ सकें।

कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास का आरंभ है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और हरित वातावरण देना है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि पूरे जनपद में वृक्षारोपण महाभियान को जन-सहभागिता से अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और सभी विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आशा जताई कि जनपद गोण्डा इस बार भी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पार करेगा।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को पौधों के रखरखाव व बराबर देखभाल करने के लिए शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी सदर, करनैलगंज, उप वनाधिकारी सुदर्शन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शारदा कांत पाण्डेय तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

50,000/- का इनामिया शातिर जालसाल अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 प्रयागराज की टीम द्वारा थाना परसपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 30/25, धारा 420,406,467,468,471,504,506 भादवि से सम्बन्धित 50,000/- रू0 के इनामिया शातिर जालसाल अभियुक्त हरवीर सिंह उर्फ काके पुत्र स्व0 भूपिन्दर सिंह नि0 ग्राम बसारके थाना खालड़ा जिला तरन तारन साहिब पंजाब को पार्वती अस्पताल गेट ए ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

अभियुक्त मदन गुप्ता अपने साथी अभियुक्त चन्दन दीक्षित व हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार के साथ मिलकर थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत आटा दूबेपुरवा के रहने वाले सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र ब्रहम प्रकाश द्विवेदी को मौरंग व बालू के खनिज का पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे 50 लाख रूपयों की ठगी की गयी थी। वादी सुनील कुमार द्विवेदी की तहरीर पर थाना परसपुर में 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा अभियुक्त हरवीर सिंह उर्फ काके की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 50,000/-का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें दिनांक 08.07.2025 को एस0टी0एफ0 प्रयागराज की टीम द्वारा 50,000/- रू0 के इनामिया शातिर जालसाल अभियुक्त हरवीर सिंह उर्फ काके पुत्र स्व0 भूपिन्दर सिंह नि0 ग्राम बसारके थाना खालड़ा जिला तरन तारन साहिब पंजाब को पार्वती अस्पताल गेट ए ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान एवं कठोर प्रशासनिक कार्रवाई


गोंडा।8 जुलाई 2025। जनपद गोण्डा के विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम मधईपुर कुर्मी स्थित निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी तथा भूकम्परोधी मानकों के उल्लंघन की मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

प्राप्त प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार विद्यालय भवन निर्माण में निम्न श्रेणी की ईंटों का प्रयोग, सीमेंट-बालू के अनुपात में मानक विहीनता तथा संरचना की दीवारों को कमजोर बीम पर निर्मित किए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है, जिससे भवन की संरचनात्मक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है।

उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा डी०सी० निर्माण से यह स्पष्टिकरण वांछित किया गया है कि निर्माण कार्य का नियमित पर्यवेक्षण उनके स्तर से क्यों नहीं किया गया तथा निर्माण कार्य में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं को समयबद्ध रूप से सक्षम प्राधिकारी के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया। प्रकरण में तथ्यात्मक आख्या तत्काल प्रस्तुत किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा द्विसदस्यीय तकनीकी जांच समिति का गठन किया गया है, जिसे निर्देशित किया गया है कि निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता, सामग्री के स्तर तथा संपूर्ण निर्माण प्रक्रिया का परीक्षण कर तथ्यात्मक जांच आख्या प्रस्तुत करें। जांच आख्या प्राप्त होने एवं उस पर निर्णय होने तक डी०सी० निर्माण का वेतन बाधित रखने के आदेश पारित किए गए हैं।

साथ ही, जिला विकास अधिकारी, गोण्डा एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, गोण्डा को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त विद्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में तीन दिवस की अवधि में संयुक्त आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय भवन की स्वीकृत डिज़ाइन एवं आगणन संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

गोंडा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्ती दिखाई, बीएसए का वेतन रोका

गोंडा।8 जुलाई 2025 –

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को कड़ा नोटिस जारी किया है। इस क्रम में उन्होंने तत्काल प्रभाव से बीएसए का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश भी दिए हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में स्पष्ट निर्देश देने के बावजूद मान्यताविहीन विद्यालयों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय स्तर पर लापरवाही या स्वार्थवश संरक्षण की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

जिलाधिकारी ने दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है और चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभाव से ऐसे विद्यालयों की बंदी और उनके संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे बीएसए का वेतन अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखें।

बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु जनपद गोण्डा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान

गोण्डा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाल एवं किशोर श्रम मुक्त भारत अभियान, मानव तस्करी, प्रवासी तस्करी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में जनपद की एएचटीयू टीम द्वारा आज 08.07.2025 को थाना कौड़िया, खरगूपुर एवं इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत संचालित दुकानों, होटलों, प्रतिष्ठानों आदि की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान स्वामियों को शासन की बाल श्रम विरोधी नीतियों एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं चेतावनी दी गई कि यदि किसी प्रतिष्ठान में बालकों से कार्य कराया गया पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध एएचटीयू टीम द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं सहायता से संबंधित महत्वपूर्ण टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों- महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, महिला सहायता 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 व भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नम्बर 7839856332 आदि नम्बरों की जानकारी दी गयी।

एएचटी प्रभारी द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं यदि कहीं पर किसी दुकान, होटल, ढाबे आदि पर बच्चे कार्य करते हुए पाए जाएं तो तत्काल चाइल्डलाइन 1098 या 112 पर सूचना दें, जिससे समय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। गोण्डा पुलिस बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्पबद्ध है एवं इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे।

प्रो. अमन चंद्रा हुईं एलबीएस कॉलेज की मुख्य नियंता

गोण्डा। 08 जुलाई। स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मध्यकालीन इतिहास की विभागाध्यक्ष और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. अमन चंद्रा को महाविद्यालय के मुख्य नियंता पद पर नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी महिला प्राध्यापक को मुख्य नियंता पद पर आसीन किया गया है। इसके पूर्व प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल मुख्य नियंता थे, उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रो. अमन चंद्रा को उक्त पद पर नियुक्त किया गया है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने मुख्य नियंता पद का नियुक्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। मुख्य नियंता को कुलानुशासक, मुख्य अनुशासन अधिकारी और आंग्ल भाषा में चीफ प्रॉक्टर भी कहा जाता है। महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में मुख्य नियंता का कार्य विद्यार्थियों में अनुशासन बनाना है।

प्रो. अमन चंद्रा इतिहास विभाग की अध्यक्ष होने के साथ ही शोध निर्देशक के रूप में कई विद्यार्थियों को शोध कार्य का निर्देशन कर रही हैं।

मुख्य नियंता पद का दायित्व स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि महाविद्यालय के विद्यार्थी स्वतः अनुशासित हैं, फिर भी आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों में अनुशासन की चेतना का प्रसार करने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध रहूँगी।

इस अवसर पर प्रो. बी. पी. सिंह, प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल, प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. मंशाराम वर्मा, प्रो. शशिबाला, प्रो. जय शंकर तिवारी, पवन कुमार सिंह, डॉ. वंदना भारतीय, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. ममता शुक्ला इत्यादि शिक्षकों ने प्रो. अमन चंद्रा को बधाई दी।

जिला स्तरीय उर्वरक अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न


गोंडा। 08 जुलाई 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता, भंडारण, वितरण एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को समय पर एवं उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अथवा कालाबाज़ारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही सभी अधिकृत विक्रेताओं को समय पर उर्वरक आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उर्वरक दुकानों की नियमित जांच की जा रही है और कहीं भी अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी शर्मा ने खाद विक्रेताओं को चेतावनी दी कि वे निर्धारित मूल्य पर ही खाद विक्रय करें। ओवररेटिंग, भंडारण में अनियमितता अथवा फर्जी बिलिंग की शिकायत मिलने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे जिला प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी उर्वरक वितरण की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा किसानों को सही जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाएं।

बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारी समितियाँ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उर्वरक वितरक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क इलाज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

गोंडा। 8 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को देवीपाटन मंडल में संचालित चिकित्सा शिक्षा संस्थानों, चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों की गहन एवं बिंदुवार समीक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्यल से की गई इस समीक्षा में उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट रूप से रेखांकित की । उन्होंने कहा, “हर नागरिक को सुलभ, समुचित और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है, और सरकार इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”

उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जनपद गोंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनकापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद किया और सीएचसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने मण्डलीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देवीपाटन मण्डल के सभी चार जनपदों - गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, सीएमओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

निशुल्क सेवाएं, दवाओं की निर्बाध आपूर्ति और इलाज में पारदर्शिता प्राथमिकता बैठक के दौरान पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी मरीजों को निःशुल्क उपचार एवं औषधियां उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पतालों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनी रहे।

व्यवस्थागत अनुशासन और स्वच्छता पर विशेष बल:

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को चिन्हित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में दिनवार चादरों के रंग तय कर उनके कठोर अनुपालन तथा स्वच्छता मानकों को उच्चतम प्राथमिकता देने को कहा। यह सुनिश्चित किया गया कि हर अस्पताल स्वच्छ, व्यवस्थित और मरीजों के अनुकूल वातावरण प्रदान करे।

आपात चिकित्सा प्रबंधन की स्थिति संतोषजनक:

पाठक ने जानकारी दी कि कुत्ते, बंदर एवं सांप के काटने जैसे आपात मामलों के इलाज हेतु सभी आवश्यक एंटी रेबीज एवं विषनाशक इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रकार के मामलों में उपचार में कोई विलंब न हो और पीड़ित को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।

चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति:

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सामान्य चिकित्सकों के रिक्त पदों को जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में मंडलीय स्तर पर आयोजित बैठकों द्वारा भर लिया गया है। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों हेतु शासन को संस्तुतियाँ भेजी गई हैं, जिनमें से कुछ की नियुक्ति भी की जा चुकी है। यह प्रक्रिया स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता और सुदृढ़ता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है।

देवीपाटन मंडल – उत्तर प्रदेश का चिकित्सा सेवा मॉडल बनने की दिशा में अग्रसर:

पाठक ने देवीपाटन मंडल को चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में राज्य का आदर्श मंडल बनाने की संकल्पबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “देवीपाटन मंडल शासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में सर्वोत्तम बनाने हेतु हम पूरी निष्ठा और सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।

पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता:

एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मृत्यु के मामले पर उपमुख्यमंत्री ने पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्राप्ति के उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

राजनीति के भीष्म पितामह थे राजा आनन्द सिंह: रामभजन चौबे

गोण्डा। जनपद के वयोवृद्ध नेता व अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री रहे पूर्व सांसद 87 वर्षीय कुंअर आनन्द सिंह के आकस्मिक निधन पर तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने दिवंगत नेता को बेलसर स्थित पार्टी के शिविर कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि

आजादी के बाद गोण्डा जिले की राजनीति में कुशल नेतृत्व देने वाले और प्रदेश में यूपी टाइगर के रूप में प्रसिद्ध राजा आनन्द सिंह का आकस्मिक निधन राजनीति की अपूरणीय क्षति है। आदर्श व सैद्धांतिक राजनीति व आम जनता से मृदुल व्यवहार करने वाले आनन्द सिंह सच्चे अर्थो में राजनीति के भीष्म पितामह थे।

4 जनवरी 1939 को मनकापुर राजघराने में जन्में कुंअर आनन्द सिंह अपने पिता राजा रघुराज प्रताप सिंह के निधन के बाद कृषि मंत्री रहे। 1971 में सांसद बने और 1980, 84 व 89 में इंदिरा कांग्रेस के सांसद रहे। 1996 में सपा में शामिल होकर 2012 में गौरा के विधायक निर्वाचित होकर अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री बने। उनके निधन से राजनीति की अपूरणीय क्षति है।

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे आनन्द स्वरूप यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रमोद चौबे, रिंटू सिंह, दिलीप पाण्डेय, धर्मेंद्र तिवारी आदि

शामिल रहे।