जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान एवं कठोर प्रशासनिक कार्रवाई
गोंडा।8 जुलाई 2025। जनपद गोण्डा के विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम मधईपुर कुर्मी स्थित निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी तथा भूकम्परोधी मानकों के उल्लंघन की मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
प्राप्त प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार विद्यालय भवन निर्माण में निम्न श्रेणी की ईंटों का प्रयोग, सीमेंट-बालू के अनुपात में मानक विहीनता तथा संरचना की दीवारों को कमजोर बीम पर निर्मित किए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है, जिससे भवन की संरचनात्मक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है।
उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा डी०सी० निर्माण से यह स्पष्टिकरण वांछित किया गया है कि निर्माण कार्य का नियमित पर्यवेक्षण उनके स्तर से क्यों नहीं किया गया तथा निर्माण कार्य में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं को समयबद्ध रूप से सक्षम प्राधिकारी के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया। प्रकरण में तथ्यात्मक आख्या तत्काल प्रस्तुत किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।
प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा द्विसदस्यीय तकनीकी जांच समिति का गठन किया गया है, जिसे निर्देशित किया गया है कि निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता, सामग्री के स्तर तथा संपूर्ण निर्माण प्रक्रिया का परीक्षण कर तथ्यात्मक जांच आख्या प्रस्तुत करें। जांच आख्या प्राप्त होने एवं उस पर निर्णय होने तक डी०सी० निर्माण का वेतन बाधित रखने के आदेश पारित किए गए हैं।
साथ ही, जिला विकास अधिकारी, गोण्डा एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, गोण्डा को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त विद्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में तीन दिवस की अवधि में संयुक्त आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय भवन की स्वीकृत डिज़ाइन एवं आगणन संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
Jul 09 2025, 16:12