औरंगाबाद में आर्केस्ट्रा डांसर ने की आत्महत्या, बेटे को मनाकर दूसरे कमरे में सुलाया और फंदे से झूल गयी
,औरंगाबाद शहर के महुआ शहीद मुहल्ला में एक 29 वर्षीय आर्केस्ट्रा डांसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी दर्पण पासवान की पत्नी नेहा सिंह के रूप में हुई है. घटना रविवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है. पति से फोन पर विवाद के बाद फांसी से शव लटका हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पति व 10 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी डांसर
पता चला कि नेहा सिंह पिछले तीन वर्षों से महुआ शहीद मुहल्ला में बाबूलाल प्रसाद के मकान में किराए पर रूम लेकर रहती थी. वह अपने पति व 10 वर्षीय पुत्र शिवांश और आर्केस्ट्रा में काम करने वाली अन्य लड़कियों के साथ रहती थी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नेहा मुख्य रूप से दिल्ली की रहनेवाली थी. छह वर्ष पूर्व वह अपने पहले पति को छोड़कर पुत्र शिवांश के साथ औरंगाबाद आर्केस्ट्रा में काम करने आई थी.
बिहार आकर की थी दूसरी शादी
रोहतास जिले के डेहरी में एक कार्यक्रम के दौरान नेहा की मुलाकात दर्पण से हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब हुए. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों ने अपनी रजामंदी में एक मंदिर में विवाह रचा ली. इसके बाद दर्पण भी उसका कार्यक्रम में सहयोग किया करता था.
पति से होता रहता था विवाद, देती रही सुसाइड की धमकी
शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक ठाक चला. इसके बाद दोनों अक्सर छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर झगड़ा करते रहते थे. पूर्व में भी नेहा अपने पति को बात-बात में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहती थी. शनिवार की रात झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज में एक जन्मदिन समारोह में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था. फिलहाल उसका पति दर्पण घर पर नहीं था. वह किसी आवश्यक कार्य को लेकर डिहरी चला गया था. पता चला कि दर्पण के बड़े भाई के ससुर की मौत हो गयी थी तो वह शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने गया था.
झारखंड से कार्यक्रम करके लौटी, पति से विवाद के बाद दे दी जान
शनिवार की रात हरिहरगंज में प्रोग्राम समाप्त होने के बाद नेहा अपनी टीम के साथ औरंगाबाद पहुंची. पता चला कि इस दौरान उसका पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. इसके बाद उसका बेटा शिवांश ने नेहा के साथ सोने की जिद किया, लेकिन नेहा ने उसे बगल में मौसी रौशनी के साथ उसके कमरे में सोने को कहा. इसके बाद नेहा ने शिवांश को कुछ नहीं करने का आश्वासन देकर रौशनी के कमरे में सुला दिया. इसी दौरान उसने पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बेटे ने देखा, फंदे से झूल रही थी मां
जब सुबह दर्पण ने नेहा को फोन पर कॉल किया तो उसने कॉल नही उठाया. इसके बाद दर्पण ने रौशनी के मोबाइल पर कॉल किया और नेहा का हाल देखने को कहा. जब डांसर के बेटे शिवांश ने नेहा के कमरे में देखा तो उसकी मां फांसी के फंदे से झूल रही थी. इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
पुलिस छानबीन में जुटी
सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से झूल रही नेहा को नीचे उतारा. सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद मृतका का पति दर्पण भी वहां पहुंचा. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतका के बेटे ने क्या बताया…
मृतका का पुत्र शिवांश ने बताया कि मृतका नेहा की पहली शादी दिल्ली में ही हुई थी. दर्पण आर्केस्ट्रा ग्रुप के ऑर्गेनाइजर का काम करता था. दोनों का अक्सर एक साथ कार्यक्रम में आना जाना होता था. इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ती गई और छह साल पहले नेहा ने अपने पति को छोड़कर दर्पण के साथ दूसरी शादी रचा ली. पहले पति को छोड़ने के बाद अपने पुत्र शिवांश को अपने साथ लेकर डेहरी आ गई. इसके बाद दर्पण ने उसके नाम से नेहा एंटरटेनमेंट ग्रुप बनाया और औरंगाबाद में किराए के मकान में रहने लगा. कार्यक्रम के लिए बंगाल तथा अन्य जगहों से दूसरी लड़कियों को बुला कर रखता था. पति-पत्नी मिलकर शादी, पार्टी तथा अन्य समारोह के लिए आर्केस्ट्रा का बुकिंग करते थे
पति से क्यों होता था विवाद?
नेहा खुद डांसर थी, इसलिए कई डांसर से उसका संपर्क था. उसका पति दर्पण भी काफी दिनों से फील्ड में काम कर रहा था. इसलिए उसकी भी कई कलाकारों से जान पहचान थी. कार्यक्रम के सिलसिले में अक्सर उसकी दूसरी लड़कियों के साथ बातचीत होता था, जो नेहा को पसंद नही था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद और मारपीट होता था. मृतका के पुत्र ने बताया कि नेहा अक्सर शराब के नशे में अपने पति के साथ झगड़ा करती थी और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देती थी.
औरंगाबाद से धिरेन्द्र पाण्डेय
Jun 15 2025, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.3k