पत्रकारों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से करूंगा पैरवी: मयंकेश्वर शरण सिंह
![]()
मजदूर दिवस पर पत्रकारों की सभा में पेंशन, सुरक्षा, चिकित्सा और सुविधाओं को लेकर उठीं मांगें
लखनऊ। मजदूर दिवस के अवसर पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यू.पी. प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पत्रकारों की सभा में पत्रकार कल्याण को लेकर कई महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि वे पत्रकारों की पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा, और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री से वकील की तरह मजबूती से पैरवी करेंगे।
उन्होंने पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में वाटर कूलर लगवाने की घोषणा भी की, जो सभा में उपस्थित पत्रकारों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर पत्रकार यूनियन ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्रकारों से जुड़ी कई पुरानी और लंबित मांगों को रेखांकित किया गया।
प्रमुख मांगें और मुद्दे:
पत्रकार पेंशन योजना को तत्काल लागू करने की मांग
पत्रकार सुरक्षा कानून का निर्माण
पीजीआई में सभी पत्रकारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा
त्रिपक्षीय समिति का गठन, जो पत्रकार उत्पीड़न के मामलों की निगरानी करे
सस्ते भूखंडों की उपलब्धता
छोटे व मझोले समाचार पत्रों को विज्ञापन में आरक्षित कोटा
न्यूज़ वेबसाइट पत्रकारों के लिए मान्यता और नियमावली
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु स्पष्ट नीति
आयुष्मान योजना का विस्तार और प्रभावी क्रियान्वयन
रेल किराए में पूर्ववत छूट बहाल करने हेतु केंद्र सरकार से सिफारिश
मीडिया काउंसिल का गठन (प्रेस काउंसिल के स्थान पर)
टोल टैक्स में पत्रकार वाहनों को छूट देने की मांग
विचार और समर्थन:
आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव ने कहा, "पत्रकारों को बुद्धिजीवी नहीं, श्रमजीवी माना जाए," और उनके अधिकारों की रक्षा की पुरजोर वकालत की।
प्रेस क्लब अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने पत्रकारों की पेंशन को सरकार द्वारा तुरंत लागू करने की जरूरत पर जोर दिया।
यूनियन अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं, धरातल पर लागू हों।
सभा से पूर्व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और सरकार के जवाबी कदमों का समर्थन किया गया।
इस अवसर पर शिव शरण सिंह, प्रेमकांत तिवारी, देवराज सिंह और विश्वदेव राव सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार रखे और यूनियन की मांगों का समर्थन किया।
May 01 2025, 18:57