उपायुक्त ने की सीएसआर समिति की बैठक,सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सीएसआर समिति की बैठक आज सोमवार 28 अप्रैल को आयोजित की गई।
बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद और डीपीओ पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।
बैठक में सीसीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एनएमडीसी, जेडब्लूएस, ओएनजीसी, प्रभा एनर्जी के पदाधिकारियों ने डीडीसी को जनहित में अपने स्तर से किये जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया। इन कंपनियों द्वारा बताया गया कि सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, डीप बोरिंग व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है।
बैठक में सीसीएल अरगड्डा कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि बाउंड्री वॉल और शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया की सिलाई मशीन का टेंडर हो गया है, कुछ दिनों में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण कर दिया जाएगा।
डीडीसी ने उनके द्वारा क्रियान्वित कार्यो का जियो टैग करते हुए फोटो उपलब्ध करवाने का निदेश दिया। केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के बीच स्कूली बैग, बैंच, लाइब्रेरी डेवलेपमेंट का कार्य किया जा रहा है।
डीडीसी ने एनटीपीसी केरेडारी के पदाधिकारी को उनके द्वारा स्कूलों में किये जा रहे कार्यो से संबंधित मामलों में डीईओ और डीएससी से समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया।
डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारीयों को कंपनी के द्वारा सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी ने कंपनी के पदाधिकारियों को सीएसआर मद से संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि लोकहित में नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।






Apr 28 2025, 20:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k