मिर्जापुर में 131 करोड़ की 7 पर्यटन परियोजनाएं स्वीकृत, विंध्यधाम क्षेत्र को मिलेगा नया स्वरूप
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 131.51 करोड़ रुपये लागत की सात विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। ये परियोजनाएं जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी के प्रस्तावों के आधार पर मंजूर की गई हैं, जिनका उद्देश्य विंध्यवासिनी धाम सहित क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों को बेहतर सुविधाओं से लैस करना है।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विंध्याचल क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग और पर्यटक सुविधा केंद्र के निर्माण पर 45.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि मां की पैड़ी के पर्यटन विकास पर 46.76 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, विंध्यधाम में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का निर्माण 23.73 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
जयवीर सिंह ने कहा, “विंध्यधाम में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होने से श्रद्धालुओं की संख्या में निश्चित ही वृद्धि होगी। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।”
उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित कर शासनादेश जारी कर दिया गया है। सभी परियोजनाओं के निर्माण में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अन्य स्वीकृत परियोजनाओं में शामिल हैं:
प्राचीन शिवाला, ग्राम मिलगौर – ₹62.54 लाख
बालूघाट, चुनार – पक्का स्नान घाट का निर्माण – ₹11.79 करोड़
दुलारो माता मंदिर, ग्राम डेरवा – ₹48.90 लाख
कोटारानाथ मंदिर, महूगढ़ – ₹47.77 लाख
Apr 23 2025, 19:09