छह ऐतिहासिक गेट से सजेगी अयोध्या, श्रद्धालुओं को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा
![]()
लखनऊ। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए और भी भव्य एवं सुविधाजनक बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश मार्गों पर ऐतिहासिक और भव्य गेट कॉम्प्लेक्स विकसित करेगा। इन कॉम्प्लेक्सों को पीपीपी मॉडल के तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि आगंतुकों को एक ही स्थान पर अनेक अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार पर्यटन ढांचे को विश्वस्तरीय मॉडल पर विकसित कर रही है।
छह प्रमुख गेट होंगे इस प्रकार:
श्री राम द्वार – लखनऊ रोड
लक्ष्मण द्वार – गोंडा रोड
भरत द्वार – सुल्तानपुर रोड
हनुमान द्वार – गोरखपुर रोड
जटायु द्वार – अम्बेडकर नगर रोड
गरुड़ द्वार – रायबरेली रोड
पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रत्येक गेट कॉम्प्लेक्स में यात्री निवास, स्टार रेटेड व बजट होटल, पर्यटन सूचना केंद्र, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, कला एवं शिल्प दीर्घाएं, एम्फीथिएटर, और हरित सार्वजनिक स्थल शामिल होंगे। साथ ही सड़क, जल-विद्युत आपूर्ति, समर्पित पावर स्टेशन, और सुरक्षा प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। जयवीर सिंह ने कहा, "अयोध्या केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य अयोध्या को एक वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जहां श्रद्धा के साथ सुविधा का भी अद्भुत संगम हो।"
उन्होंने यह भी बताया कि परियोजना मास्टर प्लान के अंतर्गत क्षेत्र-आधारित योजना दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसमें निजी निवेशकों को पर्यटन गतिविधियों के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इससे न केवल अयोध्या का कायाकल्प होगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।



स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कैन मेटी मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।
नितेश श्रीवास्तव
Apr 21 2025, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k