/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz सुकमा का पहला नक्सल मुक्त गांव बना बड़ेसट्टी, 8 लाख के इनामी समेत 11 सक्रिय माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण Raipur
सुकमा का पहला नक्सल मुक्त गांव बना बड़ेसट्टी, 8 लाख के इनामी समेत 11 सक्रिय माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी को जिले का पहला नक्सल मुक्त ग्राम घोषित किया गया है. यह उपलब्धि “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025” के अंतर्गत “नक्सली इलवद पंचायत योजना” के तहत दर्ज की गई है.

इस योजना के तहत ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी के कुल 11 सक्रिय माओवादियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 3 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये तथा 1 पुरुष नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इस तरह कुल 8 लाख 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ शासन की नीति के अनुसार, नक्सल मुक्त घोषित ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी.

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सभी जिलों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। इस अभियान के पहले चरण में नागरिकों से उनकी समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिन पर तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में रायपुर जिले के ग्राम सांकरा निवासी विकास मिश्रा ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उन्हें विश्वास था कि सुशासन तिहार के तहत उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई होगी। आवेदन प्राप्त होते ही परिवहन विभाग द्वारा श्री मिश्रा से संपर्क किया गया। उन्हें विभागीय कार्यालय बुलाकर आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई और ड्राइविंग टेस्ट लिया गया। सभी औपचारिकताओं के उपरांत उनका लर्निंग लाइसेंस जारी कर किया गया।

विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैंने सुशासन तिहार के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और मेरा लर्निंग लाइसेंस बनाया। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

पीएम फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान : बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला ‘सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ अवार्ड

रायपुर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के शानदार प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 12वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में आज सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्य के मोहला - मानपुर- चौकी और सक्ति को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बेस्ट परफॉर्मिंग जिला चुना गया है।यह दो दिवसीय राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन 18-19 अप्रैल 2025 को तिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित हो रहा है।

भारत सरकार के कैबिनेट सचिव कृषि के करकमलों यह सम्मान आज छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से संयुक्त संचालक बी.के. मिश्रा एवं उपसंचालक उद्यानिकी नीरज शाह ने प्राप्त किया। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-चौकी जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति एवं सक्ति जिले के कलेक्टर टोपनो ने बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सम्मान राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों, कृषि मंत्री राम विचार नेताम के मार्गदर्शन और कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के किसानों के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने हेतु जारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

नक्सलियों ने फिर से जारी किया पत्र : शांति वार्ता के लिए एक महीने के युद्ध विराम की अपील, गृहमंत्री विजय शर्मा का जताया आभार

सुकमा- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आज फिर से सरकार के समक्ष शांति वार्ता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक महीने के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है. कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने उनके पहले बयान पर प्रतिक्रया और सुरक्षा गारंटी देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया है. 

रूपेश ने जताया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद

रूपेश ने अपने पत्र में कहा कि मेरे पहले बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद. मेरी सुरक्षा गारंटी देते हुए मेरे इस कोशिश को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए भी मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने यह भी बताया कि शांति वार्ता के लिए उनके संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व तय करने के लिए नेतृत्वकारी कमरेडों से मुलाकात आवश्यक है. 

एक महीने तक जवानों के ऑपरेशन पर रोक लगाएं

उत्तर पश्चिम सब ज़ोनल ब्यूरो प्रभारी ने सरकार से अपील की है कि शांति वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए. आगे कहा कि शांति वार्ता के लिए हमारे तरफ़ से प्रतिनिधित्व के लिए नेतृत्वकारी कामरेडों से मिलना ज़रूरी है. इसलिए सरकार से मेरी अपील है कि एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाया जाए. 

भाजपा-कांग्रेस नेताओं के विरोध पर फिलहाल बात नहीं : उ.प. सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रुपेश

रूपेश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयानों का जवाब नहीं दे रहे हैं. पत्र में कहा कि मेरे पहले बयान का प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और कांग्रेस के लोगों द्वारा हमारे विरोध में किए गए बातों का अभी जवाब नहीं दे रहा हूं. अभी मैं एक विषय पर ध्यान दे रहा हूं. 

चैंबर चुनाव : प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, रायगढ़ में शक्ति और महासमुंद में प्रवीण चुने गए मंत्री

रायपुर- चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव आज हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए. रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए वोट डाले गए. रायगढ़ में शक्ति अग्रवाल और महासमुंद में प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के शहीद स्मारक में 20 अप्रैल को होगा.

चैंबर ऑफ कॉमर्स में आज चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष सतीश थोरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया को प्रमाणपत्र सौंपा. इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, योगेश अग्रवाल, सचिन मेघानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, राजेश तौरानी, अमरदास खट्टर समेत अन्य मौजूद रहे।

सिर्फ दो जगह हुए चुनाव, दोनों जगह पारवानी के प्रत्याशी हारे

रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें रायगढ़ से शक्ति अग्रवाल और महासमुंद से प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. दोनों प्रत्याशी व्यापारी एकता पैनल के थे. अमर पारवानी पैनल के दोनों प्रत्याशियों का हार का सामना करना पड़ा

20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह : भंसाली


निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज शांति प्रिय ढंग से संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. सभी विजयी प्रत्याशियों को शहीद स्मारक भवन में 20 अप्रैल जीत काे शपथ दिलाई जाएगी.

सुशासन तिहार 2025- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन से जो आस जगाई, उससे प्रदेशवासियों का विश्वास मजबूत हुआ है। इसी विश्वास और आस के साथ लोग बड़ी संख्या में सुशासन तिहार का हिस्सा बने। उनका विश्वास तब और मजबूत हो गया जब उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो गया। इस अभियान के तहत बिलासपुर जिले में एक संवेदनशील पहल देखने को मिली। कोटा ब्लॉक के ग्राम के ग्राम पंचायत करका निवासी मंगल सिंह बैगा को आवेदन देते ही महज 24 घंटे के भीतर ट्राइसाइकिल मिली। वे दिव्यांग पेंशन की पात्रता सूची में भी आ गए हैं जल्द ही उन्हें पेंशन भी मिलने लगेगी। सुशासन तिहार के मद्देनजर कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में उनके आवेदन को गंभीरता से लिया गया और उन्हें ट्राइसाइकिल दी गई।

सुशासन तिहार के दौरान मंगल सिंह बैगा ने ट्राइसिकल और पेंशन के लिए आवेदन 10 अप्रैल को दिया था। उन्हें 11 अप्रैल को ही समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसिकल प्रदान करने की सूचना दी गई। लेकिन उन्होंने 15 अप्रैल को ट्राइसाइकिल लिया। विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनकी पेंशन के लिए पात्रता नहीं बन पा रही थी। समाज कल्याण विभाग द्वारा उनका विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा दिया गया है। वे अब पेंशन की पात्रता सूची में आ गए हैं। जल्द ही उन्हें पेंशन भी मिलने लगेगी। इस त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न होकर मंगल सिंह बैगा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील पहल से मुझे और मेरे परिवार को बड़ा सहारा मिला है। अब मुझे कहीं आने जाने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मैंने सोचा भी नहीं था कि आवेदन देते ही मेरी समस्या का इतनी जल्दी समाधान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सजगता और तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन को आमजन तक पहुंचना है, जहां लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

कांग्रेस ने ED को बताया BJP की कठपुतली, मंत्रोच्चार के साथ किया नाम संस्कार… भाजपा कार्यालय रखा ED दफ्तर का नाम

रायपुर- नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ED की चार्जशीट में दायर होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस का विरोध जारी है. आज यूथ कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन ED कार्यालय के नामकरण संस्कार का था पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित यूथ कांग्रेस और NSUI के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और एकजुट होकर ED दफ़्तर का घेराव करते हुए रीति रिवाज़ो के साथ उसे बीजेपी कार्यालय नाम दे दिया. विरोध के दौरान पीएम मोदी का पुतला भी फूंका गया.

कांग्रेस लगातार केंद्रीय एजेंसियों और बीजेपी पर विपक्षी दल के नेताओं को टारगेट करने आरोप लगाते आई है. बीते दिनों कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धारना प्रदर्शन भी किया जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने एजेंसियो पर भाजपा के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था. और इसी कड़ी में आज प्रदर्शन के ज़रिये यूथ कांग्रेस ने ED दफ़्तर का नाम भाजपा कार्यालय रख दिया है.

ED को बताया BJP की कठपुतली

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्रीय एजेंसियों को बीजेपी की कठपुतली बताया. उन्होंने कहा आम आदमी की आवाज़ बुलंद करने वालों और देश को बांटने की विचारधारा के खिलाफ काम करने वाले हर व्यक्ति के पीछे ED को छोड़ दिया जाता है. ये एजेंसिया बीजेपी के लिए काम करती है, जो अब पूरा देश समझ चुका है और इसीलिए हमने ED कार्यालय का नाम बीजेपी कार्यालय रखा है. यदि कठपुतली बनकर ही कम कर रहे है तो नाम भी वही होना चाहिए.

अबूझमाड़ में मुठभेड़ : जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली, 6 लाख कैश, 11 लैपटॉप समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद

नारायणपुर- अबूझमाड़ के कसोड़- कुमुरादी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने 6 लाख रुपए नगद, 11 नग लैपटॉप, 50 किलो बारूद, 20-20 लीटर पेट्रोल, 2 कुकर बम समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक सामान व दवाइयां बरामद की है. यह मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कैंप पदमकोट से 4 दिन पहले डीआरजी व आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी, जहां आज नक्सलियों से सामना हुआ. सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख जंगल का आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए.

जैन संतों पर जानलेवा हमले का विरोध : रायपुर में जैन समाज ने निकाली रैली, जैन मुनियों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर-  मध्यप्रदेश के कछाला में जैन संतों पर जानलेवा हमला का रायपुर में सकल जैन समाज ने विरोध किया है. समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकालकर जैन संतों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

प्रेमचंद गोलछा ने कहा, जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कछाला (सिंगोली के निकट) स्थित हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम करने रुके जैन मुनियों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट के उद्देश्य से न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि पर जानलेवा हमला भी किया. इसके विरोध में मौन रैली निकाली गई और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपकर संतों की सुरक्षा व्यवस्था बनाने की मांग की गई. कमल बोहरा ने कहा, यह अत्यंत चिंताजनक घटना न केवल समग्र देश की सामाजिक शांति और धार्मिक सहिष्णुता के लिए एक चुनौती है, बल्कि संपूर्ण मानवता एवं भारतीय संस्कृति की अहिंसा, करूणा और सहिष्णुता के मूल्यों पर भी आघात करती है.

अजय जैन ने कहा, जैन मुनिराज अत्यंत त्यागमय जीवन जीते हुए किसी प्रकार की धन-संपति, संसाधन या निजी सुरक्षा नहीं रखते. वे आत्म कल्याण के साथ लोक कल्याण के मार्ग पर चलते हुए सीमित आवश्यकतों के साथ भगवान महावीर की आज्ञानुसार पूरी तरह शांतिपूर्ण जीवनशैली अपनाते हैं. प्रकाश गोलछा ने कहा, ऐसी घटनाएं छत्तीसगढ़ एवं संपूर्ण भारतभर में कहीं पर भी न हो इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

ये है सकल जैन समाज की मांगें

  • मप्र के जावद विधानसभा क्षेत्र ग्राम कछाला में 13.04.2025 को हुई घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.
  • जैन साधु संत पैदल चलकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पधारते हैं, जो विहार कहलाता है. इस विहार में स्कूल, मंदिर, आंगनबाड़ी आदि अन्य सरकारी स्थानों में ठहरने की आज्ञा और व्यवस्था की जाए.
  • यातायात संबंधी : हाईवे पर वाहन चालकों के लिए कड़क नियम बनाया जाए, ताकि विहारी साधु- साध्वी की सुरक्षा हो व दुर्घटना से बचाया जाए.
  • कुछ समय पूर्व 01 जून 2024 को चितौड़गढ़ के शंभूपुरा में पूज्य मदनमुनि मसा का एक्सीडेंट में देवलोक गमन हो गया था।
  • 02.04.2025 को इंदौर हाईवे मोकलगांव कालका ढाबा के पास सुबह विहार में पन्धाना जिला खंडवा (म.प्र.) में पूज्य गजेन्द्रमुनि मसा का एक्सीडेंट में देवलोक गमन हो गया. इसके अलावा और भी कई जैन साधु-साध्वी के साथ ऐसी घटनाएं हुई है, जो उचित नहीं है.


रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक निलंबित, ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया था गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को निलंबित कर दिया गया है. वे राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेंड्रारोड, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ थे. गिरफ्तारी के बाद वे 48 घंटे से अधिक पुलिस अभिरक्षा में रहे, जिसके चलते प्रशासन ने सिविल सेवा नियमों के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

निलंबन आदेश जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी किया गया. आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि में संतोष कुमार चन्द्रसेन का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नियत किया गया है. साथ ही उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर कैंप गौरेला की टीम ने बीते 15 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार चन्द्रसेन को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.