सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है: राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे से उनके निज निवास उरुवा मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद श्री दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक संबंध हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई ही इस संसार में वह अद्वितीय गुण है जो मनुष्य के सिर को सब जगह ऊंचा रखती है क्योंकि सच ही किसी मनुष्य का इस संसार में मान-सम्मान एवं स्वाभिमान है।एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर किसी दूसरे व्यक्ति का पक्का विश्वास रहता है कि ऐसे व्यक्ति द्वारा कहे गए कोई भी कथन सर्वथा सत्य हैं और इस प्रकार एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति का सच्चाई के ही माध्यम से हमेशा गौरव बना रहता है जबकि झूठ व्यक्ति द्वारा चाहे वह सच ही बोले पर उस पर किसी का विश्वास नही रहता।
जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री दुबे महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति श्री दुबे के आत्मिक आभूषण हैं।मानव समाज को शिक्षा के माध्यम से आगे ले जाते हुए श्री दुबे गरीब दुखियारों की सेवा में भी सदा समर्पित रहते हैं जिससे श्री दुबे की ख्याति समूचे उरुवा से लेकर मेजा रोड चौराहे तक फैली हुई है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति के पास लाख धन-सम्पदा भरा हो परन्तु उसमें सच के गुण न हो तो ऐसे व्यक्ति को हर जगह केवल तिरस्कार ही प्राप्त होता है जबकि एक निर्धन व्यक्ति जो सच के गुणों से परिलक्षित है उसका हर जगह आदर एवं सत्कार होता है क्योंकि एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति पर सभी पक्का विश्वास होता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच,सच ही होता है उसे कभी झुठलाया नही जा सकता,झूठ कैसा भी हो उसे कभी वास्तव में सच बनाया नही जा सकता।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महाराज ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक वचन मानव संस्कार के पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है।वास्तव में सच के गुण से युक्त व्यक्ति का सिर सदैव हर जगह ऊंचा रहता है।इस साहित्यिक एवं रचनात्मक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र कुमार दुबे,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं समाजसेवी राममनु बिन्द सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Apr 11 2025, 19:30