मिशन इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी एकेडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया
संभल । कक्षा यू के जी के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों को जब नीले कोट और दीक्षांत कैप पहन कर डिग्री हासिल की तो उनके और उनके अभिभावकाें के चेहराें पर खुशी झलक रही थी। स्कूल प्रबंधक मुशीर तरीन , निर्देशिका शबाना कोसर प्रिंसिपल विलसन राजन, वरिष्ठ शिक्षिका परवीन ताज, प्रबंधक पुत्र डॉ हमज़ा तरीन. आनो हैनिंगबे, फ़ैज़ान अली, मौहम्मद जावेद, मीडिया इंचार्ज जुनैद इब्राहिम ने सभी बच्चों और उन के अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक मुशीर तरीन ने बताया कि इस तरह के समारोह का आयोजन स्कूल में पहली बार किया गया है।
उन्हाेंने कहा कि हम बच्चों के बहुपक्षीय और सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं। हमारे बच्चे किसी भी तरह से, किसी से भी कम नही रहेंगे। उन्हें बड़े शहराें के बच्चाें जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी।
स्कूल निर्देशिका शबाना कोसर ने कहा कि इस तरह के समारोह का आयोजन बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए किया जाता हैं।
प्रिंसिपल विल्सन राजन ने कहा आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ हम अपने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का जश्न मना रहे हैं। परीक्षा परिणाम न केवल छात्रों की अकादमिक उत्कृष्टता को दर्शाते हैं, बल्कि उनके अटूट प्रयासों और हमारे समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन का भी प्रमाण हैं।
मैं अपने सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपनी सफलता से संतुष्ट न हों, बल्कि इसे एक नई शुरुआत मानें। कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से वे भविष्य में और भी बड़ी ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकते हैं।
आइए हम सब मिलकर अपने विद्यालय को उत्कृष्टता के नए शिखर पर ले जाएँ। हमज़ा तरीन ने धन्यवाद देते हुए कहा कहा की मैं अपने सभी छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूँ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रायमेरी सेक्शन की शिक्षिका फरहा दिबा समरीन ऐमन रज़िया मोहसीना मदिहा तारिक़ फ़ौजिया सुभानी ताहिर शुमाइला रिमशा का अहम योगदान रहा।











Apr 10 2025, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.1k