/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने Raipur
भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने

जगदलपुर- शहर में देर शाम भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ. यह विवाद पहले कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई और वाहन तोड़फोड़ तक पहुंच गया. दोनों ही पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. यह मामला धरमपुरा इलाके का है.

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत धरमपुरा मॉल के पास नाली जाम होने को लेकर हुई. आरोप है कि मामूली बहस के बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को नियंत्रण में लिया.

घटना के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंच गए. पुलिस ने दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया और झगड़े में घायल हुए लोगों को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है. विवाद के दौरान धरमपुरा मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. आम जनता को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि इस विवाद में भाजपा के नरसिंह राव और कांग्रेस के निकेत झा शामिल हैं. दोनों ही हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए आमने-सामने थे, जिसमें नरसिंह राव को जीत हासिल हुई थी. मामला अब चुनाव को लेकर जोड़ा जा रहा है, लेकिन विवाद खेत को लेकर उत्पन्न हुई है.

PM मोदी से CG की गोलगप्पा गर्ल का संवाद : जॉब छोड़कर 23 साल की उम्र में शुरू किया गोलगप्पे का कैफे, कई लोगों को दे रही रोजगार

रायपुर- छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले युवाओं में राजधानी रायपुर की निवासी ईशा पटेल का नाम अब शामिल हो चुका है. महज़ 23 वर्षीय ईशा पटेल के यूनिक स्टार्टअप आईडिया हाउस ऑफ़ पुचका ने उन्हें पीएम मोदी से मुलाक़ात करने का मौक़ा दिया है. मंगलवार को केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना को 10 वर्ष पूरे हुए. इस अवसर पर योजना के तहत लोन की मदद से सफल उद्योग खड़ा करने वाले पूरे देश के 50 व्यक्तियों से पीएम मोदी ने अपने निज निवास में मुलाक़ात की, जिसमें छत्तीसगढ़ से दो लोग शामिल हुए. ये छत्तीसगढ़ के लिये गौरव का विषय है कि 50 में से पाँच लोगों को सीधे पीएम मोदी से संवाद का मौक़ा मिला, जिसमें ईशा पटेल शामिल रही.

प्रधानमंत्री मोदी ने काम को सराहा

पीएम मोदी से संवाद को लेकर ईशा पटेल ने बताया कि पीएम मोदी को इतनी कम उम्र में कॉर्पोरेट छोड़कर रिस्क लेने का कारण जानने काफ़ी जिज्ञासा थी. उन्होंने स्ट्रगल और फ़ैमिली रिएक्शन को लेकर सवाल किए. साथ ही यूथ को संदेश देने को कहा. वहीं ईशा ने अपने संवाद में पीएम मोदी सहित वहाँ मौजूद सभी को बताया कि वो 23 साल की है. उनके पास समय और रिस्क लेने की क्षमता है. उन्होंने यूथ को कहा, ये सही समय है, यदि फंड नहीं है तो सरकार की योजना के बारे में जानकारी ले. इससे सभी को मदद मिलेगी. Sky has no limits, पोटेंशियल है तो शुरू करो.

ईशा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हम सोचते नहीं है कि हम पीएम से मिलेंगे, लेकिन जो हमारी मेहनत रही, जो सैक्रिफाइस हमने किया, उसकी वजह से मुलाक़ात हो सकी. पीएम ने उनके काम को अप्रीशीएट किया कि इतने कम उम्र में स्टेबल जॉब को छोड़ कर स्टार्टअप किया .

हैदराबाद से मंगाई है मशीन

ईशा ने लाखों के पैकेज का जॉब छोड़कर मुद्रा लोन की मदद से दो महीने पहले रायपुर के समता कॉलोनी में HOUSE OF PUCHKA की शुरुआत की. वे कई लोगों को रोजगार भी दे रही. यहाँ हाइजीन को ध्यान में रखते हुए पानीपूड़ी का आता और पानीपूड़ी मशीन से तैयार किया जाता है. साथ ही हैदराबाद से ऑटोमैटिक सेंसर मशीन मंगाया गया है, जिसके नीचे पुचका (गोलगप्पे) लाते ही पानी निकलने लगता है. लोग पाँच अलग-अलग फ़्लेवर्स पानी के ट्राई कर सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी शुभकामनाएँ

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हाउस ऑफ पुचका की संचालिका ईशा पटेल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी को पीएम मोदी से बात करने का मौक़ा मिला. मुद्रा योजना से न केवल वो आत्मनिर्भर बनी बल्कि कई लोगों को रोज़गार दिला रही है. ये पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच है, जिसका लाभ देश के युवाओं को मिल रहा है.

सुशासन तिहार 2025 - आवेदन जमा करते ही मिला प्रमाण पत्र, तत्काल निराकरण का बना मिसाल

रायपुर- सुशासन तिहार के प्रथम चरण जारी है जिसमें आवेदक अपनी समस्या और मांग से सम्बंधित आवेदन दे रहे है। इस दौरान ऐसे भी दृश्य सामने आ रहे है जिसमें आवेदन देने के तत्काल बाद निराकरण भी किया जा रहा है जो मिसाल बनने के साथ ही लोगों में विश्वास बढ़ा रहा है।

नगर पालिका बलौदाबाजार के वार्ड क्रमांक 17 निवासी आवेदक हेमलता वर्मा बुधवार को नगर पालिका कार्यालय के आवेदन प्राप्ति स्थल में अपना आवेदन देने पहुंची। आवेदन में अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए अनुपलब्धता प्रमाण की जरुरत थीं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई ने संवेदनशीलता क़ा परिचय देते हुए तत्काल अनुपलब्धता प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें सौंप दिया गया।

हेमलता ने बताया कि लम्बे समय से अपने बेटे राजू नयन वर्मा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थीं। राजू इस समय कक्षा 12वीं का छात्र है और उसे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यह दस्तावेज बेहद जरूरी था। लेकिन बार-बार प्रयासों के बावजूद कहीं से भी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था। कई दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती थी। लेकिन इसी बीच उन्होंने मोबाइल पर देखा कि नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 8 से 11 अप्रैल तक "सुशासन तिहार 2025" के तहत एक विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान किया जा रहा है। इससे एक नई उम्मीद जगी और बिना समय गंवाए शिविर में जाकर आवेदन दिया। जिस समस्या को लेकर वे महीनों से इधर-उधर भटक रही थीं उसका समाधान महज 2 मिनट में मिल गया। हेमलता वर्मा कहती हैं, “मैं मुख्यमंत्री जी की अत्यंत आभारी हूं, जिन्होंने सुशासन तिहार जैसा अभियान चलाकर हम आम लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान इतने सरल और सम्मानजनक तरीके से करवाया। यह वास्तव में जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।"

भाजपा में बैठकों का दौर : CM साय बोले – जीरो टोलरेंस पार्टी की नीति, सुशासन तिहार पर सांसद, मंत्री और विधायक क्षेत्र का करेंगे औचक निरीक्षण

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर दो टूक कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नीति भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की है. भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर, किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार का आरोपी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे अपने कृत्यों की सजा मिलकर रहेगी. मुख्यमंत्री साय बुधवार को यहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा महामंत्रियों, निगम-मंडल-आयोगों के नव नियुक्त अध्यक्षों-उपाध्यक्षों और भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों व महामंत्रियों की पृथक-पृथक आहूत बैठकों को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ का शुभारंभ हो गया है. प्रदेश में भाजपा की सरकार को 15 महीने हो गए हैं और इन 15 महीनों में मोदी की गारंटी में जितने भी वादे किए थे, उनमें से अधिकतर वादों को हमने पूरा कर दिया है; चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो या फिर किसानों का धान खरीदने की बात हो, महिलाओं के सम्मान में महतारी वंदन योजना की बात हो या तेंदूपत्ता की 5,500 रु. में खरीदी हो, रामलला दर्शन योजना हो या पीएससी घोटाले की जांच हो. मोदी की गारंटी में जो वादे हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे, उन्हें 15 महीने में पूरा करने का हमने प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्रदेश के सभी अधिकारी 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों के बीच जाएंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनको आवेदन के रूप में स्वीकार करेंगे. इसके लिए डब्बापेटी भी बनाई गई है. एक महीने के बाद हमारे अधिकारी जनता से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों के आवेदनों का समाधान करेंगे.

सीएम साय ने कहा कि वह स्वयं प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद-विधायक भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और कहीं भी औंचक निरीक्षण भी करेंगे. इस बीच स्कूल-अस्पतालों का भी निरीक्षण होगा और हरसम्भव प्रयास होगा कि सरकार की जो योजनाएं हैं, छत्तीसगढ़ की जनता तक पूरी तरीके से पहुंचे.


‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से यह सब व्यवस्थाएं सुधर जाएंगीं : शिवप्रकाश


भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के बारे में कहा कि एक साथ चुनाव होने से बहुत सारी व्यवस्थाएं सुधर जाएंगीं समय और संसाधनों का अपव्यय रुकेगा. इस बचे समय और संसाधन का उपयोग अधिक-से-अधिक जनहित के कामों में और पैसे का उपयोग विकास के कामों में होगा. महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि स्थानीय चुनाव से लेकर विधानसभा, लोकसभा तक के चुनाव अलग-अलग होने से प्रत्येक सरकार का लगभग एक वर्ष का समय तो चुनाव में ही निकल जाता है. इससे किसी भी व्यवस्था को काम करने में बहुत कम समय मिलता है. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ कोई नई परिकल्पना नहीं है. आज़ादी के बाद 15 वर्षों तक यह होता रहा. अभी कुछ लोग क्यों इसका विरोध कर रहे हैंं, यह विचारणीय प्रश्न है.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पार्टी के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मार्गदर्शन करते हुए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पार्टी के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इससे सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी, सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा और नागरिक एक साथ मतदान कर पाएंगे. इससे लोगों की चुनाव व मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ेगी और लोकतंत्र अधिक सशक्त बनेगा. यह भारत जैसे विशाल लोकतंत्र के लिए दीर्घकालिक समाधान हो सकता है. श्री देव ने कहा कि भारत में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं. इससे सरकारी खर्च भी बढ़ता है. एक साथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च में भारी कटौती की जा सकती है और संसाधनों को देश के विकास में लगाया जा सकता है. “एक राष्ट्र, एक चुनाव” वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा. किरण देव ने कहा कि एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रु. की बचत होगी, जो कि देश की जीडीपी के 1.5% के बराबर है. एक राष्ट्र एक चुनाव का निर्णय व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एक परिवर्तनकारी कदम सिद्ध होगा. यह विचार सिर्फ चुनावी मैनेजमेंट से आगे बढ़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को तेज गति देने का सशक्त माध्यम भी बनेगा.


प्रदेश कार्यालय में भाजपा की हुईं चार बड़ी बैठकें

भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में चार बड़ी बैठकें हुईं जिनमें भाजपा के प्रदेश महामंत्रियों, सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों, निगम मंडल आयोगों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ ही नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने मार्गदर्शन किया और अपने-अपने दायित्वों तथा पार्टी की कार्ययोजना के सत्यनिष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन का आग्रह किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे.

सुबह सबसे पहले राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरतलाल वर्मा व रामजी भारती की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने पार्टी की आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक मार्गदर्शन किया. इसके पश्चात निगम, मंडल, आयोग के नव नियुक्त अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में सभी को बधाई देते हुए सभी से अपने-अपने दायित्वों के पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया. इसके पश्चात भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. इस दौरान ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर भी बैठक करके चर्चा की गई. दोपहर में नगरीय निकायों व जिला पंचायतों के महापौरों, सभापतियों, अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक के अंत में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने आभार व्यक्त किया.

अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई : नकली स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

डोंगरगढ़- धर्म नगरी डोंगरगढ़ के करवारी फार्म हाउस में मिली लाखों रुपये की अवैध शराब मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। धीरे-धीरे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस कांड में नकली स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन की सप्लाई करने वाला आरोपी चंदन ममतानी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली स्टीकर, होलोग्राम के सैंपल और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इससे पहले पुलिस ने मनोज तिड़के नाम के आरोपी को पकड़ा था, जो फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम उर्फ सोनू को ये सामग्री सप्लाई करता था। मनोज ने पूछताछ में चंदन ममतानी का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने नागपुर जाकर उसे हिरासत में लिया।

13 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी, नोट गिनने की मशीन भी जब्त

अब तक इस मामले में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 11 जेल में हैं। फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम और उसका साथी नंदकिशोर वर्मा को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। रोहित के घर से नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है, जिससे इस अवैध कारोबार में बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी होने की आशंका है। मामले में एक और आरोपी दशरथ मीणा, जो मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की सप्लाई करता था, को राजनांदगांव पुलिस की मदद से जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसे प्रोटेक्शन वारंट पर डोंगरगढ़ लाकर पूछताछ की जाएगी।

बड़ा सवाल- इतनी आसानी से कैसे चल रहा था शराब का अवैध कारोबार

इस पूरे मामले में जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है वह यह है कि 432 पेटी अवैध शराब और नकली पैकिंग सामग्री का कारोबार डोंगरगढ़ जैसे कस्बे में इतनी आसानी से और बिना किसी डर के कैसे चल रहा था? जानकारों का कहना है कि इतनी बड़ी तस्करी और फर्जीवाड़ा बिना किसी रसूखदार और जिम्मेदार अधिकारियों की शह के संभव नहीं है।

कुछ बड़े नाम अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई और टुकड़ों-टुकड़ों में हो रही गिरफ्तारी से यह शक और गहराता जा रहा है कि कहीं कुछ “बड़े नाम” अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर तो नहीं हैं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि नकली स्टीकर, ढक्कन और शराब कहां-कहां से मंगाई जा रही थी और इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, भारत की सबसे बड़ी कोयला खान के परिचालन की करेंगे समीक्षा

रायपुर- कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी कल 10 और 11 मार्च को छत्तीसगढ़ की 2-दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कोयला खान गेवरा में परिचालन की समीक्षा करेंगे. यह खान साऊथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र लिमिटेड के अंतर्गत आती है।

अपनी यात्रा के दौरान रेड्डी खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. इसमें खदान श्रमिक भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे कोयला खनन परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में किए गए प्रयासों को भी मान्यता देंगे.

इसके अलावा रेड्डी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ खनन क्षेत्र के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे.

सुशासन तिहार- 2025 - ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम

रायपुर-  सुशासन तिहार को जन -जन तक पहुंचने के लिए बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन द्वारा जोर - शोर से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें रैली,साईकिल रैली,मुनादी, दीवाल लेखन आदि शामिल है लेकिन ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य जनजागरूकता का सशक्त माध्यम बनकर उभर रहा है। बुधवार को बलौदा बाजार जिले के विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत कुसमी में बिहान की महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा सुवा गीत व नृत्य के माध्यम से सुशासन तिहार को लोगों तक पहुंचाया। छत्तीसगढ़ में पारंपरिक लोक नृत्यों में पंथी, राउत नाचा, कर्मा,पंडवानी,सुवा,सैला, गेंड़ी आदि शामिल हैं। ये नृत्य विभिन्न समुदायों द्वारा त्योहारों और उत्सवों के दौरान किए जाते हैं और वे क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं।

सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आवेदन प्राप्ति स्थल पर लोगों से आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के नेतृव में जिले में गठित स्व सहायता समूह (बिहान )द्वारा संकुल संगठन स्तर ,ग्राम संगठन स्तर,पंचायत स्तर पर दीवाल लेखन, सुशासन नारे, रैली, घर -घर दस्तक अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है एवं आमजन को अवगत कराने प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। बिहान के कैडर के द्वारा प्रत्येक पंचायत में सुशासन तिहार का शुभारंभ किया गया।

पश्चिम बंगाल के 217 बीएलओ, 2 डीईओ और 12 ईआरओ का प्रशिक्षण IIIDEM में प्रारंभ

रायपुर- आज से IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) में पश्चिम बंगाल से आए 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs), 12 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) और 217 बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह पहल, आयोग द्वारा 4 मार्च को IIIDEM में आयोजित सीईओ सम्मेलन में परिकल्पित जमीनी चुनाव अधिकारियों की क्षमता वृद्धि के व्यापक प्रशिक्षण योजना का हिस्सा है।

इसके अतिरिक्त, मीडिया नोडल अधिकारियों, सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और जिला जनसंपर्क अधिकारियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज IIIDEM, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बदलते मीडिया परिदृश्य में चुनाव अधिकारियों के बीच समन्वय और तैयारी को सशक्त बनाना था।

28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए मीडिया अधिकारियों ने इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका उद्देश्य एक प्रभावी संचार रणनीति विकसित करना है ताकि सूचना सक्रिय रूप से प्रसारित की जा सके, गलत सूचना का मुकाबला किया जा सके, और विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके — यह सब विधिक ढांचे (RP अधिनियम 1950 और 1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960, निर्वाचन संचालन नियम 1961 और आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों) के अनुरूप किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने संबोधन में यह स्वीकार करते हुए कि मीडिया चुनाव प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भागीदार है, तथ्यात्मक, समय पर और पारदर्शी संचार की महत्ता को रेखांकित किया, जिससे मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया में विश्वास बना रहे, विशेषकर इस डिजिटल सूचना युग में। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया अधिकारियों को सही जानकारी के प्रचार में सक्रिय रहना चाहिए और मतदाताओं को तथ्यहीन कथाओं से बचाते हुए उन्हें सही जानकारी से सशक्त बनाना चाहिए।

आधार अपडेट में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी: बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट की सेवा के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर- आधार सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के बायोमैट्रिक आधार अपडेट की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम में दिया गया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (फायनेंस) तेनतु सत्यनारायण द्वारा यह सम्मान छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया। राज्य की ओर से छत्तीसगढ़ सदन के मनीष जोशी ने यह सम्मान ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि चिप्स, राज्य में नामांकन एजेंसी के रूप में कार्य करते हुए आधार से संबंधित सेवाएं प्रदान कर रही है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार की डिजिटल सेवाओं को सुदृढ़ एवं जन सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि राज्य में 5 से 7 एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप चिप्स द्वारा विगत एक वर्ष में राज्य के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 944 विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें 38,762 नागरिकों का आधार पंजीयन एवं अद्यतन किया गया।

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी लोगों का दिखा उत्साह, गांव-गांव, शहर-शहर में लोग समाधान पेटियों में जमा कर रहे आवेदन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ 08 अप्रैल से हो गया है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में आज दूसरे दिन भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उसे ग्राम पंचायत और नगर पंचायत कार्यालयों में लगी समाधान पेटी में जमा कर रहे है।

नारायपुर जिले के देवगांव, गौरदंड, फरसगांव, कापसी, सुलेंगा, धौड़ाई, कुढ़ार गांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोतमरा, कटेली और भोथली में, अंबिकापुर जिले में विकाखण्ड बतौली और सीतापुर के खड़गवां, भटको, कुनकुरी देवगढ़ और सोनतराई ग्राम पंचायत में लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। कमिश्नर और कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुशासन तिहार की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ लोगों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए बिना किसी हिचक के आवेदन पत्र देने की भी समझाइश दे रहे हैं।

सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी गई है, जहां लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन डाल रहे है। जनसमान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायो के कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। कई जिलों में आवेदन पत्र तैयार करने में सहायता के लिए दिव्यांग संगवारी और संगवारी दीदी भी तैनात किए गए है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा सुशासन एवं पारदर्शिता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। सुशासन तिहार-2025 के तहत सभी प्राप्त आवेदनों की सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि कर संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा, और एक माह के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित समाधान, शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व में ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्परता से निराकरण को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित होंगे। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आमजन को उनके आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा, तथा यथासंभव आवेदन का त्वरित निराकरण भी वहीं किया जाएगा। शेष समस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी। समाधान शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं शिविरों में उपस्थित रहकर आमजन से संवाद करेंगे, और विकास कार्यों व योजनाओं से मिल रहे लाभ का फीडबैक लेंगे। साथ ही औचक निरीक्षण के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति और गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया जाएगा।