/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती Kannuaj
धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज की पावन भूमि पर विश्वविजेता चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य महान की 2329 वीं जयंती बहुत ही भव्यता एवं धूमधाम के साथ भगवान बुद्ध की वंदना कर दीप प्रज्वलित कर मनाई गई इस अवसर पर धम्म यात्रा निकाल कर करुणा,शांति और विश्वबन्धुत्व का संदेश भी दिया गया ।

कन्नौज शहर के मकरंदनगर बाबा कुआं स्थित कुशवाहा धर्मशाला में अशोकाष्टमी के शुभ अवसर पर दिन शनिवार 5 अप्रैल को विश्व के सबसे महान और शक्तिशाली चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य की 2329 वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुशवाहा शाक्य, सैनी एवं मौर्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बुद्ध वंदना आए हुए भंते गणों ने करवाई फिर भगवान बुद्ध और सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई सभी को पंचशील पट्टा और ध्वज भेंट किया गया।

कार्यक्रम में कानपुर, फर्रुखाबाद,हरदोई,इटावा आदि जगहों से आए विचारकों ने सम्राट अशोक मौर्य के जीवन एवं कृतित्व, व्यक्तित्व और उसके सतयुग समान भारत के स्वर्णकाल वाले शासन व्यवस्था पर प्रकाश डाला और बताया गया कि सम्राट अशोक ने शस्त्र त्याग कर बौद्ध धम्म को अपनाया था और धम्म के प्रति उसके द्वारा देश विदेश में प्रचार प्रसार हेतु 84 हजार स्तूपों के निर्माण एवं विश्व की सबसे लम्बी सड़क मार्ग उत्तरापथ जो चार देशों में फैला हुआ था का निर्माण कराया था एवं कई विश्वविद्यालयों का निर्माण भी सम्राट अशोक महान ने करवाया था उन्होंने जगह जगह शिलालेख लोकहित हेतु लिखवाए थे और हजारों सरायों, बागों, कुओं ,चिकित्सालयों का निर्माण अपने शासन काल में करवाया था।

इसी तरह कई वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखे और समाज को फिर से उसी स्वर्णयुग को लाने हेतु प्रेरित किया इसके बाद सभी लोग धम्म यात्रा में शामिल हुए तथा शांति,करुणा,विश्वबन्धुत्व और मैत्री का संदेश दिया यात्रा का लोगो ने पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुशवाहा,शिवनाथ कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा,दिलीप कुशवाहा एडवोकेट,सूर्यप्रकाश कुशवाहा मोनू, ओमविकास कुशवाहा, विकास कुशवाहा एडवोकेट, धर्मेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा,आनन्द कुशवाहा,सत्यप्रकाश कुशवाहा,हरिनारायण कुशवाहा,संदीप कुशवाहा पिंटू, अखिल कुशवाहा,मनोज भारत, अतुल मौर्य,पुष्पेंद्र शाक्य, सतीश शाक्य,गौतम कुशवाहा,कमलेश कुशवाहा ,शिव कुशवाहा,विनोद कुशवाहा,सोनम कुशवाहा, वंशलाल कुशवाहा,शोभित कुशवाहा एवं बौद्ध भंतेगण एवं शाक्य,मौर्य सैनी एवं कुशवाहा समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*जरूरतमंदों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, कन्नौज में आयुष्मान योजना से 40,154 लोगों का इलाज*

पंकज कुमार श्रीकास्तव

कन्नौज- शनिवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल व आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना लााभार्थियों के लिये मिल का पत्थर साबित हो रही। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद में 40154 व्यक्तियों का 41.7 करोड़ रूपये से इलाज हुआ।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल एवं आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनना है, उनके कार्य में तेजी लायी जाये। कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, उसका भौतिक सत्यापन किया जाये। फर्जी फीडिंग हुई तो संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि वैक्सीन वेस्टेज नही होनी चाहिए। कहां-कहां पर वेस्टेज हो रहा है, इसकी समीक्षा करें, और क्या सुधार करने की आवश्यकता है, इस पर कार्य किया जाये।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि यूविन पर सतत् कार्य करने की आवश्यकता हैं, नवजात बच्चों का यूविन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण होना चाहिए। यूविन पोर्टल पर बच्चों को लगने वाले टीकाकरण का व्यौरा फीड रहता है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि किस बच्चे को कौन सा टीका लगना है। कहा कि जल्द ही जनपद को 108 एवं 102 एम्बुलेंस की 12 नई गाड़िया प्राप्त हो रही हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुगमता मिलेेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

कन्नौज पुलिस ने 6 लाख की चोरी का किया खुलासा, बैंक में रेकी कर लूट, दो गिरफ्तार

विवेक कुमार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में इन दिनों पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे करने में जुटी हुई है। इसी क्रम बैंक में रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के शातिर बदमाश बैंक से पैसे निकालने वाले भोले वाले व्यक्तियों से लूट, चोरी व छिनैती की घटना कारित करते है।

पुलिस ने अन्तर्राज्यीय इस गिरोह के सरगना के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस 6 लाख की घटना में चोरी में से एक लाख पांच सौ रूपये एवं चोरी की पैसों से खरीदी गयी मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल एवं उपनिरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने आज 1 अप्रैल को कैलाश कोल्ड स्टोर के पास जीटी रोड मकरन्द नगर मुखबिर की सूचना पर दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान नि0 मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये एक लाख पांच सौ रूपये एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद मोबाइल एवं चोरी से पैसे से खरीदी गयी टीबीएस राईडर मोटर साईकिल बरामद की गयी। उपरोक्त अभयुक्तों के विरूद्व मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2)/317(2)/112 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 कन्नौज में विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

राशन कोटेदार के साथ की थी घटना

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 10 मार्च को कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंप से वादी मुकदमा राशन कोटेदार रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत निवासी ग्राम अकौडनपुरवा थाना व जनपद कन्नौज की मोटर साईकिल से 6 लाख रूपये व अन्य कागजात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कोत0 कन्नौज पर मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की तीन वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर सहित एक नावालिग पुलिस गिरफ्त में, लाखों का माल बरामद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिले के थाना छिबरामऊ अंतर्गत हुई तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। तीनो घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों सहित एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण (वजन करीब 90 ग्राम सोना व 1,350 ग्राम चांदी) अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये व 80 हजार रुपए नकद बरामद किए है।

आपको बताते चलें कि 26 जनवरी को थाना छिबरामऊ क्षेत्र के मोहल्ला जेरकिला निवासी पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी जिनका वर्तमान पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड के सामने थाना छिबरामऊ कन्नौज ने मुकदमा संख्या 91/25 धारा 331(4)/305(a) BNS के तहत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी, इसी तरह 16 फरवरी को प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजीव गांधी नगर जिला फर्रूखाबाद हाल पता राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्बा छिबरामऊ कन्नौज के घर अज्ञात चोर ने उनके किराये के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर ले गए थे जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मुकदमा संख्या 106 धारा 331(4)/305(a) BNSके तहत दर्ज किया गया था और फिर 4 मार्च को को तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने भी अज्ञात चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मुकदमा संख्या 140 धारा 305(a) BNS का मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजीकृत कराया था, पुलिस तीनो चोरी की घटनाओ को लेकर सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी साक्ष्य की मदद से खुलासा करने में जुट गयी।

एसपी ने चोरी की तीन घटनाओं की दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने तीनो चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर के पास से तीन अभियुक्त आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज व आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ जिला कन्नौज एवं हिमांशु राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोड़ी चांदी की पायल , 3 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के हथफूल, एक जोड़ी चांदी की करधनी, एक जोड़ी सोने के सुई धागा, एक जोड़ी सोने के झाले, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी सोने के मंगलसूत्र, सहित 80 हजार रुपये नगद व चोरी करने के उपकरण एवं अभियुक्त आफताफ व आर्यन के कब्जे से एक -एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ व दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए है।

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कबूल की घटनाएं

पकडे गए तीनो शातिर चोरो से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग घूम फिर कर सूनसान व तालाबन्द घरों की जानकारी कर चिन्हित कर उन्ही घरों से चोरी कर लेते हैं । चोरी करते समय दो लोग बाहर खडे रहते है और दो लोग घर के अन्दर चोरी कर लेते है और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है । हम लोगों ने 26 जनवरी 2025 की रात्रि को जनता कोल्ड स्टोर के पास बने कैलाश पर्वत मकान का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे और 11 फरवरी 2025 को राजू लोचन मिश्रा के मकान का भी दरवाजा तोड़कर उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 4 मार्च .2025 को मो0 सैय्यदवाडा से नगदी व सोने चांदी व जेवरात चोरी किये थे ।

जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज, गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर त्यौहार

पंकज कुमार श्रीवास्तव। यूपी के कन्नौज जिले में जामा मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक ईद की नमाज सम्पन्न हुई । इस दौरान जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे । नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी । इस दौरान कन्नौज मे गंगा जमुनी तहजीब का भी नज़ारा दिखा। हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले लगकर ईद का त्योहार पूरे सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाया । तो वही कन्नौज जिले मे एक परिवार ऐसा भी है जो हर वर्ष मुस्लिम परिवार के साथ ईद मनाता आ रहा है है। यह परंपरा उनके परिवार में 1962 से चली आ रही है जो उनके पिता ने शुरु की थी और आज भी उनके पिता के बाद अब इस परम्परा को उनके बेटे समाजसेवी विवेक नारायण मिश्र कायम रखें है ।

आपको बताते चलें कि सुबह 7: 30 बजे ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान जिले में विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए । जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के साथ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में पैदल गश्त व भ्रमण किया और आमजन के साथ वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया ।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त शुक्ल व पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा नवरात्र व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोतवाली कन्नौज क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा ईदगाह व अन्य मस्जिदों व ईदगाहों पर पैदल गश्त व भ्रमण कर धर्मगुरुओं, नमाजियों, आमजन, एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गयी ।

संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रोन टीम को सतत निगरानी बनाए रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में पूरे जनपद में थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है । यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ।

*50 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा‚ महिला सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले की पुलिस ने 50 लाख की चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी के आभूषण जिसकी अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 86 हजार रुपये है बरामद किए है। इसके साथ ही 72 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जो चोरी के माल को अपने पास रखकर छुपाती थी। पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों को मामले के खुलासे के बाद जेल भेज दिया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 7 फरवरी की रात रामऔतार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज के यहां अज्ञात चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर 550 ग्राम सोने का व 01 किलो 500 ग्राम चाँदी के आभूषण एवं नगद ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए है। पुलिस ने इसकी सूचना पर तत्काल थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया और इस घटना के खुलासे में लग गई इस दौरान कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने सीसीटीवी चैक किये और सर्विलांस की मदद से घटना से सम्बन्धित साक्ष्य संकलित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम मझपुरवा के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरूद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज को चोरी किये गये माल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया‚ जिसकी निशा देही पर अभियुक्त जाकिर पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज‚ कासिदा वेगम पत्नी जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से चोरी गये माल व नगदी को कब्जे से बरामद किया गया तथा पुछताछ मे अभियुक्त गुफरान ने 5 जनवरी .2025 की रात्रि में निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मोहल्ला किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया , जिसके सम्बन्ध में 6 जनवरी को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस पंजीकृत है, से सम्बन्धित माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण गुफरान,जाकिर, कासिदा बेगम उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से की पूछताछ

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गुफरान ने बताया कि 7 फरवरी की रात्रि में उसने अपने पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू के साथ रामऔतार गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा गुरसहायगंज के घर से सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी की थी जिनको मेरी माँ कासिदा बेगम ने अपने पडोसी जाकिर अली पुत्री साबिर अली निवासी मझपुर्वा को उनके घर छिपाकर रखने के लिये दे दिया था और कुछ जेबर व रुपया अपने घर में छिपाकर रख दिया था तथा इससे पहले भी पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू ने करीब ढाई महीने सर्दियों में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास गली में एक मकान में से चोरी की थी जिसके बारे में मेरे पिता ने मुझे व मेरी माँ कासिदा बेगम को बताया था । आज वह पैसों की जरुरत होने पर कुछ जेवर को अपनी मोटरसाइकिल से बेचने ले जा रहा था तथा अभियुक्त गुफरान ने यह भी बताया कि मैने और पिता ने योजना बनाकर दिनांक 7/8.02.2025 की रात्रि में रामौतार गुप्ता के यहां चोरी करने के बाद योजना के अनुसार पुलिस द्वारा पकडने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से दिनांक 11.02.2025 को पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू अपने ऊपर दर्ज पूर्व के अभियोग में जिला हरदोई के न्यायालय में सरेण्डर होकर जेल चला गया है ।

चोरी का माल हुआ बरामद

चोरी की वारदात में रामऔतार गुप्ता पुत्र स्व श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहम्मद दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज के घर मकान व आलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे करीब 550 ग्राम सोने के जेबर व एक किलो पांच सौ ग्राम चाँदी के बर्तन, मूर्ति जेबर तथा सेफ मे रखे 2 लाख 50 हजार रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित (423.38 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 38 लाख व 856.55 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत करीब 86 हजार व 72 हजार नगद)। इसके अलावा 5 जनवरी को निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मोहल्ला किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित (143 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत 14 हजार) । पुलिस ने दोनों ही मामले में चोरी किया गया माल अभियुक्तों के कब्जे से बरामद कर लिया है।

एक लाख के इनामिया बलाडा पारदी को पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से किया गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । एसओजी टीम ने एक लाख के इनामिया अंतर्राज्यीय बदमाश को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । 2023 में इत्र व्यवसाय के घर पर पड़ी सनसनी खेज डकैती का यह बदमाश मास्टरमाइंड था।

पकड़े गए बदमाश का खासा आपराधिक इतिहास है और कई राज्यों में इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज है।

मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम, द्वारा मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 22.03.2025 को थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र में कस्बा मिटमिटा पठान होटल के सामने मैन रोड से एक लाख रूपये के ईनामी बदमाश बलाडा पारदी पुत्र राजन काले निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला मध्यप्रदेश हाल निवासी ग्राम बंजरवाडी थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । इस बदमाश का एक अच्छा खासा आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस रिकॉर्ड में इस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 13 मुकदमे दर्ज है।

मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आगे बताया कि जून 2023 को कोतवाली कन्नौज क्षेत्रार्न्तगत मकरन्दनगर में इत्र व्यवसाय विमलेश तिवारी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर बन्धक बनाकर सोने चांदी के जेबरात, 7 लाख 30 हजार रूपये एवं वादी की लाइसेन्सी रिवाल्वर नं0-NE-2761 व अन्य सामान लूट ले गये, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0-446/23 धारा-395 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के बाद पुलिस ने इसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन यह तभी से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस जोरों से कर रही थी। एसओजी टीम और सर्वलांश टीम ने को इसकी सूचना महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने की मिली तो एसओजी टीम ने इसको वहां से गिरफ्तार कर लिया।

अटल स्मृति कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। अटल स्मृति वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ राज्य मंत्री असीम अरुण ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने सलामी भी ली।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में अटल स्मृति के अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई से हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा और पाया। मेरा बैवभ अमर रहे माॅं, हम दिन चार रहे न रहे, भारत माता के लिए जिन्होंने वैभव के लिए जीवन जिया। जो पार्टी के कार्यकर्ता के नाते सिर्फ विनम्रता और शीलता जिनका सबसे बड़ा उपहार है। कार्यकर्ताओं के प्रति जिनका अपार स्नेह था। कार्यकर्ताओं के मन में अपार श्रद्धा थी।

उन्होंने आगे कहा कि आज उनके बारे में कुछ भी कहना। उनके बारे में किसी भी प्रकार की चर्चा करना मन आनंद है, तो आज इस अवसर पर कन्नौज के भारतीय जनता पार्टी के सभी लोगों ने मिल करके इस कार्यक्रम का शुरूआत किया। मुझे लगता है कि हम आज कार्यकर्ताओं को सम्मानित करके अपने को गौरांवित महसूस कर रहे है, क्यों कि इनके मार्गदर्शन में बहुत मेहनत की। भारतीय जनता पार्टी को बूथ के ऊपर 200 लोग मिलते थे, अगली बार जब हम बैठते थे तो 400 मिलते थे तो हम बड़े खुश होते थे कि अरे चार सौ मिले और आज पूरे देश में उस विचार धारा के उस विचार के लोग मिल रहे है।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए महिला आयोग सदस्य ने की बैठक

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसीन सभागार में जनसुनवाई समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी । इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के 9 बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनका उपाय स्वरूप बेबीकिट व बच्चियों के पिता को एक पौधा भेट किया। इस अवसर उन्होनें बालिकाओं के स्वस्थ्य रहने के प्रति उनकी माताओ को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने के अपील भी की तथा उन्होनें कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।

महिला आयोग की सदस्य ने बैठक करते हुए संबधिंत अधिकाारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराये जाये। कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा। इस संबंध में ग्रामीण व शहरी स्तर पर ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।

उन्होनें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी आवश्यक जानकारी कर, उसकी प्रगति से अवलोकित होते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे।उन्होनें चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक एंव सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहते हुये पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होनें क्षेत्राधिकारी कन्नौज से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में पूर्ण जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर स्मृति मिश्रा, क्षेत्राधिकारी डा0 प्रियंका बाजपेई, जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, महिला थानाध्यक्ष, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*पुष्पा देवी के मंदिर में आस्था और भक्ति के चलते लगता है भक्तों का मेला*

विवेक कुमार

कन्नौज।आस्था और भक्ति के चलते जनपद फर्रुखाबाद के खुदागंज से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पुष्पा देवी माता के मंदिर में प्रत्येक सोमवार को दूर दूर से भक्त माता के आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।

भारतवर्ष एक धर्म प्रधान देश है यहां पर आस्था और भक्ति के चलते मान्यताओं के अनुसार पत्थर में भी ईश्वर के दर्शन भक्त करते हैं वही आस्था और श्रद्धा भाव के चलते हैं खुदागंज से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित माँझ गांव में बाल व्रती 2 फरवरी सन 1981 से आसन निधि में विराजमान हुई उसके बाद 5 नवंबर 1991 से प्रति सोमवार देवी रूप में लोगों को आशीर्वाद देने का कार्य करने लगी लोगों की उनमें आस्था जब वहां लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने माता द्वारा किए गए कई चमत्कारी के कार्यों का बखान किया आस्था और भक्ति के चलते प्रत्येक सोमवार मंदिर में भक्तों का तांता लगता है जहां पर जीवित रूप में देवी स्वरूप के लोग दर्शन कर भजन कीर्तन करते हैं

मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री बाल बनाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

कन्नौज।प्राचीन मंदिर को भव्य बनाने की दिशा में क्षेत्रीय लोगों और ग्रामीणों द्वारा बाउंड्री बाल बनाने की शासन प्रशासन और सरकार से मांग की गई।ऐतिहासिक नगरी कन्नौज से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहिल्ला पुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है यहां पर प्रतिवर्ष भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल न होने के चलते कई बार चोरों द्वारा मंदिर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है जिसको ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों एवं आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग उठाई गई जिससे मंदिर को और भव्यता प्रदान की जा सके।