विगत सरकारों मे ग़रीबों को इलाज के लिए खेत-मकान बेचकर इलाज कराना पड़ता था : दिलीप चतुर्वेदी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। यमुनापार के भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देश पर 1433 बूथों पर जन सम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं संग नारीबारी शक्ति केंद्र के सुरवल चंदेल, नारीबारी बूथों पर व्यापारियों, किसानों दुकानदारों से सम्पर्क करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए एतिहासिक कार्यों को बताते हुए कहा एक समय ग़रीब इलाज के लिए घर-खेत बेचकर इलाज कराता था,आज सरकार पांच लाख तक ईलाज मुफ्त करा रही, पक्के मकान, शौचालय,राशन,गैस, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सुरक्षा और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर व्यापार कर समृध्दि का माहौल बना भयमुक्त समाज का निर्माण किया है। इसलिए सभी का आशीर्वाद भाजपा को पुनः मिलना चाहिए।
प्रथम चरण में यमुनापार के 20 मंडलों मंडलों के 1433 बूथों पर 28, 29 व 30 मार्च को जनसम्पर्क का अभियान कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्धारा चलाया जाएगा। जन सम्पर्क अभियान में जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, दिवाकर त्रिपाठी, प्रदीप मिश्र, विकास चन्द्र शुक्ल बबलू, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,लाला केसरवानी, अनिल चतुर्वेदी,इन्द्रसेन सिंह,बल्लू, यादव चायवाले आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामिण उपस्थित रहें।
Mar 30 2025, 18:19