झारखंड में बढ़ेगा पारा, तापमान में होगी बृद्धि,जानिये मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक अप्रैल तक रांची समेत राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार झारखंड का मौसम अभी साफ रहेगा. धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी. बढ़ती गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
![]()
रांची-झारखंड में फिलहाल आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रांची में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची समेत झारखंड में 1 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है. धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा. तपती गर्मी लोगों को परेशान करेगी.
अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की होगी बढ़ोतरी
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
उच्चतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस खूंटी में रिकॉर्ड किया गया.









Mar 27 2025, 12:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k