/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz दो ट्रक में भीषण टक्कर, दोनों में लगी आग, चालक औरखलासी ने कूद कर बचायी जान Jharkhand
दो ट्रक में भीषण टक्कर, दोनों में लगी आग, चालक औरखलासी ने कूद कर बचायी जान


गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर औरा के समीप दो माल वाहक ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. दोनों ट्रकों के चालक और उप चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई हैं. घटना देर रात दो बजे की है. बताया जाता है कि जीटी रोड पर विनोद उच्च विद्यालय के पास पहले से एक ट्रक ब्रेक डाउन था. 

बगोदर की दिशा से डुमरी जा रही एक अन्य ट्रक ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खड़ी ट्रक के डीजल टैंक से जा टकराई. जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी.

चालक और उपचालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

ट्रकों में आग लगने के बाद चालक और उपचालक कूद कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी. पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया. बताया जाता है कि एक ट्रक का कुछ हिस्सा जला है. जबकि दूसरे का पूरा हिस्सा जल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक में आइसक्रीम और दूसरे ट्रक में खाली शराब की बोतलें थीं. इधर बगोदर पुलिस जीटी रोड से ट्रक को हटाने में लगी हुई है.

झारखंड के कई जिलों में हजारों मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मार्च समेत तीन माह की नहीं मिली राशि


धनबाद : झारखंड के कई जिलों में हजारों मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मार्च समेत तीन माह की राशि नहीं मिली है. इसके पीछे अधिकारियों ने जांच का हवाला दिया है. इसमें कहा गया है कि इस योजना को लेकर भारी संख्या में फर्जीवाड़ा भी हुआ है. इसी को लेकर सभी लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिनका सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें इस माह सम्मान राशि नहीं दी गयी है. ऐसी लाभुकों की संख्या हजारों की संख्या में है, पर विभाग ने ऐसे लाभुकों के सत्यापन का जो तरीका अपनाया है, उस पर सवाल उठाये जाने लगे हैं.

मंईयां सम्मान के लाभ से वंचित महिलाओं की जानकारी चिपका दी गयी दिवार पर

दरअसल, एक साथ तीन माह की राशि 7500 रुपये मिलने की सूचना पर लाभ से वंचित महिलाओं की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालयों में उमड़ रही है. भारी भीड़ को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. इससे बचने के लिए बोकारो और धनबाद जिले के कई प्रखंडों में लाभ से वंचित महिलाओं की पूरी जानकारी दीवार पर चिपका दी गयी है. इस सूची में महिला का पूरा पता, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की भी पूरी जानकारी दे दी गयी है. अब इसका विरोध शुरू हो गया है. महिलाओं का कहना है कि लाभ से वंचित होने वाली महिलाओं के दिवार पर चिपकाने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ा है.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक की गयी सूची

मिली जानकारी के अनुसार, मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले की हजारों लाभुकों का बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं है. पता में भी गड़बड़ी है. इस वजह से लाभुक सत्यापन के दायरे में आ गयी हैं. इन सबको लेकर अलग-अलग प्रखंड और अंचलों को वैसी लाभुकों की सूची भेजी गयी है और उनको अपने कागजात ठीक कराने के लिए कहा गया है. लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए उस सूची को लगभग सभी जगह सार्वजनिक तौर पर चिपका दिया गया है. लाभुकों से कहा जा रहा है कि वह सूची में अपना नाम देखकर अपने कागजात दुरुस्त कराएं.

मारवाड़ी भवन, रांची में बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन




राँची। मारवाड़ी भवन, रांची में बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के निमित्त भाजपा बिहार से आए अभिषेक , प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, विधायक सी.पी. सिंह, मंत्री गणेश मिश्रा वरुण साहू , रमेश सिंह , सतेंद्र सिंह , विनय सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बिहार की सांस्कृतिक विरासत, उसकी विकास यात्रा और राष्ट्रीय एकता पर वक्ताओं ने संबोधित किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां,गिरफ्तार


बोकारो:- चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइट में हवाई फायरिंग के मामले में थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो पल्सर बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार आरोपियों में आर्मी जवान गुड्डू महतो, धर्मेंद्र कुमार राय और निमाई महतो शामिल हैं। पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई।

 गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई का प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू ने नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के गोसाइंडीह से दो लाख 20 हजार रुपये नकद समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोसाईडीह काली मंदिर के पीछे रहने वाले जितेंद्र कुमार चौरसिया के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख 20 हजार रुपये नकद, जेवरात समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली. 

चौरसिया की सूचना पर गोविंदपुर थाना की पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. श्री चौरसिया द्वारा थाना को दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

सपरिवार अपनी ससुराल गये थे गृहस्वामी

चौरसिया ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह 20 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपनी ससुराल मिहिजाम गये थे. 21 मार्च को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर सभी सामान बिखरे थे और अलमीरा टूटा हुआ था. उसमें से उनकी पत्नी के 60 ग्राम सोने की तीन चेन, 40 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान बाली, नथिया के अलावा पायल, सिक्का एवं बिस्किट समेत डेढ़ किलो चांदी के जेवर गायब थे.

 अलमारी में रखें दो लाख 20 हजार रुपये भी गायब थे. इधर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की है. अपराधियों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी निवासियों से किसी भी हालत में घर बंद कर बाहर नहीं जाने की अपील की है. कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह पुलिस को सूचना देकर बाहर जा सकते हैं.

सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद को लेकर बुलाया गया बंद का देखा जा रहा है असर,जमकर की जा रही है नारेबाजी

रांची बंद: सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद को लेकर बुलाया गया रांची बंद का असर कई इलाकों में दिखने लगा है. लोवाडीह चौक के पास बंद समर्थकों ने आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया है. 

वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. वहीं, कांके में भी यही स्थिति है. बंद समर्थकों ने मुख्य सड़क पर आवागमन रोक दिया. 

मुख्य चौक चौराहों की दुकानें बंद हैं. वहीं, सिरमटोली चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. स्टेशन की तरफ आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही है. कोकर चौक पर भी बंद के समर्थकों ने टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया. 

चौक चौराहों में संचालित दुकानों को बंद कराया. इस बीच कई इलाके जैसे कि अरगोड़ा चौक, किशोर गंज चौक पर वाहनों का परिचालन सामान्य है. वहीं, पिस्का मोड़, कांटा टोली चौक पर बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिरम टोली स्थित सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस बंद बुलाया है. शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में संगठनों के लोग जयपाल सिंह स्टेडियम के पास एकत्र हुए. इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे थे. यहां मशाल जलाकर शनिवार को रांची बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.

झारखंड विधानसभा सत्र के 16 वे दिन सदन में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का क्यों किया गया मोबाइल जब्त,पढ़िये पूरी खबर....!


झा.डेस्क

झारखंड विधानसभा सत्र के 16 वे दिन सदन में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के मोबाइल को जब्त कर लिया गया. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के निर्देश पर ये कदम उठाया गया. दरअसल जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी चलते सत्र में किसी से फोन पर बात कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए उनका फोन जब्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि बार बार निर्देश देने के बावजूद इसका पालन नहीं होता है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड विधानसभा के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव किसी मुद्दे को सदन के अंदर उठा रहे थे. उनके सवाल पूछने के दौरान मंत्री हफीजुल अंसारी किसी से फोन पर बात करने लगे. जिस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर फोन के इस्तेमाल से बाधा उत्पन्न होती है. कृपया वह फोन पर बात न करें.

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बोले- निर्देशों का नहीं होता पालन

विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो विधायक प्रदीप यादव की बात को सुनकर उन्होंने कहा कि कितनी बार सदन के अंदर फोन के इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है. इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं होता. उन्होंने कहा कि बार बार एक ही बात को दोहरना ठीक नहीं है. इसके बाद अध्यक्ष ने मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के फोन को जब्त करने के लिए कहा. उसके बाद विधानसभा के अंदर मौजूद कर्मी ने फोन को जब्त कर अध्यक्ष के आसन पर पहुंचा दिया.

केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में आज रांची बंद, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट


केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में 22 मार्च को रांची बंद बुलाया गया है। इसको लेकर शुक्रवार शाम में संयुक्त आदिवासी संगठनों द्वारा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। संयुक्त रूप से कहा गया कि शनिवार का रांची बंद ऐतिहासिक होगा।

रांची जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद से निपटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रांची शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मी विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनात रहेंगे। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी। शांति व्यवस्था को लेकर रांची डीसी एवं एसएसपी की ओर से निर्देश शुक्रवार को जारी किया गया।

60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगें तैनात,

60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगे, 

फोटोग्राफी होगी आंसू गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता, ड्रोन कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी की टीम भी प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी। 60 से अधिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल हर चौक-चौराहे और प्रमुख मार्ग पर तैनात रहेंगे। क्षेत्र में तैनात कनीय पुलिस पदाधिकारी व जोन प्रभारी सिटी कंट्रोल रूम को हर पल की स्थिति की जानकारी देंगे। कंट्रोल रूम से उपायुक्त, एसएसपी व अन्य आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखेंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद के दौरान चिन्हित इलाकों में चौराहे पर प्रदर्शन एवं सड़क जाम से निपटने को लेकर भी अलग से तैयारी की गई है।

कई स्कूल बंद रहेंगे, कई में परीक्षाएं होंगी

कई स्कूलों ने कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। शारदा ग्लोबल स्कूल, स्टार इंटरनेशनल स्कूल कोकर, सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, सेंट माइकल्स, हिल टॉप स्कूल और सेवन स्टार आदि स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

मुआवजा राशि नहीं मिलने पर रची गई फ्लाईओवर रैंप विवाद की साजिश:अजय

मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में हुई प्रेसवार्ता में शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने 35,30,577 लाख मुआवजा राशि नहीं मिलने पर एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विवाद शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब अधिग्राहित की गई जमीन की मुआवजा राशि को लेकर भूअर्जन विभाग से केंद्रीय सरना समिति के नाम से पत्र आया, तो उसे सिरम टोली के स्व. बुधवा हंस के पुत्र अरविंद हंस ने प्राप्त किया और पत्र को समाज से छुपाए रखा। लेकिन, जब 10 फीट जमीन ली गई थी, वह जमीन गैर मजरुआ निकली, तो उक्त मुआवजा राशि को लेने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोगों की आस्था-भावना का दुरुपयोग करते हुए रैंप का मुद्दा उठाया गया। साथ ही विपक्षी पार्टी के सहयोग से विकास कार्य में बाधा डालकर समाज और सरकार के बीच जहर घोलकर सौदेबाजी का प्रयास करने में एक गुट लग गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय तिर्की ने दावा किया है कि 22 संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया है।

शहर को अशांत करने की साजिश

अजय ने कहा कि फ्लाईओवर दो साल पूर्व से बन रहा है, जब तक पैसा मिलने की उम्मीद थी, तब तक कोई विरोध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब एलएंडटी कंपनी के द्वारा और 10 फीट जमीन लेने की बात हुई, तो इसका हमलोगों ने विरोध किया और सीधे समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर इसका निराकरण कराया और निर्णय हुआ कि एक इंच भी सरना स्थल की जमीन नहीं ली जाएगी। फिर भी जबरन समाज और शहर को आशांत करने की साजिश रचते हुए रांची बंद बुलाया गया है। मौके पर शिलाजीत तिर्की, रूपचंद केवट, अजीत उरांव, सचिन कच्छप, कैलाश तिर्की, मुन्ना उांव, कृष्णा मुंडा, रवि मुंडा, सोनम लकड़ा, दीपिका कश्यप, सुभाष मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।

ये संगठनों ने नहीं किया है बंद का समर्थन

अजय ने दावा किया है कि बरियातू सरना समिति, हेसल सरना समिति, बड़ा घाघरा समिति, मणिटोला सरना समिति, पोखर टोली सरना समिति, हरमू सरना समिति, पहाड़ी टोला सरना समिति, कडरू फुलटोली सरना समिति, नया टोली बरियातू सरना समिति, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत महिला प्रकोष्ठ, केंद्रीय सरना समिति भारत, हरमू ढेला टोली, खोखमा टोली सरना समिति, बिरसा चौक सरना समिति, मोरहाबादी तेतर टोली, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, खिजरी, नामकुम, लोवाडीह, 22 पड़हा सरना समिति कोकर, बांधगाड़ी व न्यू गार्डेन सरना समिति ने बंद का समर्थन नहीं किया है।

चुटिया इलाके में एक युवक की पत्थरों से कूंचकर कर दी गयी हत्या,पुलिस कर रही मामले की जाँच


झारखंड की राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के चुटिया इलाके में एक युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपक दुबे के रूप में हुई है। दीपक कोकर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था। चुटिया इलाके में उसके रिश्तेदार रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला होली के दिन का है। होली के अवसर पर दीपक दुबे से नशे को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान मामला इतना बढ़ा कि दीपक की हत्या कर दी गई। हत्या इतनी दर्दनाक तरीके से की गई कि दीपक का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया। दीपक की हत्या पत्थरों से कूंचकर की गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ चुटिया पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस कर रही जांच

शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी विवाद में हुआ झगड़ा लग रहा है। पुलिस का कहना है कि नशे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया है।

झारखंड के कई जगहों पर बेमौसम हो रही बारिश,जन जीवनअस्त-व्यस्त


झारखंड के कई जगहों पर बेमौसम हो रही बरसात ने लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. शुक्रवार सुबह से राजधानी में बादल छाये हुए थे. सुबह 10 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे दिन में ही अंधेरा छा गया. हालांकि इसे लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गयी. मौसम विभाग की मानें तो गुमला और सिमडेगा के भी कुल इलाकों में आज बारिश की संभावना है.

लोहरदगा और बेड़ो में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले कुछ घंटे में गुमला, सिमडेगा के भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. लोहरदगा और बेड़ो में तो तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. इसके अलावा लातेहार, पलामू और गढ़वा में भी वज्रपात की संभावना है. मौसम में अचानक बदलाव बंगाल की खाड़ी की नम हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण हुआ है. यह न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री नसून है. ऐसी में जब- जब जहां बादल का निर्माण होगा, बारिश होगी.

22 और 23 मार्च को भी कई जिलों में बारिश की संभावना

22 और 23 मार्च को भी लोहरदगा, गुमला और कोल्हान समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इससे पहले गुरुवार को भी राजधानी रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर और हजारीबाग समेत कई जिलों में बारिश हुई थी. अचानक मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने किसी को भी बेवजह घर से बाहर निकलने के साथ साथ खेतों और जर्जर मकान के नीचे न रहने की सलाह दी है. साथ ही बिजली के उपकरणों को भी अनप्लग करने को कहा गया है.