झारखंड सरकार ने शुरू की एक और योजना : आप भी लाभ उठाएं
झारखंड सरकार ने मजदूरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री श्रमिक स्वास्थ्य जांच योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे लगभग 11 से 12 लाख मजदूरों की स्वास्थ्य जांच मुफ्त में की जायेगी। नयी योजना के तहत मजदूरों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. इस कार्ड के जरिए दो दर्जन प्रकार की जांचें फ्री में की जायेंगी.
![]()
सीबीसी, ईएसआर, ब्लड ग्रुप एंड आरएच फैक्टर, ब्लड एंड यूरीन शुगर फास्टिंग, स्टूल रूटीन, चेस्ट एक्स-रे, ईसीजी, थाइरॉएड प्रोफाइल, डी डायमर टेस्ट फॉर लंग्स, एएसटी, जीजीटीपी, बिलरुबिन, प्रोटीन, टोटल, कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल एलडीएल, वीएलडीएल, ट्राइग्लिसराइड, एचडीएल-एलडीएल रेसियो, सीरम, क्रिएटनीन, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन, यूरिक एसिड, एचबीएवनसी, अल्ट्रासाउंड होल एब्डोमेन.
जांच की व्यवस्था श्रम विभाग के अधीन आने वाले झारखंड भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से होगी. जांच पर आने वाला पूरा खर्च बोर्ड वहन करेगा. इसके लिए सरकार ने सूचीबद्ध लोक उपक्रमों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना पर तीन साल में कुल 470 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
योजना का उद्देश्य राज्य के मजदूरों और उनके परिवार वालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. हेल्थ कार्ड के माध्यम से ही मजदूरों का पंजीयन होगा. इससे उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज का लाभ मिलेगा।
Mar 14 2025, 12:43