/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड-बिहार में लू का कहर मार्च से हीं शुरू,2 दिन में झारखंड के उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की हुई वृद्धि Jharkhand
झारखंड-बिहार में लू का कहर मार्च से हीं शुरू,2 दिन में झारखंड के उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की हुई वृद्धि

झारखंड-बिहार में यूं तो लू का कहर अप्रैल मई में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मार्च से ही गरमी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अभी से ही प्रदेश के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी कर दी है।

इस मौसम विभाग ने दावा किया है कि पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिन में झारखंड के उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद 3 दिन तक इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि होली और उसके अगले पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम गर्म रहने वाला है। देश के पश्चिम क्षेत्र से आ रही गर्म हवा से मार्च में ही झारखंड में हीट वेव चलेगी। राज्य के विशेष कर 6 जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव नजर आएगा।

मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट में बताया गया है कि 15 और 16 मार्च को कोल्हान के साथ-साथ पलामू और गढ़वा सहित इसके निकटवर्ती इलाके में लू चलने की संभावना है।

14 मार्च को कोल्हान के इलाके में अधिकतम तापमान में बेतहाशा वृद्धि होगी। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि इस इलाके का तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है।

इन इलाके का तापमान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद के अनुसार इन 6 जिलों के अतिरिक्त राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने कोल्हान सहित पलामू, गढ़वा के इलाके में यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों के गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी- 14 से 17 मार्च तक चलेगी उष्ण लहर=

मौसम विभाग ने झारखंड के लिए जो चेतावनी जारी की है, उसमें कहा है कि 14 मार्च 2025 से 17 मार्च 2025 तक प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी भागों में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां, तो उत्तर-पश्चिमी हिस्से के गढ़वा और पलामू में उष्ण लहर चलने की संभावना है.

झारखंड सरकार ने शुरू की एक और योजना : आप भी लाभ उठाएं

झारखंड सरकार ने मजदूरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री श्रमिक स्वास्थ्य जांच योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे लगभग 11 से 12 लाख मजदूरों की स्वास्थ्य जांच मुफ्त में की जायेगी। नयी योजना के तहत मजदूरों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. इस कार्ड के जरिए दो दर्जन प्रकार की जांचें फ्री में की जायेंगी.

सीबीसी, ईएसआर, ब्लड ग्रुप एंड आरएच फैक्टर, ब्लड एंड यूरीन शुगर फास्टिंग, स्टूल रूटीन, चेस्ट एक्स-रे, ईसीजी, थाइरॉएड प्रोफाइल, डी डायमर टेस्ट फॉर लंग्स, एएसटी, जीजीटीपी, बिलरुबिन, प्रोटीन, टोटल, कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल एलडीएल, वीएलडीएल, ट्राइग्लिसराइड, एचडीएल-एलडीएल रेसियो, सीरम, क्रिएटनीन, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन, यूरिक एसिड, एचबीएवनसी, अल्ट्रासाउंड होल एब्डोमेन.

जांच की व्यवस्था श्रम विभाग के अधीन आने वाले झारखंड भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से होगी. जांच पर आने वाला पूरा खर्च बोर्ड वहन करेगा. इसके लिए सरकार ने सूचीबद्ध लोक उपक्रमों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना पर तीन साल में कुल 470 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

योजना का उद्देश्य राज्य के मजदूरों और उनके परिवार वालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. हेल्थ कार्ड के माध्यम से ही मजदूरों का पंजीयन होगा. इससे उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज का लाभ मिलेगा।

गढ़वा में सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़वा :- सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करने वाले सदाब खान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार युवक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया का रहने वाला है। इस बात की जानकारी नगर बंशीधर के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। 

वहीं नगर बंशीधर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता मे इन सभी बात की जानकारी दी।एसडीपीओ ने बताया की नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी शेर मोहमद का पुत्र सदाब खान के द्वारा सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट किया गया था। जिसकी जांच के लिये नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुअनि संदीप कुमार रवि, सअनि अनुज कुमार सिंह, आरक्षी कौशल दुबे को शामिल किया गया था। 

टीम के द्वारा जांच के क्रम में मामले को सही पाते हुये सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करने वाले सदाब खान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से रियल मी कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। 

उन्होंने बताया कि सदाब खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक आदि मौजूद थे।

अमन साव का गैंग अब मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग के नए लीडर का नाम सामने आया है। अब अमन साव गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह द्वारा चलाया जाएगा। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। 

मयंक सिंह ने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है। मयंक सिंह ने लिखा है कि गैंग का संचालन अब मेरे (#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा। गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, मगर उनके का साथ हमेशा हमलोगों के साथ एवं ऊपर सदैव के लिए जरूर बना रहेगा।......

बता दे कि मंगलवार को झारखंड के बड़े गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड पुलिस से रांची ला रही थी इस बीच हमला होता है और अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा जाता।

इधर झारखंड पुलिस के दावे पर नजर दौड़ाएं तो मयंक सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीबीआई की रेड कॉर्नर नोटिस के बाद वह अजर बैजान में नवंबर 2024 में हिरासत में लिया गया था।हालांकि, अजर बैजान में हिरासत में लिए जाने संबंधित खबर प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर उक्त खबर का खंडन किया था।अगर अजर बैजान में पकड़ा गया शख्स मयंक सिंह है तो फेसबुक पोस्ट कर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला मयंक सिंह कौन है, यह सवाल अब भी बना हुआ है।

अमन साव का गैंग अब मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग के नए लीडर का नाम सामने आया है। अब अमन साव गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह द्वारा चलाया जाएगा। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। 

मयंक सिंह ने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है। मयंक सिंह ने लिखा है कि गैंग का संचालन अब मेरे (#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा। गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, मगर उनके का साथ हमेशा हमलोगों के साथ एवं ऊपर सदैव के लिए जरूर बना रहेगा।......

बता दे कि मंगलवार को झारखंड के बड़े गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड पुलिस से रांची ला रही थी इस बीच हमला होता है और अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा जाता।

इधर झारखंड पुलिस के दावे पर नजर दौड़ाएं तो मयंक सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीबीआई की रेड कॉर्नर नोटिस के बाद वह अजर बैजान में नवंबर 2024 में हिरासत में लिया गया था।हालांकि, अजर बैजान में हिरासत में लिए जाने संबंधित खबर प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर उक्त खबर का खंडन किया था।अगर अजर बैजान में पकड़ा गया शख्स मयंक सिंह है तो फेसबुक पोस्ट कर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला मयंक सिंह कौन है, यह सवाल अब भी बना हुआ है।

अमन साहू एनकाउंटर: चचेरे भाई और जीजा ने रिसीव किया शव, कहा - न्यूज से मिली थी जानकारी


पलामू: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने परिजन बुधवार की देर शाम पलामू पहुंचे. जहां पलामू के चैनपुर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.देर शाम अमन साहू के जीजा संतोष कुमार और चचेरा भाई कृष्णा साहू और अन्य ग्रामीण शव लेने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे. उसके जीजा संतोष कुमार और चचेरे भाई कृष्णा साहू ने बताया कि खबर के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे शव लेने पलामू पहुंचे हैं. पुलिस ने भी उन्हें सूचना दी थी कि अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है. अमन साहू रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का रहने वाला था.

दरअसल, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढ़ा में एटीएस की टीम ने एनकाउंटर में अमन साहू को मार गिराया था. अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया जा रहा था. इसी क्रम में पलामू के इलाके से गुजरते समय एटीएस टीम पर उसके गिरोह ने हमला कर दिया.इस दौरान अमन साहू को छुड़ाने का प्रयास भी किया गया.

 जिसके बाद एटीएस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया. मंगलवार रात मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अमन साहू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.इस दौरान अमन साहू को छुड़ाने का प्रयास भी किया गया. जिसके बाद एटीएस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया. 

मंगलवार रात मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अमन साहू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

इसके पूर्व मीडिया में यह खबर आ रही थी अमन साहू का शव उसके परिवार लेने से इंकार किया जबकि, एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उसके माता पिता ने इस तरह के किसी बात से इंकार किया. उसका कहना हैं कि उसे जब फोन आया उस समय रात हो गया था. उसने सिर्फ इतना कहा था कि अभी रात हो गया, इस लिए वे नहीं आ सकते. उसका शव हमारे घर तक पहुंचा दीजिये.

इस इनकाउंटर पर भी मां बाप ने सवाल उठाया और कहा उसे साजिश के तहत मारा गया. इस लिए इसकी सिबीआई जाँच हो.

गढ़वा में ससुरालवालों को नहीं दिया मंईयां सम्मान योजना का पैसा तो कर दी बेरहमी से हत्या


झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, गढ़वा जिले में एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गयी। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में 25 वर्षीय शकीना बीबी की उसके ही ससुरालवालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

योजना के पैसे को लेकर विवाद

सरकार द्वारा शकीना बीबी के खाते में 7500 रुपये भेजे गए थे। सोमवार को जब वह बैंक से पैसे निकालकर घर लौटी, तो पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए। शकीना ने इंकार किया और केवल 500 रुपये पति को दिए, लेकिन वे सभी पूरी रकम मांगने लगे। इसी बात को लेकर घर में विवाद बढ़ गया। सोमवार की शाम करीब 7 बजे शकीना के पति, सास और दादी सास ने उसकी बेहद पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के बाहर बांस के बीच फंदे से लटका दिया। जब शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया तालाब जीर्णोद्धार व गहरीकरण कार्य का शिलान्यास


चान्हो : प्रखंड क्षेत्र के तरंगा गांव में बुधवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार व गहरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।

 इस दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस तालाब का जीर्णोद्धार व गहरीकरण होने से आसपास क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही यहां के किसानों को खेतों में सिंचाई करने में भी काफी सुविधा होगी। आगे कहा कि साथ ही सरकारी और निजी पुराने तालाबों का भी जीर्णोद्धार व गहरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

 इसके अलावा विभाग द्वारा छोटी-बड़ी कई सिंचाई योजनाओं को भी धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में क्षेत्र के हर किसानों की खेत में सिंचाई के लिए बिजली व पानी पहुंचाया जाएगा। मौके पर तरंगा अंजुमन कमेटी के सदर जावेद खान पंचायत समिति सह दबंग हिंद पत्रकार तबरेज खान, मोहसिन खान, वार्ड सदस्य ज्ञान खान, पंचायत प्रतिनिधि रामचन्द्र मुंडा, अफरोज अंसारी, इस्तेयक अंसारी, इदरीस अंसारी, नौसद मियां समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का राजनीतिक सपना टूटा, जानें क्या था उसका प्लान


कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का राजनीतिक सपना टूट गया है। उसका प्लान झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का था।जय श्रीराम के नारे के साथ कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू राजनीति में भी भाग्य आजमाने के चक्कर में था। इसके लिए अमन ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर पर्व त्योहार पर बधाई संदेश व शुभकामनाएं भी देना शुरू कर दिया था।

वह बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का इच्छुक था। 2024 में जेल से रहते हुए वह चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन हाई कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। झारखंड हाई कोर्ट की एकल पीठ ने अमन साव की सजा से संबंधित हस्तक्षेप याचिका को खारिज कर दिया था।

अदालत ने क्या कहा?

अदालत ने कहा कि अमन के खिलाफ 100 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कोर्ट ने अमन साव की सजा पर रोक की हस्तक्षेप याचिका को खारिज कर दिया। अपने इंटरनेट मीडिया पोस्ट के जरिए वह स्वयं को बड़कागांव का भावी विधायक और समाजसेवी भी बताता था।

जय श्रीराम के नारे के साथ अमन कई बार इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से बधाई भी देता था और धमकी भी। यहां तक कि अपने गुर्गों से दी गई धमकी, मांगी गई रंगदारी या फिर की गई बड़ी हत्याओं की जिम्मेवारी भी इंटरनेट मीडिया पर लेने के साथ उसका पूरा बखान करता था।

कुछ अलग मन मिजाज का कुख्यात अमन ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ कोयला कारोबारी, गिट्टी क्रशर एवं ठेकेदारों को भी टारगेट करता था। अमन का पूरा काम मयंक सिंह के माध्यम से होता था। धमकी देना, रंगदारी मांगना, हत्या करना या इंटरनेट मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के अलावा गोली, बम, हथियारों की नुमाइश भी ज्यादातर मयंक के माध्यम से ही किया जाता था।

17 वर्ष की उम्र में पहली बार सुधार गृह भेजा गया था अमन

झारखंड में आतंक का पर्याय कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का बचपन पतरातू थर्मल के जनता नगर में बीता था। पिता बिरसा मार्केट में किराना दुकान चलाते थे। वहीं पूरा परिवार जनता नगर के एपीओ कॉलोनी में रहता था। पहली बार 17 वर्ष की उम्र में वर्ष 2012 में पतरातू औद्योगिक क्षेत्र स्थित बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री में गोली चलाने के आरोप में अमन साहू को बाल सुधार गृह भेजा गया था।

सुधार गृह से आने के बाद वर्ष 2014 में अमन साहू पर घर से बरसा मार्केट जाने के दौरान अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई थी। इसमें वह बाल बाल बच गया था। इसके बाद लगातार अमन के अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता गया।

अपने गिरोह को आगे बढ़ाने में अमन साहू ने इंटरनेट मीडिया का भरपूर उपयोग कर युवाओं को अपने साथ जोडता चला गया। बीते चार-पांच वर्ष पूर्व ही अमन साहू का पूरा परिवार पतरातू छोड़कर रांची जिला के बुढ़मू अपने पैतृक गांव में शिफ्ट कर गया है।

धनबाद बैंक मोड़ में दुकान संचालक की पीट-पीटकर हत्या


रांची : झारखंड में धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति भवन के समीप बुधवार की सुबह एक युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।