/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *रायल पैराडाइज गोण्डा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन* Gonda
*रायल पैराडाइज गोण्डा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन*

गोण्डा। रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 753 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 567 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।

इसमें 46 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया तथा 521 जोड़ो का हिन्दू रीति रिवाज से पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश के अनुपालन में मैरिज हाल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता के लिए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व टेण्ट आदि की सुरक्षा के लिए अधिशाषी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० को अधिकृत किया गया था। उपहार सामग्री की गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराये गये नमूनों से मिलान के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच भी करायी गयी। मुख्य अतिथि घनश्याम मिश्र अध्यक्ष, जिला पंचायत गोण्डा, माननीय विधायक सदर गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 51000/- प्रति जोडे व्यय करती है जिसमें रूपये 10000/- की उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है तथा विवाह उपरान्त रूपये 35000/- कन्या के खाते में सीधे भेजे जाते है और रूपये 6000/- आयोजन पर व्यय किया जाता है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला मत्स्य अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय समस्त विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, महिला थाना उ0नि0 प्रियंका सिंह, गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, राजमंगल मोर्या, संतोष ओझा, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, अनीता श्रीवास्तव, म0आ0 ज्योति राजभर,म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 शाहिना बानों आदि उपस्थित रही।

*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*

गोंडा- शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर्व ब्लॉक मुख्यालय पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के बनते ही हर तबके की महिलाओं को सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के लिए नित् नई योजनाओ को लागू कर आत्म निर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इसी कडी में स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं को समूह से जोड कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।

वीवी एम विजय कुमार सीसीएफ कंचन देवी, शीलावती शीला मिश्रा, गुडिया तिवारी आदि महिलाएं मौजूद रही। कोतवाली परिसर मे महिला सब इंस्पेक्टर महिमा तिवारी रुचि गौतम, आरक्षी शिवांगी लक्ष्मी, नीतू, रुबी, मोनी आदि महिला आरक्षी ने महिला दिवस पर केक काटकर एक- दूसरे को खिलाया।

मानस मंगल दल के बैनर तले मोहल्ला शास्त्री नगर में स्थित माता काली मंदिर में समाज सेवी एस तिवारी की अगुवाई में पूजा मनमोहनी गुप्ता दिव्य दर्शनी गुप्ता आदि लडकियों को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे मे बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को यह पर्व मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को समान अधिकार व समाज में बराबरी का हक दिलाना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1909 में अमेरिका में हुई थी लेकिन 1975 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम "एक्सेलरेट एक्शन" है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के लिए तेजी से कार्रवाई करना है। इस दिन को मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें महिलाओं के योगदान को सम्मानित किया जाता है और उनके अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाई जाती है।

*सीटू से संबद्ध संगठनों की महिला कर्मचारियों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*

गोण्डा- सीटू से संबद्ध संगठनों आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन, आशा कर्मचारी यूनियन, मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन यूपीएमएसआरए में काम करने वाली महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन उप श्रमायुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोण्डा परिसर में किया। जिसकी अध्यक्षता राधा देवी, संतोषी देवी और गिरिजावती मौर्य के अध्यक्ष मंडल ने किया तथा सभा का संचालन रानी देवी पाल ने किया।

सभा को संबंधित करते हुए आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड मीनाक्षी खरे ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील नही है, क्योंकि किसी भी महिला कर्मचारी जो स्कीम वर्कर्स के रूप में काम कर रही हैं उनको न्यूनतम वेतन की लंबित मांग है, पेंशन ग्रेच्युटी आदि कि बात ही छोड़िए। नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के लिए सशक्तिकरण, समानता और महिला हिंसा के खिलाफ कार्यवाही तेज करने की जरूरत है। राधा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि दो साल बाद प्रदेश में चुनाव होंगे तो हम सब महिलाएं अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो जन जन तक अपनी बात पहुंचाएंगे।

सभा को सत्यनारायण तिवारी, कौशलेंद्र पांडेय, अमित शुक्ला, रविन्द्र सिंह, शिव कुमार दुबे, प्रभात कुमार शुक्ला, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र पांडेय, खुशबू कन्नौजिया, विमला शुक्ला, रीना शर्मा, रीता देवी, मीरा सिंह आदि ने संबोधित किया। सभा के बाद दस सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया। समारोह में ममता श्रीवास्तव, सुमन, विद्यावती, संजू देवी, प्रमिला, सरोजनी वर्मा, शारदा, रुकमणी, ममता तिवारी, प्रभा देवी, राजवंती, मुन्नी देवी, सीता, विभावती वर्मा, अनीता वर्मा, रीता श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, माला देवी, ननका देवी, शबनम, विजय लक्ष्मी, राजकुमारी, संतोष गौतम , इशरत जहां, नीरजा शुक्ला, रामरती, जयपता आदि शामिल रहीं।

*फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-241/2024, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 352, 351(3), 338 बीएनएस से सम्बन्धित नामजद 02 आरोपी अभियुक्तों 01. श्याम सुन्दर, 02. संजय भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

अतुल कुमार ने धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दी थी गई कि विपक्षी अपने विद्यालय में बतौर लिपिक के पद पर वादी को सेवायोजना कराने का प्रलोभन देकर फर्जी एवं कूटरचित नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा तथा सेवायोजना अहर्ता के लिए रिफन्डेबल सिक्योरिटी के रूप में अपने खाते में पैसा जमा कर हडप लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0-241/2024, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 352, 351(3), 338 बीएनएस बनाम श्याम सुन्दर व संजय भारती के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 08.03.2025 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी 02 आरोपी अभियुक्तों 01. श्याम सुन्दर व 02. संजय भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीसीएम पर लदे चोरी के लाखों रूपये के पेय पदार्थ जब्त, चालक गिरफ्तार*

गोंडा- डीसीएम पर लदे चोरी के लाखों रूपये के पेय पदार्थ को पुलिस ने बरामद कर चालक को गिरफ्तार करलिया है। जनपद अयोध्यया के थाना महरूआ क्षेत्र के ग्राम लोकनाथपुर के रहने वाले पीडित मंशाराम पुत्र बद्री प्रसाद ने मनकापुर में पेय पदार्थ चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि डीसीएम का वाहन स्वामी है और उसकी गाडी का वाहन चालक वीरेन्द्र कुमार पान्डेय पुत्र शिव कुमार पान्डेय निवासी बैरीपुर रामनाथ मजरा दत्तूपुर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोंडा है।

गाड़ी फैजाबाद में स्थित लिम्का व कोकाकोला कम्पनी में लगी हुई है। कम्पनी से माल लादकर फैजाबाद से गाड़ी गोन्डा शहर के लिए रवाना हुई थी। जहां माल ले जाना था, वहां न देकर चोरी से गाड़ी को मनकापुर क्षेत्र में लाकर लाखों का माल एक घर में छुपा कर गाड़ी खाली करके मनकापुर -उतरौला मार्ग स्थित नवोदय स्कूल के पास खडी करके चालक फरार हो गया।

इस मामले में पीडित की तहरीर पर तीन मार्च को पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात के आरोप में केस दर्ज किया था। जिसकी विवेचना पुलिस ने शुरू किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये। कोतवाल मनोज पाठक, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी राकेश कनौजिया, आरक्षी कमलेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर मनकापुर बाजार के पास स्थित ग्राम मऊ बरदही के एक घर से लगभग साढे चार लाख रूपये से अधिक का माल जिसमें पेय पदार्थ लिम्का व कोकाकोला अर्थात कोल्ड डिकं रखा था उसे बरामद करके आरोपी वाहन चालक वीरेन्द्र कुमार पान्डेय को महेन्द्र श्रीवास्तव के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को लाखों रूपये के माल की चोरी व माल बरामदगी तथा खंडयंत्र के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कृषकों को दी गई खेती की तकनीकी जानकारी*

गोंडा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बी.के. उपमा बहन ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने महिला कृषकों को योग, प्राणायाम एवं पोषण युक्त आहार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोषण युक्त खान-पान से शरीर स्वस्थ रहता है। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने महिला स्वयं सहायता समूह के गठन एवं समूह के द्वारा की जाने वाली आयजनित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने खेती में किए जाने वाले समसामयिक कार्यों, मोटे अनाजों का पोषकीय महत्व,उन्नतशील बीज का महत्व आदि की जानकारी दी।

डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने खेती के साथ पशुपालन को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं का पालन कर अपना रोजगार स्थापित कर सकती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. संगीता दुबे ग्रह वैज्ञानिक गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय मनकापुर ने बताया कि महिलाएं आम आंवला नींबू कटहल, सहजन आदि का अचार, मुरब्बा आदि बनाकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने मोटे अनाजों के खान-पान पर बल दिया।

कुलदीप त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक पारादीप फास्फेट लिमिटेड देवीपाटन मंडल ने कम्पनी के उत्पादों नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, जिपमाइट, मंगला गोल्ड आदि के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमोद भाई जी ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, कम्पनी के सुनीत उपाध्याय सलाहकार, अखिलेश पान्डे सलाहकार आदि सहित महिला कृषकों सुनीता यादव बालिका शर्मा, नीलम, मीना आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला कृषकों को कम्पनी की तरफ से स्टॉल एवं जैव उर्वरक निशुल्क वितरित किया गया।

*श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 फरवरी से*

गोंडा- भाजपा नेता अरुण शुक्ल के सिविल लाइन निकट अफीम कोठी स्थित आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 मार्च से शुरु हो रहा है।

कथा आयोजक अरूण शुक्ल ने बताया कि कथा व्यास आचार्य कौशल किशोर मिश्र द्वारा 21 मार्च तक श्रद्धालुओं में योगेश्वर श्रीकृष्ण के पावन चरित्र पर सायं 06 से रात्रि 09 बजे तक प्रवचन एवं 22 मार्च को पूर्णाहुति, ब्रह्मभोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने नगर के सभी कथा प्रेमियों से ज्ञान यज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया है।

तहसील तरबगंज एवं करनैलगंज के लेखपालों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

गोण्डा।शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज में कार्यरत समस्त लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा में अविवादित वरासत, धारा 24, कुर्रा बटवारा, भूमि पैमाइश, दाखिल खारिज, राजस्व के विभिन्न मामलों में बयान, आइजीआरएस, फार्म रजिस्ट्री, चकरोड खाली कराना, भूमाफियाओं की रिपोर्ट देना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में लेखपालों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि संतोषजनक जवाब समय से नहीं आता है तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जाए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित ग्रामों के लेखपालों से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि जनता दर्शन के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान समय से करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही / गलत रिपोर्टिंग की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव तथा तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा एवं तहसीलदार तरबगंज अनुराग पांडेय व नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव नवाबगंज, नायब तहसीलदार राम प्रताप पांडेय, नायब तहसीलदार कटराबाजार अनु सिंह तथा नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नारी सम्मान के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं: मनोज पाठक

गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में ‘एक दिन नारी के नाम’ के तहत कन्या जन्मोत्सव के साथ-साथ शक्ति संवाद व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मनकापुर कोतवाल मनोज पाठक ने कहा कि हम सभी को नारी सम्मान करना चाहिए, नारी सम्मान के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्होंने महिलाओं से संवाद भी किया। इसके बाद सीएचसी पर जन्म लेने वाली 21 बालिकाओं के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

उन्होंने बालिकाओं की मां व परिजनों से उनकी बेहतर देखभाल की अपील की। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने बताया कि समस्त 21 बालिकाओं को तौलिया, कपड़ा किट वितरित किया गया।

केन्द्र प्रशासक चेतना सिंह ने सभी को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी कठिनाई में फंसे बच्चे की मदद के लिए कोई भी टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर जानकारी देकर मदद कर सकता है।

इस दौरान काउंसलर नीतू त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव, केस वर्कर मुकेश कुमार, डॉ. रवीश, डॉ नीरज, सोमेश मिश्रा, बीपीएम सौरभ पाण्डेय, एआरओ चंचल, बीसीपीएम व आशा आदि लोग मौजूद रहे।