*महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस का पाठ कराना महापुण्यदायी है*
प्रयागराज- भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं रामचरित मानस पाठ का संयोजन संसार के सभी सुखों को प्रदान करने वाला है। यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने संवाददाता डॉ० आशुतोष शुक्ला एवं ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला से उनके निज निवास गड़ेवरा मेजा प्रयागराज में महाशिवरात्रि के दिन से आरम्भ भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस पाठ के पूर्णाहुति से बने संयोजन का महाप्रसाद ग्रहण करते समय कही।
गौरतब हो जिला मंत्री का संवाददाता डॉ० आशुतोष शुक्ला तथा ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला से बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध है। आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं रामचरितमानस पाठ का संयोजन संसार के सभी सुखों को प्रदान करने वाला है क्योंकि ऐसे कार्यक्रम कराने का अवसर किसी भी मनुष्य को भगवान शिव एवं प्रभू श्रीहरि के महान कृपा से ही प्राप्त होता है।
इस प्रकार का कार्यक्रम मनुष्य तभी कर पाता है जब उसके कई जन्मों के भाग्योदय का फलीभूत होता है।ऐसे कार्यक्रम को कराने का अवसर उसी मनुष्य को प्राप्त होता है जिसके ऊपर साक्षात् भगवान शिव एवं श्रीहरि की महान कृपा होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रेरणा के जनक गुरुजी प्रयाग शुक्ल पूर्व प्राचार्य की देन है और आज उन्हीं की बदौलत शुक्ल परिवार का नाम पूरे मेजा क्षेत्र में विख्यात है। जिला मंत्री ने आगे कहा कि गुरुजी प्रयाग शुक्ल ने मेजा क्षेत्र में शिक्षा के प्रति अग्रणी रहकर मेजा क्षेत्र में शिक्षा जगत में अलख जगाकर अहम भूमिका निभायी जिससे आज समूचा मेजा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है। जिला मंत्री ने आगे कहा आज मेरा भी अहोभाग्य है जो इस महाप्रसाद को ग्रहण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस का पाठ कराना महापुण्यदायी है,इस पूजन के संयोजन से महाप्रसाद भण्डारे का वितरण मानव जीवन में अत्यन्त सुखदायी है।जिला मंत्री के इस महाप्रसाद को ग्रहण करने के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी राजेश त्रिपाठी,भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),सचिव अजीत सिंह यादव,सचिव अर्जुन सिंह,तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी यादव,तकनीकी सहायक अजय कुमार,समाजसेवी राम बाबू मिश्र,योगदान फाउण्डेशन के संस्थापक अनुज तिवारी सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Mar 01 2025, 17:39