वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में पूर्ण रूप से ताला बंदी कराते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
![]()
मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार को वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में पूर्ण रूप से ताला बंदी कराते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम यशवंत राव को सौंपा। मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी तिवारी व महामंत्री अजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में सभी वकीलों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे तहसील परिसर में स्थित सभी कार्यालयों में ताला बंद करवा दिया। सब रजिस्ट्रार के कार्यालय में ताला लगवा दिया । तहसील परिसर में घूम घूम कर सभी वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। तहसील क्षेत्र में स्टाम्प वेंडरों को स्टाम्प बेचने सहित कोई भी पेपर बिक्री करने से तहसील में मनाही कर दी। कुछ ही देर में तहसील परिसर में सन्नाटा पसर गया। हडताल का व्यापक असर देखने को मिला।वकीलों का घंटो तक प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद वकीलों ने छः सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम यशवंत राव को सौंपा।
ज्ञापन में अधिवक्ता एवं उनके परिजनों के लिए प्रोडेक्शन एक्ट का प्राविधान करने की मांग की गई । अधिवक्ताओं का दस लाख का मेडिक्लेम तथा अधिवक्ता की मृत्य होने पर दस लाख रूपये बीमा की धनराशि दी जाए। परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अलावा अन्य किसी को न बैठाया जाये। एडवोकेट अमेंटमेंट बिल -2025 के संशोधन को पूर्ण रूप से निरस्त करने वाला मांग पत्र सौंपा तथा इसके बाद अधिवक्ताओं ने कहा कि ईंट से ईंट बजाने का काम तहसील, जिला व प्रदेश के अधिवक्ता गण करेंगे। इस मौके पर सीके पाठक, श्यामलाल शुक्ल, पीएस पान्डेय, केदारनाथ मिश्र, कृष्णा कांत मिश्र, अनरुद्ध कुमार मिश्र, केजी मिश्र, मोहम्मद इम्तियाज , अतुल मिश्र, शैलेन्द्र पाठक सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
3 hours ago