38वे नेशनल गेम उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की महिला तीरंदाजी टीम ने जीता कांस्य पदक
रायपुर- 38 वे नेशनल गेम उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की तीरंदाजी टीम को महिला वर्ग को टीम इवेंट में कांस्य पदक मिला है , यह कंपीटीशन आयोजक उत्तराखंड की टीम के साथ था, हजारों की संख्या में उत्तराखंड टीम को सपोर्ट कर रहे थे, कड़े संघर्ष के बाद पहला मैच टाई हुआ, उसके बाद दूसरा और तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ के तीरदाजो ने क्रमशः दबाव और बढ़त बनाते हुए विजय प्राप्त की,है जैसे ही मैच समाप्त हुआ संघ के कैलाश मुरारका ने अपने उद्बोधन में कहा की फल इस वृक्ष में लगते हैं जो वृक्ष झुकता है उत्तराखंड के लोगों को एक लाइन में उनको समझने की कोशिश की टीम में चांदनी साहू, सुलोचना राज, सुशिला नेताम, हर्षिता साहू ने शानदार शुरुआत करते हुए अंतिम तक उत्तराखंड के टीम पर दबाव बनाए रखा आज शाम दूसरा मैच होगा जिसमें व्यक्तिगत महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ को मेडल मिलेगा चांदनी साहू शुरू से नेशनल गेम में अच्छा खेलते आई है इसी के कारण आज गोल्ड मेडल प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन उत्तराखंड की धरती पर छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने छत्तीसगढ़ का तिरंगा फहराया है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विष्णु देव साय की तरफ से और खेल मंत्री टंकराम वर्मा की तरफ से, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के तरफ से ओलंपिक एसोसिएशन के तरफ से प्रत्येक खेल संघ की तरफ से इन खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी गई और संघ के तरफ से कैलाश मुरारका ने पहले घोषणा की थी की जो नेशनल गेम में मेडल लेगा उसको 25-25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मेडल प्राप्त किए खिलाड़ियों का माननीय मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए उनको पुरस्कार राशि दिलाने के लिए उनका वंदन करने के लिए उनका अभिनंदन करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य संघ उनके स्वागत के लिए तैयार
Feb 07 2025, 18:32