गुमसानी स्थित प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर को जाने वाले चार्जर रास्ते को लेकर लोग परेशान
![]()
संभल।विकासखंड असमोली के ग्राम गुमसानी स्थित प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर को जाने वाले चार्जर रास्ते को लेकर मंडल उपाध्यक्ष भाजपा रितिक राजपूत के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है।
मंडल उपाध्यक्ष भाजपा रितिक राजपूत ने बताया कि रतनपुर टांडा कोठी मार्ग पर गुमसानी स्थित प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर को जाने वाला रास्ता बरसों से बदहाल पड़ा है। लगभग 6 माह पूर्व काफी प्रयास के बाद 62 मीटर सड़क एवं पुलिया का निर्माण कर दिया गया था। बाकी मार्ग जर्जर हालत में है। जबकि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र से हजारों कांवरिया जल चढ़ाने के लिए इस मार्ग से गुजरते हैं।
सड़क जर्जर होने की वजह से कांवड़ियों के कंकड़ चुभते हैं उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
रितिक राजपूत ने बताया लगभग 6 माह पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से एक टीम आई थी जो 800 मी जर्जर मार्ग, 2 पुलिया निर्माण एव अरिल नदी के किनारे 400 मी सुरक्षा दीवार इसके अलावा 100 मी तालाब के किनारे के दीवार की पैमाइश कर कर ले गई थी एवं कार्य योजना तैयार की गई थी। परंतु शासन प्रशासन के अधिकारियों की उपेक्षा एवं लापरवाही के चलते अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोज व्याप्त है। मंडल उपाध्यक्ष रितिक राजपूत ने ग्रामीणों के साथ मांग की है की शिवरात्रि से पहले झारखंडी शिव मंदिर जाने वाले मार्ग को ठीक कराया जाए। ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Feb 06 2025, 19:22