/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz देवीपाटन में बहु प्रतिक्षित लोगों की मांग पर रानी तालाब का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ Balrampur
देवीपाटन में बहु प्रतिक्षित लोगों की मांग पर रानी तालाब का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ

बलरामपुर।तुलसीपुर बलरामपुर नगर तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया है कि 50 लख रुपए की लागत से सौंदर्य करण कार्य शुरू कराया गया है।

तालाब के चारों तरफ पक्की भीठ वा इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। जिसको लेकर कार्यदाई संस्था को समय से कार्य पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि देवीपाटन स्थित रानी तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग बीते कई वर्षों से स्थानीय लोग कर रहे हैं इस तालाब पर 3 परिषदीय विद्यालय हैं ।तालाब का रास्ता कटान की भेंट चढ़ जाने से बच्चों ,शिक्षकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे दुरुस्त कराए जाने की मांग बीते कई वर्षों से देवीपाटन में स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है।

76वे गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मना

बलरामपुर । 76वे गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं बलरामपुर जनपद में भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।तुलसीपुर बलरामपुर उतरौला तहसील सहित सभी ब्लॉक चीनी मिल स्कूलों बैंक नगर पंचायत नगर पालिका सहित सरकारी अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट स्थान पर बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया लोग एक दूसरे को बधाई दी साथ ही मिठाई बाटी गई।

तुलसीपुर व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर चीनी मिल साहित् सभी कोतवाली थाना सीमा प्रशासनिक भवनों सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद में इनाम बांटा गया। विद्यालयों में बच्चों ने देश के नाम अपने भाषण में अपने-अपने विचार रखें। झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया।

*डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न*

बलरामपुर- माह के चतुर्थ शनिवार पर जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली तुलसीपुर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

थाना समाधान दिवस में डीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवं उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने पैमाईश के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा न हो, यह लेखपाल एवं राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

‘नो हेलमेट, नो प्यूल की रणनीति लागू’’


बलरामपुर। शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी बलरामपुर  पवन अग्रवाल ने जनपद बलरामपुर में नो हेलमेट, नो प्यूल की रणनीति लागू कर दिया है।
  
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी है। हाल ही में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु जिलो में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली असामयिक मृत्यु और गम्भीर चोटों को रोकने के लिए ठोस, दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार, सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे प्राप्त करने लिए नवाचार और व्यवहार परिवर्तन पर केन्द्रित उपायों को अपनाना अनिवार्य है। इस दिशा में, शहरी क्षेत्रों में ‘‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’’ रणनीति एक निर्णायक कदम होगा। यह रणनीति न केवल हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।

          मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा-129 एवं उ.प्र. मोटरयान नियमावली, 1988 के नियम-201 के अनुसार सभी मोटर साइकिल चालकों एवं सवारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोटेक्टिव हेड गियर (हेलमेट) पहनना अनिवार्य हैं। इन प्राविधानों का उल्लंघन केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा-177 के तहत दण्डनीय है, जिसमें जुर्माने का प्राविधान हैं।

           उन्होंने निर्देशित किया है कि जनपद बलरामपुर में स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामी आगामी दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे कि दिनांक 26 जनवरी, 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो।

         सभी पेट्रोल पम्प संचालक/स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सी.सी.टी.वी. कैमरा सदैव सक्रिया रहेंगे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सकें।
व्यापार मंडल तुलसीपुर का प्रतिनिधिमंडल नेपाल महोत्सव (लमही) में शामिल हुआ

तुलसीपुर- बलरामपुर -देउखुरी उद्योग व्यापार वाणिज्य संघ लमही द्वारा आयोजित 17 दिवसीय कृषि,व्यापार व पर्यटन महोत्सव के उद्घाटन सत्र में उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर सीमावर्ती कस्बों/नगरों के व्यापारिक गतिविधियों में आ रही दिक्कतों को प्रशासनिक स्तर पर दूर किए जाने को लेकर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रचंड विक्रम नेपाली उद्योग मंत्री लुम्बिनी प्रान्त व विशिष्ट अतिथि के रूप में लमही के मेयर जोगराज चौधरी मौजूद रहे।लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी ने मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि नेपाल में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है और हमारा लमही प्रान्त तो पर्यटन के नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण है और हमारी सरकार इस क्षेत्र के व्यापार की बढोत्तरी के लिए हर संभव उपाय कर रही है इसी क्रम में कोयलाबास सीमा से व्यापार संबंधी अड़चनों को दूर किए जाने हेतु भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के हम संपर्क में हैं और इस सीमा से शीघ्र ही व्यापार को आसान बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के नागरिक आसानी के साथ पड़ोसी मुल्क से आवागमन कर व्यापार कर सकेंगे।अभी विगत दिनों व्यापार सीमा को बढ़ाने को लेकर सीमा का  अधिकारियों ने दौरा भी किया है।

तुलसीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामन्त्री द्वारा की गई भारतीय नम्बर की गाड़ियों के साथ नेपाल में परमिट व्यवस्था के नाम पर परेशान किए जाने के मांग पर कहा गया कि शीघ्र ही सरकार इस प्रकार की व्यवस्था करने जा रही ही कि सीमा पर भन्सार के समय ही येलो कार्ड भारतीय वाहनों के लिए जारी किया जाएगा जिससे इस समस्या का निदान हो जाएगा।

समारोह को मेयर जोगराज चौधरी, कृष्णानगर वाणिज्य संघ के अध्यक्ष जमशेर खां, वाणिज्य संघ दांग के ध्रुव कुमार,नारायण भुसाल,तुलसीपुर के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।नेपाली लोक कला व सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को भव्य बनाया। व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर उ, प्र, सेप्रदीप गुप्ता,राम गोपाल कसौधन,जय सिंह,राधेश्याम चौरसिया,सुनील सोनी,दीपक गुप्ता,सुशील गुप्ता,विक्की कसौधन,पवन गोयल आदि शामिल रहे।
विधायक तुलसीपुर ने खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम किया

तुलसीपुर बलरामपुर 20 जनवरी तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने देवीपाटन निकटस्थित मधुरिमा में खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम किया जिसमें भाजपा के तमाम पदाधिकारी प्रधान तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष सहित व्यापार मंडल व अन्य संगठनों को भी निमंत्रण दिया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में भाजपा के पत्रक भी कैलेंडर भी बांटे गए

तहसील बलरामपुर सदर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन

बलरामपुर तुलसीपुर ।जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ द्वारा शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने को निर्देशित किया गया।

भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान फरियादियों द्वारा 35 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर संजीव कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

वहीं तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 26 प्रार्थना दिए गए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जबकि उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 21 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

*स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज में संपन्न*


तुलसीपुर बलरामपुर : भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र का सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेखों का डिजिटल वितरण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया एवं मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से भौतिक रूप से घरौनी वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद में एमएलके पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक , मा० विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , डीएम पवन अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद , विधायकगण , डीएम , जनप्रतिनिधिगण द्वारा ग्रामीणों को मकान के मलिकाना अधिकार के डॉक्यूमेंट घरौनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके मकान के मलिकाना अधिकार के कागज प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत सभी ग्रामीणों को उनके मकान का मालिकाना अधिकार का कागज दिया जा रहा है।

पूर्व में ग्रामीणों के पास संपत्ति का कोई कागज ना होने से बैंक आदि से उनका ऋण प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था।स्वामित्व कार्ड मिलने से ग्रामीणों को बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त होगा , ग्रामीण को साहूकार आदि से मुक्ति मिलेगी, इसके साथ ही साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ सरलता से प्राप्त होगा।

डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ ही साथ विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायतों में भी आयोजित हुआ । घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत आज पूरे जनपद में एक साथ 01 लाख 29 हजार घरौनियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ , बृजेंद्र तिवारी प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

*युवा समाज तुलसीपुर के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन*

बलरामपुर- कसौधन युवा समिति द्वारा नगर के मधुरिमा इन के प्रांगण में सहभोज वा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुपईडीहा, इकौना गैसड़ी ,पचपेड़वा, बलरामपुर आदि जगहों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन (नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा) डॉ वाईपी गुप्ता वा अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने पदाधिकारियों के साथ महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रचलित कर किया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन ,डा. वाई पी गुप्ता, बलरामपुर अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसौधन, पचपेड़वा के अध्यक्ष राम सरन गुप्ता, कसौधन समाज के विष्णु देव गुप्ता दिलीप गुप्ता अरुण देव आर्य ने संबोधित करते हुए कसौधन समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। कार्यक्रम के अंतिम में अध्यक्ष प्रभाकर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके उपरांत खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से नीरज कसौधन, आलोक कसौधन ,जय ओम कसौधन, विजय कसौधन, अवधेश कसौधन, अमित कसौधन,राजू कसौधन,अभय आर्य, अनूप कसौधन,अमन कसौधन, सुखदेव कसौधन,विशाल कसौधन, संदीप कसौधन, विकास कसौधन,प्रिय देव आर्य, विनोद गुप्ता ,घनश्याम कसौधन, दिवाकर कसौधन अजय गुप्ता, संजय गुप्ता ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक डा. विकल्प मिश्रा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे भी मौजूद रहे ।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण पूर्ण ढंग से संपन्न

बलरामपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त बाल विकास परियोजनाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विभागीय की पोर्टल पर पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे तथा वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीधी भर्ती किए जाने हेतु चयन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलित है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया संबंधी अग्रेत्तर कार्यवाही को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न किए जाने हेतु सभी बल विकास परियोजनाओं में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। बाल विकास परियोजना शहर में सीडीपीओ, मो०नं० -8840774987 , बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात में सीडीपीओ - 8953794147 , विकासखंड गैंसड़ी में सीडीपीओ ,मो०नं० - 7007533159, विकासखंड गैंडास बुजुर्ग एवं श्रीदत्तगंज , राकेश मिश्र , मो०नं० - 6393459497, विकासखंड हरैया सतघरवा में सीडीपीओ राकेश कुमार, विकासखंड रेहरा बाजार में सीडीपीओ, संदीप कुमार, मो ० नं० - 8318433483, विकासखंड पचपेड़वा में सीडीपीओ, अरुण कुमार , मो० न० -7906169585, विकास खंड तुलसीपुर में सीडीपीओ कमलेश कुमार यादव , मो० न० - 8853996859 , विकास खंड उतरौला में सीडीपीओ अशोक चौहान - 9651276363 के मोबाइल नंबर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कार्यकत्री चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया में किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों के बहकावे में ना आए , किसी भी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में ही संपर्क करें।