श्रीरामलला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ हमारे गौरवशाली अतीत को वर्तमान से जोड़ने वाला उत्सव है : नितिन नवीन
* पटना : अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित अष्टयाम की पूर्णाहुति आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन के सरकारी आवास पर आयोजित चौबीस घंटे का अष्टायाम में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व सांसद अश्विनी चौबे समेत बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू , विधायक जीवेश मिश्रा, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि इस आयोजन में शामिल हुए। एनडीए के घटक दल जदयू के अशोक चौधरी के अलावा राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश भाजपा के नेतागण तथा समाज के प्रबुद्धजनों की सहभागिता इस आयोजन की विशेषता रही । अखंड रामधुन की ताल पर पूरा वातावरण राममय हो भक्ति की अविरल धारा से श्रद्धालुओं का मन मोह रहा था। महिलाओं तथा पुरुषों ने मिलकर इस भव्य आयोजन में हिस्सा लिया। दिनांक 21 जनवरी की दोपहर को प्रारंभ हुए इस चौबीस घंटे के अष्टायम की पूर्णाहुति 22 जनवरी की दोपहर को हवन और आरती के साथ हुआ जिसमें मंत्री नितिन नवीन तथा विधायक जीवेश मिश्र समेत सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सचिव सरदार जगजीवन सिंह बबलू , राजेश जैन, संतलाल राय, गोपाल कृष्ण, सुजॉय सौरभ ,नितिन अभिषेक, मुकेश जैन, राघवेंद्र समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अभिनंदन समिति के संयोजक मंत्री नितिन नवीन ने कहा की लगातार चौबीस घंटे की राम धुन ने निश्चित रूप से हमारी चेतना में नई ऊर्जा का संचार किया है, श्री रामलला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ सनातन परंपरा में गहरी आस्था और हमारे गौरवशाली अतीत को वर्तमान से जोड़ने वाला उत्सव है जिसका अभिमान सभी देशवासियों को है। राम हमारे कण कण में है, अयोध्या में विराजमान श्री रामलला सभी धर्मावलंबियों के मस्तिष्क पटल पर अमिट छाप छोड़ने के साथ ही संपूर्ण जगत के मार्गदर्शन का प्रतीक सिद्ध होगा। सैकड़ों की संख्या में आए भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी जिसका भक्तों ने ऑर्केस्ट्रा के मधुर भजनों की धुन के साथ आनंद लिया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सजल झा, जिला अध्यक्ष अभिषेक, प्रभाकर मिश्र, राकेश सिंह, पंकज सिंह, राजू झा, विशाल यादव, प्रहलाद वर्मा , मनोज सिंह, विनय केशरी, प्रीति पाठक, किरण, भारतेंदु मिश्र , राजेश श्रीवास्तव, सुनील भारती टिंकू,विमल कश्यप, संतोष यादव, विनोद सिंह ,अम्बरीश शर्मा , कुलभूषण ,जितेंद्र,सीमांत शेखर इत्यादि मौजूद थे।
Jan 23 2025, 16:59