*बोर्ड परीक्षा : केंद्रों पर एसटीएफ भी रखेगी नजर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शासन गंभीर है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एसटीएफ की निगरानी रहेगी। अति संवेदनशील केंद्रों के प्रबंधकों के नंबर सर्विलांस पर रहेंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर क्षेत्रीय पुलिस बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए मौजूद रहेगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इसके पूर्व प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाएं करानी है। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त कराई जा रही है।
कक्ष निरीक्षकों की तैनाती से लेकर मजिस्ट्रेट आदि भी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर को भी सही कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां की जाती है। डीघ, सुरियावां के अभियां, चौरी, औराई आदि क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पूर्व की परीक्षाओं में गड़बड़ी हो चुकी हैं। पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा पर एसटीएफ की भी नजर रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को लेकर शासन गंभीर है।एसटीएफ की टीम परीक्षा पर निगरानी करेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जाएंगे पुलिसकर्मी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी। वह परीक्षा के समय केंद्र पर ही रहेंगे, जो पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर तैनात होंगे। उनमें से ही एक पुलिसकर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के कर्मचारी के साथ जाएगा।
Jan 16 2025, 16:54