/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जिला पंचायत की बैठक में बड़ा फैसला: 56 करोड़ की आय में से 53 करोड़ खर्च, अगले साल 33 करोड़ का बजट Bhadohi
जिला पंचायत की बैठक में बड़ा फैसला: 56 करोड़ की आय में से 53 करोड़ खर्च, अगले साल 33 करोड़ का बजट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिला पंचायत साभार में एक महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे ने बताया कि पंचायत को इस बार वित्तीय वर्ष में 56 करोड़ 62 लाख रुपए की आय हुई। इसमें से 53 करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपए विभिन्न विकास कार्यों में खर्च किए गए, जिससे लगभग 2.80 करोड़ रुपए की बजट हुई। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 30 करोड़ 31 लाख 49 हजार के विकास कार्यों की योजना बनाई गई है।

पिछले साल की बची राशि को मिलाकर कुल 33 करोड़ 7 लाख 76 हजार रुपए के व्यय का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में सदस्यों ने बिजली निगम, जल निगम, नलकूप,नहर और आर‌ईएस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने पीएमजीएसवाई की सड़कों का सर्वे और जल जीवन मिशन से प्रभावित सड़कों की मरम्मत की मांग की। बैठक में पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, सीडीओ डॉ शिवाकांत द्विवेदी,डीडीओ ज्ञान प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

*बोर्ड परीक्षा : केंद्रों पर एसटीएफ भी रखेगी नजर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शासन गंभीर है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एसटीएफ की निगरानी रहेगी। अति संवेदनशील केंद्रों के प्रबंधकों के नंबर सर्विलांस पर रहेंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर क्षेत्रीय पुलिस बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए मौजूद रहेगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इसके पूर्व प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाएं करानी है। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त कराई जा रही है।

कक्ष निरीक्षकों की तैनाती से लेकर मजिस्ट्रेट आदि भी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर को भी सही कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां की जाती है। डीघ, सुरियावां के अभियां, चौरी, औराई आदि क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पूर्व की परीक्षाओं में गड़बड़ी हो चुकी हैं। पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा पर एसटीएफ की भी नजर रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को लेकर शासन गंभीर है।एसटीएफ की टीम परीक्षा पर निगरानी करेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जाएंगे पुलिसकर्मी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी। वह परीक्षा के समय केंद्र पर ही रहेंगे, जो पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर तैनात होंगे। उनमें से ही एक पुलिसकर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के कर्मचारी के साथ जाएगा।

*नवनिर्माण मंदिर में मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तीन साल के निर्माण कार्य के बाद मां काली की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी काली खो उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य कि बात है कि मां काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है।

संतोष महाराज जी के नेतृत्व में जीर्ण - शीर्ण पुराने मंदिर को तोड़कर न‌ए मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें मां काली की नवीन प्रतिमा स्थापित की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को भव्य कलश यात्रा से हुई। जो समस्त ज्ञानपुर का भ्रमण करते हुए हरिहरनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। अगले दिन 15 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा - अर्चना के पश्चात मां काली की प्रतिमा की स्थापना की ग‌ई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।‌

कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्रहाजीत शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। समारोह में नगर के क‌ई प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मंदिर का पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।

नव नियुक्त चिकित्सकों की हुई तैनाती,अब स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी गति-डीएम

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में नव नियुक्त चिकित्सकों की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एस०के०चक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन.एच.एम.,जिला डाटा मैनेजर, डेटा असिस्टेन्ट तथा नव नियुक्त 16 एम०बी०बी०एस० चिकित्सक एवं आर०बी०एस०के० कार्यक्रम हेतु 09 महिला आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए समस्त चिकित्सकों को आधारभूत दिशा निर्देश दिया गया कि अपने नियुक्ति/ तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित होकर शासन के नियमों के अनुसार कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी, भदोही द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि जनपद में नव नियुक्त चिकित्सकों द्वारा जन-मानस को और अच्छी सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

पहाड़ों की बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर,पारा 4 डिग्री तक लुढ़का

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड को और भी बढ़ा दी है। इससे पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़क गया है। शाम ढलते ही आसमान में छाई हल्की धूंध और गलन से लोग घरों में दुबक गए। मंगलवार को पूरे दिन सूरज देव का दर्शन नहीं हुआ। जो पूरे दिन बादलों में छिपें रहे। ऐसे में शाम सात बजते-बजते बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया।पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते सामान्य हो रहे मौसम ने एक बार फिर से करवट ले लिया है। करीब एक सप्ताह तक सामान्य मौसम रहने के बाद दो दिनों से तापमान तेजी से कम हो रहा था। लेकिन पछुआ हवाओं के झोंके ने एक बार फिर से गलन बढ़ा दिया हैं। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह बिस्तर से निकले लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव के आस-पास पहुंचने लगे थे। तेजी से बढ़ रही ठंड के बाद भी अलाव की कमी महसूस की गई। इसके कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो ठंड से ठिठुरते हुए देखे गए। हालांकि जहां पर अलाव की व्यवस्था रही। वहां पर लोगों को अलाव से चिपके हुए देखा गया। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि पछुआ हवाओं से गलन बढ़ी रहेगी और आने वाले दिनों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। उन्होंने इस मौसम को फसल के लिए लाभकारी बताया। कहा कि ठंड और गलन गेहूं के लिए फायदेमंद है। इससे फसलों का विकास तेजी से होगा।

*बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र दिया जाएगा। केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे। परीक्षा में फर्जी शिक्षकों की तैनाती रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूलों से शिक्षकों की सूची भी मांगी गई है।बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब महीने से भी कम समय है। केंद्र निर्धारण और परीक्षार्थियों की संख्या साफ होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों के चयन की कवायद में जुटा है। 94 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। परिषद ने कक्ष निरीक्षक बनाने की प्रक्रिया बदल दी है। शिक्षकों का पूरा डाटा पहले ही वेबसाइट पर अपलाेड करा लिया गया है। इसके आधार पर उनके परिचय पत्र जारी होंगे।क्यूआर कोड लगे कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र में नाम, ड्यूटी का स्थान, फोटो, विद्यालय का नाम, स्नातक का विषय, अध्यापन का विषय, पद, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी होगी। केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे।

केंद्र व्यवस्थापक अब सभी कक्ष निरीक्षक अपने विद्यालय के तैनात नहीं कर सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि प्रधानाचार्याें से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। वेबसाइड पर सभी के नाम आदि अपलोड करने के लिए कहा गया है। परिषद से ही कक्ष निरीक्षक तय होंगे।

भदोही में सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा का संगम कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में सांईं जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले, शिरडी वाले सांई बाबा, सांईं की महिमा अपार, एक बार तो चलो सांईं के दरबार, जैसे सांई बाबा के गानों पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। ढ़ोल,नगाड़े, और डीजे की थाप पर नाचते नाचते थिरकते नारी, पुरुष और बूढ़ी महिला का नाचना सांई पालकी यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा। सांई भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रद्धा सबूरी का संदेश दिया।साईं बाबा की भव्य शोभा यात्रा में मंगलवार को जयकारे के बीच निकाली गई। इस दौरान बाबा की आकर्षक ढंग से सजी पालकी को कंधा देने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही।

सभी कंधा देने को बेताब दिखे

जगह-जगह महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर दर्शन-पूजन किया। समापन मौके पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में जिसे कंधा देने को अवसर मिल जाता वह निहाल हो जा रहा था। क्या पुरुष क्या महिला, हर कोई भक्ति गीतों पर थिरकता दिखा। साथ ही जयकारा लगाते रहे। भक्त साईं भजन ओम साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय-जय साईं नमो नम: जैसे भक्तिमय गीतों को गुनगुनाते व नाचते झूमते पूरे नगर में भ्रमण किया। उधर रास्ते में बग्घी पर सजी साईं पालकी का लोगों ने जगह-जगह रोककर दर्शन पूजन किया।श्री साईं सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली जाती है, जो विगत 18 वर्षों से निकल रही है।

मकर संक्रांति पर्व पर विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी साई सेवा ट्रस्ट की तत्वाधान में साई पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा हनुमत कुटी से प्रारंभ होकर ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए साई मंदिर पुरानी बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। जहां पर विधि विधान से पूजन किया गया एवं प्रसाद वितरण हुआ। पालकी यात्रा में नगर के पुरुष व महिला शामिल रही।साई सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगलवार को साई पालकी यात्रा निकाली गई। कड़ाके के ठंड के बावजूद भी साई भक्ति ठंड पर भारी पड़ती दिखाई पड़ा। साई भक्त पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल होकर पूरे नगर का भ्रमण किया। साई पालकी यात्रा 2006 से लगातार मकर संक्रांति पर्व पर निकाली जा रही है। जिसके क्रम में मंगलवार को भी साई पालकी यात्रा निकाली गयी। साई मंदिर पुरानी बाजार पर साई भगवान का वैदिक मंत्र के बीच पूजन हुआ एवं प्रसाद वितरण किया गया। साई यात्रा से लेकर साई मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस अवसर सहित काफी संख्या में साई भक्त मौजूद रहे।

भदोही को मिला हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन, स्पीड लिमिट तोड़ने वालों को 500 मीटर दूर से ही पकड़ेगा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही रोजाना यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। अब तेज स्पीड से चल रहे वाहनों के निगरानी के लिए जनपद भदोही को एक इंटरसेप्टर वाहन मिल गया है।भदोही जनपद को मिला इंटरसेप्टर अब हाई स्पीड वाहनों पर इंटरसेप्टर की रहेगी नजर,साथ ही हादसों पर लगेगा लगाम। इस वाहन के जरिए जनपद भदोही की सड़कों पर दुर्घटना को कम किया जा सकेगा और हाई स्पीड चालकों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस की पूरी होगी निगरानी , इस हाईटेक वाहन की रडार में हाई स्पीड वाले चालक आसानी से नजर में आ जाएंगे। इतना ही नहीं इस इंटरसेप्टर के हाईटेक कैमरे से रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लोकेशन का भी पता लगेगा।

भदोही जिले में अब नए इंटरसेप्टर वाहन की नजर से सड़कों पर फरार्टा भरने वाले हाई स्पीड वाहन नहीं बचेंगे। इस नई पहल से होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए शासन के ओर से जनपद भदोही को एक इंटरसेप्टर वाहन और पांच बाईक इंटरसेप्टर मिले है। मिली जानकारी के मुताबिक इस वाहन हाईटेक वाहन की रडार में हाई स्पीड चालक बड़े आसानी से आ जाएंगे. साथ ही इनके स्पीड का भी पता लगाया जा सकेगा।इंटरसेप्टर वाहन के अंदर हाई स्पीड कैमरे लगे है जिसकी नजर बराबर बनी रहेगी। आॅटोमैटिक कटेगा चालान इस वाहन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें रडार लगा है, जो तीन से पांच सौ मीटर की दूरी से आने वाले वाहनों की ओवर स्पीड को पकड़ लेता है। वाहन के दोनों ओर कैमरा लगा है, जिससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि फोर लेन हाईवे पर 80 किमी से ज्यादा स्पीड पर चलने वाले वाहन को यह आॅटोमेटिक चलान काट देता है। बताया जाता है कि ज्यादा एक्सीडेंट ओवर स्पीड के कारण के होते हैं। इससे इस पर काफी रोक लग सकेगी।

*मकर संक्रांति पर गंगा में लगी आस्था की डूबकी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मां गंगा के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही हर-हर गंगे, नमामि गंगे, नमामि माते के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान कर पुण्य का लाभ कमाया।

जनपद के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ देखी गई। जनपद के गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखे।इसके पुण्य काल पर स्नान व दान दोनों का महत्व होता है। संक्रांति के दिन गंगा में स्नान से रोगों का नाश होता है। वहीं दान पुण्य से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। शास्त्र में यह भी उल्लेख मिलता है कि संक्रांति के पुण्य काल में रोग नाश एवं लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए पंचगव्य से भगवान सूर्य, विपत्ति-शत्रु नाश के लिए तिल गुण से भगवान शिव, यश-प्रतिष्ठा विद्या प्राप्ति के लिए वस्त्र से देव गुरु बृहस्पति का पूजन करना चाहिए। तीर्थादि में स्नान एवं पूजनोपरांत दान का भी अपूर्व महत्व है। दान लेने वाले पुरोहित जन को भी समाज के दूसरे जन (निर्धन, वृद्ध, दिव्यांग) को दान देने का विधान है।

तिल तेल व दीपदान मानव जीवन को सुखी एवं प्रकाशमान बनाता है। इस दिन दही-चूड़ा व खिचड़ी खाने की लोकप्रथा प्राचीन है। शास्त्रों में उल्लेख प्राप्त होता है कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी में प्रयुक्त होने वाला चावल का संबंध चंद्रमा से, उड़द दाल का शनिदेव से, हल्दी का भी बृहस्पति से, हरी सब्जियों का बुधदेव से, घी का सूर्य देव से है। फलत: इन वस्तुओं का दान एवं सेवन संबंधित देवों को प्रसन्न करने के लिए पुण्यदायक व आरोग्य वर्धक है। अध्यात्म प्रधान भारत में सनातन पर्व इसीलिए जीवित है कि निर्धनों, दिव्यांगों, दीन-दुखियों का पेट भरते हुए आस्तिकों के मुक्ति द्वार को प्रशस्त करता है।

अतः संपूर्ण पुण्य प्राप्ति के लिए शास्त्र विहित विधि-विधान के अनुसार तत्कालीन प्रकृति से प्राप्त सामग्रियों का अवश्य दान करना चाहिए। कोई भी दानविहीन धार्मिक कृत्य निष्फल एवं मृत माना जाता है। धार्मिक कृत्य एवं दान दोनों का अन्योन्याश्रित संबंध है। इस प्रकार यह मकर संक्रांति दान के माध्यम से मानव सेवा का शाश्वत संदेश देती है।

पांच साल पूर्व बवाल आरोपियों पर फिर नजर,2019 में जवानों पर हुई थी पत्थरबाजी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में वर्ष 2019 में हुए बवाल में एक बार फिर आरोपियों पर पुलिस की नजर है। नवागत एसपी के निर्देश पर खुफिया विभाग फिर सक्रिय हो गया है।

मामले में पुलिस उनके बारे में जानकारियां तथा डिलेट एकत्रित करना शुरू कर दी है। 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता कानून संशोधन के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला था। उसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बरसाए थे। जिसमें सात जवान घायल हुए थे।

जबकि करीब एक दर्जन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामले में पुलिस ने 27 नामजद और दो सौ अज्ञात पर केस किया था। उस दौरान पुलिस को शहर में शांति कायम करने में करीब एक माह तक का समय लगा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब पुलिस फिर इस पर नजर बनाई है। नवागत एसपी ने मातहतों को चेताया है कि बवाल के दौरान शामिल होने वाले आरोपीयों की आज के समय की गतिविधि पर नजर रखी जाए।