तेलंगाना में पतंग लूटने के दौरान 8 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मातम
तेलंगाना के मेडक जिले में पतंग लूटने के दौरान एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा पतंग लूटने के लिए सड़क पर दौड़ रहा था. इसी दौरान वह एक गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया. स्थानीय लोग उसे लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मेडक जिले के टेकमल मंडल केंद्र का नीरुडी श्रीराम (8) नाम का एक लड़का टूटी हुई पतंग की तलाश कर रहा था. इसी दौरान जब वह बिना देखे ही सड़के उल्टी तरफ दौड़ रहा था और फिर वह एक ट्रैक्टर से टकरा गया. टक्कर होते ही श्रीराम नीचे गिर गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग बच्चे को जोगिपेट के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों पहले बच्चे के पिता की तालाब में गिरने से मौत हो गई थी.
पतंग लूटने के दौरान 8 साल के बच्चे की मौत
बहुत ही कम दो लोगों की मौत से परिवार टूट गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पतंग खरीदने के लिए 20 किलोमीटर दूर गया था. इस दौरान जोगीपेट शहर में उसकी मौत हो गई. श्रीराम की मौत से घबराए साथी दोस्त उसके घर पहुंचे और यहां आकर उन्होंने श्रीराम के परिवार और गांववालों की घटना की जानकारी दी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिवार वाले बच्चे को मृत चीख-चीखकर रोने लगे.
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रीराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. इस तरह की घटना के बाद से ही श्रीराम के गांव में सन्नाटा पसर गया है.
Jan 13 2025, 19:33