मकर संक्रांति पर अगर आप काशी जा रहे तो पढ़ लें पुलिस की ये एडवाइजरी, कई सड़कें रहेंगी बंद
पौष पूर्णिमा यानी कि 13 जनवरी के सुबह चार बजे से मकर संक्रांति के दो दिन बाद तक यानी की 16 जनवरी तक के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. लाखों की संख्या में स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ये रूट प्लान जारी किया है. लेकिन शव वाहन और एम्बुलेंस डायवर्जन प्लान के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. गोदौलिया से दशास्वमेध घाट तक और मैदागिन चौराहे से गोदौललिया चौराहे तक का मार्ग नो व्हीकल जोन होगा.
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति को देखते हुए बनारस जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. गंगा स्नान के लिए आने वाले भक्तों के किसी भी तरह की परेशानी ना, हो इसके लिए प्रशासन ने कई रूटों के डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है. जानें वाराणसी में स्नान को लेकर किन जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. इस साल भी पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों भक्तों के आने की संभावना जताई जी रही है.
इन रूटों पर होगा बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा- बैंक औफ बडौदा तिराहे से अस्सी तिराहे के तरफ कोई थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर सडक के किनारे पार्क करा दिया जायेगा. अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को ब्रॉडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा.
ब्रॉडवे होटल तिराहा
ब्रॉडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो जल संस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे. भेलूपुर चौराहा से थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा तथा भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
वाहन कहां किये जाएंगे डायवर्ट
थाना भेलूपुर के सामने से हल्के और दोपहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण सिंह इंटर कॉलेज तक आयेगे और यहां ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें. इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगें. सोनारपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को नीमामाई और कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
लक्सा तिराहा पर रहेगी रोक
लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गुरुबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
गौदोलिया के पास गाड़ी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी पार्क
पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा. बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. जिनमें थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर और पैडल रिक्शा शामिल हैं. इनकों कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउन हॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
सूजाबाद के वाहनों राजघाट किया जाएगा डायवर्ट
भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा. इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा. सूजाबाद चौकी से सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेगें.
Jan 13 2025, 14:23