/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz क्रांतिकारियों के सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र करेगा याद सांसद रविकिशन शुक्ला* shishir Verma
क्रांतिकारियों के सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र करेगा याद सांसद रविकिशन शुक्ला*

* जेल में जलती अखंड ज्योति को क्रांति की मिशाल बनाएं युवा कुलपति प्रो जे पी सैनी*

* देशभक्ति त्याग और बलिदान को करोड़ों युवाओं तक पहुंचाना लक्ष्य बृजेश राम त्रिपाठी*

गोरखपुर। गुरुकृपा संस्थान एवं पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन 2025 के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में युवा क्रांतिवीरों की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर जेल परिसर में किया गया। गगनभेदी उदघोष के बीच प्रो० जे. पी. सैनी एवं सदर सांसद फ़िल्म अभिनेता रविकिशन शुक्ला सहित सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योति प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ जे पी सैनी ने कहा कि देश के युवाओं को योगेश्वर श्रीकृष्ण के प्राकट्य स्थली जेल को कर्म क्षेत्र में बदलकर राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभानी होगी। युवा देश के भाग्य विधाता है। युवा
प्रगति पथ पर बढ़ें और खूब पढ़ें अपनी कौशल से विकास के मार्ग प्रशस्त करें। गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखंड ज्योति जलाकर बिस्मिल के बलिदान को गोरखपुर जेल से देश के करोड़ों युवाओं तक संदेश पहुंचाने का अभियान स्वागतयोग्य एवं प्रशंसनीय कार्य है। अखंड ज्योति के माध्यम से जन जागरण की योजना अनुकरणीय पहल होगी। बिस्मिल के बलिदान स्थली गोरखपुर जेल में बने स्मारक को साक्षी मानकर अखंड ज्योति अनवरत जलती रहेगी।

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कैदियों के मध्य संवाद करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में अपनी पूरी क्षमता से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संरक्षित बैरक के 7 नंबर कोठारी वह कोठारी जिस कक्ष में रामप्रसाद बिस्मिल अपने क्रांतिकारी जीवन में सजा के तौर पर 123 दिन बिताए थे  वह उत्तर प्रदेश की गोरखपुर जेल है और उसी कक्ष में अखंड ज्योति अनवरत जलेगी। इस अनूठे कार्य हेतु बृजेश राम त्रिपाठी को बधाई एवं  अखिल भारतीय जनता क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।

संचालन कार्यक्रम संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक डी के पांडेय ने किया। स्वागत मनीष जैन और आभार ज्ञापन जेलर अरुण कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो पी के सिंह, प्रो बी के पांडेय, डा राजन मिश्रा, डा० पी के भारती, जेल अधीक्षक डी. के. पांडेय, जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, मनीष जैन, अभिषेक त्रिपाठी, रंजन शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, रणविजय सिंह, निरुपमा सिंह, सहित बड़ी संख्या में जेल अधिकारी मौजूद थे।
भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन ले रहे हैं :सरदार पतविंदर सिंह

गुफरान खान प्रयागराज/गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे हैं आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेह्ण बताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ म भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें ।
भदोही के प्रिंसिपल हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। 50 हजार के इनामी शूटर को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार शूटर के पास से रेकी करने में प्रयुक्त टाटा सफारी वाहन एवं अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया। 21 अक्टूबर को सूटरो ने इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को गोलियों से भून दिया था। जिस मामले में पांच लोगों को पहले जेल भेज दिया जा चुका है।

भदोही थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में 21 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे बाइक सवार बदमाशों में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर को गोलियों से भून दिया था। जिस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त आमिर खान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में बताया कि घटना से पूर्व आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग टीमों के साथ मृत प्रधानाचार्य के गांव में रेकी की थी।

19 को भी हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। 21 अक्टूबर को बाइक सवार सूटरो की एक टीम मृत प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर के घर पर व एक टीम विद्यालय पर रेकी करते हुए रास्ते में प्रधानाचार्य के चार पहिया वाहन को रुकवा कर घटना को अंजाम दिया।  घटना का कारण सौरभ सिंह द्वारा अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पूर्व परिचित मास्टरमाइंड कलीम को हत्या की सुपारी देकर घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था । सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड कलीम द्वारा पैसे पर हम लोगों को हायर किया गया था। गोली चलाने व साथ रहने वाले को ढाई लाख रुपए देने की बात हुई थी। अभियुक्त ने बताया कि 120000 रुपया प्राप्त कर चुका हूं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने काटा केक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन ज्ञानपुर स्थित कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकतार्ओं ने केक काटकर भगवान से दीघार्यु की कामना की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के रूप में या उसके पश्चात भी प्रदेश के किसी कोने में किसी भी वर्ग पर अत्याचार हुआ,मुखर होकर उनके न्याय व अधिकार की लड़ाई लड़ी।

सोनभद्र के उम्भा गांव में आदिवासी भाई व बहनों पर अत्याचार हो, अलीगढ़,मुरादाबाद या आजमगढ़ में एनआरसी सीएए आंदोलन में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो,या हाथरस में दलित बहन पर अत्याचार का मामला हो ,प्रियंका गांधी ने निडरता से उनके न्याय की लड़ी।उनके जन्मदिन के मौके पर  उनके दीघार्यु की कामना करते है ताकि वह इसी तरह शोषितों वंचितों पीड़ितों की आवाज को बुलंद कर सके।इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी,राजेश्वर दूबे,दीनानाथ दूबे, माबूद खान,हसनैन अंसारी, सुरेश गौतम, संजू कन्नौजिया, नाजिम अली,सुबक तगीन अंसारी, शमशीर अंसारी,शक्ति मिश्रा,शिवपूजन मिश्रा , अवधेश पाठक,महेशचंद्र मिश्रा, मो अब्दुल,आजाद हुसैन,संतोष धोबी,,पिंटू पांडे, शमशाद,अकबर अंसारी,नरेश मिश्रा,मुन्ना तिवारी, शाह आलम,विनोदसरोज इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
मिर्ज़ापुर: बैल क़े हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। हलिया थाना क्षेत्र क़े सोनगढ़ा गांव में रविवार को आवारा बैल क़े हमले से अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को बैल से बचाते हुए उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार क़े बाद पेट में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया है।हलिया थाना क्षेत्र क़े सोनगढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय इंद्रपती कुनेर की 60 वर्षीय पत्नी नवरंगा देवी खेत से घर की तरफ जा रही थी की आवारा बैल ने अधेड़ महिला क़े ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैल से अधेड़ महिला को बैल से बचाते हुए उपचार क़े लिए प्राथमिक उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार करने क़े बाद पेट में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है।
लोकनाथ जी के पद चिन्हो पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगी - सांसदबीरेंद्र सिंह


चंदौली l चहनियां, क्षेत्र के रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कालेज के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पुण्ड तिथि समारोह के बाद रविवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद चन्दौली बीरेन्द्र सिंह व विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मां सरस्वती,बाबा कीनाराम,लोकनाथ सिंह व महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया । कालेज के बच्चो द्वारा सरस्वती गीत,स्वागत,एकांकी,अंताक्षरी,नृत्य,सामूहिक डांस आदि प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्रबन्धक धनंजय सिंह व डॉ. हरिश्चंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । वही गरीबो को साल मुख्य अतिथि ने भेंट प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणाश्रोत लोकनाथ सिंह की पुण्ड तिथि हर वर्ष मनाई जाती है जो हर वर्ष कुछ न कुछ सीख मिलती है । आज शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के हजारो वर्ष पहले भारत के शिक्षा की दुनिया कायल थी । जो लोग इस देश को विनाश करने वाले शिक्षा गणित,विज्ञान ,गर्न्थो को समाप्त करके शिक्षा पद्वतियो को नष्ट किया । विदेशों के लाइब्रेरियों में हमारे गर्न्थो पर रिसर्च हो रहा है किन्तु हमारे ज्योतिष पर किसी को हिम्मत नही है कि परीक्षण कर ले । आज आधुनिक शिक्षा कहा जा रही है,बच्चो को शिक्षा कहा मिल रही है कितनी पढ़ाई होगी ये एजेंडा पता नही है । बच्चो को चार चार सेमेस्टर की परीक्षाये करायी जा रही है । हमे इसे सुधारने की जरूरत है । विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि कल जिनकी पुण्य तिथि मनाई गई वो कोई मामूली इंसान नही थे । उनके नाम पर यह विद्यालय लगातार बढ़ रहा है । बच्चो द्वारा बेहतरीन ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया सराहनीय है । किसी भी महापुरुष का जन्मतिथि मनाने का कार्य होता है तो उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर चलना चाहिए । ये राजनीति के पुरोधा ही नही शिक्षा विद भी कहा जाता है । देश के लिए आजादी में जेल की हवा खायी । जाती के नाम पर लोगो को भड़काने का काम किया गया । देश मे सम्बिधान को बचाने के लिए महापुरुषों ने त्याग किया । बाबू लोकनाथ के सपनो को पूरा करना है तो देश के लिए संकल्पित होकर जाना होगा । समारोह में विशिष्ठ अतिथि विधायक मछली शहर रागिनी सोनकर, डॉ आर बी यादव,डा. संजय त्रिपाठी,त्रिभुवन सिंह,डॉ.अखिलेश अग्रहरी,देवेंद्र सिंह मुन्ना,अजीत सिंह, बीरेन्द्र सिंह यादव,फैयाज अहमद,रिजवान मास्टर नंदू गुप्ता ,भृगुनाथ पाठक,रितेश पाण्डेयसहित सैकड़ो गणमान्य अतिथि व छात्र छात्राये अभिभावक आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्षता सन्त कुमार त्रिपाठी,संचालन विनय सिंह व धन्यबाद ज्ञापित धनंजय सिंह ने किया ।
सीएम योगी ने पीआरडी जवानों को दिया तोहफा,500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। उन्होंने 1893 में शिकागो समिट के जरिये दुनिया को भारत के महत्व, यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया था। स्वामी विवेकानंद अक्सर कहा करते थे कि जितनी बड़ी चुनौती हो, जीत उतनी ही शानदार होती है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी इसी प्रेरणा को आत्मसात करके युवा आगे बढ़ रहे हैं।

यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर कही। इस अवसर पर योगी ने पीआरडी के 35 हजार से अधिक जवानों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपये करने की घोषणा की। नशा नाश का कारण बनता है, युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय महोत्सव में प्रदेश के 63 नौजवानों ने भाग लिया था। इनमें से तीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।

प्रदेश के युवाओं के सामने कभी पहचान का संकट था लेकिन आज यहां का युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल के मृतक जवानों के चयनित आश्रितों को चयन पत्र भी सौंपा। साथ ही एआई आधारित एकीकृत पोर्टल युवा साथी का शुभारंभ किया, जिसका उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एकीकृत कर युवाओं को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी को आगाह करते हुए कहा कि जो युवा अपनी जवानी में नशे की चपेट में आ जाए, उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता है। नशा नाश का कारण बनता है। युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना होगा। इसके लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को भी आगे आना होगा।

योगी ने कहा कि देश में टीबी के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक टीबी को देश से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मरीजों को चिह्नित करने के साथ फ्री उपचार और दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश वर्ष 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। उस दिशा में हम सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए। पीआरडी के जवानों का बढ़ाया मानदेय-मुख्यमंत्री योगी ने पीआरडी के मृतक जवानों के आश्रितों को चयन पत्र वितरित किये। योगी ने कहा कि 1948 में पीआरडी का गठन किया गया था। उन्होंने पीआरडी के जवानों के विभिन्न प्रशिक्षण पर जोर दिया। बोले-आपदा के समय उनकी बड़ी भूमिका हो सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में पीआरडी के जवानों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सौंपा प्रमाण पत्र और चेक-मुख्यमंत्री योगी ने पीआरडी के मृतक जवान के आश्रित बस्ती के मो. अमीर, बस्ती की कमला देवी, कानपुर नगर के माधव अवस्थी, अमरोहा के भपेंद्र और फतेहपुर के चंद्रशेखर को चयन पत्र सौंपा। इसके अलावा विवेकानंद युवा अवार्ड के तहत झांसी के अर्शप्रीत सिंह, बागपत के अमल, गोरखपुर की अर्पिता सिंह, चंदौली के अजीत कुमार सोनी, प्रतापगढ़ के सुंदरम तिवारी, बरेली के सत्यदेव आर्य, गाजीपुर के सिद्धार्थ राय, उन्नाव के अक्षय शुक्ला, बुलंदशहर के आर्यन गौड़ आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया। वहीं युवक मंगल दल अंबेडकर नगर के प्रवीण कुमार गुप्ता और अंकित गुप्ता, सिद्धार्थनगर के अभिषेक कुमार यादव और अरविदं कुमार यादव, वाराणसी के प्रिंस चौबे और अनिल विश्वकर्मा के साथ महिला मंगल दल जालौन की प्रवीणा, रामपुर की स्वाति, लखनऊ की अशिंका यादव और स्वाति यादव आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि की उपस्थिति रही।
आजमगढ़:::ज्योतिष सिद्धार्थ के अनुशार महाकुम्भ का रहस्य और मानव जीवन से सम्बन्ध


उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: भगवान ब्रह्मा ने भारत वर्ष के चार तीर्थस्थल में अमृत रसायन डालने का आदेश देवगुरु बृहस्पति को दिया, साक्षी बने सूर्य और चन्द्र ,प्रश्न यह है कि ब्रह्मा ने गुरु को क्यों आदेश दिया और साक्षी सूर्य और चन्द्र ही क्यो बने । और इसका मानव जीवन से क्या सम्बन्ध है।  मानव शरीर में इडा और पिंगला का सम्बन्ध चन्द्र और सूर्य से है।  बायी ओर जो इडा नाड़ी है , वह पीत है,और चन्द्र स्वरुपिडी है। दक्षिण की ओर जो पिंगला है,यह सूर्य स्वरुपा पुंरुपा है  - वामगा या इडा नाड़ी शुक्ल चन्द स्वरुपिडी , शक्ति रुपा हि सा देवी साक्षादमृतविग्रहा ।  

              दक्षे तु पिंगला नाम पुंरुपा सूर्य विग्रहा, रौद्रात्मिका महादेवी दाडिमीकेसरप्रभा ।।  और यह अंडकोष से सम्बंधित और सुषुम्ना से संयुक्त दाहिने कन्धे के जोड के निकट से जाने वाली धनु के समान हृदय पर झुलती रहती है। धनु को ज्योतिष में गुरु की राशि कहा गया ,और वाम स्कन्ध की सन्धि पर पहुचकर नासिका की ओर चली जाती है ,इस प्रकार जो दक्षिण अंडकोष आती है ,वह नासिका के वामरन्ध्र की ओर चली जाती है।   और जब भूमध्य पर्यन्त पहुचती है तब सुषुम्ना से मिलकर यह तीनो एक ग्रन्थ बनाती है, जिसे त्रिवेणी कहते हैं।                                       श्लोक-इडायां यमुना देवी पिंगलायां स सरस्वती, सुषुम्णायां वसेद गंगा तासां योगस्त्रिधा भवेत ।                

संगता ध्वज मूले च विमुक्ता भ्रू वियोगत:,त्रिवेणी योग: सा प्रोक्तस्तत्र स्नानं महाफलम् ।। इडा यमुना देवी है,(चन्द्र) और पिंगला सरस्वती है,(सूर्य)  और सुषुम्ना में गंगा का निवास है(गुरु) इनसे त्रिमुखी ग्रन्धि बनती है, इसीलिए इसे त्रिवेणी योग कहते हैं। जिस प्रकार से जब तक व्यक्ति गुरु की शरण में नही जाता तब ज्ञान की प्राप्ति नही होती, उसीप्रकार  जब चन्द्र और सूर्य जब गुरु का सानिध्य प्राप्त करते हैं। तब महाकुम्भ का प्रादुर्भाव होता है, और तब मानव इस त्रिवेणी में स्नान करने का महाफल प्राप्त करता है। अत्: जब साधक का मानस इस चक्र (पद्म) के ज्ञान से ओत प्रोत हो जाता है,तो इस ज्ञान से महान लाभ प्राप्त करता है।  और मानव शरीर के नाड़ियों की संख्या जो बताई गयी   ,वह वहत्तर सहस्त्र (72000) बताई गयी है, और इसकी समाप्ति 12दल वाले कमल पर होती है।

जिसका स्थान सिर में स्थित अधोमुख सहस्त्रदल कमल की कर्णिकाओं परागकोश के समीप्य में ही गुरु पाद का स्तोत्र में कहा गया है- कुंडली विवर कांड मंडितं। द्वादशार्णं सर सीरुहं भजे । मैं द्वि-दश कमल दल की बन्दना करता हू जो नदियों का सिरमौर है , और यही बह्म नाडी चित्रिणी के आन्तर में है। और यही कुंडलिनी का आरोह अवरोह मार्ग है। अत: जन मानस को अवश्?य इस महाकुम्भ में स्नान का लाभ प्राप्त करना चाहिए ,जिससे तीनों ताप दूर हो । श्री देवर्षि  आश्रम ब्लॉक-8 मार्ग ,भूखंड- 8अ-75 सेक्टर -8 नागवासुकी मंदिर के उत्तर,माघमेला प्रयागराज


ज्योतिषचार्य भूपेन्द्रानन्द महराज जी
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र न होने पर नगर पंचायत में आंदोलन की दी चेतावनी: अमित
ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन की एक बैठक कस्बे मे नगर अध्यक्ष के आवास पर  आयोजित की गई। सफाई कर्मचारियों क समस्या का समाधान न होने पर शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी।

रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन की एक बैठक कस्बे के नगर अध्यक्ष रोहित चावला के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मितवा भंवर अमित ने की तथा कार्यक्रम का संचालन गौरव वाल्मीकि ने किया बैठक को शुरू करने से पहले  जिला अध्यक्ष  मितवा भंवर सिंह अमित का फूल माला पहनकर कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियो सभी समस्याओं को सुना  और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनके शीघ्र निवारण करने का आश्वासन भी सफाई कर्मचारियों को दिया।

जिला अध्यक्ष ने बैठक संबोधित करते हुए कहा की जानसठ नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों  कमी  है और काम अधिक है तथा वही सफाई कर्मचारीयो को वेतन भी अपनी मनमानी करके दिया जा रहा है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है तथा दो टाइम की रोटी मिल पाना भी बहुत कठिन हो रहा है कस्बे में नवंबर दिसंबर व जनवरी के 3 महीने अलाव जलाए जाते हैं लेकिन नगर पंचायत के उच्च  अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं और नगर पंचायत के लोग सर्दी से ठिटर रहे हैं ठेका सफाई कर्मचारियों का जीपीआरएस और इ एस आई कई महीने से रुका हुआ है ठेका कर्मचारी अपना ही पैसा निकालने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने वह व परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे हैं वहीं नगर पंचायत ठेका सफाई कर्मचारियों को वेतन भी काम दिया जा रहा है ।

उन्होंने चेताया कि नगर पंचायत के उच्च अधिकारी इस तरफ ध्यान सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को देखें अंत में बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मितवा भंवर सिंह अमित ने नगर पंचायत के उच्च अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि नगर पंचायत के अधिकारी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं करते हैं तो हम लोगों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा उसकी जिम्मेदारी  प्रशासन की होगी इस दौरान मुख्य रूप से रोहित चावला मलखान सिंह शुभम चावला छोटा लोकेश कुमार जॉनी अंकित चावला तारावती सुशील कुमार सुशील राणा संगीत चावला पूनम देवी विमलेश विकास वाल्मीकि दीपक वाल्मीकि अजय बाल्मीकि सुनील बाल्मीकि आदि कई दर्जन वाल्मीकि एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने भूमि विवाद साथ क्षेत्र में जन समस्याओं को सुना तथा उनका निवारण कराया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के गांव में राजस्व टीम के साथ पहुंच कर भूमि विवादों एवं अन्य विवादों के साथ-साथ अन्य जन समस्याओं को गंभीरता से सुना।

रविवार को उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार राजस्व टीम के साथ तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ाचौगाव  में पहुंचे तथा ग्रामीणों के बीच बैठकर जन समस्याओं को सुना ताकि गांव में भूमि विवादों या अन्य विवादों को लेकर कोई कानून एवं व्यवस्था की स्थिति न बिगडे । इसी को देखते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार  राजस्व टीम के साथ गांव खेडा चौगांवा पहुंचे जहां गांव में दो पक्षों में जल निकासी का मामला चला आ रहा था गांव में पानी की निकाली का लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बना हुआ था। तथा गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। उपजिलाधिकारी   सुबोध कुमार  ने  नायब तहमीलदार अजय सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार के साथ दोनों पक्षों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया । उसके उपरांत विवाद की अभिलेखीय स्थिति को भी जांचा तथा दोनों पक्षों को अपने समक्ष बैठा कर उनकी बातों को  सुना और दोनों पक्षों को अभिलेखीय स्थिति को समझाते हुए दोनों पक्षों के मध्य समझौते का प्रयास किया तथा विवाद की स्थिति को देखते हुए राजस्व टीम गठित की गई और लोगों को  शांति व्यवाया बनाए रखने की हिदायत दी इसके अलावा नगला चढाव से प्राप्त जनसुनवाई के  निस्तारण के लिये पीड़ित पक्ष के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराया गया।