सनातन धर्म की धर्म ध्वजा लहराती रहे, श्री पंचदस जूना अखाड़ा की निकली यात्रा
फर्रुखाबाद l युवा सनातनियों में जोश भरने के लिए श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की पांचालघाट गंगातट मेला रामनगरिया से वाहनों पर भगवा ध्वज फहराते हुए सैकड़ो सनातनी वाहनों पर सवार होकर नगर के विभिन्न मार्गो से लगाते हुए चल रहे थे,होकर गुजरी जहां लोगों ने यात्रा का स्वागत किया l
मेला श्री रामनगरिया से दर्जनों गाड़ियों के साथ जय काली लगाते हुए जुलूस के रूप में यात्रा शुरू की l मेला श्री रामनगरिया संत समिति अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ हुई l
करणी सेना सहित कई संगठनों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर भक्तों ने संतों का माला पहनाकर स्वागत किया l पांचालघाट पुल से होते हुए कादरी गेट होकर यात्रा ने नगर में प्रवेश किया l कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री पंचदसनाम जूना अखाड़ा की नगर में प्रवेश यात्रा निकाली गई l
QRT, थाना पुलिस, जोनल फोर्स, ट्रैफिक पुलिस नगर प्रवेश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद रहे l संत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि नव युवकों में धर्म का प्रचार प्रसार बढ़े इसलिए यात्रा निकाली जा रही है l सनातन धर्म की धर्म ध्वजा हमेशा लहराती रहे इसलिए यात्रा निकाली जा रही है l








Jan 11 2025, 15:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k