/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया से पटना तक चलेगी नियमित ट्रेन, जानिए समय सारणी sksingh988962
बलिया से पटना तक चलेगी नियमित ट्रेन, जानिए समय सारणी

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव सिंह बलिया:रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 05297/05298 बलिया-पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी का संचलन पाटलीपुत्रा से 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक 81 फेरों के लिये और बलिया से 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक 81 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी। 

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">
गाड़ी सं-05298 बलिया-पाटलीपुत्रा विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक प्रतिदिन बलिया से 13:00 बजे प्रस्थान कर बाँसडीह रोड से 13:13 बजे,सहतवार से 13:47 बजे,रेवती से 14:03 बजे,दल छपरा हाल्ट से 14:09 बजे,सुरेमनपुर से14:16 बजे,बाकुल्हा से 14:25 बजे,माँझी हाल्ट से 14:34 बजे,गौतमस्थान से 14:53 बजे,छपरा से 15:20 बजे,छपरा कचहरी से 15:29 बजे, गोल्टेन गंज से 15:49 बजे,बड़ागोपाल से 16:01 बजे,अवतार नगर से 16:11 बजे,दिघवारा से 16:20 बजे,शीतलपुर से 16:27 बजे,नया गाँव से 16:34 बजे,परमानंद पुर से 16:44 बजे,भरपूरा से 17:31 बजे, दिघाब्रिज हाल्ट से 17:42 बजे छुटकर पाटलीपुत्रा पहुँचेगी।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">
गाड़ी सं-05297 पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक प्रतिदिन पाटलीपुत्रा से 08:15 बजे प्रस्थान कर दिघाब्रिज हाल्ट से 08:22 बजे,भरपुरा पहलेजा घाट से 08:39 बजे,परमानंद पुर से 08:51 बजे,नया गाँव से 08:58 बजे,शीतलपुर से 09:06 बजे, दिघवारा से 09:15 बजे,अवतार नगर से 09:24 बजे,बड़ागोपाल  से 09:41 बजे,गोल्टेन गंज से 10:07 बजे,छपरा कचहरी से 10:31 बजे,छपरा से 10:45 बजे,गौतमस्थान से 10:58 बजे,माँझी से 11:08 बजे,बाकुल्हा से 11:18 बजे,सुरेमनपुर से 11:27 बजे,दल छपरा हाल्ट से 11:33 बजे,रेवती से 11:39 बजे,सहतवार से 11:49 बजे, बाँसडीह रोड से 12:28 बजे छुटकर 12:45 बजे बलिया पहुँचेगी। यह विशेष गाड़ी में 08 मेमू रेक से चलाई जाएगी।

तुर्की में पेंशन न बढ़ाने पर बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने सरकार को दी दिलचस्प धमकी.
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।तुर्की में पेंशन न बढ़ाने पर बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने सरकार को दी दिलचस्प धमकी. उन्होंने कहा कि अगर महंगाई के हिसाब से हमारी पेंशन नहीं बढ़ाई गई तो हम 20 साल छोटी लड़की से शादी कर लेंगे. इस तर ह सरकार को हमारी मृत्यु के 40 से 50 साल बाद भी पेंशन देनी होगी। यह खतरा इतना प्रबल निकला कि सरकार ने तुरंत पेंशन में 40% की बढ़ोतरी कर दी! *भारतीय पेंशनभोगियों को भी कुछ ऐसी ही अनोखी रणनीतियों पर विचार करना चाहिए।* *ज्यादा मत सोचो*
अर्ह और अनर्ह के मुददे पर ए0आर0पी0 पहुँचे हाईकोर्ट, सरकार से जवाब तलब*
संजीव सिंह बलिया। प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डॉ एम0 के0 सन्मुगा सुन्दरम द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को जारी शासनादेश के तहद अकादमिक रिसोर्स पर्सन ( ए0आर0पी0) पद पर कार्य कर रहे शिक्षक जो 03 वर्ष का अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं पुनः ए0आर0पी0 की चयन प्रक्रिया में परीक्षा से अनर्ह कर दिया है। जिसमें प्रत्यावेदन देने के बाद भी सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया, इससे क्षुब्ध होकर जनपद बलिया से हाईकोर्ट प्रयागराज में संजय कुमार यादव एवं अन्य बनाम उतर प्रदेश सरकार एवं 4 अन्य के नाम से रिटयाचिका दायर की गयी थी। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल पीठ के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य से 6 सप्ताह में शपथ पत्र दाख़िल करने हेतु आदेशित किया । पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार तिवारी एवं राजेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि किसी को भी योग्यता व अनुभव होते हुए किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16(1) की अवहेलना है । प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश 10 अक्टूबर 2024 निरस्त करने योग्य है। निपुण भारत मिशन की महत्वपूर्ण योजना एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में भी कार्यरत ए0आर0पी0 के अनुभवों का लाभ भी मिलेगा। जनपद के ए0आर0पी0 एवं याची संजय कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रमुख सचिव बेसिक महोदय द्वारा जारी शासनादेश पूरी तरह औचित्यहीन है। ए0आर0पी0 चयन हेतु जारी मूल शासनादेश में इस तरह की कोई बाध्यता नही थी। ए0आर0पी0 के रूप में कार्य करते हुए हमलोगों द्वारा पूर्ण निष्ठा से मिशन प्रेरणा एवं निपुण भारत मिशन की गतिविधियों को प्रचारित प्रसारित तथा अध्यापकों बच्चों को पूर्ण सहयोग किया गया है, तथा अपने गोद लिए 10 विद्यालय निपुण भी बनाया गया है। इस कार्य हेतु सभी ए0आर0पी0 को अनुभव की वरीयता प्रदान करते हुए भारांक दिया जाना चाहिए।ए0आर0पी0 के द्वारा ही उत्तर प्रदेश शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया गया।
बलिया: जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय परिसर स्थित जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण कराया जाएगा. बताया जाता है कि शिक्षा क्षेत्र नगरा में 56 विद्यालय भवन जर्जर घोषित किए गए हैं. जिसमें 20 भवनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से नए भवन निर्माण की आस जग गयी है. नीलामी से प्राप्त धनराशि को संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा किया जाएगा. नगरा खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि मूल्यांकन सूची प्राप्त हो गयी है.
बलिया: जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय परिसर स्थित जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण कराया जाएगा. बताया जाता है कि शिक्षा क्षेत्र नगरा में 56 विद्यालय भवन जर्जर घोषित किए गए हैं. जिसमें 20 भवनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से नए भवन निर्माण की आस जग गयी है. नीलामी से प्राप्त धनराशि को संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा किया जाएगा. नगरा खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि मूल्यांकन सूची प्राप्त हो गयी है.
बलिया: फर्जी नियुक्ति को लेकर प्रबंधन ने दी तहरीर, मची हलचल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के नवीन आदर्श इंटर कॉलेज इसारी सलेमपुर पर कूटरचित कागजात तैयार कर तीन परिचारकों की नियुक्ति के मामले में प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने नगरा थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. जिससे इस कार्य में लगे लोगों में बेचैनी का माहौल है. वही इसको लेकर शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है. आरोप है कि परिचारकों की नियुक्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक और तत्कालीन प्रबंधक के तालमेल से किया गया था. इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नगरा पुलिस को दे दी गई है. प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर व जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र मिला हुआ है. जल्द ही आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बलिया: फर्जी नियुक्ति को लेकर प्रबंधन ने दी तहरीर, मची हलचल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के नवीन आदर्श इंटर कॉलेज इसारी सलेमपुर पर कूटरचित कागजात तैयार कर तीन परिचारकों की नियुक्ति के मामले में प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने नगरा थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. जिससे इस कार्य में लगे लोगों में बेचैनी का माहौल है. वही इसको लेकर शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है. आरोप है कि परिचारकों की नियुक्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक और तत्कालीन प्रबंधक के तालमेल से किया गया था. इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नगरा पुलिस को दे दी गई है. प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर व जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र मिला हुआ है. जल्द ही आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बलिया: जॉब कार्ड धारकों को कार्य नहीं देने का आरोप
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव के आराजी संख्या 889 पोखरी पर प्रधान ज्ञानती देवी ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर टीए मनोज सिंह पर जॉब कार्ड धारकों को कार्य नहीं देने का आरोप लगाया है. कहा कि जब भी कार्य की आईडी व जॉब कार्ड धारकों का म स्टर रोल निकालने के लिए बात होती है तो आनाकानी वह तरह-तरह का बहाना बाजी करते हैं. जिससे कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त है.
बलिया:महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह के नेतृत्व में मिला CDO एवं वित्त लेखा अधिकारी से वेतन जल्द भुगतान कराने की मांग
संजीव  सिंह बलिया। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह अपनी टीम के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं  वित्त लेखा अधिकारी  को पुष्प गुच्छ, पेन डायरी देकर नव वर्ष की बधाई दी साथ ही अपने जिले के शिक्षकों की समस्याओं और वेतन जल्द भुगतान कराने को  मांग को लेकर बातचीत की गई।महिला संघ की तरफ से रंजीता सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रमिता ठाकुर उपाध्यक्ष,सरोज सिंह संयुक्त मंत्री,शर्मिला सिंह हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रही। जिला महिला संगठन के मेहनत से वेतन की सम्भावना बनती दिख रही हैं।
बलिया:समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई जिसमे आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर विचार हुआ साथ ही मतदाता सूची पर भी व्यापक चर्चा हुई। पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा सदस्य सनातन पाण्डेय ने कहा कि हमारे सभी बूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष गण अपने अपने निर्धारित स्थान पर मतदाता सूची को हर समय दुरुस्त करने में blo के संपर्क में रहे। भाजपा को लोकतंत्र कमजोर करने और जनता का वोट लूटने में महारथ है।धार्मिक उन्माद फैला कर समाज को बांटने वाली बीजेपी की सोच से देश कमजोर हो रहा है। बीजेपी से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही हैं और इन उन्मादी ताकतों को समाजवादी ही रोक सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के आंखों में धूल झोंक रही है सरकारी खजाने से विज्ञापन छपवा कर अपनी पीठ थप थापा रहे हैं। विकास और रोजगार को दरकिनार कर बीजेपी समाज को खण्डित करने और धार्मिक वैमनस्यता फैला कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। समाजवादी पी.डी.ए एकता अन्याई बीजेपी को सत्ता से दूर करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में पी.डी.ए. संदेश गोष्ठी बूथ स्तर पर आयोजित कर समाजवादी लोग समाज को जागृत करेंगे। विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि pda समाज सपा मुखिया के नेतृत्व में जागरूक हो रहा है। जिससे सत्ताधारी लोग भयभीत हैं। सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" चंद्रशेखर सिंह,रामजी गुप्ता,राजन कन्नौजिया,शशिकांत चतुर्वेदी,संतोष राम,कामेश्वर सिंह,मदन राय,श्री भगवान वर्मा,शेयबबुल इस्लाम,रोहित चौबे,जलालुद्दीन जे. डी.,प्रवीण सिंह, राजेंद्र यादव,जमाल आलम,प्रभुनाथ यादव,देवी दत्त यादव,बलजीत कुशवाहा,जमाल आलम,प्रमोद यादव,मुन्नी लाल यादव, बच्चा लाल फौजी, विश्वनाथ यादव,रविंद्र यादव,अजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना, गुरुज लाल राजभर,राम नाथ पटेल, राजेश यादव,बबलू अंसारी,अरुण यादव,अजीत यवाव,सर्वजीत यादव, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महा सचिव बीरबल राम ने किया।