/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz लेडियारी के लाल का बिहार में जलवा , B.P.S.C शिक्षक भर्ती में किया टॉप Prayagraj
लेडियारी के लाल का बिहार में जलवा , B.P.S.C शिक्षक भर्ती में किया टॉप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लेडियारी, प्रयागराज खीरी ।थाना क्षेत्र के लेडियारी निवासी धनंजय त्रिपाठी के छोटे भाई शिवम त्रिपाठी ने एक महीने में तीसरी बार अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया टीजीटी (TGT)संस्कृत विषय में 2nd रैंक पीजीटी (PGT) संस्कृत में 7th और माध्यमिक विद्यालय में 5th रैंक हासिल करके मात्र 25 साल की उम्र में प्रवक्ता (lecturer)बन गए। शिवम त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पिता भृगुमणि त्रिपाठी और पिता दया शंकर त्रिपाठी को दिया। आपको बता दे कि शिवम ने अपनी शिक्षा के बारे मे बताया कि ग्रेजुएशन (शास्त्री)बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), बी ए ड (B.ED)केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के.जे. सोमैया विद्यापीठम मुंबई से हासिल करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन(MA )देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (JNU) से हासिल किया। साथ ही शिवम त्रिपाठी ने बताया कि मेरे बड़े भाई दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और होने वाली भाभी श्रुति पुत्री राघवेंद्र पांडेय पहले से ही बिहार में प्राथमिक विद्यालय में सेवारत है।

*सरदार पटेल इंटर कॉलेज में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव, प्रयागराज lसरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकारों कोराव प्रयागराज में 3 जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार भारती ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने कठिनाइयों को पार कर देश की पहली महिला शिक्षिका बनी थी lउनका जन्म 3 जनवरी 1831 को सतारा महाराष्ट्र में हुआ था lसावित्री फुले भारत उत्थान के लिए पहले स्वयं शिक्षित हुई, फिर घर-घर जाकर उन्होंने बालक बालिकाओं को शिक्षित किया विषम परिस्थितियों का सामना कर सावित्री फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनी lलड़कियों के अध्ययन हेतु स्कूल खोले ताकि बिना भेदभाव के बच्चे पढ़ाई कर सकेl वह भारत की पहली महिला शिक्षिका और बालिका शिक्षा की पद प्रदर्थक रही lसावित्री फुले ने शिक्षा में नई क्रांति लाई ,उनका जीवन समाज सुधार ,समानता और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है lआज का दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फूलों को समर्पित है l उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिसाल है lसावित्री फुले शिक्षा का अग्रदूत थी lउन्होंने स्वयं समाज से प्रताड़ित रहकर भी जो शिक्षा की ज्योति जलाई थी, उसे हमेशा याद रखा जाएगाl हमें महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले के बताएं मार्गों पर चलकर समाज से कुरीतियों को समाप्त करना होगा lइस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता अभय राज सिंह, इतिहास प्रवक्ता यदुवीर सिंह, संस्कृत प्रवक्ता गुलाब शंकर मिश्र ,भूगोल प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह ,शिव प्रताप सिंह ,समर सिंह, राजाराम प्रजापति, कृपाशंकर सिंह, रामराज सिंह ,गया प्रसाद यादव ,नवीन सिंह, विनोद चौरसिया, गोविंद कुमार ,सत्यदेव कुशवाहा आदि शिक्षक गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl

कौशांबी: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की माैत

प्रयागराज/कौशांबी। जनपद में कड़ाधाम के गंगा घाट कुबरी पर साेमवार काे स्नान करने नदी में उतरे एक परिवार के चार लोग डूब गए। पुलिस ने गाेताखाराें की मदद से दाे लाेगाें काे बाहर निकाल लिया, जिसमें एक अधेड़ की अस्पताल में माैत हाे गई। नदी में डूबे दाे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

परिजन चंद्रकांत के मुताबिक, कड़ाधाम के दारानगर वार्ड नंबर 14 रामनगर निवासी मनमोहन मिश्रा का निधन 10 दिन पहले हो गया था। परिवार का बेटा जयकृष्ण मिश्रा अपने बेटे शिखर मिश्रा व भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा के साथ गंगा नदी किनारे घाट कुबरी पर तर्पण क्रिया करने गए थे। तर्पण क्रिया के बाद परिवार के लोग नदी घाट पर स्नान करने नदी में उतर गए। अचानक जेके मिश्रा का पैर नदी में फिसल गया। वह डूबने लगे। शोरगुल सुनकर साथ नहा रहे, परिजन उन्हें बचाने की कोशिश की। देखते ही देखते पूरा परिवार नदी की धारा में बहने लगा।

जब तक राहत एवं बचाव की मदद पहुंचती पूरा परिवार नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने जेके मिश्रा का शव बरामद कर लिया है। उनके बेटे शिखर मिश्रा को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा लापता है।

सर्किल अफसर अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिजन परिवार के मनमोहन मिश्रा की 10 दिन पहले निधन हो गया था, जिसका आज शुद्ध का कार्यक्रम गंगा नदी घाट पर किया जा रहा था। परिवार के लोग तर्पण के बाद स्नान करने लगे। जिसमें जनार्दन की डूबने से मौत हो गई है। उनका बेटा सकुशल बचा लिया गया, जबकि दो अन्य परिवार जन लापता है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस मौके पर मौजूद है, उन्हें खोजने का काम जारी है। एसडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है।

याद ए रफ्तगान में चकिया कर्बला में हुई मरहूमीन के इसाले सवाब को मजलिस

प्रयागराज । चकिया स्थित बड़ी कर्बला क़ब्रिस्तान में खुद्दामे तहफ्फुज़ ए कर्बला कमेटी व मोमनीन इलाहाबाद की ओर से लगभग दस वर्षों से प्रत्येक माह में मरहूमीन के लिए मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में कर्बला क़ब्रिस्तान में आयोजित मजलिस की शुरुआत ज़ाकिर व शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी की तिलावत ए कलाम ए पाक से आग़ाज़ हुआ। मौलाना सैय्यद मोहम्मद यासिर साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि मरहूमीन के लिए सब से बड़ा तोहफा उनकी मग़फिरत को ज़्यादा से ज़्यादा तिलावत करना और उनके लिए दुआ ए मग़फिरत करना होता है।

मजलिस ए अज़ा से भी मरहूमीन को सवाब मिलता है।मौलाना सैय्यद मोहम्मद यासिर ने कर्बला के शहीदों का मार्मिक अंदाज में वर्णन किया।रज़ा अब्बास ज़ैदी ने बताया कि यादे रफ्तगान सिर्फ एक मजलिस और जियारत अहले क़ुबूर तक महदूद नहीं है जबकि यह तहफ्फुज़ ए क़ब्रिस्तान का एक मिशन है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर व ज़ाकिर ए अहलेबैत जावेद अकबर व यादगार ए हुसैनी इंटर कालेज के शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी ने युवाओं से इस मुहिम से जुड़ने और प्रत्येक माह में आयोजित होने वाली मजलिस में भारी संख्या में भागीदार बनने की अपील की।बाद मजलिस नमाज़ ए मग़राबैन का भी ऐहतेमाम किया गया।इस मौक़े पर मौलाना मोहम्मद ताहिर ,काज़िम अब्बास ,फिज़्ज़ी ,हसन दानिश ,अलमास हसन ,मुफीद अब्बास ,अहमद जावेद कज्जन ,आलिम रिज़वी ,वक़ार हुसैन ,इनाम नक़वी , डॉ मज़हर अब्बास ,मास्टर क़मर अब्बास आदि शामिल रहे।

*स्नातक सेमेस्टर की परीक्षा में 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 92173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 60786, द्वितीय पाली में 9768 व 21619 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 2677, 153 व 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को 92173 परीक्षार्थियों में से 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस तीन पालियों की परीक्षा में 41291 छात्र व 50882 छात्राएं रही जिनमें 2266 छात्र एवं 956 छात्राएं अनुपस्थित रही। उन्होंने बताया कि विवि की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन*

प्रयागराज- जगदीशपुर पूरे चंदा थरवई में लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया,सड़क पर उतरीन पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा व समाज के अन्य लोग ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा,डॉ रमेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,विश्वकर्म, रोमा विश्वकर, कशिश विश्वकर्मा, रेशमा विश्वकर्मा, डब्बू भारतीय, इंजीनियर योगेश कुशवाहा,ईश्वर दीन विश्वकर्मा, गायत्री, आरती, उर्मिला देवी, सरोजा विश्वकर्मा, गुड्डी देवी, राम किशन, प्रमिला विश्वकर्मा, माधुरी, राम सजीवन भारतीय, मोनू भारतीय,संदीप भारतीय,आरती, विवेक विश्वकर्मा, प्रीती आदि सामिल रहे।

सेवा में मुख्यमंत्री महोदय एवं महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरका द्वारा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज सादर अवगत कराना है कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को रड़ई याकूबपुर भदोही निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी विश्वकर्मा 11 वर्ष घर के पड़ोस में पाल परिवार में एक शादी में गई हुई थी जहां वो शादी में खाना खाने तक वीडियो रिकार्डिंग में दिख रही है। उसके बाद वो घर नहीं आई सुबह भी जब लड़की घर नहीं आई तो परिवार वाले ढूंढना शुरू किए 25 को पूरा दिन ढूंढे पर कुछ पता नहीं चला जिसके बाद 25 को ही थाना कोतवाली भदोही में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस की शिथिलता और हिला हवाली के चलते पुलिस ढूंढी नहीं जिसके 3 दिन बाद लड़की का शव लड़की के घर से मजह 100 मीटर दूर पर पेट फाड़कर और किडनी निकाला हुआ मिलता है।

इस घटना को लेकर बहुत सारे सामाजिक संगठन और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को अधिकारियों के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी और आर्थिक मुआवजे को लेकर ज्ञापन दिया पर पुलिस द्वारा और सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च और ज्ञापन का आयोजन पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें समाज के कुछ अन्य लोग मौजूद रहे, हम अपनी कुछ मांगो के साथ आप सभी प्रदेश सरकार की शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए मांग पीड़ित परिवार के साथ रख रही हूंमुख्य मांगे,अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो।

घटना की जांच सीबी CID टीम द्वारा या NIA द्वारा कराई जाय ,पीड़ित परिवार को 1500000Rs. पंद्रह लाख रुपए का आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा किया जाए, पीड़ित परिवार भूमि हीन है पीड़ित परिवार के ही गांव में सरकार द्वारा कुछ सरकारी जमीन खेती हेतु पट्टा किया जाए,परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए|फूलपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी (रीता विश्वकर्मा)व समाज के कुछ अन्य लोग ज्ञापन में सामिल रहे और जगदीशपुर पूरे चंदा में एक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, कैंडल मार्च में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही|

*महाकुंभ 2025: एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुंभ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने श्री मोहसिन शहीदी, उप महानिरीक्षक (प्रचालन) के मार्गदर्शन और श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ), के दिशा-निर्देशन में भाग लिया।

अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का गिरना, नदी में यात्री नाव का पलटना, आग लगने की घटना, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपात स्थिति शामिल थीं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीमों को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीमों ने विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा।

इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के उपरांत सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की तैयारियों की प्रतिबद्धता दोहराई।

उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ) ने कहा, महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की 20 टीमों को महाकुंभ के दौरान तैनात किया गया है।

*महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज में व्यापक आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास सफलतापूर्वक किया आयोजित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपी एसडीएमए) ने आज दिनांक 04 जनवरी 2025 को जनपद प्रयागराज में एक दिवसीय आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया। तीन सत्रों में आयोजित इस अभ्यास को विभिन्न आपदाओं जैसे डुबना, भगदड़, अग्निदुर्घटना, नाव दुर्घटना और बड़ी सार्वजनिक सभाओं के दौरान संभावित संकटों से निपटने, रेलवे स्टेशनों और नियंत्रण केंद्रों की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत 09:30 बजे यूपी एसडीएमए द्वारा प्रारंभिक ब्रीफिंग के साथ हुई। पहले सत्र में घाटों, मंदिरों, पंटून पुलों और रेलवे स्टेशनों जैसे संवेदनशील स्थानों पर आपातकालीन परिदृश्यों पर अभ्यास किया गया। डूबने, भगदड़, आग के खतरे और नाव पलटने जैसी गंभीर घटनाओं पर सेक्टर 15, सेक्टर 22 और सेक्टर 25 सहित निर्दिष्ट क्षेत्रों ने प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दोपहर में आयोजित दूसरे सत्र में पार्किंग और होल्डिंग क्षेत्रों, प्रमुख सड़कों और रेलवे स्टेशनों में आपात स्थितियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। परिदृश्यों में आईईआरटी पार्किंग, सिविल लाइंस बस स्टेशन और प्रयाग जंक्शन जैसे उच्च-यातायात स्थानों पर अग्नि दुर्घटनाएं और भगदड़ शामिल थीं। रात के दौरान आयोजित तीसरे सत्र में मेला सेक्टर 17, सेक्टर 19 और प्रयागराज जंक्शन और झूंसी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भगदड़, आग के खतरे और डूबने की घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया तंत्र का परीक्षण किया गया। घटना कमान और नियंत्रण केंद्रों (ICCC) ने पूरे अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे स्थितियों की वास्तविक समय की निगरानी, विश्लेषण और विभागीय समन्वय संभव हुआ।

एक्सरसाइज़ में मेला प्रशासन, सभी सेक्टर अधिकारी, पुलिस, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, यातायात पुलिस, रेलवे, यूपीएसआरटीसी, जिला प्रशासन के अन्य लाइन विभाग यथा-स्वास्थ्य, बिजली, जल, परिवहन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जल पुलिस, रेडियो पुलिस के साथ एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ० ने प्रतिभाग किया। इस मॉक एक्सरसाइज़ में मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से सभी अतिसंवेदनशील स्थानों जैसे मंदिर, घाट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और पार्किंग तथा अन्य महत्वपूर्ण मार्ग एवं चौराहों पर अभ्यास किया गया। महाकुम्भ में शाही स्नान के दिन अत्यधिक भीड़ होने की संभावना रहती है, इस हेतु मॉक एक्सरसाइज़ का परिदृश्य मौनी अमावस्या रखा गया।

प्रत्येक सत्र के बाद ICCC कॉन्फ्रेंस हॉल, परेड, सेक्टर 2 में डीब्रीफिंग सत्रों के साथ अभ्यास का समापन हुआ। इन सत्रों में प्रतिक्रिया, रणनीतियों, एक्सरसाइज़ में कमियों की पहचान और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों का गहन विश्लेषण किया गया |

मॉक अभ्यास की मुख्य विशेषताएं:-

प्रयागराज में महत्वपूर्ण स्थानों पर 18 से अधिक परिदृश्यों पर मॉक एस्करसाइज़ किया गया। कई क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों और नियंत्रण केंद्रों की भागीदारी रही। ICCC मेला मैदान, पुलिस लाइन और रेलवे नियंत्रण केंद्रों के बीच वास्तविक समय समन्वय देखा गया। कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवाओं, चिकित्सा टीमों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। अभ्यास के समापन के समय प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी पी0वी0एस0एम0, ए0वी0एस0एम, वी0एस0एम0 (से.नि.) महोदय ने दिन एवं रात्रि के दौरान मेला क्षेत्र में उपस्थित होकर संचालित मॉक एक्सरसाइज़ संबंधी कार्यवाहियों का निरीक्षण भी किया।

उपाध्यक्ष ने बताया कि बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में इस तरह के अभ्यासों के महत्व पर जोर दिया है। आज के अभ्यास ने आपदा की तैयारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया करने की हमारी क्षमता को उजागर किया है। मॉक अभ्यास के अनुभवों और विश्लेषण के आधार पर, आपदा प्रबंधन योजना में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी संबंधित कर्मचारियों के लिए समय पर प्रशिक्षण सत्र और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार ले. जनरल सय्यद अता हसनैन पी0वी0एस0एम0, यू0वाई0एस0एम0, ए0वी0एस0एम, एस0एम0, वी0एस0एम0 (से.नि.) एवं कर्नल के० पी० सिंह, एडवाइज़र, कर्नल नदी…

*आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज की कार्यकारिणी का विस्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज की पूर्ण इकाई का गठन कर दिया गया है। यह गठन आइडियल पत्रकार संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति द्वारा किया गया है। मंडल अध्यक्ष प्रयागराज डा रामजी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला से विचार विमर्श करने के उपरांत निम्न पदाधिकारीयों का चयन किया गया है।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र तिवारी को जिला अध्यक्ष प्रयागराज के पद पर मनोनीत किया गया है, जबकि संदीप कुमार तिवारी को जिला महासचिव, जयशंकर भास्कर जिला मीडिया प्रभारी, विश्वनाथ सिंह जिला संगठन सचिव, तथा दीपेश सिंह पटेल को जिला प्रचारक प्रसार सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। पत्रकार नरेंद्र देव मिश्र को कोराव तहसील अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार कुशवाहा तहसील महासचिव कोराव, संजय कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष मेजा, जबकि हितेश कुमार तिवारी को तहसील अध्यक्ष बारा की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज दो रामजी प्रजापति ने अभी बताया की पत्रकार वीरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार राम शाखा सिंह पटेल को जिला अध्यक्ष मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि आनंद कुमार को जिला अध्यक्ष चंदौली की जिम्मेदारी हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारीयों की घोषणा करते समय डॉक्टर रामजी प्रजापति ने बताया की प्रयागराज में आइडियल पत्रकार संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है एवं पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है जल्द ही संगठन में और भी पत्रकारों की पदाधिकारी तथा सदस्यों के रूप में नियुक्ति की जाएगी तथा संगठन को मजबूती के साथ आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जल्द ही प्रदेश के उच्च पदाधिकारीयों से मिलेगा तथा सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक मांगे रखेगा। उन्होंने बताया कि हम पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनके स्वाभिमान हेतु हर प्रकार से दृढ़ संकल्पित हैं। आइडियल पत्रकार संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रयागराज मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई संदेश दिया गया है।

*हिंदी साहित्य सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- इस महत्वपूर्ण बैठक में वर्ष 2025 की सदस्यता शुल्क, बीमा शुल्क के साथ-साथ पत्रकार उत्पीड़न और संवाददाता डायरी 2025 के प्रकाशन तथा माघ मेला में होने वाले महाकुंभ 2025 में संगठन के प्रांतीय सम्मेलन पर विधिवत विचार विमर्श करते हुए विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी तथा सभी जिम्मेदार पत्रकार साथियों को सम्मेलन तथा संगठन को और गतिशील करने के लिए जिम्मेदारियां भी दी जाएगी साथ ही जो पदाधिकारी निष्क्रिय उनकी जगह नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि जनपद के किस तहसील में किस तिथि को चुनाव/मनोनयन अथवा नवीनीकरण के लिए तहसीलों में बैठक कर कर गठन करने पर भी सर्वसम्मत से निर्णय लिया जाएगा।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बहुत ही सम्मानित श्री सौरभ कुमार जी के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के लिए सभी नए पुराने सदस्यों का नए प्रोफार्मा पर फॉर्म भी भरा जाएगा जिसके लिए सभी को अपने साथ तीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी जिले के पदाधिकारियों, तहसील अध्यक्षों तथा जनपद के सभी सम्मानित सदस्यों से समय से पहुंचने की अपील की जाती है।