/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz विशाल अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकली Prayagraj
विशाल अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज अग्नि अखाड़े की पेशवाई सुबह चौफटका के अनंत माधव मन्दिर से शुरु होकर करबला हिम्मत गंज खुल्दाबाद चौक होते हुये मेला मे प्रवेश करेगी।

पेशवाई में बड़ी संख्या में साधु संत बगघी गाड़ियों पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे बड़ी संख्या साधु घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे डीजे बैंड ढोल ताशा डमरू वादक अपने प्रदर्शन दिखा रहे थे डीजे पर भक्ति गीत गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाए भक्ति झूम रहे थे मानो तो मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी गीत पर साधु संत नोटों की बरसात कर रहे थे सुबह से ही पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई थी खुल्दाबाद पुलिस शाहगंज पुलिस कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी पेशवाई के साथ भारी संख्या में पुलिस के घोड सवार पुलिस के जवान रैपिड एक्शन फोर्स के जवान चल रहे थे ।

पूरे रास्ते पेशवाई का दर्शन करने के लिए भक्ति जन, सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़कर साधु संतों पर फूलों की वर्षा करके स्वागत कर रहे थे शगुन

अभिनंदन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद उज्ज्वल रमण सिंह भव्य हुआ स्वागत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मानपुर, प्रयागराज।के ॰बी॰ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुरअभिनंदन वार्षिकोत्सव में सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह सामरोह में भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य एव (सपा ) के उपाध्यक्ष व किसान नेता ललन सिंह पटेल व संचालन कर रहे बबलू सिंह बहियारी ने किया ।

मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह । विशिष्ट अतिथि डा0 मान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रामकृपाल कोल पूर्व विधायक उपस्थित रहे । कोरांव के दक्षिणांचल स्थित के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में अभिनंदन आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ ना सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ ।स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के बाद सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने उपस्थित युवाओं समेत जनसमूह को संबोधित किया ।सांसद उज्ज्वल रमण सिंह के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि आप सब की जीत है ।इंडिया गठबंधन का एक एक कार्यकर्ता का सम्मान का हकदार है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से हम अवगत है ।सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने भोगन नदी में बने पुल की हालत देकर पी डब्लू डी अधिकारी को फोन के माध्यम से तत्काल मरम्मत करवाने के लिए कहां । सांसद उज्ज्वल रमण सिंह नेसरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान की धान खरीद पर जो पैसा किसानो के जेब आना चाहिए वह पैसा अधिकारियों के सीधे जेब में जा रहा है ।सरकार ने संविधान बदलने को तैयार है हमें और आपको समझना चाहिए ।नौजवानों को नौकरी देने में विफल है सरकार आडानी अंम्बानी के जेब भरने सेनहीं होगा विकास जब हमारी किसान के बेटा बेटी की नौकरी मिलेगी तब जाकर हमारी किसान को खुशहालीआएगी ।जिस दिन शिक्षा खत्म हो गई उस दिन से अंधकार में बच्चों की भविष्य खतरे में हो जाएगी ।इसलिए यार डबल इंडियन की सरकार संविधान बनने का मन बना लिया था । चार सौ के पार नारे को जनता ने दो सौ चालीस में निपटा दिया ।इसका कार्यक्रम में उपस्थित रहे स्नातक एम एल सी डाo मान सिंह यादव ने जनमानस वो संबोधित किया । के . बी सिंह विद्यालय के प्रबंधक पृथ्वी पाल सिंह ने डाo मान सिंह यादव तथा सासंद जी से विद्यालय का शिलान्यास कराया । प्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह ने डा० मान सिंह यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । विद्यालयछात्राओं द्वारा नशा मुक्ति नाटक प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान सांसद के प्रतिनिधि विनय कुशवाहा,प्रमोद प्यासी मिश्र प्यासी, के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पृथ्वी पाल सिंह,गौरव सिंह प्रधानाचार्य,विष्णु देव सिंह विद्यालय अध्यक्ष,राजेंद्र प्रसाद सिंह जूनियर हाई स्कूल गाढ़ा,विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मी नारायण पाल ,सुरेश कुशवाहा प्रधानाचार्य बड़ोखर लोक गायक अतुल कुमार मिश्रा लौवाकोन, पूर्व प्रधान हरि प्रताप सिंह ( पटवारी )विजय शंकर मिश्र,ग्राम प्रधान बड़ोखर नन्हे सिंह , पूर्व प्रधान राकेश पटेल, जगमोहन पटेल प्रधान, राम जतन पाल पूर्व प्रधान, शोभनाथ कोरी प्रधान, राम गोपाल सिंह पूर्व प्रधान,लालजी पाल निराला, बबलू शुक्लकांग्रेस नेता किसान युवा नेता विनय सिंह, शिवम सिंह निविहा, मुन्नू सिंह मनेजर TVS एजेन्सी, इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

प्रयागराज में विधवा महिला को जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के मकसूदना गांव की एक अनुसूचित जाति की विधवा महिला के ऊपर दबंगों ने जमीन खाली करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है विधवा महिला मालती देवी ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है दबंंगों के इस कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है मकसूदना गांव की मालती देवी पत्नी स्वर्गीय शिवकुमार भारतीया ने बताया कि गांव में सड़क के किनारे डेढ़ बीघा जमीन है जो सरकारी अभिलेखों में हरिजन आबादी के नाम से दर्ज है इसी जमीन पर मेरा परिवार वर्षों से काबिज है पुश्तैनी मकान भी बना हुआ है जिस पर कब्जा दखल है अन्य ग्राम सभा के दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन जमीन को खाली कराने का दबाव बना रहे हैं विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

आरोप है कि उतराव पुलिस भी जमीन खाली करने के लिए कभी फोन पर कभी मौके पर आकर दबाव बनाती रहती है मालती देवी ने बताया कि इस जमीन को लेकर दीवानी न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है जिसमें स्थगन आदेश भी है दबंगों के इस कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में विरोध जताते हुए पुलिस आयुक्त प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है विरोध के दौरान सीमा देवी अनीता देवी बसंती फोटो मालती प्रभावती विमला देवी विनय कुमार राजेंद्र कुमार विजय बहादुर त्रिभुवन भोला नाथ महेंद्र कुमार मनीष कुमार महेश विजय बहादुर गगन भारती बसंती सुनीला गीता फोटो आदि लोग मौजूद रहे।

गौ संरक्षण केंद्र की दुर्दशा में नहीं दिख रहा सुधार होता

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ।शंकरगढ़ चकशिवचेर मंदुरी योगी सरकार के कार्यकाल में गांव-गांव शुरू कराए गए गौसंरक्षण केंद्र में शुरू से अवस्थाओं का बोलबाला है गौसंरक्षण केंद्र में पशुओं की उपस्थिति का जितना आंकड़ा दर्ज करके प्रत्येक महीने राशन खर्च के नाम पर सरकारी खजाने से बजट निकाला जा रहा है।

हकीकत में उतनी संख्या में गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद नहीं है एक गौ संरक्षण केंद्र की बात नहीं कर रहे हैं जिले के लगभग 80 प्रतिशत गौ संरक्षण केंद्र में वास्तविक आंकड़े से आधी संख्या ही पशुओं की मौजूद है लेकिन सच्चाई के आंकड़े दर्ज कर सच्चाई पर व्यवस्था लाने का प्रयास मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अभी तक नहीं किया है जबकि चकशिवचेर मंदुरी सहित विभिन्न गौ संरक्षण केंद्र के बाहर आए दिन लावारिस हालत में पशुओं की हड्डियां मृत शव और मांस के टुकड़े मिलते दिखाई देते हैं जिसकी जांच के नाम पर केवल लीपा पोती होती है इतना ही नहीं मंदुरी गौसंरक्षण केंद्र की स्थिति इतनी खराब है कि जिन पशुओं को यहां भेज दिया जाता है ।

दिनों दिन उनका स्वास्थ्य खराब होता जाता है गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के समुचित इलाज का भी अभाव है उनके खान-पान का भी अभाव है पशुओं की चरही में सूखे भूसे भी नहीं दिए जाते हैं चरही की प्रतिदिन सुबह शाम नियमित तरीके से सफाई नहीं होती है जिससे उसमें दुर्गंध उठने लगती है और सूखा भूसा होने के चलते पशु चारा भोजन नहीं कर पाते हैं

अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब योजना के संचालक के शुरू हुए कई वर्ष बीत जाने के बाद गौ संरक्षण केंद्र में अभी तक पशुओं के आने-जाने उनके मरने के आंकड़ों का अलग-अलग रजिस्टर नहीं बनाया गया है जानकारी करने पर सिर्फ एक जवाब दे दिया जाता है कि इतने पशु इस गौसंरक्षण केंद्र में मौजूद है पशुओं की टैगिंग ना करने के पीछे विभागीय अफसरो की सोची समझी साजिश है किस तारीख को कितने पशु किस गौसंरक्षण केंद्र में भेजे गए हैं उनका टैग नम्बर क्या दर्ज है उनमें कितने पशु बीमार हैं उनका टैग नंबर क्या है और किस टैग नम्बर के कितने पशु की मौत किस तारीख को हो चुकी है इस सब बात का डिटेल से आंकड़े गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद नहीं है आखिर इस उदासीनता लापरवाही का जवाब देह कौन है शासन ने किसकी जिम्मेदारी तय की है अभी तक गौसंरक्षण केंद्र के पशुओं को टैग करके उनके नंबर की संख्या नहीं दर्ज की गई है जिससे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की इस योजना में बड़ी लापरवाही उदासीनता या फिर भ्रष्टाचार बढ़ाने की मनसा का अंदाजा लगाया जा सकता है

भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते हैं : सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज।तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ सरदार पतविंदर सिंह उन के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगेl

सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते है कि धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म को स्वच्छता जरूर।संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन लेते हैं आए हुए माघ मेला /अर्धकुंभ /महाकुंभ में श्रद्धालुओं से सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांगते हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ करते हैंl

एजाजुद्दीन ने बताया कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा ।

अशफाक खान ने बताया कि लोगों को सलाह देते है कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें। इस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में एजाजुद्दीन,एम ए खान,कौशल किशोर, सत्यम,हरमनजी सिंह,

दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह आदि है।

नहर बंद होने के कारण किसान परेशान जल्द चालू कराई जाए नहर नहीं तो होगा आंदोलन,: दीपक तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के यमुनापार बारा तहसील के अंतर्गत आने वाली नहरों के बंद होने की वजह से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं और बुआई का समय भी जा रहा है जिसको लेकर आज भाकियू (भानु) के मंडल महासचिव किसान क्रांति दल जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी किसानों के साथ उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई अगर जल्द से जल्द नहर में पानी नही छोड़ा गया तो होगा बड़ा आंदोलन ।

हरियाणा के राज्यपाल को दिया महाकुम्भ 2025 का निमंत्रण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुंभ 2025 के लिए सादर आमंत्रित किया।

वहीं प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक समूहों ने भाग लिया। यह रोड शो भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक परम्पराओं और महाकुम्भ के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्यम बना।

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि वी.के. गर्ग राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरि.उप महाप्रबन्धक, राज्य सचिव एम.के कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मु.), संतोष वाजपेयी सहा. राज्य आयुक्त, सीमा कुलश्रेष्ठ स्टेट कमीशनर (मु.) / गाइड एवं स्टेट कमीशनर (मु.) / स्काउट की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का शुभाराम्भ किया गया*

राष्ट्र के विकास में अटल जी का अमूल्य योगदान- राज्यपाल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के तत्वावधान में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई का सौवां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती परिसर में अटल प्रेक्षागृह के समीप अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा की स्थापना की गई। जिसका अनावरण राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संरक्षकत्व में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। इस अवसर पर अटल जी को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

अटल जन्मोत्सव पर अटल प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से ऑनलाइन संदेश देते हुए कहा कि अटल जी ने राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दिया। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी महापुरुष थे। वे अच्छे कवि व पत्रकार के साथ ही लोकतंत्र के प्रहरी थे। वह सामाजिक समरसता पर जोर देते थे और महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे। श्रीमती पटेल ने कहा कि अटल जी के प्रेरक नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था ने स्थिर वृद्धि प्राप्त की और देश के सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनने का मार्ग प्रशस्त किया। अटल बिहारी बाजपेई का व्यक्तित्व विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है। उनकी बहुत सी बातें ऐसी हैं जिन पर विद्यार्थियों को मनन करना चाहिए। शिक्षा द्वारा ही युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत किया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय में अटल जी की प्रतिमा स्थापित होने पर हर्ष व्यक्त किया।

विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई की आदमकद प्रतिमा की स्थापना के उपरांत कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी भारत की महत्वपूर्ण शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि भावुक होना एक राजनीतिज्ञ की कमजोरी होती है लेकिन उसे भावुकता को अटल जी ने एक शिला की तरह अटल कर दिया और ऐसे भारत के निर्माण की नींव रखी जिसमें हम अपने को पहचान सकें कि हम भारतीय हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन पत्र पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की मौजूदगी में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने एवं अस्पताल प्रबंधन ने हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रवेश सत्र जनवरी 2025 से कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा की तथा विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन तथा नववर्ष के कैलेंडर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पी के पांडेय ने प्रस्तुत की। समारोह का संचालन डॉ त्रिविक्रम तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी, शोध छात्र एवं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथी कॉलेज के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

लेडियारी गल्ला मंडी में किसानों के साथ लोचा , दलालों को दी जा रही वरीयता

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लेडियारी , प्रयागराज।कोरांव तहसील के अन्तर्गत लेडियारी धान मण्डी में धान की तौल दलालो के माध्यम से किया जा रहा है किसानों का कहना है कि किसानों का धान 1800 से 2000 रुपये तक लिया जा रहा है कही न कही आज भी किसान अपने धान को लेकर बेचने में परेशान है किसानों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है।

किसानों को न्याय तथा किसानो का हक दिलाने के लिए सगठन के पदाधिकारियों द्वारा जांच करने पर UPSS और PCF द्वारा संचालित DCF क्रय केन्द्र बनवाया गया जबकि कागज में लगभग 600 कुत्तल धान तौल प्रतिदिन दिखाया जा रहा है जवकि मौके पर क्रय केन्द्र बन्द पाया गया भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , संकल्प सिंह जिला महासचिव , जिला सचिव अनिल तिवारी . नागेन्दर सिंह मण्डल महामंत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल से ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह , रुबी बानो , आल्या बानों , रामसजीवन , राम ललन विनय सिंह युवा मोर्चाइत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे देखना है किसानों का हक मिल पाता है या यू ही योगी सरकार बदनाम करने में हिल्ला हवाली चलता रहेगा ।