अभिनंदन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद उज्ज्वल रमण सिंह भव्य हुआ स्वागत
विश्वनाथ प्रताप सिंह
मानपुर, प्रयागराज।के ॰बी॰ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुरअभिनंदन वार्षिकोत्सव में सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह सामरोह में भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य एव (सपा ) के उपाध्यक्ष व किसान नेता ललन सिंह पटेल व संचालन कर रहे बबलू सिंह बहियारी ने किया ।
मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह । विशिष्ट अतिथि डा0 मान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रामकृपाल कोल पूर्व विधायक उपस्थित रहे । कोरांव के दक्षिणांचल स्थित के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में अभिनंदन आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ ना सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ ।स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के बाद सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने उपस्थित युवाओं समेत जनसमूह को संबोधित किया ।सांसद उज्ज्वल रमण सिंह के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि आप सब की जीत है ।इंडिया गठबंधन का एक एक कार्यकर्ता का सम्मान का हकदार है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से हम अवगत है ।सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने भोगन नदी में बने पुल की हालत देकर पी डब्लू डी अधिकारी को फोन के माध्यम से तत्काल मरम्मत करवाने के लिए कहां । सांसद उज्ज्वल रमण सिंह नेसरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान की धान खरीद पर जो पैसा किसानो के जेब आना चाहिए वह पैसा अधिकारियों के सीधे जेब में जा रहा है ।सरकार ने संविधान बदलने को तैयार है हमें और आपको समझना चाहिए ।नौजवानों को नौकरी देने में विफल है सरकार आडानी अंम्बानी के जेब भरने सेनहीं होगा विकास जब हमारी किसान के बेटा बेटी की नौकरी मिलेगी तब जाकर हमारी किसान को खुशहालीआएगी ।जिस दिन शिक्षा खत्म हो गई उस दिन से अंधकार में बच्चों की भविष्य खतरे में हो जाएगी ।इसलिए यार डबल इंडियन की सरकार संविधान बनने का मन बना लिया था । चार सौ के पार नारे को जनता ने दो सौ चालीस में निपटा दिया ।इसका कार्यक्रम में उपस्थित रहे स्नातक एम एल सी डाo मान सिंह यादव ने जनमानस वो संबोधित किया । के . बी सिंह विद्यालय के प्रबंधक पृथ्वी पाल सिंह ने डाo मान सिंह यादव तथा सासंद जी से विद्यालय का शिलान्यास कराया । प्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह ने डा० मान सिंह यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । विद्यालयछात्राओं द्वारा नशा मुक्ति नाटक प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान सांसद के प्रतिनिधि विनय कुशवाहा,प्रमोद प्यासी मिश्र प्यासी, के बी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पृथ्वी पाल सिंह,गौरव सिंह प्रधानाचार्य,विष्णु देव सिंह विद्यालय अध्यक्ष,राजेंद्र प्रसाद सिंह जूनियर हाई स्कूल गाढ़ा,विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मी नारायण पाल ,सुरेश कुशवाहा प्रधानाचार्य बड़ोखर लोक गायक अतुल कुमार मिश्रा लौवाकोन, पूर्व प्रधान हरि प्रताप सिंह ( पटवारी )विजय शंकर मिश्र,ग्राम प्रधान बड़ोखर नन्हे सिंह , पूर्व प्रधान राकेश पटेल, जगमोहन पटेल प्रधान, राम जतन पाल पूर्व प्रधान, शोभनाथ कोरी प्रधान, राम गोपाल सिंह पूर्व प्रधान,लालजी पाल निराला, बबलू शुक्लकांग्रेस नेता किसान युवा नेता विनय सिंह, शिवम सिंह निविहा, मुन्नू सिंह मनेजर TVS एजेन्सी, इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Dec 26 2024, 16:15