/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा Ayodhya
कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ निर्माणाधीन अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं अयोध्या नगर निगम कार्यालय भवन के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि भवन की पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल के फ्लोर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा चौथे मंजिल पर स्ट्रक्चर का कार्य और ब्रिकवर्क ,फायर फाइटिंग के कार्य भी प्रगति पर है। वर्तमान में कार्य की भौतिक प्रगति 46 प्रतिशत है कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा भवन में लगने वाली टाइल्स के सैंपल का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जन्मशती समारोह पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।पूरे प्रदेश में एक सप्ताह से चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती समारोह के अन्तर्गत आज गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शन नगर, अयोध्या में जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। निदेशक, उच्च शिक्षा के निर्देश पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं सुशासन पर आधारित भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बीते कुछ दिनों में किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं ने जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जनपद स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को दस हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार पांच सौ रुपए के साथ-साथ प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राचार्य प्रो० बिनय कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शन नगर के प्राचार्य प्रो० बी० के० सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० विश्वनाथ द्विवेदी, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पाण्डेय के द्वारा किया गया। संचालन राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ निलय तिवारी ने किया।साकेत महाविद्यालय की प्रतिभागी श्रुति पाण्डेय, अलंकृति शुक्ला, लाडली सिंह भारद्वाज, प्रांजुल गुप्ता, अमन यादव, रिमझिम श्रीवास्तव आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम की तैयारी साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दानपति तिवारी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन और सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ असीम त्रिपाठी के निर्देशन में कराई गई थी। आज प्राचार्य कक्ष में प्रो० तिवारी ने सभी विजेताओं को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रो० अनुराग मिश्र , प्रो० अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो० आशुतोष त्रिपाठी, डॉ० असीम त्रिपाठी, डॉ सरला शुक्ला, डॉ वेद प्रकाश वेदी, डॉ नीलम, डॉ छाया सिंह, डॉ रीता दूबे, श्री ज्ञान बाबू, श्री पंकज पाठक आदि अनुपस्थित थे।

शिवदासपुर गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के शिवदासपुर गांव में भारतीय ग्राम विकास प्रतियोगिता के तहत पांचवें वर्ष भी हुआ आयोजन, सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप दी गई साइकिल, लगभग 1400 बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, दर्शननगर मेडिकल कॉलेज की न्यूरो सर्जन डॉक्टर विक्रांत व एक निजी चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर उमेश चौधरी मौजूद रहे ।

अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 81796 सापे़क्ष 2516 अनुपस्थित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में मंगलवार को 81796 परीक्षार्थियों में से 2516 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 26514 द्वितीय पाली में 45747, तृतीय पाली में 9535 के सापे़क्ष क्रमशः 1434, 927 व 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 81796 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2516 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 44022 छात्र व 37774 छात्राएं रही है। इनमें 1907 छात्र एवं 609 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 25 दिसम्बर से विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश होने की वजह से स्नातक परीक्षा कार्यक्रमानुसार 02 जनवरी से विभिन्न केन्द्रों पर अन्य प्रश्न-पत्रों की परीक्षा होगी।

बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन

मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय इनायत नगर में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विकासखंड के 145 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और लगभग 40 प्रधानों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में नन्हे बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य और नाट्य कला का मंचन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

संगोष्ठी के दौरान, ए आर पी विज्ञान श्रीमती पारिजा श्रीवास्तव ने बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि यशवीर सिंह ने मिशन कायाकल्प और रामफल यादव ने शारदा कार्यक्रम एवं विद्यालय प्रबंध समिति गठन प्रक्रिया पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानों और प्रधानाध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

संगोष्ठी के अंत में, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र कुमार राव ने विभिन्न विद्यालयों में किए गए कायाकल्प के कार्यों की चर्चा की और कई प्रधानों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रधानों में लल्लन प्रसाद,गजेंद्र सिंह, भरत राम यादव,काशीराम, तिलक राम, काशी प्रसाद, सत्यप्रकाश सिंह, मंशाराम यादव, राम प्रताप सिंह समेत समस्त संघों के पदाधिकारीगण एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन मुकेश प्रताप सिंह ने किया।

अटल जन्मशताब्दी वर्ष अंतर्गत अटल प्रतिभा सम्मान समारोह व अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन

रूदौली अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर रूदौली नगर के आर सी एम लान में अटल प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह आयोजित किया गया जिसमे निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई) एवं सुशासन दिवस के अवसर पर बृहद स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रूदौली विधायक रामचंद्र यादव तथा संयोजक आशीष शर्मा व सह संयोजक पंकज मौर्या रहे।

प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा अपने भाषण के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।भाषण, निबंध लेखन,चित्रकला में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र,मैडल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव सहित उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने विजयी प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अटल जी ने देश के एक एक व्यक्ति को जोड़ने का काम किया। विधायक ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े बड़े फैसले लिए उन्होंने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करायी तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़कर गाँव के विकास की एक नई राह खोल दी। उन्होंने कहा कि अटल जी की दूरदर्शिता के चलते आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए अटल जी की इस विरासत को संजों कर रखने की अपील की।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने कहा कि वाजपेयी दल नहीं दिलों के नेता थे उन्होंने भारत के मस्तक व भारतीय संस्कृति को न सिर्फ ऊंचा उठाया बल्कि विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति व राजनीतिक सुचिता का भी स्तर ऊपर उठाया। कार्यक्रम का संचालन शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक पंकज मौर्या ने कार्यक्रम में पधारें गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मां कामाख्या नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजित सिंह, राज किशोर सिंह,श्यामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, वागीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। भाजपा नगर मंडल रुदौली द्वारा भास्कर पब्लिक स्कूल में अटल स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया जिसमे कुशल चिकित्सकों द्वारा शुगर व बीपी की मुफ्त जांच कर दावा बांटी गई।

गृहमंत्री अमितशाह के अशोभनीय वक्तव्य से आहत भारतीय बौद्ध महासभा ने दिया ज्ञापन

अयोध्या धाम । डॉ भीम राव अंबेडकर पर 17 दिसंबर को संसद भवन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न,करोड़ों करोड़ों शोषितों,वंचितों के मसीहा परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के प्रति दिए गए अमर्यादित वक्तव्य से भारतीय बौद्ध महासभा के साथ ही सैकड़ों संगठन आहत एवं आक्रोशित है।भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजी0 के प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय मानसिंह गौतम के आवाहन पर पूरे प्रदेश में बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ महामहिम राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को सौंपा गया।उक्त के क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय बौद्ध महासभा ने भी राष्ट्रपति माननीया द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को दिया। इस अवसर पर लल्लन प्रसाद अंबेश,दिनेश चौधरी, अजय कुमार, रितेश एडवोकेट,दीपक प्रशांत,रमेश कुमार,बौद्ध रामदुलारे यादव, बासुदेव गौतम,सुभाष चंद्र,अवधेश वर्मा,राजेश निगम, शोभाराम, मनीष कुमार,अमरनाथ, राजित यादव, संजय पासवान, आलोक कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता

अयोध्या धाम lसात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा आयोजन सहदतागंज में प्रसिद्ध कथाव्यास श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु से 6 वे दिन आज के प्रसंग कथा में सुदामा चरित्र के साथ परीक्षित मोक्ष को विस्तार से वर्णित किया गया l कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने अगले प्रसंग में शुकदेव जी के द्वारा राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हैं, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल जाता है। मुनि के श्राप का निर्धारित समय आने पर तक्षक, राजा परीक्षित को डस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु होती है। राजा परीक्षित भागवत कथा के प्रभाव से परमधाम को जाते हैं। इसके साथ कथा को विराम दिया जाता है। कथा श्रवण में मोदनवाल परिवार से रमेश चन्द , ठट्ठी लाल , जगन्नाथ , संतोष , दीपक , शनि , विक्रांत , राम कुमार , रामनाथ , मनीष जी ,किशन लाल मोदनवाल, हरिहर प्रसाद मोदनवाल, शिवम फास्ट फूड शिवा, शुभम, शिवम, सत्यम, रिषु, रिषभ, अनुज, संजय पप्पू कैटर्स एवं सत्यम स्वीट्स हनी, हर्ष, रवि, कृष्णा, अयांश, परी, अंश, स्वास्तिक, आस्वी, रुद्ररांश, अक्षरा, संजय अनोखी सहित पूरा परिवार कथा का अमृतपान कर रहे है l

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज जनपद में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने श्रीराम चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम तक चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए उसको निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने हिन्द आई हास्पिटल के सामने हो रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए कहा कि बिजली की केबल को अण्डर ग्राउण्ड लाइन व साइड से लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षीर सागर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई, सौंदर्यीकरण व पानी के निकासी की व्यवस्था का कार्य 05 जनवरी 2025 तक करने के निर्देश सम्बंधित एजेंसी को दिये।

जिलाधिकारी ने 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया और कारसेवकपुरम के पास, जे0पी0 मेमोरियल स्कूल के बाउण्ड्री के चैड़ीकरण आदि के बारे में जानकारी की गयी और कहा गया कि पाइपलाइन व चैम्बर का कार्य पूर्ण करते हुये टेस्टिंग को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण खण्ड-4 से कांशीराम कालोनी के पास नाले के कार्य व पानी की निकासी की जानकारी ली तथा रघुनन्दन का पुरवा के पास सीवर लाइन के निर्माण कार्य को चेक करने के निर्देश दिये और कहा कि बाद में रोड बनाने में दिक्कत न हों। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-4 के कार्य में धीमी गति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम नगरीय का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी सदर, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सी0ओ0 अयोध्या, लोक निर्माण खण्ड-4 व लोक निर्माण खण्ड-3 सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का भी स्थलीय निरीक्षण किया और बन्दियों को गर्म वस्त्र का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बन्दियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, दवाईयों की उपलब्धता, बन्दियों की समस्याओं आदि की जानकारी डॉक्टर से ली। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा, जेल अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

दिव्य कला समागम में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं व दिव्य कवि सम्मेलन

अयोध्या ।अयोध्या में दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करने, स्वावलंबन व आत्मविश्वास बनाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रशासन, अयोध्या तथा साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के कि संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय दिव्य कला समागम के दूसरे दिन दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं व दिव्य कवि सम्मेलन में अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बचपन डे केयर सेंटर अयोध्या, लोक जागृति संस्थान अंबेडकर नगर, मनोजागृति स्पेशल स्कूल वाराणसी, वाणी विकलांग सेवा संस्थान, सोशल इनफॉर्मेटिव सोशल हार्मनी अकैडमी, जन चेतना संस्थान, ग्रामोदय विकास संस्थान, अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्राओं ने अपने शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। दिव्यांग विद्यार्थियों, नई सुबह संस्था व साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने भगवान राम कृष्ण के भक्ति गीतों से लोगों को सराबोर किया तथा विभिन्न गानों पर एकल एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों से खूब प्रशंसा प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में बचपन डे केयर अयोध्या के रोहन यादव प्रथम जान्हवी व्दितीय व शिवा तृतीय स्थान पर विजयी रहे। दूसरे दौड़ प्रतियोगिता अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के पीयूष मिश्रा प्रथम, आदित्य गुप्ता व्दितीय एवं जितेंद्र सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनोज जागृति संस्थान वाराणसी के दीपांशु प्रथम, दीपक व्दितीय व गुरु तृतीय स्थान पर विजय रहे। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बचपन देखे के शिवा, मनोज जागृति संस्थान के अर्चना गौतम विजयी रहे। नीबू चम्मच दौड़ में अर्चना गौतम प्रथम नाम दीपांशु व्दितीय स्थान पर रहे।

दिव्य कवि सम्मेलन में दिल्ली के चंद्रवीर, मथुरा के राम खिलाडी स्वदेशी, प्रदीप गंगवाल लखनऊ, अकबर ताज खंडवा मध्य प्रदेश, नागेश पाण्डेय लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के प्रख्यात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जे के वर्मा ने प्रमुख रूप से काव्य पाठ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दिव्यांगजन, खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता दिव्यांगजनों तथा दिव्य कविजनों को श्रीमती अनुपमा मौर्या उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अयोध्या चंद्रेश त्रिपाठी, नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी, श्रीमती सुनीता तिवारी पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या श्रीमती अनुपम मौर्या ने दिव्य कला समागम में संस्थाओं एवं प्रकाशन केंद्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आजाद तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ अमित तिवारी, राजीव कुमार सिन्हा, गौरव चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रो हिमांशु शेखर झा मुख्य राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश की विशेष उपस्थिति रही। प्रो हिमांशु कल समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी बुधौलिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय तिवारी ने किया।