/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अटल जी की सौवीं जयंती पर मुक्त विश्वविद्यालय में 23 से त्रिदिवसीय कार्यक्रम Prayagraj
अटल जी की सौवीं जयंती पर मुक्त विश्वविद्यालय में 23 से त्रिदिवसीय कार्यक्रम


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मोत्सव पर 23 से 25 दिसंबर 2024 तक त्रिदिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें काव्य पाठ, राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही अटल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

23 दिसंबर को सायं 3:00 बजे से हिंदुस्तानी एकेडमी एवं मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि  सुनीत राय, डीआईजी रेंज, सीआरपीएफ, प्रयागराज होंगे तथा अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे।

अटल जी की स्मृति में आयोजित काव्य संध्या में   प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप, वाराणसी डॉ  कमलेश राय, मऊ, डॉ अतुल बाजपेई, लखनऊ, पीयूष मालवीय, दिल्ली, अमित शुक्ला, रीवा, मानक मुकेश, कानपुर, तथा डॉ  श्लेश गौतम, डॉ विनम्र सेन सिंह, अशोक बेशरम, डॉ वंदना शुक्ला,  राधा शुक्ला एवं मिस्बाह इलाहाबादी, प्रयागराज काव्य पाठ करेंगे।

इसी क्रम में 24 दिसंबर 2024 को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में अपराह्न 3:00 बजे लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी  का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता  मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि  राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज होंगे। संगोष्ठी के अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजेश टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे।

अटल बिहारी वाजपई सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई  की आदमकद  प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं अटल जी द्वारा रचित चुनी हुई कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन होगा तथा कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। उन्होंने उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों,कर्मचारियों एवं शोधार्थियों से उपस्थित रहने की अपील की है। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।
संगम नया किला घाट पर वहां मौजूद नाविक एवं स्थानीय लोगों सीपीआर करने का सिखाया तरीका

गुफरान खान
प्रयागराज|महाकुम्भ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 22-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी जल पुलिस,प्रभारी जल पुलिस प्रयागराज के सर्वेक्षण में प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा सीपीआर CPR,जल में बचाव / राहत हेतु प्रशिक्षण, संगम नया किला घाट पर वहां मौजूद नाविक एवं स्थानीय लोगों को दिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि किसी भी तरह से कोई व्यक्ति अगर डूबता है या हृदयाघात होता है मेले के दौरान या अन्य आपातकाल स्तिथि में सही सीपीआर CPR कैसे दिया जाए एवं अन्य लाइफ सेविंग टेक्नीक्स के द्वारा किसी भी व्यक्ति की आपातकाल के समय जान बचाया जा सके। प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम के द्वारा लगातार प्रयागराज में सीपीआर CPR का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अबतक 4 लोगों की जान भी बचाया जा चुका है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनार्दन प्रसाद साहू प्रभारी जल पुलिस सब इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, गोपाल यादव, मुनीष यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, एजाज अहम, रवीन्द यादवराम दयाल सिंह,मनोज कुमार एवं संस्था से अर्शी खान राजपूत,शिवम् दुआ,प्रतीक तिवारी,जमशेद अहमद उपस्थित रहे।
मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का हुआ शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के पासपोर्ट आवेदको की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा दिनांक 16 17 एवं 18 दिसंबर को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रयागराज में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ किया गया है पासपोर्ट मां एक मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र है जो आवेदकों को निकटतम स्थान पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करता है इसका उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट सेवा ते आसानी समय से पहुंचने में मदद करना विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पासपोर्ट सेवा केदो की तथा अपॉइंटमेंट की कमी है इलाहाबाद के आवेदको के लिए पासपोर्ट सेवा एक महीने से अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है इसी को देखकर या शिविर आयोजित किया गया है।

प्रधानमंत्री-गृहमंत्री को स्पीड पोस्ट पत्र की शीघ्र बनाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून -सरदार पतविंदर सिंह


विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री-गृहमंत्री को स्पीड पोस्ट पत्र लिख कहा कि शीघ्र बनाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की भी जरूरत है भारत में जहां एक और जनसंख्या विस्फोट को रोकना जरूरी है "हम दो हमारे दो" की नीति को दृढ़ता पूर्वक अपनाया जाए गरीबी,बेरोजगारी,कुपोषण, शहरीकरण,मलिन बस्ती फैलाव जैसी कई चुनौतियों को नियंत्रित किया जा सकेगा।

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की जरूरत हैह्ण जन घनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है इससे समय की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने में सख्ती बरतें।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मामले में अब आवश्यक यह है कि सभी राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर जाति,मजहब,और संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में मदद करें।

मांग करने वालों में सर्वश्रीपरमिंदर सिंह,जसपाल सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,राजू ,कमल,हरप्रीत कौर,किरन रूपिंदर,लखबीर,सतनाम,दलजीत कौर,हरमनजी सिंह रहे।

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अनोखे अंदाज में पर्यावरण बाबा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ के लिए कई नामी बाबाओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।ये बाबा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।हाथों में सोने का कंगन और हीरे से जड़ी घड़ी पहनने वाले पर्यावरण बाबा पहुंच गए हैं।

महामंडलेश्वर अवधूत बाबा का असली नाम अरुण गिरी महाराज है।महामंडलेश्वर अपने शरीर पर सोने से जड़े हुए आभूषण पहने हुए हैं।इसमें सोने की माला,अंगूठी और हीरे से जड़ी घड़ी भी शामिल है।इन्हें पर्यावरण बाबा कहा जाता है।ये अब तक देश भर में एक करोड़ पेड़-पौधे लगा चुके हैं और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं।इस बार महाकुंभ में बाबा अपने श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही उनके पास आने वाले श्रद्धालुओं को गिफ्ट में पौधे देंगे।

महाकुंभ में देश और विदेश से श्रद्धालु आएंगे।महाकुंभ को इस बार ग्रीन महाकुंभ का स्वरूप देने की पहल की जा रही है। महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से होगी,लेकिन साधु-संतों का अखाड़े में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।अखाड़े ने छावनी प्रवेश शुरू कर दिया है।अखाड़े की शान महामंडलेश्वर और तरह-तरह के साधु संत भी आ रहे हैं।इन्हीं साधु संतो में शामिल महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज है।

अरुण गिरी महाराज पायलट बाबा के शिष्य हैं।अरुण गिरी महाराज हर समय गहने से लदे रहते हैं। 10 तरह के रतन से जुड़ी कीमती अंगूठियां पहनते हैं और चांदी का एक धर्म दंड रखते हैं।हाथ में सोने के कई कड़े और बाजूबंद पहनते हैं और स्फटिक और क्रिस्टल की कीमती मलाई भी धारण करते हैं। इनके सभी आभूषण भगवान की मान्यता से जुड़े हुए हैं।

पर्यावरण बाबा महाकुंभ में इस मकसद के साथ पहुंचे हैं कि इस बार महाकुंभ में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए।जहां पर महाकुंभ में तमाम साधु संत लोगों को अध्यात्म से जुड़े कहानी किस्से और कथाएं सुनाएंगे तो वहीं पर्यावरण बाबा पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सुनते हुए नजर आएंगे।इससे पहले भी बाबा ने कई अभियान पर्यावरण को लेकर चलाया है और कई हजार पेड़ लगा चुके हैं। पर्यावरण बाबा ने इस बार महाकुंभ में 51 हजार फलदार पेड़ बांटने का संकल्प लिया है।पर्यावरण बाबा का कहना है आओ पेड़ लगाए जीवन बचाएं।

बता दें कि इस बार महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री,जैसे डोना-पत्ता,को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने की कोशिश की जा रही है।महाकुंभ का यह नया रूप न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूती देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश को भी डिस्प्ले किया जाएगा।वही पर्यावरण बाबा भी इस बार महाकुंभ में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।ये एक चर्चित बाबा हैं,जिन्होंने सिंघस्थ कुभ में प्रशासन से 34 दिनों तक हेलीकॉप्टर से यज्ञ की अनुमति मांगी थी। इसी पहनावे के कारण लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जनपद प्रयागराज में पोषण भी एवं पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास योजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका दाई के रूप में रेखांकित करते हुए उल्लेखित किया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे जब बड़े हो और डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य पदों पर पहुंचे, तो वह यह कह सके कि इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बड़ा रोल उन्हें बनाने में रहा है, इस रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एवं बच्चों के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान सुलभ कराने के लिए अग्रसर हो।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज:मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक आयोजित की गई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सभी कार्यों को महाकुंभ की शुरूआत से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये।

बैठक में 9 विभागों की 6124.35 लाख रुपये लागत की 17 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें पुलिस विभाग की 1200 लाख रुपये की एक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3858.90 लाख रुपये की 05, न्याय विभाग की 349.26 लाख रुपये की एक, उद्यान विभाग की 71.62 लाख रुपये की 02, लोक निर्माण विभाग की 131.42 लाख रुपये की 2, भारतीय डाक विभाग की 20 लाख रुपये लागत की एक, पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 की 82.10 लाख रुपये लागत की एक, वन विभाग की 371.05 लाख रुपये लागत की 03 तथा सी0एन0डी0एस0 की 50 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना शामिल है।

पुलिस विभाग द्वारा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संदिग्ध वेबसाइट, बुकिंग आॅफर, सोशल मीडिया अकाउंट से बचाने के लिये डिजिटल और साइबर पेट्रोलिंग पर 1200 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा कुंभ ग्लोबल समिट आॅन सस्टेनेबल एण्ड डेवलपमेंट के सफल आयोजन पर 690.31 लाख रुपये की धनराशि का व्यय किया जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री , राष्ट्रनायक, हेड आॅफ मिशन, मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अन्य गणमान्य महानुभावों के महाकुम्भ मेले में आगमन, कैबिनेट मीटिंग के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों के प्रबंधन कार्य पर 1500 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न घटकों में कुम्भ विश्लेषण पर 1000 लाख रुपये, जजेज कॉलोनी में अतिरिक्त 67 टेण्ट लगाने पर 205.32 लाख रुपये तथा पुलिस प्रदर्शनी के निर्माण का कार्य 463.27 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।

न्याय विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर संविधान गैलरी के निर्माण कार्य पर 349.26 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा। इसमें संविधान सभा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण व्यक्तियों व महापुरुषों के चित्र व उनके विशिष्ट उद्बोधन को वृत्तचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में मिट्टी एवं फाइबर के गमलों में लगे मौसमी फूल और शोभाकार पौधे द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य 28.38 लाख रुपये तथा राजकीय पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य 43.24 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत ओमेक्ट सिटी में नये हैलीपैड निर्माण एवं पुराने हैलीपैड के मरम्मत का कार्य 30.42 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सादियाबाद रोड से शिव चैराहा के सम्पर्क मार्ग वाया आई0ई0आर0टी0 पार्किंग मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा नव निर्माण कार्य पर 93 लाख रुपये का व्यय विभाग द्वारा किया जायेगा।

महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत स्मारक डाक टिकट निर्गत किये जाने हेतु 20 लाख रुपये की धनराशि भारतीय डाक विभाग के खाते में जमा की जायेगी। अनुमोदित परियोजनाओं में महाकुंभ के लिए दैनिक एवं दुग्ध उत्पाद वितरण योजना पर 82.10 लाख रुपये का पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 का प्रस्ताव शामिल है।

महामना पं0 मदन मोहन मालवीय पार्क में महामना पं0 मदन मोहन मालवीय की मूर्ति की स्थापना, गेट के निर्माण, वन्य जन्तु आकृति निर्माण तथा महिला-पुरुष प्रसाधन के लिए 201.05 लाख रुपये तथा महाकुंभ में प्रदर्शनी में प्रतिभागियों हेतु अवस्थान के लिए टेन्ट तथा अन्य व्यवस्था व कुम्भ मेला क्षेत्र में सड़कों के किनारे बड़े गमलों में शोभाकार पौधों को रखने हेतु गमलों एवं पौधों का कार्य 150 लाख रुपये का व्यय वन विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा संगम क्षेत्र में स्थित पुराने वृक्षों की सुरक्षा, आवागमन सुलभ कराने हेतु कटाई-छटाई, पेड़ों के सौन्दर्यीकरण आदि कार्य व मेला क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा व रेस्क्यू कार्य पर 20 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा।

महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को भारत के इतिहास के बारे में अवगत कराने हेतु देवी अहिल्या बाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना सी0एन0डी0एस0 द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी।इससे पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मेला अधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा महाकुंभ की तैयारियों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।

बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव गृह राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थिति थे। इसके अलावा प्रयागराज के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।

अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । अपर जिलाधिकारी(नगर) मदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन के निदेर्शानुसार पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए०के० तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सिविल लाइन्स, इन्दिरा भवन राजेन्द्र कुमार, उप निदेशक, शिविर कार्यालय मधूलिका सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) नीतू सिंह, कोषाधिकारी नितेश मिश्र एवं दिब्या श्रीवास्तव सहित तथा जनपद के कार्यालयाध्यक्ष/उनके प्रतिनिधि, पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स व कोषागार कर्मचारी उपस्थित रहें।

पेंशन दिवस में उपस्थिति पेंशनर संगठनों/पेंशनरों से कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए। विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के स्थान पर उनके प्रतिनिधियों के उपस्थित होने पर पेंशनर संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। यद्यपि मुख्य कोषाधिकारी द्वारा विगत पेंशनर दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में विभागों द्वारा कृत कार्यवाही/अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों से समयबद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जायेगा तथा सम्यक अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जायेगा।

एडवोकेट एम ए अंसारी उमेश नारायण शर्मा अवार्ड से सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गुफ्तगू साहित्य संस्था द्वारा बाल भारती परागण में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ में जिसमें विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उमेश नारायण शर्मा अवार्ड तथा प्रस्तुति पत्र एम ए अंसारी जिला अधिवक्ता उपभोक्ता बार एसोसिएशन को श्री तिरुमंशु धूलिया निर्देशक एक्टर डायरेक्टर गैंग आॅफ वासेपुर मानसिंह तोमर साहब द्वारा दिया गया जिसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक कवि प्रताप सिंह यश मालवीय इम्तियाज गाजी अध्यक्ष गुफ्तगू सभा जफर बख्श, आसिफ उस्मानी,अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रुप में धर्मदेव चौहान, उपसभापति नगर निगम गोरखपुर विराजमान थें। सर्वप्रथम क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि को बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें गुब्बारा छोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, प्रदीप सिंह उप जिलाधिकारी, पन्ने लाल यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, जय यदुवंशी मा0 सांसद प्रतिनिधि गोरखपुर रणन्जय सिंह जुगनू पार्षद नगर निगम गोरखपुर, शम्भूनाथ तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी, राजेश सिंह,मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ, बी एन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, बब्लू शाही उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ,मो0 आलम जिला एथलेटिक्स संघ, विष्णु सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, भूवनेश्वर पाण्डेय पार्यवरण विद्य,श्रीमती रीना सिंह एवं अन्य उपस्थित अतिथिगणों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विशाल, नफीस अहमद, अशोक शाही, बृजेश यादव,श्रीमती संध्या यादव,कु0 नेहा सिंह, अमित कन्नौजिया, विजय पाल, श्यामधर ओझा, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता कमेन्टेटर नें किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों,आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि, एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया,स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फुटबाल क्लब श्रीनगर जम्मू काश्मीर बनाम संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा प्रथम हॉफ के 25वें मिनट में जम्मू काश्मीर के साहिल के द्वारा मैदानी गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिलायी तथा दूसरे हॉफ में जम्मू काश्मीर की टीम के तरफ से हैदर नें 48वें मिनट व 93वें मिनट में दो गोल किया एवं खेल के 95वें मिनट में जम्मू काश्मीर के ओवैश नें एक गोल और कर श्रीनगर जम्मू काश्मीर नें संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश को 04-0 गोल के अन्तर से पराजित किया। संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश की टीम को गोल करने के अनेक मौके मिले परन्तु गोल करने में असमर्थ रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पाण्डेय,देवजीत सिंह यादव,शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल, मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार, मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।