/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर प्रतियोगिता का आयोजन Sonbhadra
क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर प्रतियोगिता का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी


सोनभद्र।राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने 19 दिसंबर को क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल दयालु जी के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन किया।


इस कार्यक्रम में राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री राम सकल ने आज के दिन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। लगभग 800 महिलाओं ने भाग लिया।

20 महिलाओं को सिलाई मशीनें और 200 महिलाओं को कैचियां पुरस्कार के रूप में दी गईं.
विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच क्रांतिकारियों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।जिसमें प्रथम पुरस्कार सिमरन साहू स्वामी सत्यानंद सरस्वती विद्यालय द्वितीय पुरस्कार रौनक विश्वकर्मा आर्य विद्या मंदिर एवं तृतीय पुरस्कार कार्तिका कुमारी ग्रीन माउंटेन रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल दयालु जी ने किया, अध्यक्षता राष्ट्रीय श्री महताब आलम एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता शिब्बू शेख जी ने किया।


कार्यक्रम में विशेष सहयोगियों में राष्ट्रीय सचिव श्री जाबेश वानी जी , प्रदेश सचिव श्रीमती सोनी खान, जिला अध्यक्ष श्री संतोष कन्नोजिया, जिला संगठन मंत्री श्री दिनेश केसरी, नगर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, श्री धीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार शर्मा जी,आरीफ एवं संस्था की वरिष्ट शिक्षिका राधिका मौर्य, विद्या देवी, ममता एवं अनीता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
सोनभद्र:झोलाछाप का इंजेक्शन, 8 साल के बच्चे की जान ली

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 साल का एक बच्चा दम तोड़ गया। गुरुवार को बच्चे के पैर में लगी चोट का इलाज करवाने के दौरान उसे इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।हृदय को छू जाने वाली इस मौत से परिजनों में कोहराम मचा दिया। परिजनों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को तहरीर देकर कथित झोला छाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अभिषेक 8 वर्ष पुत्र अशोक कुमार ग्राम पिंडारी टोला मनरहवा की मौत गाँव के एक चिकित्सक के इलाज के पश्चात हुई है मृतक के बाबा दया शंकर ने तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी है।मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेजा जा रहा हैं रिपोर्ट आने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहे पर विभागीय मिली भगत से दर्जनों ऐसे झोला छाप चिकित्सक बैठे है जो सस्ती दवा उपचार के नाम पर गरीब ग्रामीणों को आये दिन मौत के घाट उतार रहे हैं।ग्रामीण अंचल में बंगाली दवा खाना जैसे तरह तरह के नाम पर बिना किसी मेडिकल डिग्री के दवा इलाज चीड़फाड़ बेरोकटोंक कर रहे हैं जब कोई घटना हो जाती हैं तो अपना बोर्ड उतारकर फरार हो जाते है और मामला ठंडा होने के पश्चात फिर कही न कही बोर्ड लगाकर इलाज करने लगते हैं।इधर मृत बालक के बाबा दया शंकर ने बताया कि गुरुवार की शाम उनका नाती घर के पास पुलिया पर गाँव के बच्चों संग खेल रहा था उसी दौरान उसके पैर में पत्थल से चोट लग गई जिससे पैर में खून बहने लगा परिजन गाँव के डाक्टर मधु सरकार के दवाखाना ले गए जहां उनका सहायक महेश ने पट्टी मरहम के बाद एक इंजेक्शन लगाया उसके बाद उनका नाती अचेत हो गया हालत गंभीर देख झोला छाप डॉक्टर के हाथपांव फूल गए घबराया डॉक्टर बालक को लेकर परिवार संग बेहोशी की  हालात में एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय ले गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया।बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।हॉस्पिटल से आए मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।बातचीत मे डॉ मधु सरकार ने कहा कि हम तो किराना दुकान चलाते है पहले दवाई किया करते थे अब हमारा साला महेश दवा करता है।उधर सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि हमको जानकारी है नोडल अधिकारी को मामले की जांच में भेजा हुॅं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र:ओबरा में ज्वैलरी स्टोर चोरी, 50 हजार का चांदी का सामान गायब

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा नगर के कमला पेट्रोल पंप के पास स्थित ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर में रात को चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दुकान से लगभग 50 हजार रुपये का चांदी का सामान चुरा लिया।

दुकानदार के अनुसार, चोरों ने रात 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले दुकान के आगे का दरवाजा बंद कर दिया और फिर शटर तोड़ने की कोशिश की। शटर तोड़ते समय हुई आवाज सुनकर दुकानदार उठा, लेकिन चोरों ने दरवाजा बंद कर दिया था जिससे वह बाहर नहीं निकल पाए। आवाज लगाने पर चोर चांदी का सामान लेकर फरार हो गए।

सुबह 5 बजे जब दुकानदार ने दुकान खोली तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया और सामान गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सोनभद्र:दुष्कर्म का अनोखा मामला पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे मंगलम चेरो की हुई गिरफ्तारी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र ।दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र मंगलम चेरो को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि मंगलम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

चलिए आपको बताते हैं क्या मामला है।नवंबर महीने में पीड़िता ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर दी थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपी को बुधवार को रजखड़ गांव से गिरफ्तार किया गया।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।यह घटना एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को उजागर करती है।एक प्रभावशाली परिवार से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होने से लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।यह मामला पुलिस की सक्रियता का भी उदाहरण है।इस मामले से यह पता चलता है कि कोई भी अपराध से बचा नहीं है, चाहे वह किसी भी पद या परिवार से क्यों न हो।महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे यह संदेश जाता है कि कानून सबके लिए समान है। और समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।महिलाओं को सशक्त बनाना होगा ताकि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें।कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा ताकि अपराधियों को सजा मिल सके।

सोनभद्र:खेल महाकुंभ का आयोजन शुभारंभ बुकलेट सीएम को देते भूपेश चौबे ने दी हरी झंडी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है इस आयोजन के मार्गदर्शन के लिए आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया ।

बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में गांव-गांव के खिलाड़ियों का प्रतिभा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा

है, जिसमें विजेता टीमों का निश्चित क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करेंगे ।

यह आयोजन सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र के हाइडिल मैदान में 25 दिसंबर से शुरू होगा।

सोनभद्र:डाला में धूल उड़ रही, समाधान नहीं, सिर्फ दिखावा


विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।डाला में वाराणसी-शक्तिनगरमार्ग की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। जर्जर सड़क और उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्या के स्थायी समाधान की बजाय सिर्फ दिखावे के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

डाला नगर पंचायत डाला बाजार के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रूट डायवर्ट होने के बाद से अस्थाई टैम्पू स्टैंड (लालबत्ती) से लेकर सेक्टर बी चौराहे तक छतिग्रस्त हुए मार्ग पर ना तो टोल प्लाजा कंपनी द्वारा काम करवाया गया और ना ही किसी और ने काम करवाया। ऐसे में जर्जर हो चुकी संपर्क मार्ग पर आम जनमानस को पैदल चलना दुभर हो गया है।वहीं सड़कों पर बिखरे छोटे बड़े गिट्टी और धूल ने तो आम जनमानस को काफी प्रभावित कर दिया है यूं कहें तो सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्कूली छात्र-छात्राए, ग्रामीण, साईकिल सवार और बाइक चालक धूल से परेशान हैं।ऐसे में स्थानीय लोग तथा राहगीरों ने कहा कि शासन प्रशासन के लोग नेता आम जनता सभी इस रास्ते गुजरते हैं लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है तो वह लोग जो इसके अगल-बगल रह रहे हैं सेक्टर बी चौराहा हनुमान मंदिर के पास आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने कहा कि न जाने कितनी बार हम लोगों ने अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया नगर पंचायत डाला को भी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ऐसे में धूल से निजात कब मिलेगी और यदि हम बात करें तो कभी-कभी नगर पंचायत डाला की तरफ से सड़क पर पानी का फवारा मार कर यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि नगर के नगर पंचायत डाला के द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन इसका संपूर्ण समाधान आज तक नहीं हो पाया है

सदस्यता अभियान शुरू सदस्यता के बाद ओबरा व्यापार मंडल होगा चुनाव


विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।ओबरा उद्योग प्रतिनिधि मंडल की हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में ओबरा व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार, चुनाव से पहले सभी व्यापारियों को मंडल की सदस्यता प्रदान की जाएगी।

ओबरा उद्योग प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुशील गोयल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें कई मुद्दों पर विचार करने के बाद ओबरा व्यापार मण्डल चुनाव पर गहन चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया कि ओबरा व्यापार मण्डल का चुनाव कराया जाएगा जिसके लिए पहले सभी व्यापारियों को सदस्यता दिलाई जाएगी,सदस्यता अभियान 20 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलेगा उसके बाद चुनाव कराया जाएगा ,व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री शुशील कुशवाहा को सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया,बैठक की अध्यक्षता जिला से सुशील गोयल की वह संचालन जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा ने किया, बैठक में राजेश जिंदल ,आलोक भाटिया ,अन्वेष अग्रवाल, उमाशंकर जायसवाल, अमित मित्तल, अनूप सेठ, विशाल गुप्ता, विरेन्द्र मित्तल, गौरव जैन,सुमित खतरी,अशोक यादव,संजय अग्रहरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सोनभद्र:भांजी के शादी में जा रहे वाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम पंचायत में सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वाइक सवार नवयुवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से खुशी गम में हुई तब्दील, परिवार वालों का रो रो कर हाल हुआ बेहाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीपू सुल्तान (35) वर्ष पुत्र साल बाबू निवासी ओबरा अपनी बहन के बेटी के शादी में सम्मिलित होने के लिए अपने वाइक से ओबरा से 40 हजार रुपये लेकर हड्डिया ,प्रयागराज जा रहा था। लगभग सोमवार की रात लगभग 8 :30बजे जैसे ही ककराही अस्पताल के आगे पहुंचा अन्यंत्रित होकर मिर्जापुर की तरफ भूसा लाद कर आ रही डीजीएम ट्रक में घुस गया जिसमें लहूलुहान हो कर झटपटाने लगा ।किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही ले गई जहां चिकित्सक प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई शहनवाज ने बताया कि भाँजी की शादी में शिरकत करने हंडिया प्रयागराज घर से 40 हजार रुपये लेकर जा रहा था।पूरा परिवार बहन के घर पर है।समाचार सुनते ही सारी खुशियाँ गम में तब्दील हो गई।मैं इलाहाबाद,प्रयागराज से आ रहा हूँ ।भांजी की शादी है।मृतक के दो लड़के व एक लड़की 1वर्ष की है।थाने पर गया हुआ था।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने भाई के पास से मिले 40 हजार रुपए व अन्य कागजात मुझे दिये हैं।पूरा परिवार का रो रो कर हाल बुरा है।

सोनभद्र:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत द्वितीय चरण के ऋण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया गया कि, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अर्न्तगत पूर्व में स्थापित इकाइयां जिनके द्वारा वर्तमान में अपना उद्योग संचालन किया जा रहा है ऐसी इकाइयों को अपग्रेड हेतु 02 इकाइयों का लक्ष्य जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सोनभद्र को प्राप्त है। योजनान्तर्गत अपग्रेड हेतु विनिर्माण क्षेत्र में एक करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में 25.00 लाख तक द्वितीय ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने हेतु प्राविधान है, जिसमें उद्यम की स्थापना हेतु 15 प्रतिषत अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में योजनान्तर्गत विभाग के माध्यम से स्थापित इकाइयां को अपग्रेड के लिये द्वितीय ऋण की सुविधा हेतु इकाई कम से कम 03 वर्ष पूर्व स्थापित होनी चाहिए तथा जिनकी मार्जिनमनी अनुदान धनराशि का समायोजन किया जा चुका है लाभ ले सकती हैं। 03 वर्ष पूर्व में लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु  प्रथम ऋण का स्वीकृति पत्र, उद्यम आधार रजिस्टेशन, बैंक सर्टिफिकेट फार फूल लोन रिपेमेंट, बैंक कन्सेंट लेटर, आई0टी0आर0 तीन वर्ष का (सी0ए0), पीएमईजीपी साइन बोर्ड ऑफ द यूनिट के साथ https://ww.kviconline.gov.in/pmegpe  पर ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह के अन्दर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र में जमा करें।

सोनभद्र:वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का निधन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का लगभग 75 वर्ष की उम्र में बीती रात वाराणसी में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

द्विवेदी जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशकों तक उल्लेखनीय योगदान दिया। वे हमेशा नए पत्रकारों को प्रेरित करते रहे। सोनभद्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष, संतोष कुमार नागर ने कहा, "द्विवेदी जी का निधन पूरे पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।