/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *भाजपा मंडल गोला की बैठक हुई आयोजित* Gorakhpur
*भाजपा मंडल गोला की बैठक हुई आयोजित*

गोरखपुर। उपनगर गोला में स्थित सुंदरम लांन में संगठन पर्व जिला इकाई के क्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल गोला का बैठक आयोजित की गई।बैठक में मंडल चुनाव अधिकारी के रूप में गुलाब रध्वज सिंह उर्फ महन्थ सिंह रहे उपस्थित।श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जो लोकतंत्र के नियमों का पालन करती है। हमारे वहा कार्यकर्ताओं का भी लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होता है। मंडल अध्यक्ष वहीं बनेगा जो निष्ठावान और पार्टी को आगे ले जाने का कार्य करेगा मंडल अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 पर्चा भरा गया संचालन मण्डल अध्यक्ष देवेश निषाद ने किया। इस अवसर पर महादेव मंडल के चुनाव अधिकारी नित्यानंद मिश्रा खजनी मंडल के चुनाव अधिकारी व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ बृजभूषण मिश्र राज कपूर सिंह विनोद तिवारी पवन त्रिपाठी उदय शंकर गुप्ता किसान मोर्चे के जिले के उपाध्यक्ष नवनीत राय पिछड़ा मोर्चे के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव अल्पसंख्यक मोर्चे के जिले के महामंत्री इमरान अंसारी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

शैक्षिक प्रदर्शनी में तस्मिया खातून प्रथम

गोरखपुर- बी०एड्० विभाग चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर के छात्राध्यापिकाओं द्वारा आज शैक्षिक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिषेक कुमार पाण्डेय उपनिदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय ने कहा इस प्रकार की शैक्षिक प्रदर्शनी से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने कहा कि बेहतर तैयारियो के साथ इस प्रकार के आयोजनों में सहयोग करें और अपने अंदर की प्रतिभा को निखारे।

अतिथि गणों का स्वागत करते हुए प्रबंधक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने प्रदर्शनी के महत्व और औचित्य पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं ने मॉडल चार्ट एवं प्रयोगों के जरिए निर्णायकों के सामने अपने तर्क रखें। निर्णायक मंडल में एम०एड्० विभागाध्यक्ष डॉ० रेखा श्रीवास्तव तथा राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल पाण्डेय ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन बी०एड्० विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इतेन्द्रधर दूबे ने किया तथा आभार ज्ञापन बी०एड्० विभाग अध्यक्ष डॉ० अपर्णा मिश्रा ने किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान तस्मिया खातून द्वितीय स्थान दिव्यानी देव तृतीय स्थान अंशिका जायसवाल तथा सांत्वना पुरस्कार प्रीती यादव तथा शिखा अग्रहरि ने प्राप्त किया है। इस प्रदर्शनी में मूशीरा कुतुब द्वारा बनाया गया हड़प्पा सिटी का मॉडल, अंशिका जायसवाल का बेरोजगारी पर बनाया मॉडल, सुकन्या सोनकर द्वारा बनाया गया भारतीय न्याय व्यवस्था का मॉडल, तस्मिया शेख द्वारा बनाया गया बिजनेस कम्युनिकेशन का मॉडल तथा प्रीती यादव द्वारा बनाया गया हीमोडायलिसिस का मॉडल विशेष सराहनीय रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह, बी०एड्० विभाग से डॉ० ममता तिवारी, अनन्त पाठक, डॉ० विकास कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार राव, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती ऋचा दूबे तथा सभी महाविद्यालय प्रवक्तागण उपस्थित रहे है।

*हाइजीन कॉर्नर से सीखेंगे बच्चे स्वच्छता के गुण*

गोरखपुर। रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर नगर क्षेत्र, गोरखपुर के प्रांगण में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किया गया। मुख्य अतिथि संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेंद्र कुमार सिंह द्वारा विधिवत हाइजीन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। उसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान, हाथों की सफाई एवं स्वच्छता विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल संसद के बच्चों द्वारा हाथ धोने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं हाथ धोने का प्रदर्शन कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से कहा कि अपने हाथों को नियमित साबुन से धोएं एवं अपने परिवार के भी सभी सदस्यों को भी हाथ धोने की विधि के बारे में बताएं।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बच्चों से कहा कि अपने स्वच्छता पर ध्यान दें, एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए स्वछता हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है एवं उपस्थित सभी बच्चों के बीच डिटॉल साबुन वितरण किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सोप बैंक बनाया गया हैं मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीसी निर्माण द्वारा सोप बैंक में साबुन दान किया गया।

संस्था के डिस्ट्रिक्ट लीड रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद गोरखपुर के चयनित 10 विद्यालयों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किया गया जो बहुत ही सुंदर है तथा विद्यालय के लिए बहुत उपयोगी है। हाइजीन कार्नर के साथ डिटॉल ऐंटीसेप्टिक लिक्विड, डिटॉल साबुन, डिटॉल सैनिटाइजर, डिटॉल हैडवाश एवं वजन नापने की मशीन प्रदान किया गया है यह सभी बच्चों में स्वच्छता के गुण विकसित करने में सहायक है। सोप बैंक में एस०एम०सी० सदस्य, स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे अपने जन्मदिवस पर स्वेच्छा से साबुन को दान करेंगे जो स्वच्छता हेतु सामुदायिक सहयोग को प्रदर्शित करेगा तथा अन्य लोगों में भी सहयोग करने हेतु प्रेरित करेगा। मौके पर बेसिक शिक्षा परिषद से जिला समन्वयक (निर्माण) रमेश चंद्र, कृष्ण कुमार पांडेय स्कूल कोऑर्डिनेटर, प्रधानाध्यापिका सरिता दुबे, सहायक अध्यापिका सूक्ष्मा ओझा उपस्थित थी।

स्व.मन्नू लाल श्रीवास्तव स्मृति में आयोजित जिला शतरंज प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण हुआ सम्पन्न

गोरखपुर, एस एस एकेडमी में आयोजित स्व. मन्नू लाल श्रीवास्तव जिला शतरंज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज सिंह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि अरुण कुशवाहा जेलर जिला कारागार गोरखपुर सहित विजय श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक, कनक हरि अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, डॉ निशी अग्रवाल प्रधानाचार्या एस एस एकेडमी, शैलेंद्र त्रिपाठी मोबाइल बाबा, प्रदीप त्रिपाठी प्रबंधक केपी इंटर कॉलेज खजनी ने मन्नु लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन किया।

आयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में बताया कि पूज्य बाबू जी का शतरंज और फुटबॉल के प्रति गहरा लगाव था जिसके वजह से हमने शतरंज प्रतियोगिता शुरू कराई।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के निदेशक कनक हरि अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ द्वारा समय-समय पर खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराते हैं मैं हृदय से इनको आभार प्रकट करता हूं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन में इनकी महति भूमिका रही।

जिला स्तर के बाद मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी जल्द कराया जाएगा।

15 दिसंबर को प्रथम चक्र के प्रतियोगिता का उद्घाटन ए डी एम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने किया था

जिसमें ओपन वर्ग में 11 अंतरराष्ट्रीय रेटेड सहित कुल 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. ओपन वर्ग मे 5 अंक बनाकर विष्णु देव यादव विजेता बने. महाराजगंज के अयांश सिंह ने 4 अंक बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर शाश्वत सिंह, चौथे अर्यांश, पांचवे श्रेयांश श्रीवास्तव और छठवें स्थान पर देवरिया के अज़हर आलम रहे l

बेस्ट अंडर 7 सौरभ शर्मा, बेस्ट अंडर 9 शिवांश चौरसिया, बेस्ट अंडर 11 आर्यन और बेस्ट गर्ल का खिताब प्रगति को मिला.

16 दिसंबर को द्वितीय चक्र में विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें तीन चक्र में एवं पांच वर्गों में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई.

इसके विजेता क्रमशः प्रथम वर्ग में कनिष्क हरि अग्रवाल एवं गर्वित गोयल, द्वितीय वर्ग में ईशान वर्मा एवं रियांश शर्मा, तृतीय वर्ग में आराध्य भारद्वाज एवं सिद्धांत कृष्णन पटवा, चतुर्थ वर्ग में कनिष्का श्री अग्रवाल, शौर्य गुप्ता तथा पंचम वर्ग में अचिंत्य गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में सफल होने के तीन सूत्र होते हैं प्रथम शिक्षा दूसरा खेल एवं तीसरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करना।

उन्होंने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को किसी एक विषय में विशेष रूचि होती है और वह बार-बार उसी को पढ़ना चाहता है और बाकी विषय पर विशेष ध्यान नहीं देता है जिससे उसके सफल होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है

शतरंज के खेल

से हमें यह सीख मिलती है प्यादे सिपाही भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं

शतरंज का एक सिपाही भी आगे चलकर राजा बन सकता है।

इसी प्रकार हमको अपने सामान्य जीवन में भी किसी को भी बड़ा एवं छोटा नहीं समझना चाहिए कब कौन सा व्यक्ति आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाए और आपको सफल बना दें यह किसी को नहीं पता।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व देना चाहिए जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सके।

विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले कनक हरि अग्रवाल ने जेल में भी शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराई थी जिससे कैदी चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किए जिसके लिए जिला कारागार उनका आभार प्रकट करता है

एवं नन्हेमुन्ने बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज जैसे खेल को विजय श्रीवास्तव जैसे पुत्र अपने पिता के स्मृति में करवा रहे हैं

यह समाज के लिए अत्यधिक प्रेरणादाई है एवं उनका साधुवाद है।

कार्यक्रम में शैलेंद्र त्रिपाठी (मोबाइल बाबा) ने अपने व्यंग्यात्मक उद्बोधन में कहा कि हम लोग के समय में विद्यालय एवं अभिभावकों के द्वारा केवल डंडे से पिटाई का ही खेल होता था

आप सभी बच्चे भाग्यशाली हैं कि एस एस एकेडमी आपको इतना अच्छा प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है

जो की तरह-तरह के खेलों के अतिरिक्त शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है

विजय श्रीवास्तव अपने पिता की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता कराकर आप सभी का उत्साह वर्धन कर रहे हैं

इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक रविवार को शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है एवं समय समय पर बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया जाता है

एवं उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रीति सरीन ने किया

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह एवं आर्बिटर अमितेश आनंद को मुख्य अतिथि के कर कमल से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजना श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, प्रदीप त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, कुमार विवेक, नवीन श्रीवास्तव सहित शहर के अति विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महिला को सशक्त करने हेतु लैंगिक असमानता को कम करना होगा: प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर। मनोविज्ञान विभाग,दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर और मिशन शक्ति फेस 5 के संयुक्त तत्वावधान में "महिला एवं मानसिक स्वास्थ्य" विषय पर व्यख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की आदरणीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन, मुख्य वक्ता प्रो. कैलाश नाथ त्रिपाठी,पूर्व विभागाध्यक्ष, बरकतउल्ला विश्विद्यालय, प्रो. विनीता पाठक, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति फेज़ 5, प्रो. राजवंत राव, अधिष्ठाता, कला संकाय एवं प्रो. अनुभूति दूबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो. धनञ्जय कुमार, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया I प्रो. धनञ्जय ने कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को एक स्टिग्मा माना गया है जिसे महिलाओं को अधीनस्‍थ रखने हेतु एक उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा रहा I

मुख्य अतिथि प्रो. कैलाश नाथ त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में यह प्रश्न किया कि क्या महिला को सशक्त करने की आवश्यकता है ? प्रो. त्रिपाठी ने उत्तर में कहा कि वास्तव में महिला सशक्त है , आवश्यकता यह है कि उन्हें जागरूक किया जाये I अपने उद्बोधन में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को अनुमानित अवधारणा बताते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ को महिलायों के सन्दर्भ में ग्लास सीलिंग प्रभाव के द्वारा समझा जा सकता है, जहाँ सामाजिक परिस्थितियां महिलायों में मानसिक समस्याएं उत्पन्न करते हैं I प्रो त्रिपाठी ने महिलायों में मानसिक बिमारियों के विभिन्न कारणों को इंगित करते हुए महिलायों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात रखी I

माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मिशन शक्ति के विभिन्न कार्यकर्मों की सराहना करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला शोषण का मूल कारण लैंगिक असमानता को बताया I प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि महिला को सशक्त करने हेतु लैंगिक असमानता को कम करना होगा I लैंगिक समानता का प्रसार करते हुए विश्वविद्यालय समाज के लिए एक अनुकरणीय भूमिका निभाता है , जहाँ छात्राओं द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक स्वर्ण पदक जीते जाते हैं I अपने उद्बोधन के अंत में माननीय कुलपति महोदया ने इस बात पर जोर डाला कि किसी मानसिक समस्या से प्रभावित होना या नहीं होना स्वयं महिलायों के द्वारा निर्धारित होता है I

कार्यक्रम के अंत में मनोविज्ञान विभाग के डॉ. गिरिजेश यादव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका गौतम ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में प्रो. एस. के. सिंह , डॉ विस्मिता पालीवाल, डॉ. दुर्गावती यादव , डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. राम कीर्ति सिंह, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. अमित त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे I

*दिलों में जलती रहे जाबांजों के पराक्रम की मशाल*

गोरखपुर। हाथ में मशाल और दिलों में अमर बलिदानियों की यादों तथा भारतीय सेना के जाबांजों के पराक्रम की दीप्ति। वीरों को समर्पित आकाश का सीना भेदते उच्चघोषीय नारे। जोश और जुनून से लबरेज यह नजारा सोमवार शाम शहर की सड़कों पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। अवसर था गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारतीय सेना की शौर्यता को समर्पित मशाल जुलूस-शौर्य चेतना यात्रा का।

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों से शौर्यता, वीरता को समेटे परंपरागत ढंग से निकाली जाने वाली यह मशाल यात्रा हरिओम नगर तिराहे पर स्थित पंडित बिस्मिल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने के पश्चात जिला परिषद रोड, कलेक्ट्री कचहरी, गणेश चौक होकर गोलघर काली मंदिर के सामने सरदार पटेल की मूर्ति तक आने के बाद के सांकेतिक सभा में तब्दील हो गई।

यात्रा के दौरान पूरे रास्ते दृश्य बड़ा ही रोमांचकारी और नयनाभिराम था। घोड़ों पर सवार युवा, ढोल नगाड़ों के थापों के बीच एसएसबी के जवान और एसएसबी बैंड, एनसीसी कैडेट्स के हाथों में तिरंगा, अन्य बैंड की धुन, क्रांतिवीरों के नाम की बनी पोस्टर पर आधारित आतिशबाजी, गाड़ी पर बनी तोप से शहरवासियों पर पुष्पवर्षा से स्वागत, अपने हाथों में जलती मशाल और ‘ये दीवाने कहां चले-जेल चले भाई जेल चले’ का स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिए सेवानिवृत सेना के जवान, छात्र छात्राएं, शिक्षक, प्रोफेसर प्रधानाचार्य, अधिवक्ता, व्यापारी, बुद्धिजीवी, किसान, युवा, महिला सहित समाज का हर तबका मशाल जुलूस-शौर्य चेतना यात्रा में शामिल होकर अपने भीतर के देशप्रेम और भावनाओं के ज्वार को बढ़ा रहा था।

यात्रा के समापन पर बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि मां भारती की आन, बान और शान में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों पुण्य स्मृति को संजोना तथा सेना के जाबांजों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना हर भारतीय की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि बिस्मिल बलिदानी मेला के निहित उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाकर देशप्रेम के जज्बे को अपरिमित ऊंचाई दी जाए। आज के आयोजन में प्रमुख रूप से एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट जे पी आर्या, उप निदेशक प्राणी उद्यान डा योगेश प्रताप सिंह, डा आर पी शुक्ला, प्रोफेसर अजय शुक्ला, अखिलेश ओझा डिविजनल वार्डेन सिविल डिफेंस, चंद्रेश्वर सिंह, हरि नारायण धर दूबे जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति, दिवाकर चतुर्वेदी, राहुल मिश्रा, विशाल मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी संध्या त्रिपाठी, चंदा सिन्हा, रमा पांडेय, सरिता सिंह, रमा उपाध्याय, राजेश्वरी, बबीता, सत्येंद्र त्रिपाठी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राजेश्वरी, बीरु दूबे, जुगुनू शुक्ला, शंकर शरण दूबे,श्रद्धानंद त्रिपाठी, दीपक जायसवाल, समेत हजारों संख्या में देशप्रेमियों की सहभागिता रही।

18 दिसंबर को गोला बाजार में रोडवेज के संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

गोला गोरखपुर। प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) द्वारा युवा बस चालकों को संविदा आधारित चालक पद पर भर्ती के लिए राप्ती नगर डीपो द्वारा चालकों की सीधी भर्ती के लिए 18 दिसंबर 2024 को गोला बाजार चंद चौराहे पर खुली भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

गोला बाजार कस्बे के चंद चौराहे पर 18 दिसंबर को सबेरे 11 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज में संविदा चालक के पद पर भर्ती होने के सभी इच्छुक चालक अपने हैवी व्हिकल (भारी वाहन) लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और फोटो आदि प्रपत्रों के साथ उपस्थित रह कर चालक पद पर चयनित हो सकते हैं। इस दौरान चालकों से टेस्ट ड्राइविंग भी कराई जाएगी। उक्त जानकारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रमेश सिंह के द्वारा दी गई है।

बताया जाता है कि प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले को देखते हुए यूपी रोडवेज के द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय बस चालकों की संविदा भर्ती की जा रही है, चयनित बस चालकों को विभाग द्वारा वेतनमान के रूप में आकर्षक मानदेय और अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

चालकों की भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां 9451805544, 82995 34617, और 87260 05164 मोबाइल नंबरों पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।

खजनी मंडल अध्यक्ष चुनाव में 10 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी खजनी मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव की आधिकारिक प्रक्रिया के तहत आज क्षेत्र से कुल 10 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र भरे और मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज महंत रामशंकर दास महाविद्यालय रामपुर पांडेय में नामांकन दाखिल करने से पूर्व भाजपा के जिले और मंडल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

चुनाव अधिकारी के रूप में जिले से पहुंचे कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के मार्गदर्शन में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान बैठक को जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, राजाराम कन्नौजिया सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। पार्टी की लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई।

इस बार अवध बिहारी मिश्रा, धर्मराज उर्फ रिंकू दूबे,

रामकेर सिंह, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, आदर्श राम त्रिपाठी, बालकिशुन पासवान, गजेंद्र राम त्रिपाठी, शीला चौरसिया और लालमन सिंह ने मंडल अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरे। मौके पर डीके शर्मा, दिनेश पांडेय, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, प्रेम शंकर मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

तबादले पर दारोगा की फूल माला पहनाकर विदाई

खजनी गोरखपुर। थाने के दारोगा विवेक चतुवेर्दी का तबादला जिले के रामगढ़ ताल थाने में होने पर आज थाना परिसर में उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में दारोगा की विदाई के दौरान खजनी कस्बे के व्यापारियों आसपास के गांवों के ग्रामप्रधानों समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांतजन और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए विवेक चतुवेर्दी के द्वारा क्षेत्र में बनाए गए शांति सुरक्षा के माहौल और विभागीय कार्यों में उनकी निपुणता की प्रशंसा करते हुए उनको विदाई दी।

इस अवसर पर एडवोकेट अरविंद राम त्रिपाठी, केशव राय, सुरेश शुक्ला,राम सागर त्रिपाठी, आदर्श राम त्रिपाठी, अर्जुन जायसवाल, राजेश जायसवाल, अंबिका शुक्ला, अनिल वर्मा, अमन कुमार, एसआई राहुल मिश्रा, राजेश सिंह समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

गोरखनाथ में रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस और जनता ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

गोरखपुर।गोरखनाथ क्षेत्र में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई।

शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। आयोजन के दौरान विशेषज्ञों ने रक्तदान के फायदे बताते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सहायक हो सकता है। शिविर में शामिल लोगों ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।