/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz तेजस्वी का वादा-महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2500,दरभंगा में किया 'माई-बहिन मान योजना' का ऐलान Arfa
तेजस्वी का वादा-महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2500,दरभंगा में किया 'माई-बहिन मान योजना' का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 'माई-बहिन मान योजना' का ऐलान किया है। दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महागठबंधन की सरकार बनने के एक महीने में स्कीम लागू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।' तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महंगाई के इस दौर में गरीब महिलाएं अपनी पसंद का खाना तक नहीं खा पा रही हैं। कपड़े खरीदने से लेकर बच्चों के इलाज तक सब कुछ मुश्किल हो गया है। 'माई-बहिन मान योजना' महिलाओं के जीवन में राहत और आत्मनिर्भरता लाएगी।'
महिलाओं को सशक्त किए बिना विकास संभव नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महिलाओं को सशक्त किए बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। जब महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है तो वे अपने परिवार की भलाई में निवेश करती हैं। पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों में यह मदद बड़ी बदलाव लाएगी। इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक राहत देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है।'

माई-बहिन मान योजना' से क्या होगा फायदा?

तेजस्वी ने कहा कि इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना हमारा कर्तव्य है। बिहार की नई सरकार माताओं और बहनों की सरकार होगी।

तेजस्वी का आरोप- राज्य में अफसरशाही चरम पर है

पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'बिहार में अफसरशाही अपने चरम पर है। नौजवानों पर लाठियां चल रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं, किसी को पता नहीं।'

सीएम नीतीश की संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'इसमें 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इतना खर्च आज तक बिहार के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में CTET परीक्षा में 2 युवक गिरफ्तार, बायोमेट्रिक चेकिंग में पकड़ाए
सीटेट परीक्षा के दौरान दो युवकों को दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया है। पहला मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल का है। दूसरा मामला दरभंगा के ही लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को स्कूल का है। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मधुबनी के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरुआर के बथुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र मंडल के बेटे सत्येंद्र कुमार मंडल को शनिवार को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। वह सुपौल के मोबाही गम्हरिया गांव के रहने वाले समिति लाल भंडारी के बेटे प्रेम कुमार भारती, जिसका रोल नंबर 113107317 है। इसके बदले ही परीक्षा दे रहा था।      गिरफ्तार फर्जी युवक को ले जाती पुलिस


बताया जाता है कि सत्येंद्र कुमार मंडल 15000 रुपया लेकर परीक्षा दे रहा था। स्कूल के केंद्र अधीक्षक गलत आरा बेगम ने बताया कि वह बायोमेट्रिक जांच के दौरान केंद्र अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक ने डायल 112 को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डायल 112 की पुलिस ने गिरफ्तार युवक को विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। उनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पूछताछ के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। दूसरा मामला डॉन बॉस्को स्कूल, लहेरियासराय में भी एक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ हरिराह गांव के रहने वाले अर्जुन साह के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है।

गढ़िया गांव के रहने वाले अनीस साफी के बदले सीटेट का परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा पास करवाने के लिए तीस हजार रुपए में बात तय किया था। अग्रिम 5000 रूपया लेने की बात स्वीकारा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात कर गैंग के अन्य सदस्य गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में रोजगार मेला में 634 युवाओं ने निबंधन करा पाया रोजगार व प्रशिक्षण का मौका
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शुक्रवार को जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर में एक भव्य रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना था। चार वर्षों के उपरांत कुशेश्वर के सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह के आयोजन में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी, एसडीओ उमेश कुमार भारती, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू, बीपीएम अन्नू कुमारी सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जीविका दीदियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गान और राष्ट्रगान से किया गया।विधायक अमन भूषण हजारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास में जीविका दीदियों की सबसे बड़ी भूमिका है। वे महिलाओं को सशक्त कर आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही हैं। ऐसे रोजगार मेलों से क्षेत्र के युवाओं को नई दिशा मिलेगी। एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा, "जीविका दीदियां सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में सफल हो रही हैं। बीपीएम अन्नू कुमारी ने बताया कि "जीविका दीदियां अब विभिन्न कंपनियों को एक ही मंच पर लाकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा, "यह मेला न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी है।

यह रोजगार मेला क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में जीविका जिला कार्यालय के कुमार अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार, प्रखंड कार्यालय के अमोद शर्मा, मुखिया छेदी राय, लेखापाल अमित, सामुदायिक समन्वयक चंदन, बबीता, अमित, नागेंद्र, और कार्यालय सहायक मणिशंकर जेआरपी रामबली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। । न केवल उन्हें रोजगार मिला, बल्कि उन्हें कौशल विकास के जरिए आत्मनिर्भर बनने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। आयोजन ने न केवल युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल किया, बल्कि ग्रामीण विकास में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
मैथिली में प्रसारण बंद करने के आदेश की निंदा
दरभंगा में मिथिलावादी पार्टी के नेता अमन सक्सेना ने दरभंगा आकाशवाणी से मैथिली भाषा में प्रसारण बंद करने के आदेश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह निर्णय केवल मैथिली भाषा और संस्कृति पर प्रहार नहीं है, बल्कि करोड़ों मैथिली भाषी लोगों की अस्मिता और संवैधानिक अधिकारों का भी अपमान है।

मैथिली, जो भारत की एक संवैधानिक मान्यता प्राप्त भाषा है, हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान की आधारशिला है। इस तरह का निर्णय मिथिला और मैथिली भाषी समाज के साथ अन्याय है। गोपाल चौधरी ने कहा कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस लें।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
कंकाली मंदिर के पुजारी को गोली मारकर किया घायल, एक साल पहले पिता की हुई थी हत्या
दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी आयुष वैभव उर्फ गोलू झा को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने गुरुवार की शाम को सीतामढ़ी जिले के पुपरी में युवक के दाहिने हाथ में गोली मार दी। बताया जाता है कि पिता की हत्या की गवाही और केस लड़ने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। जख्मी युवक के संबंधी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि आयुष अपने पैतृक गांव कोरियाही से अपने चचेरे दादा का दाह संस्कार कर एक साथी सत्यम मिश्रा के साथ लौट रहा था। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने नाम पूछते हुए केस लड़ने से मना करते हुए गोली चला दी।

घटना के दौरान बदमाशों ने पहले आयुष के बाइक को ओवरटेक किया। जिसके बाद पास आकर बोला कि तुम्हें केस लड़ने का ज्यादा शौक है। जिसके बाद पिस्टल निकालकर गोली चला दी। हमला होने पर आयुष वैभव ने हाथ आगे करते हुए छिपने का प्रयास किया जिसमें गोली उसके हथेली को छेदकर पार हो गई।

बदमाशों का चेहरा ढका हुआ था। जिसकी वजह से उसे पहचान नहीं सके। घायल होने के बाद आयुष के साथ सत्यम ने उसे बाइक से ही लेकर अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार और पुलिस बल की देखरेख में जख्मी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

कंकाली मंदिर के पूर्व पुजारी राजीव कुमार झा की 14 अक्टूबर 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को लेकर दरभंगा विश्वविद्यालय थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मुकदमा दरभंगा सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रहा है। अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही कराई गई है। फैसला जल्द ही आने वाला है।

बताया जाता है कि मंदिर परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा हो गया था। जिसका मंदिर के पुजारी राजीव झा ने विरोध किया था। इसी रंजिश में बदमाशों ने बीते साल दुर्गा पूजा के समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुजारी के हत्या के बाद मंदिर पर सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया था। कुछ समय पहले चुनाव को लेकर सुरक्षा हटाई गई थी

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सीपीएम के राज्य सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया
लहेरियासराय गुदरी स्थित सीपीएम जिला कार्यालय प्रांगण में प्रस्तावित 24वां राज्य सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक स्वागत अध्यक्ष श्याम भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। सम्मेलन स्वागत सचिव अविनाश ठाकुर मंटू ने समीक्षा के दौरान बताया कि पूरे जिले में जोर-शोर से सम्मेलन की तैयारी चल रही है। महारैली की तैयारी के लिए गांव पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक बहादुरपुर, बहेड़ी, हनुमाननगर, सदर जाले, कुशेश्वरस्थान पूर्वी व पश्चिमी में लोकल सम्मेलन संपन्न हुआ है।

सिंघवाड़ा बेनीपुर हायाघाट में सम्मेलन प्रस्तावित है। सम्मेलन की शुरुआत महारैली से होगी। रैली को सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य विजय राघवन, ऐतिहासिक किसान आंदोलन के चर्चित राष्ट्रीय नेता पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य डॉ अशोक धवले, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजस्थान के सांसद अमराराम, सीटू राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ए आर सिंधु, राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, विधायक दल के नेता अजय कुमार, मुख्य रूप से संबोधित करेंगे सम्मेलन सीताराम येचुरी नगर विजयकांत ठाकुर हॉल प्रेक्षा गृह पोलो मैदान, दरभंगा में संपन्न होगा।

सम्मेलन के अवसर पर पार्टी के शहीद एवं दिवंगत नेताओं के नाम 35 तोरण द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने सम्मेलन एवं रैली की सफलता के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की बैठक में प्रस्ताव कर 8 दिसंबर को मोरो पंचायत भवन प्रांगण में सीपीएम के सभा पर उपद्रवियों द्वारा की गई हमले की निंदा की गई एवं अविलंब नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। बैठक में दिलीप भगत, नरेंद्र मंडल, रामचंद्र शाह, नथनी कुमार झा, दिनेश झा, गोपाल ठाकुर, गणेश महतो, गोपाल चौधरी, अमीर हसन, सुनील शर्मा, अशोक मिश्रा, फणीश्वर सिंह, अनिल पासवान, राम स्वार्थ सिंह, उमेश राय आदि मौजूद थे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला में पीएचडी के गाइड को लेकर विश्वविद्यालय ने पत्र जारी कर संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों से 13 दिसंबर तक शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। छात्र नेता अंकित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रेगुलेशन 2016 के मुताबिक विश्वविद्यालय के यूजीसी के पे-स्केल पर सरकार की ओर से नियमित शिक्षक ही गाइड बन सकते हैं।       ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय।

पीएचडी के गाइड की दौड़ में ऐसे शिक्षकों को भी प्रेरित किया जा रहा है जिस पर यूजीसी मौन है। हाल ही में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक को गाइड बनाने के सवाल पर रेगुलेशन का हवाला देते हुए रोक लगाई गई है।

जिससे नामांकित शोधार्थी को गाइड मिलने में परेशानी हुई। अब मिथिला विश्वविद्यालय के पदाधिकारी रेगुलेशन का उल्लंघन कर पैट के आयोजन के लिए संबद्ध कालेजों के शिक्षक को गाइड बनाने की तैयारी में है। छात्र ने कहा कि आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन किस उद्देश्य से यूजीसी के नियम के विरुद्ध पत्र जारी कर रहा है। यह समझ से पड़े है।

शिक्षा संकाय में इसकी अनदेखी साल 2017 से ही लगातार हो रही है। एक संवद्ध कालेज के शिक्षक को ना केवल संकायाध्यक्ष बल्कि विभागाध्यक्ष भी लगातार बनाया जा रहा है। वहीं, शिक्षा संकाय के शोध से संबंधित समानांतर कार्यालय भी चल रहे है।

विश्वविद्यालय की शोध शाखा पदाधिकारियों के लिए प्रयोगशाला बनी हुई है। शोधार्थी भले एक ही काम के लिए सौ बार पीएचडी शाखा का चक्कर क्यों न लगाए। किसी भी अधिकारी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी अपना प्रयोग करने में जुटे रहते हैं।


नियमों और रेगुलेशन के जानकारी के अभाव में लिया निर्णय

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शोध अप परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सुरेश पासवान ने बताया कि संबद्ध कालेजों में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं। कालेज के सचिव की ओर से नियुक्त शिक्षक आवेदन के पात्र नहीं है।

विश्वविद्यालय में पैट 2021-22 के बाद अब पैट 2023-24 भी संयुक्त रूप से आयोजित करने की तैयारी चल रही है। जबकि विश्वविद्यालय के पूर्व पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रोफेसर इसे नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। उनका कहना है कि नियमों एवं रेगुलेशन के जानकारी के अभाव में लिया गया यह निर्णय अनुचित है।

नियमानुसार प्रत्येक स्नातकोत्तर सत्रांत में पैंट आयोजित करने का प्रावधान है। उदाहरण के लिए बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में एक वर्ष में दो बार पैट का आयोजन की तैयारी चल रही है। विगत कुछ माह पूर्व पैट-2022 आयोजित किया गया था अब पैट-2023 के लिए आवेदन मांगा गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
आचार्य प्रथम सेमेस्टर और शास्त्री में नामांकन 16 दिसंबर तक
संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 26 में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। जो छात्र आचार्य में नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेनी होगी। नामांकन आठ दिसंबर से ही जारी है।
वहीं, कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश पर शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के लिए भी नामांकन की विशेष अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक ही निर्धारित की गई है।

नामांकन ऑफलाइन मोड में होगा

पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि शास्त्री के सेमेस्टर में कहीं-कहीं कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। लेकिन हाल ही में उपशास्त्री सत्र 2022-24 का परीक्षाफल आया है। इसलिए शास्त्री में विशेष तौर पर नामांकन का अवसर 16 दिसंबर तक दिया गया है।

बता दें कि सभी नामांकन ऑफलाइन मोड में होगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. शिवलोचन झा ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि समय रहते नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करा लें।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
यूनिवर्सिटी में नामांकन फीस को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन
एमएमटीएम कॉलेज में फीस ज्यादा वसूली के मामले को लेकर एमएसयू के सदस्य छात्रों ने यूनिवर्सिटी मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिक्षा सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर के नामांकन शुल्क निर्धारित सीमा से अधिक वसूला जा रहा है। इस बात को लेकर कॉलेज में कुछ देर तक छात्रों ने हंगामा किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलसचिव प्रो. विजय कुमार यादव और डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. कामेश्वर पासवान ने कॉलेज प्रधानाचार्य को विश्वविद्यालय बुलाकर स्थिति का पता लगाया।

स्थिति जानने के बाद छात्रों की मांग पर कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करके नामांकन फीस जमा करने का आदेश दिया।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
टिकट मांगने पर टीसी की पिटाई, 2 लोग हिरासत में
दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर रविवार को टिकट मांगने पर एक युवती ने तीन युवकों के साथ मिलकर टिकट कलेक्टर (TC) की पिटाई कर दी। मारपीट में TC पंकज प्रकाश घायल हो गए। उन्हें DMCH में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवती और एक युवक को हिरासत में लिया, जबकि दो युवक फरार हो गए। इस मामले पर TC ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
            सफेद शर्ट में दिख रहा शख्स TC पंकज प्रकाश है, जिसे लाल टी-शर्ट पहने यात्री मुक्के मारता दिख रहा है।



जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीव 2 बजे समस्तीपुर-भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर रूकी थी, जिससे कई यात्री उतरे थे। स्टेशन पर TC पंकज प्रकाश टिकट चेक रहे थे। इसी दौरान सुधा कुमारी नामक की एक युवती तीन युवकों के साथ स्टेशन से बाहर जाने लगी। पंकज ने जैसे उन लोगों ने टिकट मांगा, युवती टिकट दिखाने के बजाय बहस करने लगी।

इतना ही नहीं युवती ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर TC कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके साथ तीन युवकों ने भी पंकज के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा।


TC के पॉकेट से गिरा पैसा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स गुम

टीसी पंकज प्रकाश ने बताया, 'महिला होने के कारण मैंने उनसे सभ्य तरीके से बात किया, उसने खुद को दरभंगा SSP कार्यालय का पुलिसकर्मी बताकर मेरे साथ मारपीट करने लगी। मारपीट के दौरान मेरे पॉकेट से मेरा आई कार्ड, अधिकार पत्र, यात्रियों से वसूला गया राजस्व और मेरा निजी पैसा गुम हो गया।'

पंकज ने चारों के खिलाफ जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया, 'पीड़ित TC के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट