/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कैमरुन में फँसे 47 श्रमिक के नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध मामला दर्ज़ Jharkhand
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कैमरुन में फँसे 47 श्रमिक के नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध मामला दर्ज़

* झारखंड डेस्क रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद कैमरून में फंसे झारखंडी श्रमिकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कैमरून (मध्य अफ्रीका) में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिकों के वेतन भुगतान नहीं किए जाने के संदर्भ में प्राप्त शिकायत पर श्रमायुक्त को निर्देश दिया है कि नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई करें। तीन जिलों में एफआईआर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद श्रमायुक्त ने नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन द्वारा उक्त श्रमिकों को अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1979 के अन्तर्गत बिना प्रवासी मजदूर के रूप में निबंधन कराये एवं बगैर लाइसेंस प्राप्त किए. घोखे एवं जालसाजी कर श्रमिकों को मध्य अफ्रीका स्थित कैमरून भेजा है, जो गैरकानूनी है। यह है मामला मुख्यमंत्री को विगत दिनों जानकारी प्राप्त हुई कि कैमरून में कार्यरत झारखण्ड के श्रमिकों की शिकायत प्राप्त हुई कि श्रमिक M/s Transrail Lighting Limited, कैमरून, सेंट्रल अफ्रीका में कार्यरत हैं। इन सभी श्रमिकों का तीन माह का वेतन लंबित है। वे भारत वापसी की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू मुख्यमंत्री के आदेश के बाद श्रमायुक्त के दिशा निर्देश में राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने बताया कि श्रमिकों को 100 डॉलर प्रति माह का भुगतान किया गया है। बाकी बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी। श्रमिकों ने इस भुगतान की पुष्टि की है। श्रमायुक्त के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने कंपनी को अनुबंध की प्रति, वेतन भुगतान की जानकारी और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश एवं श्रम विभाग ने पीओई, रांची और अन्य संबंधित विभागों को पत्र भेजा है। आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। कंपनी से कंट्रोल रूम ने पुनः संपर्क किया है। उन्होंने मामले के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया है, जिसके अनुसार उप-कॉन्ट्रैक्टर से बातचीत कर श्रमिकों के बकाया वेतन भुगतान का समाधान किया जाएगा। बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सुरक्षित वापसी का प्रयास इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के उच्चायोग और विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि M/s Transrail श्रमिकों के साथ बातचीत कर रही है और इन फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित वापसी, उनके लंबित भुगतान और दस्तावेज़ों का समाधान करेगी। कंट्रोल रूम टीम लगातार ईमेल और फोन के माध्यम से अधिकारियों और श्रमिकों से संपर्क कर सुरक्षित वापसी के प्रयासों में लगी है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठेकेदार वेतन भुगतान करने में असफल होंगे, तो उनके साथ समझौता रद्द किया जायेगा।
झारखंड कैडर के नौ IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, 19 दिसंबर को होगी DPC की बैठक,तीन को मिलेगा सिलेक्शन ग्रेड


* झारखण्ड डेस्क रांची : झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा. इसको लेकर डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक 19 दिसंबर को होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के अलावा कई अधिकारी शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर व तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह जनवरी 2025 में रिटायर होंगे. वहीं 1992 बैच के आईपीएस अफसर आरके मल्लिक भी जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं. वे डीजी मुख्यालय हैं. जबकि डीजी रेल एमएल मीणा भी जनवरी 2025 में रिटायर हो जायेंगे. इनके अलावा आईजी के पद पर कार्यरत राजकुमार लकड़ा भी जनवरी 2025 में रिटायर होंगे. वे 2005 के आईपीएस अफसर हैं. एक जनवरी 2025 से 2007 बैच के तीन आईपीएस अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल कन्हैयालाल आईजी रैंक में प्रोन्नत हो जायेंगे. इसके अलावा 2011 बैच के सीनियर एसपी रैंक (सीनियर सिलेक्शन ग्रेड) में प्रोन्नत छह आईपीएस अधिकारी एक जनवरी 2025 से डीआईजी हो जायेंगे. इनमें चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा शामिल हैं. इसके अलावा 2012 बैच के तीन आईपीएस किशोर कौशल, अंजनी झा और मो. अर्शी को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिलेगा.
कतरास व चांदकुइयां में आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था करेगा नगर निगम

धनबाद: कतरास गोशाला या चांदकुइयां में आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी. उपायुक्त माधुरी मिश्रा के निर्देश पर धनबाद नगर निगम आवारा पशुओं को रखने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुट गया है.

डीएमएफटी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आवारा पशुओं को रखने के लिए फंड पर चर्चा होगी. निगम के अधिकारी की मानें तो कतरास गोशाला प्रबंधन ने आवारा पशुओं को रखने के लिए अलग से शेड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसका प्राक्कलन तैयार किया गया है. 

कतरास गोशाला पंचायत क्षेत्र में पड़ता है. इसके लिए नगर विकास विभाग से अनुमति मांगी गयी है. मंगलवार को डीएमएफटी कमेटी की बैठक है. कतरास गोशाला में बाउंड्री व शेड बनाने के लिए डीएमएफटी फंड की मांग की जायेगी. फंड की स्वीकृति होने के बाद यहां बाड़ा (शेड) बनाने का काम शुरू हो जायेगा.

 इसके अलावा एक और विकल्प चांदकुइयां है. यहां जमाडा की दो एकड़ जमीन है, जहां पर कांजी हाउस बनाया जा सकता है. डीएमएफटी कमेटी की बैठक में दोनों प्रस्ताव रखा जायेगा. कमेटी का जो निर्णय होगा, उस पर काम किया जायेगा. 

आवारा पशुओं के कारण आये दिन हो रहीं घटनाएं

सड़क पर खुलेआम आवारा पशु घूम रहे हैं. इससे आये दिन घटनाएं हो रही हैं. पिछले दिनों रणधीर वर्मा चौक पर एक सांड ने एक महिला को उछाल दिया था, जिससे उसे काफी चोटें आयी थी. 

दिन तो दिन रात में भी आवारा पशु सड़कों पर बैठे रहते हैं. इनसे अक्सर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की टक्कर हो जाती है. कई बार पशु डिवाइडर पर बैठे रहते हैं. पशु का आधा शरीर सड़क पर होता है. इससे वाहन निकलने पर दुर्घटना होती है।

देवघर :देवघर DC की बड़ी कार्रवाई,बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में उसकी पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में मुख्य प्रबंधक का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीना


मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे निलंबित,एसडीओ की जांच पर हुई कार्रवाई

झा. डेस्क 

देवघर : बाबाधाम मंदिर में शिवलिंग और गर्भगृह की पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में देवघर DC ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने एसडीओ रवि कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिए हैं. 

वहीं इस मामले में मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है. बता दें कि देवघर उपायुक्त ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बाबा मंदिर के गर्भ ग्रह प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मंदिर प्रभारी एसडीओ देवघर को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

यह है मामला..?

शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना प्रसारित कराकर दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया. इसके बाद मंदिर का पट शृंगार पूजा के दौरान खोला गया व पूजा की गयी. वहीं जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया, तो शिवलिंग रूप बदला हुआ था. इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी हुई थी.

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग


झा. डेस्क 

धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। 

उन्होंने वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए टुण्डू क्षेत्र में बंद की गई स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) की शाखा को पुनः खोलने का आग्रह किया।

सांसद श्री महतो ने बताया कि टुण्डू क्षेत्र में एसबीबीजे शाखा बंद होने से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्र में स्थित कोलियरियों के हजारों कर्मचारियों, पेंशनधारकों, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं, और छात्रों को बैंकिंग सेवाओं के लिए चार किलोमीटर दूर एसबीआई बिलबेरा शाखा जाना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष रूप से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि टुण्डू में पुनः एसबीबीजे शाखा और एटीएम की सुविधा बहाल की जाए ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाएगा।

यह पहल ढुलू महतो की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता और जनता के हित में उनके प्रयासों को दर्शाता है। जनता ने उनके इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन


धनबाद :हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे सप्ताह व्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के सातवें दिन अयोध्या से आये महंत राजीव लोचन शरण महाराज ने बताया कि भगवान ने सोलह हजार एक सौ आठ विवाह कर समाज को यह संदेश दिया प्रत्येक मानव को एक सूत्र में बंधकर जीवन जीना चाहिए.

जिसे समाज और दुनिया के लोग अपना बनाने में परहेज करते हैं, वैसे लोगों को प्रभु अपना बनाते हैं.

 सोलह हजार एक सौ आठ राजकुमारियों पर जब लोगों ने कलंक लगाया, तब उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था, तब प्रभु ने उन राजकुमारियों को अपनाकर जीवन साथी का दर्जा दिया. सुदामा चरित्र पर बताया कि सुदामा चरित्र से यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को हमेशा संतोषी जीवन जीना चाहिए. 

सुदामा गरीब थे, पर परम संतोषी थे. ब्राह्मण को भिक्षाटन करने का फल तभी मिलता है जब भिक्षा में जो भी दान मिले उससे संतुष्ट रहे, क्योंकि देने वाला हमेशा बड़ा होता है. 

झांकी ने मोहा मन

कथा व्यास ने कहा कि कलियुग में मोक्ष प्राप्त करने का श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग है. परीक्षित महाराज को श्राप मिलने पर भी श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मुक्ति मिलती है, क्योंकि व्यक्ति के जीवन में सात दिन बाद आठवां दिन नहीं होता है. मौके पर मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी. श्रीकृष्ण के रूप में श्रुति, रुक्मिणी के रूप मे प्राची, बाराती के रूप मे खुशबू एवं अन्य ने शानदार प्रस्तुति दी. उसके बाद कथा को विश्राम दिया गया. कल कथा स्थल पर हवन पूर्णाहुति होगी. 

ये थे उपस्थित :

सावित्री देवी (सांसद ढुलू महतो की धर्मपत्नी), भाजपा नेता अमरेश सिंह, मुख्य यजमान आर के सिंह, मनीष, ललित शाही, डाॅ धीरज, अनिल राय, पवन, अविनाश, चंपा, नूतन सहाय, नीना गुप्ता, डाॅ नित्यानंद एवं गणमान्य लोग.

डेंगू से पीड़ित झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपू वर्णवाल का निधन


गिरिडीह. गावां प्रखण्ड स्थित पिहरा निवासी राजेन्द्र लाल बरनवाल के पुत्र दीपू बरनवाल का आकस्मिक निधन हो गया. दीपू बरनवाल पहली JPSC में प्रथम रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे.

 वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से वे डेंगू से पीड़ित थे. आज सुबह रांची स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

सुरक्षा को लेकर द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश


बाघमारा : बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित माइंस तथा केकेसी लिंक साइडिंग का सुरक्षा को लेकरमंगलवार को द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया. समिति सुरक्षा संबंधी जायजा लिया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है,सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा के साथ उत्पादन जरूरी है. मौके पर आइएसओ के किशोर यादव,सोमेन राय, तथा सुरक्षा कमेटी से आरपी सिंह,आर के तिवारी,एम पाल, संतोष गोराई के अलावा बरोरा जीएम पियूष किशोर एजीएम जी के मेहता,पीओ काजल सरकार आदि शामिल थे.

रांची में टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू, रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई शुरू

रांची :रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान है चालू।ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई।

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एसपी रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से “अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स” नामक किराए के दुकान पर छापा मारा।

 यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था। तलाशी के दौरान दुकान से 15 पास किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जो 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। इन टिकटों की कुल कीमत ₹43,822 थी।

व्यक्तिगत लाभ के लिए आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था*

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त ₹50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर रांची से चलने वाली कई ट्रेनें ब्लॉक के कारण रहेंगी रद्द

रांची : रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

 ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया-टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08696/08695 रांची-बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर। तक रद्द रहेगी।

लोहरदगा-रांची पिस्का तक आएगी

ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन 09, 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी।

रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जाएगी

ट्रेन संख्या 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।