/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाओं एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे बड़ोखर में विकास का अभाव Prayagraj
पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाओं एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे बड़ोखर में विकास का अभाव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज। पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास एवं ऐतिहासिक, प्राकृतिक धरोहरो को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित तृतीय विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा रविवार को बड़ोखर गांव मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरूआत में प्रकृति से जुड़े जल, जंगल, जमीन से सम्बन्धित पर्यटन, पर्यावरण एवं प्राकृतिक धरोहरो के संरक्षण-संवर्धन विषयों पर आधारित ज्ञान-विज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पतिभाग किया।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रयागराज का यमुनापार क्षेत्र पर्यटन, प्राकृतिक सौन्दर्य एवं खनिज सम्पदा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं भी हैं परन्तु इस क्षेत्र में शासन-प्रशासन की अदूरदर्शिता के फलस्वरूप मौलिक सुविधाओ एवं अपेक्षित विकास का घोर अभाव है। ऐसे में शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाना आवश्यक है। वन विभाग के शैलेन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषक शान्ति निकेतन इन्टर कालेज के प्रबन्धक लाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रिबन काट कर पर्वतारोहण का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में गांव की नई आवाज पत्रिका के सम्पादक विजय चितौरी एवं लाल सन्तोष प्रताप सिंह ने पर्वतारोहियों का उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करने वाले राम निहोरा पाल, लखन प्रतापगढ़ी, उदयभान सिंह सचिव नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ, जगदम्बा प्रसाद शुक्ल कवि साहित्यकार, मनीष तिवारी प्राचार्य, कमलेश सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ने प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण पाल, पृथ्वी पाल सिंह, धर्म वीर कुशवाहा, विनोद कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुशवाहा, निशा सिंह, गुलाब कली, सुमन शुक्ला, सन्तोष कुशवाहा, विद्यासागर आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम का संचालन यमुनापार पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार कुशवाहा ने किया जबकि शिवेन्द्र प्रताप सिंह, राम सहाय केशरी, सत्यम केशरी ने उत्साहवर्धन किया। वहीं यमुनापार विकास समिति के मंत्री सुनील केसरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अब तक के सभी कुम्भ पर्वों से अधिक भव्य-दिव्य होगा प्रयागराज महाकुम्भ 2025: मुख्यमंत्री

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े आध्यत्मिक-सांस्कृतिक समागम 'प्रयागराज महाकुम्भ' के औपचारिक शुभारंभ से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज को ₹7000 करोड़ से अधिक का उपहार भेंट करने जा रहे हैं। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी पावन त्रिवेणी संगम का पूजन कर नवनिर्मित भरद्वाज आश्रम कॉरीडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।

शनिवार को प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के कुम्भ में राज्य सरकार ने अपने मद से 2406.65 करोड़ का व्यय किया था। पूरी दुनिया में इस महाआयोजन के प्रबंधन की प्रशंसा हुई थी। तीर्थयात्रियों की सुविधा और 'सनातन गर्व महाकुम्भ' की महत्ता के दृष्टिगत इस बार इसे और विस्तार दिया गया है। इस वर्ष महाकुम्भ के लिए राज्य सरकार की ओर से 5496.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जबकि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अतिरिक्त 2100 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया है। बजट की कोई कमी नहीं है, इसलिए व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार का अभाव नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों की ओर से महाकुम्भ में अपने शिविर स्थापित करने के अनुरोध मिल रहे हैं, इस संबंध में यथोचित निर्णय तत्काल हो जाए। इसी प्रकार, महाकुंभ के दौरान ब्रह्मलीन होने वाले साधु-संतों की समाधि के लिए प्रयागराज में भूमि आरक्षित कर दी जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2019 कुंभ में कुल 5,721 संस्थाओं का सहयोग लिया गया था, जबकि महाकुंभ में लगभग 10 हजार संस्थाएं एक उद्देश्य के साथ कार्य कर रही हैं। 4000 हेक्टेयर में विस्तारित 25 सेक्टरों में बंटे महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

12 किमी लंबाई के घाट, 1850 हेक्टेयर में पार्किंग, 450 किमी चकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल, 67 हजार स्ट्रीट लाइट, 1,50,000 शौचालय, 1,50,000 टेंट के साथ ही 25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही है। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के विशेष स्नान पर्व पर सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री  ने कहा कि महाकुम्भ में हर श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा में स्नान सुलभ हो, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित है। नदी में जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा रहा है।

जारी निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबेदारगंज ब्रिज, हनुमान मंदिर (फेज-1) सभी चिह्नित 16 क्रिटिकल रोड से जुड़े कार्य, रिवर फ्रंट रोड, फाफामऊ-सहसो रोड, सभी 04 थीम आधारित गेट, 84 स्तंभ, मनकामेश्वर मंदिर और अलोपशंकरी मंदिर के अधूरे कार्य प्रत्येक दशा में 10 दिसंबर तक पूरे हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि टाइमलाइन के दबाव में कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।रेलवे के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक काशी और अयोध्याधाम का भी दर्शन करने जाएंगे। इसके अलावा, चित्रकूट की ओर भी बड़ी संख्या में लोगों के जाने की संभावना है। ऐसे में इन पवित्र स्थलों को कनेक्ट करते हुए ट्रेनों की उपलब्धता की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।
धान की खरीद में गड़बड़ी को लेकर दिया चेतवानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : प्रयागराज के यमुनापार में शनिवार को सुरवल साहनी के सहकारी समिति में धान की खरीददारी में गड़बड़ी को लेकर किसानों के शिकायत के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानू) की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में अचानक केंद्र पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों की फसल खरीदने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो भारतीय किसान यूनियन भानू बक्से जा नही आंदोलन होगा और बिना कार्यवाही के आंदोलन खत्म नहीं होगा।

पंकज सिंह ने कहा किसानों के साथ अन्याय कत्तई बर्दास नहीं किया जायेगा। इस मौके पर भाकियू भानू से राकेश सिंह प्रदेश संगठन मंत्री , लाल पुष्पराज सिंह प्रदेश सचिव , नागेन्द्र प्रताप सिंह मण्डल महा मत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी ठाकुर कृष्णराज सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ' रुबी बानो , संकल्प सिंह उर्फ शिब्बू जिला महा सचिव , किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी , तथा प्रमोद सिंह , धनुष सिंह , अतुल सिंह ,रामललन एवं सैकड़ो किसान साथी मौके पर मौजूद रहे ।

मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

प्रयागराज।मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी एवं नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम के बीच पटेल चौराहा मेजा रोड प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि तीनों सम्भ्रांत जनों से जिला मंत्री का पूर्णत: पारिवारिक रिश्ता है एवं तीनों ही सम्भ्रांत जन सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज के प्रागंण में चल रहे बारह करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण स्वामी बृजेशानन्द महराज के नेतृत्व में कुछ उपकेन्द्रो एवं प्रमुख केन्द्र सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज का प्रांगण है उसी में सम्मिलित होने बिसेनपुर पुरानीपुर मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।

इसी दरमियान तीनों सम्भ्रांत जनों की अभीष्ट मुलाकात जिला मंत्री से हुई। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है क्योंकि मनुष्य जबतक जीवित रहता है वह कुछ ना कुछ सिखता रहता है और सीखते सीखते ही वह शिक्षा का एक संग्रहालय बन जाता है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वैसे तो मनुष्य को इस प्राप्त मानव तन में सत्य एवं न्याय की एक एक परिभाषा को अपने जीवन में अंगीकृत कर अपने आत्मा में समाहित करना होता है क्योंकि मनुष्य के अतिरिक्त इस संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नहीं जानते।सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही ईश्वर का निवास स्थल है।

यदि किसी मनुष्य को ईश्वर को देखना या पाना है तो उसे सत्य एवं न्याय पथगामी बनना पड़ेगा अन्यथा वह ईश्वर को किसी कीमत पर न देख सकता है और ना ही उन्हें समझ सकता है।मानव को अर्जित करने वाले धन दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति हैं जो इन गुणों को अर्जित कर सत्य एवं न्याय पथगामी बन जाता है।उसी का मानव जीवन पूर्णरुप से साकार होता है और इसी को मानव की मानवता कहते हैं।इस अवसर पर उपस्थित नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्य मानव जीवन के लिए बतलाया गया है।वास्तव में जिला मंत्री के कहे गए कथनानुसार ही मनुष्य अपने मानव जीवन को सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी, नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी,नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम एवं बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव का हुआ आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज मण्डल द्वारा ह्यमहाकुंभ रेल महोत्सव-2025ह्ण के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1 के बाहरी प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ मीनल कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया ।

प्रयागराज-मुंगराबादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़ नेशनल हाईवे होगा फोरलेन, 4045 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मुंगराबादशाहपुर और जौनपुर के रास्ते प्रयागराज से आजमगढ़, दोहरीघाट और गोरखपुर जाना अब आसान हो जाएगा। यह सड़क अभी दो लेन की है, लेकिन वाहनों का अत्यधिक लोड है। इसके कारण कई बार यात्रियों को बेहद परेशानी होती है। वाहनों को लंबे समय तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी योजना पर काम शुरू किया है। इस हाईवे के बनने से बनारस को भी फायदा होगा, क्योंकि अभी प्रयागराज जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग राजातालाब होते हुए गोपीगंज और हंडिया सिक्स लेन ही है, लेकिन जब प्रयागराज-जौनपुर हाईवे का फोरलेन कार्य पूरा हो जाएगा तो लोगों को बनारस आने के लिए भी एक और बेहतर रास्ता मिलेगा।

इस तरह सिक्स लेन हाईवे पर वाहनों का लोड कम किया जा सकेगा और वाहन इस मार्ग पर डाइवर्ट हो सकेंगे। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने 4,045 करोड़ की सड़क परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है, शीघ्र ही डीपीआर बनेगा। सड़क निर्माण 2834 करोड़ में होगा जबकि बाकी धनराशि जमीन अधिग्रहण में खर्च की जाएगी।

इस हाईवे का 149 किलोमीटर हिस्सा फोरलेन किया जाएगा, कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी। प्रोजेक्ट में जौनपुर और फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर के बीच में नया बाईपास बनेगा, जबकि आजमगढ़ से दोहरीघाट के बीच ग्रीनफील्ड सड़क बनाई जाएगी।

इस हाईवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समेत कई दूसरे नेशनल हाईवे से इंटरलिंक किया जाएगा, इसमें एनएच-19, एनएच-31, एनएच-731, एनएच 135-ए, एनएच-28 व एनएच-24 शामिल हैं।

चार रेलवे ओवरब्रिज, तीन इंटरनचेंज, तीन टोल प्लाजा, दो रेस्ट एरिया, पांच मध्यम ब्रिज और 11 छोटे ब्रिज समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्राधिकरण में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सर्दी को लेकर हाईवे पर शुरू हुए रोड सेफ्टी कार्य

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी नेशनल हाईवे पर रोड सेफ्टी कार्य शुरू हुआ है। कई तरह के संकेतक लगाए जा रहे हैं। घुमावदार स्थानों पर खास फोकस है। कोहरे को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

हमारा केंद्र हमेशा से सामाजिक सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है-डेज़ी ज़ैदी

गुफरान खान

प्रयागराजlज़ुबैदा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की ओनर, डेज़ी ज़ैदी, ने एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कंबल वितरित किए और दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज सबीर, जो एक कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी हैं, उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त, सामाजिक कार्यकर्ता असरा नवाज़, फौज़िया और हिफ़्ज़ा जैसे गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाना और सामुदायिक सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। डेज़ी ज़ैदी ने कहा, "हमारा केंद्र हमेशा से सामाजिक सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है।"

कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इस पहल की सराहना की।

बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी: नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव मे समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक मनाया गया बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माण ही नहीं बल्कि समाज निर्माण भी कर रहे थे। संविधान तो लिखा-पढ़ी का काम था हो गया लेकिन समाज के ऊबड़-खाबड़ व्यवस्था को पाटने के लिए लम्बे समय की जरूरत होती है, दुःख है कि समय के पहले बाबा साहेब नही रहे। वह सामाजिक विषमता को पाटना चाहते थे। समाज सदैव उनके योगदान को याद रखेगा। समाजवादी पार्टी अनवरत बाबा साहेब के दिखाये रास्ते पर चल रही है। नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाने तथा उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के लिए लगातार संघर्षरत हैं।

मौके पर प्रेम चंद यादव,भोला पाल, हिमांशु सिंह, बिसुन यादव, फिरोज खान,विजय बहादुर कुशवाहा, अरविंद यादव, शिवराम पटेल, संत लाल आदिवासी, बब्बू शर्मा,वृज लाल यादव, चंचल जैसल, अंकित शर्मा, सोनू सोनकर,सुभाष विश्वकर्मा,दुर्गेश शर्मा,जुगुनू बिंद, राहुल बिंद,पवन विश्वकर्मा,आदि रहे।

गोपाल विद्यालय में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता मैं सरदार पटेल ने लहराया परचम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। गोपाल विद्यालय में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीनियर वर्ग में शिवानी प्रथम एवं दिव्यांशु मिश्रा द्वितीय स्थान प्राप्त कियाI तथा जूनियर वर्ग में श्रेया सिंह द्वितीय एवं रोहित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इन विद्यार्थियों को 5 दिसंबर 2024 को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है विद्यालय जिला एवं प्रदेश स्तर तक अपना स्थान अनवरत बना रहा है इस अवसर पर विद्यालय की समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रयागराज के सृजन हॉस्पिटल समेत कई जगह इनकम टैक्स की रेड, सुबह से चल रही पूछताछ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल फिनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में आयकर ने छापा मार दिया। इससे मरीजों और तीमारदारों समेत अस्पताल के चिकित्सकों में अफरातफरी मची रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर के मशहूर गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक मिश्रा, विभव मालवीय, जेपी राय समेत अन्य डॉक्टरों के घर पर सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मार दिया। सभी डायरेक्टरों को फिनिक्स हॉस्पिटल में बुलाया गया उधर, आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके घरों पर छापा मार कर सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित सृजन अस्पताल में भी टीमें पहुंची। बालसन चौराहे के निकट कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पीछे फोनिक्स अस्पताल में भी घंटों छानबीन की गई। करवाई शाम तक जारी रही। करोड़ों रुपये की आयकर चोरी मामला सामने आ रहा है।