/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz धान की खरीद में गड़बड़ी को लेकर दिया चेतवानी Prayagraj
धान की खरीद में गड़बड़ी को लेकर दिया चेतवानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : प्रयागराज के यमुनापार में शनिवार को सुरवल साहनी के सहकारी समिति में धान की खरीददारी में गड़बड़ी को लेकर किसानों के शिकायत के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानू) की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में अचानक केंद्र पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों की फसल खरीदने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो भारतीय किसान यूनियन भानू बक्से जा नही आंदोलन होगा और बिना कार्यवाही के आंदोलन खत्म नहीं होगा।

पंकज सिंह ने कहा किसानों के साथ अन्याय कत्तई बर्दास नहीं किया जायेगा। इस मौके पर भाकियू भानू से राकेश सिंह प्रदेश संगठन मंत्री , लाल पुष्पराज सिंह प्रदेश सचिव , नागेन्द्र प्रताप सिंह मण्डल महा मत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी ठाकुर कृष्णराज सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ' रुबी बानो , संकल्प सिंह उर्फ शिब्बू जिला महा सचिव , किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी , तथा प्रमोद सिंह , धनुष सिंह , अतुल सिंह ,रामललन एवं सैकड़ो किसान साथी मौके पर मौजूद रहे ।

मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

प्रयागराज।मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी एवं नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम के बीच पटेल चौराहा मेजा रोड प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि तीनों सम्भ्रांत जनों से जिला मंत्री का पूर्णत: पारिवारिक रिश्ता है एवं तीनों ही सम्भ्रांत जन सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज के प्रागंण में चल रहे बारह करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण स्वामी बृजेशानन्द महराज के नेतृत्व में कुछ उपकेन्द्रो एवं प्रमुख केन्द्र सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज का प्रांगण है उसी में सम्मिलित होने बिसेनपुर पुरानीपुर मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।

इसी दरमियान तीनों सम्भ्रांत जनों की अभीष्ट मुलाकात जिला मंत्री से हुई। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन शिक्षा का एक संग्रहालय है क्योंकि मनुष्य जबतक जीवित रहता है वह कुछ ना कुछ सिखता रहता है और सीखते सीखते ही वह शिक्षा का एक संग्रहालय बन जाता है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वैसे तो मनुष्य को इस प्राप्त मानव तन में सत्य एवं न्याय की एक एक परिभाषा को अपने जीवन में अंगीकृत कर अपने आत्मा में समाहित करना होता है क्योंकि मनुष्य के अतिरिक्त इस संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नहीं जानते।सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही ईश्वर का निवास स्थल है।

यदि किसी मनुष्य को ईश्वर को देखना या पाना है तो उसे सत्य एवं न्याय पथगामी बनना पड़ेगा अन्यथा वह ईश्वर को किसी कीमत पर न देख सकता है और ना ही उन्हें समझ सकता है।मानव को अर्जित करने वाले धन दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति हैं जो इन गुणों को अर्जित कर सत्य एवं न्याय पथगामी बन जाता है।उसी का मानव जीवन पूर्णरुप से साकार होता है और इसी को मानव की मानवता कहते हैं।इस अवसर पर उपस्थित नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्य मानव जीवन के लिए बतलाया गया है।वास्तव में जिला मंत्री के कहे गए कथनानुसार ही मनुष्य अपने मानव जीवन को सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ अध्यक्ष एशोसिएशन पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश ऋषभ द्विवेदी, नवयुवक पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी,नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार परवेज आलम एवं बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव का हुआ आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज मण्डल द्वारा ह्यमहाकुंभ रेल महोत्सव-2025ह्ण के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1 के बाहरी प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ मीनल कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया ।

प्रयागराज-मुंगराबादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़ नेशनल हाईवे होगा फोरलेन, 4045 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मुंगराबादशाहपुर और जौनपुर के रास्ते प्रयागराज से आजमगढ़, दोहरीघाट और गोरखपुर जाना अब आसान हो जाएगा। यह सड़क अभी दो लेन की है, लेकिन वाहनों का अत्यधिक लोड है। इसके कारण कई बार यात्रियों को बेहद परेशानी होती है। वाहनों को लंबे समय तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी योजना पर काम शुरू किया है। इस हाईवे के बनने से बनारस को भी फायदा होगा, क्योंकि अभी प्रयागराज जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग राजातालाब होते हुए गोपीगंज और हंडिया सिक्स लेन ही है, लेकिन जब प्रयागराज-जौनपुर हाईवे का फोरलेन कार्य पूरा हो जाएगा तो लोगों को बनारस आने के लिए भी एक और बेहतर रास्ता मिलेगा।

इस तरह सिक्स लेन हाईवे पर वाहनों का लोड कम किया जा सकेगा और वाहन इस मार्ग पर डाइवर्ट हो सकेंगे। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने 4,045 करोड़ की सड़क परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है, शीघ्र ही डीपीआर बनेगा। सड़क निर्माण 2834 करोड़ में होगा जबकि बाकी धनराशि जमीन अधिग्रहण में खर्च की जाएगी।

इस हाईवे का 149 किलोमीटर हिस्सा फोरलेन किया जाएगा, कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी। प्रोजेक्ट में जौनपुर और फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर के बीच में नया बाईपास बनेगा, जबकि आजमगढ़ से दोहरीघाट के बीच ग्रीनफील्ड सड़क बनाई जाएगी।

इस हाईवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समेत कई दूसरे नेशनल हाईवे से इंटरलिंक किया जाएगा, इसमें एनएच-19, एनएच-31, एनएच-731, एनएच 135-ए, एनएच-28 व एनएच-24 शामिल हैं।

चार रेलवे ओवरब्रिज, तीन इंटरनचेंज, तीन टोल प्लाजा, दो रेस्ट एरिया, पांच मध्यम ब्रिज और 11 छोटे ब्रिज समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्राधिकरण में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सर्दी को लेकर हाईवे पर शुरू हुए रोड सेफ्टी कार्य

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी नेशनल हाईवे पर रोड सेफ्टी कार्य शुरू हुआ है। कई तरह के संकेतक लगाए जा रहे हैं। घुमावदार स्थानों पर खास फोकस है। कोहरे को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

हमारा केंद्र हमेशा से सामाजिक सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है-डेज़ी ज़ैदी

गुफरान खान

प्रयागराजlज़ुबैदा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की ओनर, डेज़ी ज़ैदी, ने एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कंबल वितरित किए और दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज सबीर, जो एक कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी हैं, उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त, सामाजिक कार्यकर्ता असरा नवाज़, फौज़िया और हिफ़्ज़ा जैसे गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाना और सामुदायिक सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। डेज़ी ज़ैदी ने कहा, "हमारा केंद्र हमेशा से सामाजिक सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है।"

कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इस पहल की सराहना की।

बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी: नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव मे समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक मनाया गया बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माण ही नहीं बल्कि समाज निर्माण भी कर रहे थे। संविधान तो लिखा-पढ़ी का काम था हो गया लेकिन समाज के ऊबड़-खाबड़ व्यवस्था को पाटने के लिए लम्बे समय की जरूरत होती है, दुःख है कि समय के पहले बाबा साहेब नही रहे। वह सामाजिक विषमता को पाटना चाहते थे। समाज सदैव उनके योगदान को याद रखेगा। समाजवादी पार्टी अनवरत बाबा साहेब के दिखाये रास्ते पर चल रही है। नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहेब के सपनों का समाज बनाने तथा उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के लिए लगातार संघर्षरत हैं।

मौके पर प्रेम चंद यादव,भोला पाल, हिमांशु सिंह, बिसुन यादव, फिरोज खान,विजय बहादुर कुशवाहा, अरविंद यादव, शिवराम पटेल, संत लाल आदिवासी, बब्बू शर्मा,वृज लाल यादव, चंचल जैसल, अंकित शर्मा, सोनू सोनकर,सुभाष विश्वकर्मा,दुर्गेश शर्मा,जुगुनू बिंद, राहुल बिंद,पवन विश्वकर्मा,आदि रहे।

गोपाल विद्यालय में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता मैं सरदार पटेल ने लहराया परचम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। गोपाल विद्यालय में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीनियर वर्ग में शिवानी प्रथम एवं दिव्यांशु मिश्रा द्वितीय स्थान प्राप्त कियाI तथा जूनियर वर्ग में श्रेया सिंह द्वितीय एवं रोहित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इन विद्यार्थियों को 5 दिसंबर 2024 को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है विद्यालय जिला एवं प्रदेश स्तर तक अपना स्थान अनवरत बना रहा है इस अवसर पर विद्यालय की समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रयागराज के सृजन हॉस्पिटल समेत कई जगह इनकम टैक्स की रेड, सुबह से चल रही पूछताछ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल फिनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में आयकर ने छापा मार दिया। इससे मरीजों और तीमारदारों समेत अस्पताल के चिकित्सकों में अफरातफरी मची रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर के मशहूर गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक मिश्रा, विभव मालवीय, जेपी राय समेत अन्य डॉक्टरों के घर पर सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मार दिया। सभी डायरेक्टरों को फिनिक्स हॉस्पिटल में बुलाया गया उधर, आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके घरों पर छापा मार कर सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित सृजन अस्पताल में भी टीमें पहुंची। बालसन चौराहे के निकट कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पीछे फोनिक्स अस्पताल में भी घंटों छानबीन की गई। करवाई शाम तक जारी रही। करोड़ों रुपये की आयकर चोरी मामला सामने आ रहा है।

महाकुंभ मेले से पहले डकैती, लूट व चैन स्नैचिंग करने वाले अपराधियों पर DCP यमुनानगर की नजर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 से पहले DCP यमुनानगर विवेक चंद्र ने डकैती, लूट व चैन स्नैचिंग करने वाले 163 अपराधियों को किया चिन्हित । गुंडा एक्ट के 7, हिस्ट्रीशीटर -29, गैंगस्टर के 15 पर कुल चिन्हित किये गए अपराधी 163 है । डकैती, लूट व चैन स्नैचिंग करने वाले थाना नैनी-39, थाना करछना- 19, थाना औद्योगिक क्षेत्र- 8, थाना मेजा-18, थाना मांडा-16, थाना कोराव-10, थाना बारा- 1, थाना शंकरगढ़-7, थाना लालपुर- 0, थाना कौंधियारा-7, थाना घूरपुर- 29, थाना खीरी- 9 अपराधियों को चिन्हित किया गया हैं।

नई पहचान बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी:प्रो ऋतुराज श्रीवास्तव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कायस्थ पाठशाला के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्वर्गीय सतीश चंद्र मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर ऋतुराज श्रीवास्तव थे,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ केतन श्रीवास्तव सह सपोर्ट चेयरपर्सन, एवं गौरव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष खेल, अंकित राज सचिव केपी इंटर कॉलेज, मौजूद थे, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग ले और खेल में एक नई पहचान बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी प्रतियोगिता में श्याम बाबू गुप्ता, गीता श्रीवास्तव ,डॉक्टर पवन पचौरी,पवन श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद थे मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्गीय सतीश चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं आनंद बॉयज के मध्य खेलागया दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले दूसरे और तीसरे क्वार्टर तक दोनों ही टीम में बराबर पर थी लेकिन चौथे क्वार्टर के 13 मिनट में मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के खिलाड़ी जैद ने एकमात्र गोल करके अपनी टीम को विजयश्री दिलाई इस तरह आनंद बॉयज मजीदिया से 1/0 से पराजित हुआ इस मैच में निर्णायक की भूमिका में नवीन और नितेश मौर्य, टेक्निकल टेबल पर आरसी परवीन, राशिद खान राहुल यादव ,दिनेश भारती , सनी पांडे,का सहयोग सराहनी रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश खरे ,उमेश खरे ,ने किया और प्रतियोगिता के सफल संचालन में आलोक श्रीवास्तव आयोजन सचिव एवं सुधांशु गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 6 दिसंबर को 3:30 से कायस्थ पाठशाला बनाम स्टेडियम बॉयज के मध्य खेला जाएगा।