*आजाद अधिकार सेना का विरोध प्रदर्शन*
आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष सरोश अहमद ने बीते दिनों हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जबरदस्ती एक संप्रदाय विशेष के लोगों को वोट देने से रोके जाने के मामले में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग के नाम प्रत्यावेदन दिया।
प्रत्यावेदन में कहा गया कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में उन्हें राजनीतिक लाभ देने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका गया क्योंकि सत्ताधारी पार्टी का यह मानना है कि उन्हें ये वोट नहीं मिलेंगे।
इस संबंध में सोशल मीडिया तथा समाचार चैनलों पर तमाम साक्ष्य और तथ्य उपलब्ध हैं। चुनाव आयोग ने इनमें कुछ मामलों में कार्यवाही की है, किंतु अभी भी तमाम मामलों में कार्रवाई नहीं हुई है।
आजाद अधिकार सेना ने चुनाव आयोग से इन सभी मामलों का संज्ञान लेते हुए इनमें दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सरोश अहमद आजाद अधिकार सेना विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे सरोश अहमद खिज़र गौस ज़रीफ मिर्जा नौशाद शेख रागिब हुसैन किशन पाल मोहम्मद तय्यब जिया उल इस्लाम हाजी नईम और एडवोकेट मो. अदनान
आसिफ एडवोकेट युसूफ तुर्की एडवोकेट अजीम एडवोकेट उस्मान खान आरिफ मसूदी इलियास कुरैशी जावेद अंसारी सदिल अंसारी अकरम अंसारी फुरकान अल्वी आदि उपस्थित रहे।
Nov 24 2024, 10:21