/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि* Gorakhpur
*श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि*

ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी अधूरे काम पूरा कराने का संकल्प लिया

गोरखपुर- इलाके के वीर बहादुर सिंह पी.जी. कालेज हरनहीं के प्रांगण में स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सहित दर्जनों लोग ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर और पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोक कलाकारों द्वारा संगीतमय् सुंदरकांड पाठ और हवन का सामुहिक आयोजन किया गया। उनकी धर्मपत्नी ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह बेटे आयूष सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुड्डू सिंह के जीवन से जुड़े प्रसंगों को याद करते हुए उनके छोड़े गए अधूरे जनहित के कार्यों पूरा कराने का संकल्प लिया। साथ ही कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल आदर्श राम त्रिपाठी, मदन सिंह, डाॅक्टर प्रदीप तिवारी,

मानसिंह,राजेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह, अजित कुमार कमांडो, मदन सिंह, लवकुश सिंह, संतोष सिंह, अरविन्द सिंह, सुरेश सिंह, लवकुश सिंह, मानसिंह, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, चन्द्रेशखर यादव, लालदेव यादव, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, रामकेर सिंह, शक्ति सिंह, रामजी वर्मा, शक्तिओम सिंह, खजनी ब्लाॅक के बीडीसी ग्राम प्रधान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर केपी चौरसिया, डॉक्टर नीलाम्बुज प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह, श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉक्टर पुष्पा पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*एनसीसी कैडेट्स ने विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन, कुलपति ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*

गोरखपुर- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सीएटीसी-168 (कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह कैंप 5 नवंबर से 14 नवंबर तक सैनिक स्कूल, गोरखपुर में आयोजित किया गया था।

कैम्प में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कैडेट्स ने कई पुरस्कार अर्जित किए। अपनी इस सफलता के उपरांत कैडेट्स ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की। कुलपति ने इन होनहार कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “एनसीसी कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की यह भावना विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।”

कैडेट्स की उपलब्धियां और सम्मानित नाम:

1. मुस्कान जायसवाल - कैम्प सीनियर

2. अन्नू सिंह - कैम्प एडजुटेंट

3. वंदना श्वेता वर्मा - क्वार्टर गार्ड

4. श्यामली यादव - कैम्प आरपी

5. शिखा कन्नौजिया - मेस कमांडर

6. अराधना दुबे, कुमुद ग्रोंड और अपर्णा गिरी - हैंड हॉर्कर

7. अपर्णा गिरी और आर्या यादव - क्विज प्रतियोगिता

8. नंदनी यादव - रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग

कैम्प के दौरान इन कैडेट्स ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

एनसीसी इकाई और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कैडेट्स की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व करता है और उनके प्रयासों को सराहते हुए उनके निरंतर विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प लेता है।

एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन, जगन्नाथ का भात, न पूछे जात पात-गोविंद नायक

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविन्द नायक ने शनिवार को अभाविप 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन देश विदेश से इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को 'पंच परिवर्तन के वाहक युवा' विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए पहले व्यक्ति परिवर्तन करने की जरूरत है, व्यक्ति परिवर्तन से ही हम राष्ट्र को विकसित करने के विचार को साकार कर सकते हैं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दूसरे दिन 23 नवंबर को पंच परिवर्तन के भाव पर अपने विचार को रखते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक ने कहा कि पंच परिवर्तन का पहला तत्व है सामाजिक समरसता. देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने की जरूरत है. आज हमारे देश में 1200 से भी ज्यादा बोली और भाषा अलग अलग हिस्सों में बोली जाती है, अलग अलग त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन इतनी विविधता के बावजूद हमारे अंदर एकता का भाव है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो परंपराएं पुरानी हो चुकी हैं जिनकी आज कोई जरूरत नहीं है उनको हटाने की जरूरत है. वही जो परंपराएं हमारे अनुरूप हैं उनको आगे बढ़ाने की जरूरत है. आज हमें समाज में फैली दूरियों को समाप्त करके सामाजिक समरसता को स्थापित करने की जरूरत है.उन्होंने भगवान जगन्नाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि 'जगन्नाथ का भात, जगत का प्रसाद, न पूछे जाति न पात'.

हमारे व्यवहार में स्वदेशी और मजबूरी में ही विदेशी होनी चाहिए

पर्यावरण का हो रहे दोहन पर युवाओं के सम्मुख अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 'आज जो पर्यावरण का विषय है यह हमारे लिए चिंतन का विषय है न कि भाषण का विषय. आज हमें 5 ज- जल, जंगल , जमीन, जानवर और जीवन के बारे में विचार करने की जरूरत है'. स्वदेशी पर उन्होंने कहा कि अगर हमें बाहर से कुछ लेने की भी जरूरत है तो अपनी शर्तों पर लें, हमारे व्यवहार में स्वदेशी और मजबूरी में विदेशी होनी चाहिए.

संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़नी चाहिए

परिवार प्रबोधन के बारे में उन्होंने कहा कि आज हम परिवार में तो रहते हैं लेकिन आपस में हमारी बात नहीं हो पाती, एक तरफ जहां हम वसुधैव कुटुंबकम की बात कर रहे हैं तो यह हमारे लिए सबसे जरूरी हो जाता है कि हमें सबसे पहले अपना परिवार देखना चाहिए. आज संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़नी चाहिए. नागरिक कर्तव्य के बारे में उन्होंने कहा कि किसी को बोलने से पहले हमें उसके लिए खुद को तैयार करना होगा. इन्हीं पंच परिवर्तन से हम सबको जीवन शुरू करना चाहिए.

*वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाई*

गोरखपुर- वायनाड में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी के रिकॉर्ड वोटों से जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने बधाइ दी। उन्होंने कहा कि वायानाड की जनता ने प्रियंका गांधी को जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस से कितना प्यार करती है और समाज में भाईचारा बिगड़ने वाले लोगों के खिलाफ है।

इस बार वायनाड से प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से भी ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है। कांग्रेस महिला शक्ति को हमेशा बढ़ावा देने का काम करती है।

*अडानी और मोदी के गहरे हैं संबंध, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरा*

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे बड़े देश ने अडानी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया इस कार्रवाई से केंद्र सरकार पूरी तरीके से बिलबिला गई है और सफाई देती फिर रही है। ऐसा लग रहा है क्या अमेरिका ने भारत देश पर कोई हमला किया है अब सवाल यह उठता है कि अगर राहुल गांधी ने सवाल किया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? तो अब सरकार बताएं कि अडानी अंबानी से उनके क्या रिश्ते हैं क्यों उनके बिजनेस और कारोबार के मामले में सरकार इतना बेचैन है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम कर रही है तो अडानी पर अगर अमेरिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं तो भारत सरकार उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। अदानी से सरकार क्यों डर रही है। उन्होंने बताया क्या अडानी के साथ मिलकर सरकार जनता के टैक्स के पैसे का लूट पाठ कर रही है।

*शिक्षकों को दिया गया स्वच्छता पर प्रशिक्षण*

गोरखपुर- रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विवेकानंद सभागार DIET, गोरखपुर में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारा चिन्हित विद्यालयों के शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया।

रंजीत कुमार डिस्ट्रिक्ट लीड के द्वारा प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति कैसे व्यवहार में परिवर्तन किया जाएगा, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा स्वच्छता किट का प्रदर्शन भी कराया गया। स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों मैं स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है।

प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने विद्यालयों में सप्ताह में 1 दिन बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता की जानकारी प्रदान की जाएगी। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्य अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इस सत्र में जनपद के 100 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। संस्था द्वारा चयनित 100 विद्यालयों के 200 शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अर्थात् 200 शिक्षकों को 4 बैच में स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में संस्था के स्कूल कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा सभी शिक्षकों को खेल के माध्यम से कैसे बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तित किया जा सकता है बताया गया साथ ही साथ शिक्षकों के बीच हाथों को सफाई पर खेल कराया गया। प्रशिक्षण के बाद अभिषेक पांडेय प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक, गोरखपुर द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं विद्यालय के लिए डिटॉल साबुन वितरित किये गये।

ठंड में टीबी मरीज रखें विशेष सतर्कता, संक्रमण के प्रसार की भी बढ़ जाती है आशंका


गोरखपुर। ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के उपचाराधीन मरीजों को सतर्क किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चेस्ट फीजिशियन डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि ठंड से बचाव न करने पर टीबी मरीजों में जटिलताएं बढ़ सकती हैं। अत्यधिक खांसी आ सकती है और इस खांसी के कारण संक्रमण के प्रसार की भी आशंका बढ़ जाती है। हांलाकि जिन टीबी मरीजों ने तीन से चार हफ्ते तक टीबी की दवा का नियमित सेवन कर लिया है, उनसे संक्रमण नहीं फैलता है। इस मौसम में जिले के उपचाराधीन करीब नौ हजार टीबी रोगियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों को ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए इस मौसम में मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इससे वह खुद भी जटिलताओं से बचेंगे, साथ ही बीमारी के प्रसार की आशंका भी कम रहेगी। नियमित दवा सेवन के साथ साथ मरीजों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए। खांसी के साथ आने वाले बलगम को मिट्टी से ढक देना है। मौसमी फल व सब्जियों के साथ प्रोटीनयुक्त आहार जैसे दूध, पनीर, सोयाबीन, मांस और अंडे आदि का सेवन जारी रखना है। ठंड के मौसम में असावधानी फेफड़ों के टीबी के मरीजों में जटिलताएं बढ़ा सकता है, इसलिए मरीज पूरे शरीर को ढक कर रखें। घर से बाहर कम से कम निकलें।

डॉ दूबे ने बताया कि इस मौसम में सर्दी और खांसी की समस्या सामान्य है। ऐसे में अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की लगातार खांसी आ रही है तो उसे टीबी जांच भी अवश्य करवानी चाहिए। इस जांच की सुविधा सरकारी खर्चे पर सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। रात में पसीने के साथ बुखार, बलगम में खून आना, लगातार वजन गिरना, सांस फूलना और सीने में दर्द भी टीबी के लक्षण हैं। लगातार खांसी के साथ ये लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं। टीबी के शीघ्र जांच और इलाज से जहां मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है, वहीं संक्रमण का प्रसार भी रुक जाता है।

मधुमेह ग्रसित टीबी मरीज रखें ध्यान

ठंड के मौसम में मधुमेह को नियंत्रित रखना भी एक अहम चुनौती है। जिन मरीजों को टीबी के साथ मधुमेह है उन्हें संयमित खानपान रखना चाहिए। मधुमेह को नियंत्रित रखे बिना टीबी की दवा कारगर नहीं होती है। आहार परामर्शदाता के सुझाव के अनुसार रोटी, दाल और हरी साग सब्जियों का सेवन करना चाहिए। दूध से मलाई हटा कर पीना चाहिए। मधुमेह और टीबी दोनों दवाओं का सेवन जारी रखना चाहिए। लक्षण दिखने पर मधुमेह के मरीजों को टीबी की जांच भी अवश्य करवानी चाहिए।

सिकरीगंज में 25 नवंबर को होगी संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यूपी रोडवेज राप्ती नगर डिपो गोरखपुर के द्वारा 25 नवंबर को कैंप लगाकर संविदा बस चालकों की खुली भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी न्यू हाईटेक राजेश हाॅस्पीटल सिकरीगंज में सबेरे 11 बजे से पहुंच कर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 महीने तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है।

साथ ही कक्षा 8 पास की मार्कशीट टीसी हैवी वाहन चलाने का 2 वर्ष पुराना लाइसेंस 3 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड देना होगा कैंप में अभ्यर्थियों से बस का टेस्ट ड्राइव भी कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर रोडवेज में बस चालक के रूप में 1.89 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय 22 दिनों में 5000 किलोमीटर चलने पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि रात्रि विश्राम भत्ता जीवन बीमा लाभ शून्य दुर्घटना यात्रा फ्री फैमिली पास इत्यादि सुविधाएं दी जाएंगी।

उक्त जानकारी राप्ती नगर डिपो गोरखपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रमेश सिंह के द्वारा दी गई।

इच्छुक अभ्यर्थी 8726005164,

8299534617, 9451805544 तथा

99360455928 मोबाइल नंबरों पर काॅल करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनाया, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला आज नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने बसंतपुर के हनुमानगढ़ी में जरूरतमंदो में कम्बल वितरण किया, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, डाक्टर संजय कुमार,दुधनाथ मौर्य व अंशुमान सिंह सहित उपस्थित नेताओं द्वारा द्वारा कुष्ठ आश्रम में तथा नार्मल स्थित विद्यालयों में बच्चों को फल वितरित किया गया वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम सहित उपस्थित नेताओं द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवाद के प्रेरणापुंज थे वह सदैव न्याय और बराबरी के पक्षधर रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज थे। उनके विचारों का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है। हम लोग अपना बूथ मजबूत करने में जुटे हुए हैं 2027 में भाजपा को हटाना है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जगदीश यादव डाक्टर मोहसिन खान ने कहा कि महान व्यक्तित्व, सरल ह्रदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को उनकी जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन। हम हमेशा नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलेगी, उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी,विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत ने भी सम्बोधित किया इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी रामनाथ यादव गोपाल यादव जगदीश यादव डाक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी विनय शंकर तिवारी,विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत संजय कुमार साधु यादव रामसिंह मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव दुधनाथ मौर्य रामजतन यादव हरी यादव गिरीश यादव नरसिंह यादव अभिमन्यु यादव जियाउल इस्लाम शहाब अंसारी इनामुल्लाह खान गिरीश यादव देवेंद्र भूषण निषाद सुरेंद्र निषाद संजय पहलवान अखिलेश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू विनय यादव बृजनाथ मौर्य हीरालाल यादव इमरान खान एहतेशाम खान जयप्रकाश यादव अरविंद शुक्ला शशिकांत दुबे सुशीला भारती अनारकली मौर्य रामललित यादव तहौवर हुसैन गवीश दुबे चन्द्रभान प्रजापति अविनाश तिवारी शिवशंकर गौड़ फ़िरदौस आलम सुनील श्रीवास्तव जावेद सिमनानी रफीउल्लाह सलमानी मनीष कमांडो सुरेंद्र मौर्य आशुतोष गुप्ता सन्तोष यादव धनंजय सिंह सैथवार लालजी यादव चर्चिल अधिकारी विरेन्द्र गुप्ता पुजारी यादव सोहराब खान रणजीत पासवान श्रीकांत यादव श्रीराम सिंह यादव नौशाद भोला आफताब निजामी भवनाथ यादव धनश्याम राव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी मोहम्मद अली महेंद्र यादव महेंद्र निषाद नमिता सिंह रूबी खातुन प्रदीप यादव इंद्रेश यादव चन्द्रभान यादव सेराजुद्दीन रहमानी संजय पासवान जनार्दन यादव अरविंद रौनक परदेशी कमल किशोर सुनील अभिमन्यु अनिल सच्चिदानंद विकास ओमप्रकाश वीएल साहनी बब्बू खान परवेज अभिषेक मनोज मसुदुल इम्तियाज बालेन्द्र प्रभाकर चन्ददीप जयप्रकाश मोहम्मद हसन आफताब आदि मौजूद रहे।

मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया चादर पोशी

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के 85 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धर्मशाला स्थित नक्को शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन व शान्ति के लिए दुआ मांगी गई और उपचुनाव में जीत के लिए व 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एवं काली मंदिर पर गरीबों में फल, मिष्ठान, भोजन एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि आदरणीय नेताजी ने जीवन प्रयंत्र समाज के सभी वर्गों जैसे पिछड़े, वंचितों, गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं, मज़लूमों, शिक्षकों, नौजवानों, छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ी एवं समाजवादी सरकार में जनहित की अनेकानेक योजनाओं के माध्यम से इन सभी लोंगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृति निधि पाण्डेय एवं राहुल गुप्ता ने कहा कि सदा समाज के सभी वर्गों के हित की लड़ाई लड़ने वाले व सभी लोंगों को साथ लेकर चलने वाले नेताजी ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया माननीय नेताजी से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती है.उनके द्वारा दिया गया स्नेह, संस्कार, संघर्ष व शिक्षाएँ जीवनपर्यन्त हम लोगों के बीच रहेंगीं.

इस कार्यक्रम में कृति निधि पाण्डेय, राहुल गुप्ता, आफताब अहमद, गुड्डू शाह, सत्य प्रकाश जायसवाल, हिमालय कुमार, नदीम चिश्ती, मोहम्मद सुहेल, राजेश कुमार उर्फ शनि, अनूप यादव, अभिषेक पाण्डेय, अनिल भारती, हर्ष अग्रहरी, शहाबुद्दीन अली घोसी, मामून रजा घोसी, जाफर अली, शिवम यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, आदित्य यादव, नबुल्लाह, शुहेल अहमद, मोहम्मद एहतेशाम आदि शामिल थें।