/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मतगणना से पहले अंबा प्रसाद ने की महाकाल की पूजा RAMGARH NEWS
मतगणना से पहले अंबा प्रसाद ने की महाकाल की पूजा

रामगढ़। झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 24 घंटे के बाद स्पष्ट हो जाएगा। कौन जीतेगा और किसकी किस्मत में हार होगी यह मतगणना के बाद पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले 2 महीने की मैराथन दौड़ प्रत्याशियों को बहुत थका चुकी है। बड़कागांव विधानसभा की कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने मतगणना से पहले महाकाल की पूजा की। पूजा की तस्वीरें अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जारी की है। अपने परिजनों के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंची और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया है। उनकी यह पूजा इस बात का भी संकेत दे रही है कि प्रतिद्वंदियों से लड़ने के लिए भगवान उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। अंबा प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि महाकाल के दरबार में जाने की इच्छा काफी समय से हो रही थी। लेकिन समय के अभाव में भगवान के दरबार में नहीं पहुंच पा रही थी। चुनाव के दौरान लगातार जनता के बीच वह रही हैं और जनता ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। मतगणना से पहले जब उन्हें समय मिला तो वह सबसे पहले महाकाल के दरबार पहुंची और उनकी आराधना की। उनके साथ उनके पिता योगेंद्र साहू और बहन अनुप्रिया भी थी।
भीड़ को भड़काने एवं हथियार छीनने का प्रयास वाले मामले में हुई प्राथमिकी दर्ज, मामला कुल्ही बुथ संख्या-182 एवं 183 का

रामगढ : दिनांक 20 नवंबर को चुनाव के दिन रामगढ़ विधायक सह् आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी के द्वारा क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आजसू प्रत्याशी दुलमी प्रखंड के कुल्ही स्थित बूथ संख्या 182 एवं 183 में पहुँची तब वहाँ कुछ लोगों के द्वारा अमर्यादित शब्दों के साथ अश्लील गाली - गलोज किया जाने लगा और जानलेवा हमला कर मॉबलिंचिंग का प्रयास किया गया। साथ ही सुरक्षा कर्मी विकास कुमार सिंह से हथियार भी छीनने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत करने के बाद सुनीता चौधरी को भीड़ से सुरक्षित निकाला गया। उपयुक्त मामले में कुछ नामजद के साथ साथ 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है तथा प्राथमिकी दर्ज की गई।
मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया ब्रीफ।

रामगढ़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 23 नवंबर 2024 को होने वाली मतगणना की पूर्व संध्या जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना कार्य में लगे दंडाधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में ब्रीफ किया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को शांतिपूर्ण एवं निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने सभी को मतगणना के दिन निर्धारित समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी को अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा ना रहने देने एवं ऐसी स्थिति में अपने वरीय अधिकारियों से समन्वय करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने, सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गौरतलब होकि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 23 नवंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू होगी। बड़कागांव के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड एवं रामगढ़ के लिए 20 टेबलों पर 20 राउंड की मतगणना होगी।
पतरातू में मतदान शांतिपूर्ण होने पर पुलिस और सुरक्षा बल को किया सम्मानित

रामगढ: पतरातू में हुए शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शुक्रवार को पीटीपीएस कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पतरातू पुलिस और बीएसएफ की 78वीं बटालियन के पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया। अवसर पर कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ ननकी, महिला नेत्री सीमा रॉय सहित क्षेत्र के की गणमान्य शामिल रहे। समारोह में पतरातू इंस्पेक्टर शंकर लाल मीणा, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बीएसएफ के अवनीश कुमार, सुनील कुमार, शशिकांत सिंह सहित अन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही मतदान में योगदान देनेवाले जवानों के प्रति आभार जताया गया। मौके पर प्रोफेसर कुमार मनोज, प्रोफेसर विजय कुमार, लोकेश आनंद, गणेश कुमार ठाकुर, विभाष कुमार, तुषार मिश्रा, गोविंद कुमार, अजीत कुमार, महफूज आलम, उज्जवल सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदान संपन्न होने के उपरांत बज्रगृह में जमा हुए ईवीएम।

रामगढ़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 20 नवंबर को 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के उपरांत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए बज्रगृह में पोलिंग पार्टियों के द्वारा ईवीएम जमा किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे। साथ ही रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में पोलिंग पार्टियों के लिए विभिन्न सुविधाएं यथा मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही। ईवीएम जमा करने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत बज्रगृह को सील किया गया। गौरतलब होकि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ में हुए मतदान को लेकर मतगणना 23 दिसंबर 2024 को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र में प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबलों पर 20 राउंड एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड मतगणना होगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
राधा गोविन्द कॉलेज, रामगढ़ में डी-ब्रीफिंग का आयोजन किया गया

रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण 22-बड़कागॉव एवं द्वितीय चरण 23-रामगढ़ के मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को राधा गोविन्द कॉलेज, रामगढ़ में डी-ब्रीफिंग एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया, जिसमें टी०वी० सुभाष, (भा०प्र० से०) सामान्य पर्यवेक्षक, देबव्रत दास, (भा०पु० से०) पुलिस पर्यवेक्षक, चन्दन कुमार, (भा०प्र० से०) उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा बाहर से आये सी०ए०पी०एफ०, सैप, आई०आर०बी०, जिला बल एवं गृहरक्षक के पदाधिकारी/कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दिया गया तथा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक, उपायुक्त, रामगढ़, उप-विकाश आयुक्त, रामगढ़, द्वितीय कमान अधिकारी, सी०ए० पी०एफ, रिटर्निंग ऑफिसर 22-बड़कागाँव एवं रिटर्निंग ऑफिसर 23-रामगढ़ को पुष्प गुच्छ देकर समानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप-विकाश आयुक्त, रामगढ़, अपर समाहर्ता, रामगढ़, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़, पंचायती राज पदाधिकारी, रामगढ़, सी०ए०पी०एफ० द्वितीय कमान अधिकारी, सहायक समादेष्टा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
रामगढ़ जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत डटमा मोड़ मुर्गी फार्म के पास बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ,

रामगढ (कुजू) : रामगढ़ जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत डटमा मोड़ मुर्गी फार्म के पास बंद घर में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। इस संबंध में कुज्जू पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद कुजू पुलिस मामले की कर रही है। साथ ही सीसीटीवी को खंगाल रही है। इस संबंध में बताया जाता है कि राजेश प्रसाद अपनी बेटी की शादी के लिए पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु गया हुआ था। घर में कोई नहीं था । जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। सुबह में जब मोहल्ले के लोगों ने गेट खुला हुआ देखा और घर के बाहर टूटा हुआ ताला देखने के बाद सभी को सूचना दिया। घर में झांकने पर पता चला कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ है। जिसकी सूचना लोगों ने गृह स्वामी राजेश प्रसाद और कुजू पुलिस को दी। सूचना के बाद कुजू पुलिस एएसआई मनीष कुमार पहुंच कर आस पास लगी सीसीटीवी को खंगालते हुए जांच में जुट गई। वही अब तक चोरी की संपति का आकलन नहीं किया जा सका। आबादी के बीच इस प्रकार की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के लोग भय के साये में जी रहे हैं साथ ही पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन


रामगढ़: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरा चरण अंतर्गत 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एन०आई०सी० कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5:00 बजे तक चितरपुर प्रखंड में 38768(70.89 प्रतिशत), दुलमी में 43154 (79.99प्रतिशत), गोला में 94507(76.70 प्रतिशत) एवं रामगढ़ प्रखंड में 81964 (66.34 प्रतिशत) इस प्रकार 406 मतदान केंद्रों में कुल 258393(72.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया। कुछ एक स्थान पर अभी मतदान चल रहा हैं अतः यह प्रतिशत बढ़ेगा साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराए गए ई०भी०एम० प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मांडू पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक में अवैध पोडा कोयला लदा पकड़ा

रामगढ (मांडू ) : जहां एक ओर चुनाव में व्यस्त पुलिस प्रशासन से लेकर शासन तक व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर कोयला माफियाओं ने इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं इस तरीके से हो रहे अवैध कोयला कारोबारियों को रोकथाम करने के लिए मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव को एक गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एक 12 चक्का ट्रक अवैध पोंडा कोयला लदा कर रामगढ़ क्षेत्र के किसी फैक्ट्री से मांडू के रास्ते मंडी जा रहा है सुचना के मुताबिक ग्रहण जांच अभियान चला कर 12 चक्का ट्रक BR21GA2785 को पकड़ा कर कॉल एक्ट माइंस के तहत मामला दर्ज किया गया।
झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत रामगढ़ विधानसभा 23 के लिए हुआ मतदान कुल 72 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

रामगढ़ ।झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण में बुधवार को 23 रामगढ़ विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गए। 9 बजे तक 15.87 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा और काफी संख्या में लोग मतदान के लिए बूथों पर गये और मतदान किया। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में रामगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 109 उत्क्रमित उच्च विद्यालय छत्तर मांडू में बुधवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्ष अजय कुमार ने मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की। 23 रामगढ़ विधानसभा के लिए हुए मतदान में मतदाताओं में उत्साह दिखा और काफी संख्या में मतदाता बूथों पर गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामगढ़ विधानसभा चुनाव में 72 प्रतिशत मतदाताओं ने मतधिकार का प्रयोग किया। रामगढ़ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की ओर से बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से मतदान कर सकें। इधर मतदान क़ो लेकर बूथों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बूथ नंबर 109 पर मतदान किया और लोगों से बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की.