/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सभी ANM व IO को दिशानिर्देश दिये गए Sambhal
सभी ANM व IO को दिशानिर्देश दिये गए

संभल।चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम्भल द्वारा आज ANM की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मिजिल्स रुबेला केसों की रोकथाम संबंधित केचअप टीकाकरण के संबंध में सभी ANM व IO को दिशानिर्देश दिये व नियमित टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण करने के लियें कहा गया व छुटे हुए सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज शर्मा को नियमित टीकाकरण का नोडल बनाते हुए आदेशित किया गया कि अपने कार्यों के साथ साथ नियमित टीकाकरण से सम्बंधित कार्य व टीकाकरण की गुणवत्ता बढ़ाने व सुधारात्मक कार्य करें।

भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस की आने वाली 25 तारीख में हो रही मीटिंग को लेकर की गई चर्चा

संभल । चांदपुर तहसील के गांव बून्दरा के पेट्रोल पंम्प पर भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस की आने वाली 25 तारीख में हो रही मीटिंग को लेकर के किसानों को लेकर चर्चा की गई जी चर्चा को करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिनेश चंद्र नागर जी व प्रदेश महामंत्री सुमित गुर्जर उपस्थित हुए जिसमें प्रदेश मंत्री सुमित गुर्जर ने संचालन किया तथा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश दिनेश चंद्र नागर जी ने 25 तारीख में होने वाली मीटिंग के बारे में चर्चा की ।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना ने संगठन की विस्तार पूर्वक कार्य शैली नीति नियम अनुशासन व विचार धारा पर प्रकाश डाला जिसमें किसने की संतुष्टि हुई सभी बैठे किसान संगठन से संतुष्ट होकर 25 तारीख में आने का वादा किया तथा संगठन असली को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस संगठन में जुड़ने का भी निर्णय लिया जिसमें नवनियुक्त कोशिंदर कुमार गुर्जर को मंडल सचिव युवा मोर्चा नियुक्त किया गया रामपाल सिंह पाल को तहसील अध्यक्ष चांदपुर नियुक्त किया गया दोनों पदाधिकारीयों ने चांदपुर तहसील के प्रत्येक गांव से 25 तारीख में आने के लिए तथा संगठन का विस्तार करने का वादा किया तो भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस ने टोपी व पटके से सम्मान देकर सभी किसान भाइयों का तहे दिल से आभार वंदन व अभिनंदन किया ।

28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन

सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 175वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेला सत्रों पर 37 चिकित्सकों एवं 105 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 3481 रोगियों पुरुष रोगी 1330 महिला रोगी- 1217 एवं 934 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया। समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 140 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये।

जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों पर बुखार के 213 चर्म रोग के 439 दमा के 234 मधुमेह रोग के 46 नेत्र रोग से सम्बन्धित 18 तथा अन्य रोगों के मरीज देखे गये। उक्त के सम्बन्ध में 68 रोगियों की मलेरिया जाँच की गयी तथा 25 रोगियों की डेंगू की जाँच की गयी सभी मरीज नेगेटिव पाये गये।

जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री (चॉइस आॅफ बॉस्केट) के लिये अलग से काउन्टर बनाये गये।

जिलाधिकारी महोदय के निदेर्शों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा सोर्स रिडक्सन एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया। 

जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरूण पाठक एवं अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस छात्रों को सम्मान देने का एक बेहतरीन अवसर: मौलाना इमरान क़ासमी

संभल। उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला भूड़ा स्थित मदरसा इशातुल कुरान में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर मदरसे के प्रिंसिपल इमरान क़ासमी ने छात्रों को तालीम हासिल करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि

छात्र जीवन हर किसी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होता है। जहां हम ज़िंदगी के हर पहलू को सीखते है। छात्र ही देश का मुस्तकबिल होते हैं। ये वे लोग और दिमाग हैं। जो हमारे देश को आगे ले जाने वाले हैं। चाहे उनकी पृष्ठभूमि या उनके अध्ययन का क्षेत्र कुछ भी हो। हमें हमेशा उन लोगों का सम्मान करना चाहिए। जो अपने ज्ञान को और देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, और बहुत से छात्र ऐसा करने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस हमारे लिए छात्रों को सम्मान देने का एक बेहतरीन अवसर है। दुनिया के हर कोने से छात्र अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने और बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ छात्र अपने परिवारों को छोड़कर दूर-दूर तक यात्रा करते हैं ।ताकि उन्हें एक विश्वविद्यालय में जगह मिल सके ।जो उन्हें बेहतर जीवन जीने और अपने प्रियजनों की देखभाल करने में मदद करे। यह कुछ ऐसा है। जिसका हमें निश्चित रूप से सम्मान और जश्न मनाना चाहिए।

वैसे तो छात्र जीवन सभी के लिए कठिन होता है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसमें घर की याद, सांस्कृतिक अंतर, मुद्रा अंतर, वित्तीय परेशानियाँ और भाषा संबंधी बाधाएँ शामिल हैं।हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक छात्र की शिक्षा तक पहुंच हो। शिक्षा हर छात्र का बुनियादी अधिकार है। किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता है।

जागरूकता और मतभेदों को स्वीकार करना हमारे बच्चों के सफल व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक है। जो समस्याओं को हल कर सकते हैं और काम करने के नए तरीके ढूंढ सकते हैं। इसलिए जब हम अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं तो आइए हम सभी को याद दिलाएं कि विविधता ही हमें इंसान बनाती है। अपने जीवन के हर दिन, हम विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमी के लोगों से जुड़ते और बातचीत करते हैं। ये बातचीत हमें अन्य लोगों के लिए सहानुभूति और समझ विकसित करने में भी मदद करती है।

जागरूकता और मतभेदों को स्वीकार करना हमारे बच्चों के सफल व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक है जो समस्याओं को हल कर सकते हैं और काम करने के नए तरीके ढूंढ सकते हैं। इसलिए जब हम अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं तो आइए हम सभी को याद दिलाएं कि विविधता ही हमें इंसान बनाती है। अपने जीवन के हर दिन हम विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमियों के लोगों से जुड़ते और बातचीत करते हैं। ये बातचीत हमें अन्य लोगों के लिए सहानुभूति और समझ विकसित करने में भी मदद करती है।अंत मे छात्रो को कापी पेन बांटी गई।इस अवसर पर मुहम्मद रूमान मौलाना इमरान क़ासमी क़ारी अरमान हाफ़िज़ रुमान मास्टर नाज़िश मियां आदि मौजूद रहे।

8 दिसंबर को मानव मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

संभल । मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी के तत्वाधान में घंटा घर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 8 दिसंबर को मानव मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निश्चय किया गया। कार्यक्रम के स्वरूप स्थल एवं बजट पर चर्चा हुई।

स्वच्छ निर्मल गंगा अभियान भारत सरकार के कार्यक्रम को समर्पित होते हुए इसके अंतर्गत गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बृजेश सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विनय कुमार अग्रवाल तथा संचालन डॉक्टर जयशंकर दुबे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित जैन कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और विशेष अतिथि दिनेश पाल सिंह तोमर प्रधानाचार्य आर.एस. इंटर कॉलेज रहे। संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता बृजेश सिंह चौहान साहब ने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है।गंगा का प्रभाव सतत अविरल बना रहे, गंगाजल अमृत के जैसा माना गया है।

मुख्य अतिथि पंकज जैन कोषाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि निर्मल गंगा में मूर्तियों का विसर्जन नहीं करें तथा मृतक शवों का अवशेष नहीं डालना चाहिए और वस्त्र आदि न धोएं कूड़ा करकट ना डालें।

इस दौरान सुभाष चंद्र भोलेनाथ डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री मुकेश अग्रवाल एडवोकेट संजय कुमार एडवोकेट नरेश राघव सुरेश चंद्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता अरविंद कुमार शर्मा संदीप कुमार सिंह मनोज कुमार रस्तोगी कुंती ठाकुर शिल्पा शर्मा रईस कुरैशी मंजू जी उपस्थित रहे।

*उदा देवी की पुण्यतिथि आज,दी गई श्रद्धांजलि*

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज सराय तरीन के मोहल्ला चकली में फ्रीडम फाइटर उदा देवी जी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय उदा देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर मालय अर्पण किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि स्वर्गीय उदा देवी ने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दी।

फ्रीडम फाइटर ऊदा देवी ने 16 नवम्बर 1857 को 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त हुई थीं। ब्रिटिश सैनिकों ने उन्हें जब वो पेड़ से उतर रही थीं तब गोली मार दी थी। उसके बाद जब ब्रिटिश लोगों ने जब बाग़ में प्रवेश किया, तो उन्होने ऊदा देवी पासी का पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। स्वर्गीय उदा देवी जी का यह देश युगो युगांतर तक स्मरण करता रहेगा

इस अवसर पर हकीम जिलानी, सफी सैफी, सुभानी, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, फिरासत खान, सरफराज सैफी, मोहम्मद नदीम, मो रिजवान, कमल चौधरी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

*नहीं हटाया अवैध अतिक्रमण तो देना होगा जुर्माना, डीएम-एसपी ने दिए बाजार से कब्जा हटाने के निर्देश*

संभल- डीएम एसपी संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने अतिक्रमण कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमण न हटाने वालों पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने की भी बात कही है।

शनिवार को डीएम राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारो को चेतावनी दी गई। डीएम एसपी के साथ सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा नगर पालिका परिषद की रही। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अतिक्रमण न हटने पर दस हज़ार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही है।

इस दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि साढ़े चार महीने में तीसरी बार हम भ्रमण कर रहे हैं अभी भी गलियों में नालियों के ऊपर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रोड को लगभग 30 प्रतिशत तक ब्लॉक किया गया है। आज अंतिम चेतावनी दी गई है। पूर्व में मुनादी कर दी गई है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिस तरह चंदौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी तरह सम्भल में भी अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया गया

संभल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नारी उत्थान समिति द्वारा गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया गया। इसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शुक्रवार को आदमपुर रोड स्थित आर्य फिलिंग स्टेशन पर नारी उत्थान समिति की अध्यक्ष सीमा आर्य तथा उनके सदस्यों ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान आशा आर्य प्रियंका दक्ष स्नेह आर्य विनीता बबली आर्य काजल आदि मौजूद रहीं।

आम आदमी पार्टी का सदस्य्ता अभियान की शुरूआत की

संभल के नव निर्मित जिला अध्यक्ष शहजाद खान के जिला कार्यालय पर पहुँच कर आम आदमी पार्टी का सदस्य्ता अभियान की शुरूआत की गई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष जनाब इंजीनियर हैदर साहब और प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी मोहम्मद काशिफ खान साहब ने लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता दिलाई इस मौके पर हाजी एहतेशाम साहब मुशहीद खान साहब वआसिफ खान साहब और अन्य सभी आम आदमी पार्टी के साथी शामिल रहे।

सम्भल बहजोई रोड पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर उठी मांग

सम्भल बहजोई मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों व स्थानीय नागरिकों ने चौधरी सराय से लेकर हयातनगर तक डिवाइडर की मांग की है जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

शुक्रवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद व आरिफ तनवीर अपने साथियों के साथ लाडम सराय पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर वहां की समस्या जानी स्थानीय नागरिकों ने वहां हो रही दुर्घटनाओं के बारे में कांग्रेसियों को अवगत कराया कांग्रेसियों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर चौधरी सराय से हयातनगर तक डिवाइडर लगवाने के प्रयास की बात कही है स्थानीय निवासियों ने लगातार हो रही घटनाओं के कारण लोगों के आवागमन की परेशानियां को बताया साथ ही कहां की लगभग 8 दिन में यहां चार पांच एक्सीडेंट हो चुके हैं इसलिए चौधरी सराय से हयातनगर तक डिवाइडर लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और इससे आमजन को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी से दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए डिवाइडर लगाने की मांग की है।