/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला सड़क दुर्घटना में मौत Prayagraj
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला सड़क दुर्घटना में मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्रके भडेवरा बाजार में कोहडार वाया रामपुर मार्ग पर मैजिक और अर्टिगा कार में टकराने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजो गया। मृतक महिला क्षेत्र के हिनौता देवरी खुर्द गांव के रहने वाली है। और उनका मायका भटेरवा गाँव में है! जो बाइक से तुर्कहा रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए भेज दिया।

अकबरपुर में एक महीने से बंद स्ट्रीट लाइटों से नागरिक परेशान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शहर के वार्ड 91 के अकबरपुर इलाके में स्ट्रीट लाइटें पिछले एक महीने से बंद पड़ी हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अकबरपुर चौराहा, मिलन गेस्ट हाउस, और आमीन कबाड़ी जैसी जगहों पर खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण महिलाओं, बच्चों और नमाजियों को खासतौर पर रात के समय आवागमन में दिक्कत हो रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम ने स्मार्ट सिटी पोर्टल और आईजीआरएस पर इस समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने महापौर और नगर आयुक्त से जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों को सही कराने की मांग की है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अंधेरे के कारण शाम और रात में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कई लोगों ने असुरक्षा का भी हवाला दिया है, क्योंकि इन जगहों पर अंधेरे के कारण अप्रिय घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।

स्थानीय प्रशासन से अपील:

अब्दुल सलाम ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बुनियादी सुविधाओं को सुधारने का दावा किया गया था, लेकिन इस मामले में लापरवाही देखी जा रही है। उन्होंने नगर निगम से जल्द से जल्द

प्रयागराज जंक्शन से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रयागराज ने एक संयुक्त अभियान चलाते हुए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 60,000 मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

आकाश कुमार (22 वर्ष), निवासी ग्राम- बाकीपुर फतवां, थाना- फतवां, जिला- पटना (बिहार) सूरज कुमार (24 वर्ष), निवासी ग्राम- गोबिंदपुर फतवां, थाना- फतवां, जिला- पटना (बिहार)

नीतीश कुमार (20 वर्ष), निवासी ग्राम- बांकेपुर गोरख फतवां, थाना- फतवां, जिला- पटना (बिहार) के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि तीनों तस्कर अवैध शराब को बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे, जहां शराबबंदी के कारण यह ऊंचे दामों पर बेची जाती है।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 520/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।

रेलवे स्टेशन पर तस्करी के इस मामले को लेकर सुरक्षा बलों ने कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

शंकरगढ़ में राजस्व विभाग का अधिकारी बटोर रहा सुर्खियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़,प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि उस विभाग का नायब तहसीलदार विभाग को बेच रहा है । नायब तहसीलदार की स्थिति यह बन गई है कि दो गुना और तीन गुना अधिक दाम देने वालों को ही प्राथमिकता दिया जा रहा है । इस बात को लेकर शंकरगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है । यह चर्चा कोई और नहीं , खुद राजस्व विभाग में काम करने वाले ही कर रहे हैं । भ्रष्टाचार की यह कहानी शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी, सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने वाले हैं ।

अगर सीएम से इस भ्रष्टाचारी नायब तहसीलदार की शिकायत हुई तो जांच होना तय हैं , अगर जांच हुई तो उक्त नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय हैं । शंकरगढ़ में राजस्व विभाग ऐसा है जहां भ्रष्टाचार की हजारों कहानियां प्रतिदिन सुनने को मिल रही हैं । उस विभाग में बैठे नायब तहसीलदार की कहानी खुद उनके विभाग के लोग चाय - पान की दुकानों में सुनाते हैं । चाय - पान की दुकानों में बैठे राजस्व विभाग के लोगों का यही कहना है कि अवैध सड़क भूमि कब्जा , पीडब्लूडी भूमि व अवैध प्लाटिंगों में जो अधिक लेकर आए गा उसे ही प्राथमिकता मिलेगी ।

अगर शंकरगढ़ में इस प्रकार से नायक तहसीलदार , भाजपा बिरोधी जातिवादी वाली पार्टी के दबंग नेताओं के साथ मिलकर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग का कार्य कराएंगा तो शंकरगढ़ में सरकार के आदेशों का कहां से पालन होगा , क्योंकि अगर राजस्व विभाग में तैनात नायब तहसीलदार को मनचाहा पूर्ति करने वाले अपनी भी मनमानी करेंगे । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शंकरगढ़ में राजस्व विभाग किस रास्ते पर चल रहा है । राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार के खिलाफ शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी सीएम से शिकायत करने वाले हैं अगर सीएम से शिकायत हुई तो जांच होना तय है । अगर गहराई से जांच किया गया तो नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय है ।

अब देखना यह है कि क्या इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगी अगर पहुंचेगी तो क्या नायब तहसीलदार की मनमानी पर अंकुश लगेगा । क्या विभाग में हो रही चर्चाओं पर कोई ध्यान देगा ,ऐसे तमाम बातें लोगों के बीच सुनने को मिल रही है । लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ में इतना बड़ा खेल हो रहा है कि , भ्रष्टाचार्यों पर कार्रवाई करने वाली टीम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और योगी सरकार को बदनाम करने में लगी हुई है ।

बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी संतोष निषाद से उनके ग्राम पंचायत ओनउर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि नवयुवक समाजसेवी श्री निषाद जिला मंत्री के परम मित्र रमेश निषाद के सुपुत्र हैं।जिला मंत्री को गंगापार भदोही जनपद आने व जाने के लिए रमेश निषाद स्वतः ही नाव चलाकर इस पार और उस पार किया करते थे जिससे जिला मंत्री एवं नाविक रमेश निषाद के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक रिश्ते बन चुके हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते क्योंकि सूर्य की तपिश ऐसी है जो भी चाहे वहाँ जाना चाहेगा वह रास्ते में ही भस्म हो जाएगा।केवल सत्य एवं न्याय पथगामी को ही सूर्य दर्शन होते हैं और उस समय सूर्य शीतल स्वरूप बनकर उसे दर्शन देते हैं।सूर्य को हिन्दू धर्म में देवता का स्वरुप माना जाता है और हिन्दू धर्म के सभी देवी देवताओं के सिर के पीछे सूर्य की आभा प्रकाशित होती रहती है जिससे साफ स्पष्ट है कि केवल सत्य एवं न्याय पथगामी ही सूर्यदेव के दर्शन के पात्र है क्योंकि बिना उनके कृपा के उन्हें कोई स्वप्न में भी दीदार नही कर सकता।जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य के बल पर ही यह सारा संसार चल रहा है और सत्य में ही न्याय समाहित रहता है।

जिसदिन इस धरती पर सत्य का एक भी कड़ नही रहेगा उसी समय इस धरती पर उत्पन्न समस्त जीव जंतुओं का विनाश होना तय है।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहे एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के आभूषणों से स्वयं को परिलक्षित किए रहे जिससे उसका मानव जीवन सफल हो सके और यही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।जिला मंत्री ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्चाई सूर्य की वह आभा है जिसे कोई रोक नही सकता,सत्य एवं न्याय पथगामी को कोई बुराई में झोक नही सकता। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री ने बहुत ही सुन्दर मानव जीवन की वास्तविकता का विश्लेषण किया है।वास्तव में इन्हीं मार्गों पर चलकर मानव अपने जीवन को सफल बना सकता है एवं धरती को भी दीर्घायु की ओर ले जा सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी अजय सिंह(अज्जू भैया), समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह यादव एवं आलोक कुमार सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

नारीबारी मंडल सहित यमुनापार के 20 मंडलों की कार्यशाला सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भाजपा नारीबारी मंडल में आयोजित कार्यशाला के साथ यमुनापार के 20 मंडलों पर भाजपा की कार्यशालाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। नारीबारी स्थित बाबा बैद्यनाथ धर्मशाला में आयोजित इस कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल की अध्यक्षता और मंडल के चुनाव अधिकारी राम भवन द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों के लिए बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब बूथ अध्यक्ष समितियों और पन्ना प्रमुखों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

प्रमुख उपस्थित अतिथि:

इस अवसर पर मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह पटेल, रत्नाकर सिंह पटेल, और जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे। संचालन पंकज पांडेय और ऋषि मोदनवाल ने किया।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महेंद्र शुक्ला, अशोक मिश्र, लोकनाथ पांडेय, घनश्याम चतुर्वेदी, अशोक सिंह, सत्यम शुक्ला, सुधाकर सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, और प्रदीप मिश्र सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार साझा किए।

आगे की योजना:

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि यमुनापार के 20 मंडलों पर कार्यशालाओं के आयोजन के बाद अब बूथ स्तर पर समितियों और पन्ना प्रमुखों का चयन किया जाएगा। कार्यशालाओं का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और चुनावी रणनीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है।

कार्यशाला ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और संगठन को आगामी चुनावों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।

सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) से उनके निज निवास ओनउर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री का मेजा तहसील के ओनउर ग्राम पंचायत से बहुत ही गहरा लगाव है क्योंकि जिला मंत्री पूर्व समय में जब भी गंगापार भदोही जिले की ओर जाया करते थे तो इसी ग्राम पंचायत से नाव के सहारे उसपार एवं इसपार आया जाया करते थे जिस कारण जिला मंत्री को इस ग्राम पंचायत के अत्याधिक गणमान्य जनों से जान पहचान है।जिला मंत्री इधर औंता महावीर के दर्शन हेतु हेतु पधारे थे।

उसी दरमियान समीप होने पर ओनउर ग्राम पंचायत पहुँच गए और अपने अत्यधिक प्रियजनों को एक ही जगह बुलाकर एक शिष्टाचार भेंटवार्ता की।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है क्योंकि अपने देश का समूचे विश्व में पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है और यहाँ कि प्राचीन पौराणिक परम्पराएं सब सत्य एवं न्याय पर आधारित हैं जिस कारण अपने भारत देश की वास्तविक पहचान एवं इसकी मूल संस्कृति सत्य एवं न्याय से जानी जाती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आज करीब बीस वर्षों बाद अपने प्रियजनों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई और सभी को विषम से विषम परिस्थिति होने पर भी सदैव सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहने पर जोर दिया ताकि हमारे देश का गौरव सदैव विश्व में प्रख्यापित रहे। जिला मंत्री ने आगे यह भी व्यक्तव्य कहा कि भारत की पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है, सत्य पुण्य एवं न्याय ही देश की असली पहचान यहाँ के ऋषिमुनि के भाषाओं से है।

इस अवसर समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) ने कहा कि जिला मंत्री का सम्पूर्ण जीवन ही सत्य एवं न्याय के प्रति समर्पित है और यह हमारे मेजा प्रयागराज का गौरव है जो ऐसे महान विभूति का जन्म हमारे क्षेत्र में हुआ।जिला मंत्री बचपन से लेकर आजतक ठीक उसी धारा में प्रवाहित हो रहे हैं जो जाकर सत्य एवं न्याय पर रुकती है।इस साहित्यिक एवं देश गौरव की वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं आलोक गुप्ता सहित ग्राम पंचायत के बहुतायत लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज और प्रयाग रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी रेलवे ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। आगामी महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक (रेलवे) राहुल राज ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्थाई बैरक, भोजनालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

डीआईजी रेलवे ने महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जीआरपी फोर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। अस्थाई बैरक और भोजनालय की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, श्रीमती सुनीता सिंह; थाना जीआरपी प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक, राजीव रंजन उपाध्याय; और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

महाकुंभ-2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, जीआरपी फोर्स के लिए बैरक और भोजनालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

रेलवे पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं और समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज रही हैं कुंभ नगरी की सड़के

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।: आगामी महाकुंभ-2025 के स्वागत के लिए प्रयागराज की सड़कों को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक पौधों से सजाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सड़कों के दोनों ओर और डिवाइडरों पर सजावटी पौधों की श्रृंखला लगाकर शहर को खूबसूरत बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

सहसों चौराहे से अंदावा चौराहे तक लगभग 6.75 किलोमीटर लंबी सड़क के बीचों-बीच चौड़ा डिवाइडर अब रंग-बिरंगे फूलदार पौधों से सजा हुआ है। वहीं, अंदावा चौराहे से कटका होते हुए नरेश गार्डन, झूंसी तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क को भी आकर्षक बनाने का कार्य तेजी से जारी है।

फुटपाथ और छायादार पेड़:

लगभग 18 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पर छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस कार्य को 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छायादार पेड़ों और खूबसूरत पौधों से सजी ये सड़कें श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार होंगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 की दिव्यता और भव्यता को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

पीडीए के अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि सड़कों की सजावट श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करे। महाकुंभ की भव्यता को बढ़ाने के लिए शहर को हरित और आकर्षक बनाने का यह प्रयास सराहनीय है।महाकुंभ-2025 में प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यह सजावट शहर की दिव्यता और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक बढ़ाएगी।

भाजपा विधायक का चालक कार में रखे 50 हजार रुपये चोरी कर फरार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सिविल लाइंस थाने में करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद ने अपने वाहन चालक के खिलाफ 50 हजार रुपये की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक पीयूष रंजन निषाद का सिविल लाइंस में कानपुर रोड पर आवास है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है कि उनके आवास पर कार्यरत वाहन चालक कमल प्रजापति लालापुर का रहने वाला है। वह नौ नवंबर की रात उनकी एक कार में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि आरोपी चालक के दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुयी है।