नालंदा में भीषण आगलगी की घटना में कई मोबाइल दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
डेस्क : बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में भीषण आगलगी की घटना में 10 मोबाइल दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना में तकरीबन 50 से 60 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा है। आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी। उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि जबतक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचे को तब तक आग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुका था।
आगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी माहौल देखा गया। जिनकी दुकान बच गई। उस दुकान को दुकानदार आपा-धापी में खाली करने में जुट गए। हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा इसी बाजार के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा है। जिसमें आग लग जाती तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
9 hours ago