/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz करछना थानाक्षेत्र में बढ़ा अपराध का ग्राफ Prayagraj
करछना थानाक्षेत्र में बढ़ा अपराध का ग्राफ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

्रप्रयागराज। एक सप्ताह के भीतर करछना थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुमशुदा युवाओं की पैसे के लेन देन को लेकर हत्या कर दी गई जिसमें एक शिक्षक का शव मेजा व कोरांव थाना परिक्षेत्र से बरामद किया जा चुका है जिसको लेकर परिजनों ने 4 घंटे तक करछना कोहडार मार्ग पर जाम लगा कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया था।

जिसमें प्रशासन को काफी फजीहत उठानी पड़ी थी, अभी वह मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी बारदात करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव 28 वर्ष पैसे के लेन देन को लेकर हत्या कर टोंस नदी में मार फेंक दिया गया जिसकी लाश चार दिन से टोंस नदी में तैरते हुए बह रही है जिसे बरामद नहीं किया जा सका है, सूर्यमणि यादव की हत्या में शामिल आरोपी का चार दिन से थाने में बिठा कर उसकी खातिरदारी की गई।

वहीं सूर्यमणि यादव के परिजनों ने अनहोनी की संका से दो दिन से अपहरण व हत्या का केस दर्ज कराने का करछना थाना में चक्कर लगाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था, चार दिन बाद सीडीआर डिटेल्स आने पर कड़ाई से पूछताछ में चार दिन से थाने में बिठाया गया आरोपी ने हत्या कर शव को कटका पुल से टोंस नदी में मार कर बहा दिया था की बात कबूल की

करछना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि इन दोनों मामलों में पुलिस सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले में तत्परता नहीं दिखाई

दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों ने करछना पुलिस पर भरोसा आश्वासन देकर मामले को टरकाने सिर्फ कार्य किया का आरोप लगाया है,

अब देखना यह होगा कि चार दिन से टोंस नदी में तैरता सूर्यमणि यादव का शव खोजने में कितना समय लगता है, वहीं इन दोनों हत्याकांड मामले में क्षेत्रीय जनमानस में आक्रोश के साथ प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है।

शंकरगढ़ संगठन महापर्व कार्यशाला का हुआ आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शंकरगढ़ मंडल जिला यमुनापार में संगठन विस्तार हेतु संगठन महापर्व कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा जी (जिला सह चुनाव अधिकारी) एवं जिला प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला (मंडल शंकरगढ़ चुनाव अधिकारी) कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल , जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार , वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला समिति सदस्य मसुरियादीन वर्मा , अल्प संख्यक पि0 मो0 जिला अध्यक्ष कुशल जैन , पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजीव मिश्रा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष कुलदीप पटेल , मण्डल महामंत्री सुजीत केसरवानी , करुणापति त्रिपाठी , मण्डल उपाध्यक्ष सोमनाथ वर्मा , मण्डल मंत्री कृष्ण प्रसाद मिश्रा मुन्ना गुरु , महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उमा वर्मा , चेयरमैन प्रतिनिधि छेदी कोटार्य , मण्डल उपाध्यक्ष युवराज सिंह रत्नाकर त्रिपाठी , दीपक केसरवानी अरुण सिंह, सुशील सिंह, संदीप सिंह, अमित सिंह, अनुपम सिंह, पि0मो0 मण्डल अध्यक्ष शक्तिमान पाल जी आदि तमाम सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मानित दोनों चुनाव अधिकारियों ने उपस्थित सभी कार्यकतार्ओं को बूथ गठन के लिए विस्तार से समझाया। जिसके लिए सम्मानित अधिकारियों को शंकरगढ़ मंडल की ओर से हृदय से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं

विभिन्न थानों में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

 प्रयागराज। चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-05 के तहत नगर जोन के विभिन्न थानों में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, एण्टी-रोमियो स्क्वाड, शक्ति दीदी अभियान व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव गुरु का अटूट लंगर वितरण कर मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गुरुद्वारा अलोपीबाग में श्रद्धा,आस्था,विश्वास से साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव गुरु का अटूट लंगर वितरण कर मनाया गया,गुरुद्वारा प्रांगण को विभिन्न देशी-विदेशी फूल मालाओं,रंग बिरंगी झालरों,दिए दियाली से जगमगा रहा भोर बेला से ही संगतो ने गुरु घर पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेक कर पंक्तिबद्ध बैठकर कीर्तन,कथा,

गुरु इतिहास का श्रवण किया।

गुरु घर प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी हमेशा कुरीतियों,आंडबरो,

रूढ़ीवादी परंपराओं के दलदल से बाहर निकलने और सबका भला करने की शिक्षाएं देते हैंह्ण उन्होंने ही दुनिया को पांच प्रमुख विकारों सत्ता,धन,रूप,जाति और जवानी से बचने की शिक्षा दी है साहिब श्री गुरु नानक देव जी ने सभी धर्म और जाति को एक समान समझने की शिक्षा दीह्ण उनकी शिक्षाएं हर धर्म के लिए उपयोगी हैं उन्होंने अहंकारी लोगों को समझाने के लिए कहा कि जो आपको मिला है उस पर अहंकार ना करें यह सब ईश्वर की ही देन है जो आपके पास है उसे सभी में बांटे अपना पराया सब भूल जाओह्ण अहंकार नष्ट होते ही इंसान ईश्वर के नजदीक पहुंच जाता है आज दुनिया में जो गलत काम बढ़ रहा है उसका मुख्य कारण धन का लालच भी है धन के लालची लोगों को समझाने के लिए गुरु जी कहते हैं कि धन को जेब तक ही सीमित रखना चाहिए उसे अपने हृदय में स्थान नहीं बनाने देना चाहिए और किसी भी तरह के लोभ-लालच को त्याग कर हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीके से धन अर्जित करना चाहिए इंसानियत और नैतिकता की राह चलने की शिक्षाओं का अनुसरण करना ही गुरुओं संतों की सच्ची भक्ति है।

शब्द कीर्तन,अरदास,हुकुमनामा के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह बंटी,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनप्रीत कौर, हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह पूरी,हरजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की।

पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसम्बर को दो पालियों में होगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्री) परीक्षा 2024 जो दो दिन 7 व 8 दिसम्बर को होने वाली थी। अब 22 दिसम्बर को दो सत्रों में आयोजित होगी। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने बताया है कि प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसम्बर घोषित की है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है।

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, अब यह परीक्षा एक ही दिन में सम्पन्न कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर को दो दिनों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इस संशोधन के बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी, जिससे उनके यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था।

सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नए सिरे से परीक्षा कराने के लिए आयोग के वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी में आयोग के सदस्य प्रो. राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ल, सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल किए गए हैं।  आयोग के अनु सचिव ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी।
अखाड़ा सन्त महात्माओं से अपने भंडारे में प्लास्टिक पॉलीथिन का बहिष्कार करे :दुकान जी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । अखाड़ा परिसद अपने सभी अखाडो से आग्रह करे की 2025 के महाकुम्भ मे सभी सन्त महात्मा अपने अपने होने वाले रोज के भोजन और भंडारो मे प्लास्टिक, थमोर्कोल, पॉलिथिन का पूरी तरह बहिष्कार कर मिट्टी के कुल्हण, ग्लास, प्याला,कागज के कप, ग्लास, पत्तल, थाली का ही प्रयोग कर ईस महाकुम्भ को साफ स्वच्छ, सून्दर, भब्य, दिब्य बनाए जिससे पॉलिथिन का घोर विरोध कर पूणत:बहिस्कार करे और लोगो को जागरुक कर वही सासन प्रशासन नगर-निगम पुरी तरह से अपने अपने माध्यम से चित्रकला,रगोली,रैली, नुक्कड नाटक गोष्ठी कर पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ हो जागरुक कर रही।

वही सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के चेयरमैन गोपाल जगताप अपने सभी अधिकारी कर्मचारी स्वयसेवक की रोज बैठक कर पूरे शहर मे रैली नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुक कर संकल्प और सपथ दिला कर कर कह रही आप अपने घर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनाये रखने मे नगर-निगम का सहयोग करे बाजार जाये साथ मे कपडे के बने थैले मे ही सब्जी, सामान लाये वही नगर-निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी अपने स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम-घूम कर लोगो को जागरुक करते दिख जाते है वो लोगो से अपिल कर रहे पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ मे सभी अपना सहयोग कर प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज बनाये नगर-निगम ने ठाना है प्रयागराज को स्वच्छ बनाना है।

शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी चालकों की दबंगई से यात्री परेशान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ में आने वाली ट्रेनों से उतरने वाली सवारिया अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए अपने मन से टैक्सी में बैठ कर नही जा सकते। ट्रेन के आते ही कुछ दबंग किस्म के टैक्सी चालक ट्रेन से उतरने वाली सवारी से अभद्रता करते हुए जबरन अपनी टैक्सी में बैठाते हैं। कभी कभी तो दबंग टैक्सी चालक सवारियों से मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

सवारी को लेकर टैक्सी चालकों में प्राय: मारपीट तक हो जाती है। मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन दबंग किस्म के चालकों की कार्य प्रणाली पर कोई अंकुश नहीं दिखाई पड़ रहा है। बताया जाता है कि अवैध रूप से चल रहे टैक्सी चालकों के पास न तो ड्राइवरी लाइसेंस है। न ही टैक्सी के कगजात सही है।

दबंग किस्म कुछ टैक्सी चालकों से ट्रेन से उतरते वाले यात्री परेशान है। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों में महिलाएं,युवतियां व बच्चे दबंग किस्म के टैक्सी चालकों से परेशान है। यदि दबंग किस्म के कतिपय टैक्सी चालकों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है। ज्योति गेस्ट हाउस तथा उसके सामने रेलवे मैदान में टैक्सी चालकों का जमावड़ा लगा रहता है।

कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन करेगा आंदोलन जिलाध्यक्ष : राकेश कुमार सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगवाई में तहसील चायल में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने किसान पंचायत किया।बैठक में संगठन के पाधिकारियो ने किसानों के समस्याओं को सुना।किसानों द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में जिम्मेदारो द्वारा कार्य न करने पर संगठन के पदाधिकारी काफी नाराज दिखे।

जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि संगठन ज्ञापन के माध्यम से कई बार कौशाम्बी के अधिकारियों को किसानों के समस्या से अवगत कराया लेकिन कुशाम्बी जिले के जिम्मेदारों द्वारा कोई सुनवाई नही किया गया।राजस्व विभाग के कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिए कोई कार्य नही करते है यदि कोई ब्यक्ति पैसा नही दे पाता है उसे कानूनी प्रक्रिया बता कर हीलाहवाली करते है।ईमानदार जिलाधिकारी का भी इन राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कोई भय नही है।गरीब किसान अपना कीमती समय निकाल कर इन राजस्व कर्मी चक्कर काटते रहते है।लेकिन कोई काम नही होपाता है।जिलाधयक्ष ने बैठक में संगठन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिए गए ज्ञापनों पर दस दिन के अंदर कार्यवाही नही हुआ तो भानु संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जाएगा जिसके जिम्मदार कौशाम्बी जिले के जिम्मेदार होंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,मंडल उपाध्यक्ष कुंजन पटेल,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,जिला महासचिव बिरेन्द्र कुमार,दिवाकर कुशवाहा,सुशीला देवी,सुजाता पटेल,आदि संगठन के पदधिकारि एवम सदस्य शामिल रहे।

जी सिंह महाविद्यालय शैक्षणिक टूर पर गया सारनाथ

गुफरान खान

प्रयागराज|जी सिंह लॉ कॉलेज सहसों प्रयागराज के एल एल, बी, एवम बी ए एल एल बी के छात्रों का एक ग्रुप शैक्षिक भ्रमण हेतु सारनाथ वाराणसी गया था। साथ में जी सिंह लॉ कॉलेज के प्राचार्य एवम समस्त शैक्षिक स्टाफ भी थे। डायरेक्टर सर प्रदीप कुमार सिंह जी टूर कन्वेनियर थे। जी सिंह लॉ कॉलेज ही प्रयागराज परिक्षेत्र का ऐसा लॉ कॉलेज है जहां समय समय पर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण का मौका मिलता है।सारनाथ ऐतिहासिक एवम धार्मिक स्थल है।

भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में ही दिया था।मौर्य कालीन शासक सम्राट अशोक ने यहां धमेक स्तूप का निर्माण कराया था। यही पर बौद्धों के लिए तमाम चैत्य विहार भी बनाए गए थे।यहीं पर गुप्त काल में बना चौखंडी स्तूप भी है। समस्त छात्र एवम् छात्राएं टूर के दौरान भरपूर आनंद उठाए।समस्त छात्र वहां पर विदेशी पर्यटकों से भी संवाद किए।

फैकल्टी मेंबर में प्रिंसिपल पीसी सरोज वाइस प्रिंसिपल आशुतोष शुक्ला साथ में स्टाफ रेशमा , रुचि,विजय,विवेक एवं प्रदीप सर एवं छात्राओं की टीम प्रमुख रूप से योगदान रहा विनोद कुमार शर्मा ,अभिषेक यादव,कार्तिकेय, शिवम,अमन श्रद्धा ,आकाश ,अरुण एवं सभी छात्र एवं छात्राएं

भाविनी वेलफेयर सोसाइटी ने बाल मेले का आयोजन किया

गुफरान खान

प्रयागराज। बाल दिवस के उपलक्ष में भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर एवं भाविनी स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वाधान मेँ स्पेशल बच्चों एवं उनके अभिभावक द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया l संस्था की सचिव पूनम सिंह,NHRCCB से महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्वेता साहू जी, मीरा सिंह जी के द्वारा पिता काटकर और चाचा नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

संस्था के उपसचिव रुचि राय ने सभी अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया|मीडिया प्रभारी शिशिर गुप्ता की उपस्थिति में बच्चों ने गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किये l खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच नींबू गेम्स मैं अनिरुद्ध श्रीवास्तव प्रथम, अमोस भटनागर द्वितीय, निमिषा कपूर तृतीय, म्यूजिकल चेयर जूनियर के बच्चों में सनाया पाल प्रथम, प्रबलीना दत्ता द्वितीय, मृन्मय पांडा तृतीय, सीनियर वर्ग के बच्चों मेंमाही सिंह प्रथम, श्रेयांश द्विवेदी द्वितीय, जोसफ दयाल तृतीया, बकेट बॉल गेम्स में कृषि अरोड़ा प्रथम, देव कुमार द्वितीय, आहना मुखर्जी तृतीय स्थान प्राप्त किया l

संस्था की सचिव पूनम सिंह ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया|संस्था की उपसचिव रुचि राय सभी आए हुए आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापन किया l अभिभावकों में सोनल श्रीवास्तव, रितु भटनागर, अर्चिता अरोड़ा, विजेता सिंह, भावना सिंह,भारती सिंह, डॉक्टर शिखा यादव ने स्टॉल लगाने में विशेष योगदान दिया|अध्यापकों में शीलू सोनकर( विशेष शिक्षिका,) मुस्कान मिश्रा (विशेष शिक्षिका,) डॉक्टर छविराज (फिजियोथैरेपिस्ट), कृष्णा चौधरी, शशि भारतीय, हर्षवर्धन सिंह, विद्या धुरिया का स्पेशल बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल की प्रतियोगिता में विशेष योगदान दिया|कार्यक्रम का संचालन रुचिरा द्वारा किया गया|