/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया Chandauli
प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

संभल। विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक बलवीर सिंह व हरेंद्र पाल इन दोनों वरिष्ठ अध्यापकों ने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में स्कूली बच्चों ने दुकान लगाई सुंदर तरीके से स्कूल को सजाया उसका पिता काट कर स्वारंभ किया।

बच्चों ने स्कूल प्रांगण में कई प्रकार के स्टोर लगे भगवत सिंह स्टोर‌ को फातिमा रश्मि मुनासिफ सोफिया अलशिफा इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया आजाद हिंद स्टोर को स्कूल प्रांगण में निर्भया तपस्वी आलिश आजिम ज़ैद बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया मदर टेरेसा स्टोर को मोहम्मद जैद आरिस आलिशा आरजू, दीपक पुनीत रहनुमा इन सभी स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल प्रांगण में बहुत ही सुंदर तरीके से दुकानों को सजाया स्कूल अध्यापिका प्रियंका कृष्ण चौहान मोनिका सैनी कमल सिंह आंगनवाड़ी सुनीता इन सभी अध्यापिका‌ व अध्यापकों ने स्कूली बच्चों को बताया की बाल दिवस क्यों मनाया जाता है।

हमारे प्रिय बच्चों आज के शुभ अवसर पर हम सब शिक्षक आपको समक्ष बाल दिवस के उपलक्ष में कुछ पंक्तियां सुनते हैं। जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तको के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक,शिक्षक हमें सिखाते अच्छी बाते चाहे हम उन्हे कितना सताते देते झोली भर-भर के ज्ञान ताकि कोई छात्र न रहे अनजान।भगवान ने दी जिन्दगी माँ-बाप ने दिया प्यार पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है। तुम्हारे शुक्रगुजार।

खेलो कूदों झूमो गाएं आओ बच्चों बाल दिवस धूमधाम से मनाई हम भारत में हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस को हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ मनाते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर को हुआ था क्योंकि बच्चों से उन्हें बहुत प्यार था इसलिए हम उनके जन्मदिन अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।

लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में मनाया गया बाल दिवस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां । क्षेत्र स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ मेंगुरुवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म जयंती उत्सव पर बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह के उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद भूतपूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के अवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और दीपांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के मध्य,पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान समर्पण के बाबत जानकारी दी गई।

बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है,यह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू जिन्हें नेहरू चाचा के नाम से भी जाना जाता है। चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ समय बिताना पसंद करते थे। बच्चों और उनकी मासूमियत का सम्मान करने के लिए बाल दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन घरों में भी माता-पिता अपने बच्चों के साथ प्यार और स्नेह के साथ मनाते हैं।

जवाहरलाल नेहरू जिनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद भारत में हुआ था। बच्चों के अधिकारों और ऐसी शिक्षा प्रणाली के हिमायती थे,जो सभी के लिए ज्ञान सुलभ बनाएगी। बच्चों द्वारा "चाचा नेहरू" के नाम से जाने जाने वाले वे देश के शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित थे। उनके नेतृत्व में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे संस्थानों की स्थापना की गई, जिन्होंने भारत के शैक्षणिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सर्वेश शर्मा,डॉक्टर दीपक कुमारी,डॉक्टर नीलम प्रजापति, रफत जहां,अमित सिंह,भृगु नाथ पाठक,धीरेंद्र राय,पियूष राय,कमल यादव,रितेश पांडेय,संजय सिंह,अवधेश सिंह,अभय सहित अध्यनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

देव दीपावली की तैयारी जोरों,जेट्टी पर बन रहा मंच

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l सकलडीहा

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा होने वाले गंगा महोत्सव देव दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है । समिति एक तरफ जेट्टी पर मंच बनाने का कार्य तो दूसरी तरफ घाट को समरसेबल लगाकर पाइप से धोया जा रहा है । गंगा सेवा समिति के लोग कार्यक्रम सफल करने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए है ।

15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व गंगा महोत्सव व देव दीपावली का आयोजन है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा महोत्सव मनाने के लिए गंगा सेवा समिति के गंगा भक्तों द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है । बुधवार की शाम को समिति के अध्यक्ष द्वारा जेट्टी पर मंच बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है । घाट की सीढ़ियां व टीनशेड यात्री विश्रामालय को पाइप लगाकर धोया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि प्रयास है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष और बेहतर गंगा महोत्सव मनाया जाय । महोत्सव मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य मां गंगा को स्वच्छ रखने का एक अभियान है । इस बार बाल्मीकि इंटर कालेज से लेकर घाट तक भारत की धरोहर व शान पेश करने की योजना है ।

कोयले के रैक उतारने का कार्य बंद हो नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन :पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर।क्षेत्र के साहुपुरी में हरि फर्टिलाइजर कंपनी के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कोयला की रैक लगाए जाने से नाराज पुर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मंगलवार को मौके पर पहुंच जायजा लिया।कहा कि कोयला उतारे जाने से भयंकर धूल उड़ती है और इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रैक लगाने को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।आपको बता दे की क्षेत्रों में भूजहुंवा ,साहुपुरी,चांदीतारा, नींबूपुर, सैदपुरा, खुटहां, फतेहपुर, व्यासपुर, बखरा, चौरहट, पुरैनी, रतनपुर आदि गांव के किसानों से वर्ष 1952 और 53 में 450 एकड़ जमीन 99 वर्ष के लिए साहू केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स के नाम से अधिग्रहित की थी। आश्वासन दिया कि कंपनी में क्षेत्र के किसानों को रोजगार दिया जाएगा।

1952 में कंपनी की शुरूआत हुई। बाद में इसका नाम बदल कर हरि फर्टिलाइजर कर दिया गया। 1989 को कंपनी को अचानक बंद कर दिया गया। बाद में इस भूमि पर कोयले की रैक लगाई जाने लगी हैं। कोयला उतारने से भयंकर धूल उड़ती है और इससे लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है। खेतों में भी कोयले के कड़ों के धूल से परेशानी होती है। कहा कि नामचीन उद्योगपति कोयला मंत्रालय से साठ गांठ कर खाली पडे स्थानों पर कोयला भंडारण कर रहे हैं। दूसरी तरफ नियम है कि कोयला खदान से कोयला सीधे कल कारखानों, ईंट भट्ठों और पावर प्रोजेक्ट तक जाएगा। दूसरी तरफ कोयले का भंडारण किया जा रहा है।जबकि इस जमीन पर उद्योग के लिए किसानों ने जमीन दिया था, आज यहां कोई भी फैक्ट्री नहीं है।अगर जल्द ही लीज के समय जो किसानों से वादा किया गया था वह पूरा नहीं गया तो किसानों के हक कि लड़ाई के लिए बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।जिसका जिम्मेदार सरकार होगी।

कहा कि चंदौली पूर्वांचल का एकमात्र कारखाना 20 वर्षों से बंद है एक मालिक से दूसरे मलिक को दूसरे मालिक से तीसरे मलिक को सिर्फ बेचा जा रहा है।कहा कि यहां पर यदि कोई भारी उद्योग कारखाना लगा दिया जाए पूर्वांचल के लाखों नौजवानों को रोजी-रोटी मिल सकती है ।यहां के किसानों की भी माली हालत अच्छी हो सकती है।

चंदौली में 794 वाहनों का चालान, 10,67,000 का जुर्माना किया अधिरोपित

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 794 वाहनों का चालान करते हुए 10,67,000/-₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, रघुराज के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया ।

साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित यातायात के नियमों के उल्ल्घन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान हेलमेट पहनकर एक नन्हे बच्चे ने लोगो को जागरूक किया।

क्रम संख्या यातायात नियम उल्ल्घन का प्रकार चालान की संख्या-

1.बिना हेलमेट-446

2.नो पार्किंग-95

3.तीन सवारी-55

4.सीट बेल्ट-19

5.बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-18

6.विधि नियमों का उल्लंघन (179)-35

7.गलत नंबर प्लेट-20

8.सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन-10

9.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-08

10.मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-50

11.मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना/ परमिट शर्तों का उल्लंघन-12

12.वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-03

13.नो एंट्री का उल्लंघन करना-06

14.नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01

15.मदिरा पीकर वाहन चलाना-03

16.मांगने पर प्रदुषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03

17.माडिफाइड साइलेन्सर-01

18.सीज-03

19.ओवर स्पीड-1

20.प्रेशर हॉर्न बेवजह हॉर्न बजाना.04

21.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-01

यातायात नियमों के उलंघन में 13 नवंबर 2024 को यातायात माह नवंबर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरणः-

(1)संपूर्ण चालानः-794

(2)संपूर्ण कारित राजस्वः-10,67,000/-₹ (दस लाख सड़सठ हजार रुपए)

प्रमाण पत्र के लिये परेशान युवा तहसील का काट रहे चक्कर

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली सकलडीहा, विभिन्न प्रदेशों में 20 नबवंर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती शुरू है। इसके लिये अभ्यर्थियों से आय जाति निवास प्रमाण पत्र के साथ धर्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। बुधवार को धर्म प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन की ओर से जारी नहीं होने पर युवाओं ने विरोध जताया। एसडीएम अनुमप मिश्रा से मिलकर युवाओं ने गुहार लगाया। एसडीएम ने युवाओं को बताया कि धर्म प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकारी नहीं है। युवाओं को जिलाधिकारी से मिलने की बात कहा।

भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया की मध्यप्रदेश के सागर, बिहार के दानापुर और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना (टीए) में भर्ती निकली है। इसमें उत्तर पदेश के इच्छुक युवाओं को 20 और 21 नवम्बर को शामिल होना है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आय जाति निवास चरित्र प्रमाण पत्र विवाहित अविवाहित प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र के साथ धर्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज की मांग की गई है। धर्म प्रमाण पत्र के लिए युवा अभ्यर्थी सुबह से शाम बीते कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे है। समस्या से परेशान युवाओं ने तहसील गेट पर विरोध जताया। अंत में एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि धर्म का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकारी तहसील को नहीं है । इस मामले में जिलाधिकारी से मिलने की बात कही। इस मौके पर अमित, मुकेश यादव,अविनाश, राजू, दिलीप, चंदन यादव,सतीश राजभर,राजीव राय,गोविंद यादव,धनंजय राय, मार्कण्डेय,सूरज यादव, अंकित चौरसिया,मयंक पाण्डेय रहे।

प्रोफेसर रणधीर सिंह कीड़ा परिषद के सदस्य नियुक्त

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 51(1) एवं परिनियम खंड 9.04 व्यवस्थानुसार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने सत्र 2024 -25 हेतु क्रीडा परिषद का गठन किया जिसमें प्रोफेसर रणधीर सिंह को सदस्य के रूप में एक वर्ष के लिए नामित/नियुक्त किया है ।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर रणधीर सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग ,डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब (राजातालाब ),वाराणसी में कार्यरत हैं तथा ग्राम सढान ( पूरा) जनपद चंदौली के मूल निवासी हैं प्रोफेसर सिंह विभिन्न विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप मे नामित है तथा प्रदेश के प्रतिष्ठित विभिन्न चयन बोर्डों एवं उच्च शिक्षा आयोग हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। आपके द्वारा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन भी किया गया है।

बबुरी पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है 4 गाजा तस्करो को पकड़ा

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली l बबुरी 02 लग्जरी कार से62.620 किलो गांजा के साथ 04 गाँजा तस्करों को बबुरी पुलिस व एस ओ जी कि संयुक्त टीम ने किया गया गिरफ्तार।नवंबर 12, 2024 02 लग्जरी कार से62.620 किलो गांजा के साथ 04 गाँजा तस्करों को बबुरी पुलिस व एस ओ जी कि संयुक्त टीम ने किया गया गिरफ्तारआज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के गहन पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बबुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व जनपदीय SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में 02 लग्जरी कार से 04 गाँजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 62.620 किलो ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/24 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को प्रातः समय लगभग 3:20 पर थानाप्रभारी बबुरी व जनपदीय SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान चकिया की तरफ से दो वाहन नं. CG13BB9200 मारूती ग्रैन्ड विटारा (काले रंग) व UP16AJ6035 फीस्टा फोर्ड सफेद रंग लेवा की तरफ से आती हुयी दिखाई दी जिसे रोक कर चेक किया गया तो वाहन नं. CG13BB9200 ग्रैंन्ड विटारा की डिक्की में खाकी कलर की प्लास्टिक से लपेटा हुए कुल 35 बण्डल अवैध गाँजा व दूसरी गाडी नं. UP16AJ6035 सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड की डिग्गी में से 25 बण्डल खाकी रंग के प्लास्टिक से लपेटा बना हुआ अवैध गाँजा (कुल 62.620 कि0ग्राम) बरामद हुआ।

पहले वाहन नं0 CG13BB 9200 ग्रेन्ड विटारा काले रंग में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान नाम दीपक सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम कनकपुरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा उडीसा उम्र करीब 37 वर्ष व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति नाम नमो नरायन सिंह पुत्र घूरा सिंह निवासी ग्राम रुपवार थाना भीमपुरा जिला बलिया उम्र करीब 32 वर्ष व दूसरी गाडी नं0 UP16AJ6035 सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान नाम सिन्टू मौर्या पुत्र प्रेमलाल मौर्या निवासी ग्राम कैलहट मोहम्मदपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति नाम जगत चौहान पुत्र गन्धर्व चौहान निवासी खुजरीपाली थाना भटगांव जनपद विलेगा छत्तीसगढ़ के रुप में हुई। दोनो वाहनों से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/24 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बराबर-बराबर पैसा लगाकर उडीसा, बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते है और इकट्ठा करके बंडल तैयार करते है, तथा खऱीदे हुए गांजा को वाराणसी लेकर जाते है जहां उचे दामों पर बेचते है। जो भी मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते

* गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

1.बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी

2.उ0नि0 गुलाम हुसैन , थाना बबुरी

3.उ0नि0 अवधेश नारायन, थाना बबुरी

4.उ0नि0 संजीत सिंह थाना बबुरी

5.उ0नि0 बलवीर सिंह, थाना बबुरी

6.कां0 प्रेमचन्द दूबे थाना बबुरी

7.का0 अजीत चौहान, थाना बबुरी

1.उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम/सर्विलांस सेल

2.हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह

3.हे0का0 अरविन्द भारद्वाज

4.हे0का0 राणा प्रताप सिंह

5.हे0का0 आनन्द सिंह

6.हे0का0 राजेश यादव

7.का0 अजीत कुमार सिंह

8.का0 मनोज कुमार

9.का0 संदीप कुमार

10.का0 नीरज मिश्रा

11.का0 गणेश तिवारी

मत्स्य पालन आवंटन पट्टा निलामी के दौरान उमड़ी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली । सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह से मत्स्य पालन आवंटन पट्टा को लेकर सभागार में भीड़ जुटने लगी थी। शाम छह बजे तक 51 तालाबो के सापेक्ष 26 गांवों की पट्टा निलामी की प्रक्रिया पूरा किया गया था। देर शाम तक पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में तहसील कर्मी और मत्स्य विभाग के लोग जुटे रहे। आरोप है कि पट्टा आवंटन को लेकर आपत्ति के बाद भी विभागी अधिकारी बगैर सुनवाई के ही एक पक्ष के लिये पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में जुटे रहे। पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया।

सकलडीहा तहसील प्रशासन की ओर से 12 नवबंर को पट्टा आवंटन को लेकर पूर्व में सूचना और टेंडर निकाला गया था। जिसे लेकर सुबह से मत्स्य पालन आवंटन पट्टा को लेकर बोली लगाने वालों की भीड़ जुटी रही। आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की ओर से पट्टा आवंटन की प्रक्रिया धीमी गति से होने के कारण कई लोग वापस लौट गये। जिसके कारण विभागीय अधिकारी एक तरफा आवंटन की प्रक्रिया में जुटे रहे।

कई लोगों की ओर से आय जाति निवास का प्रमाण पत्र नहीं होने पर आपत्ति देने के बाद भी निलामी की प्रक्रिया मनमानी तरीके से करते रहे। पट्टा आवंटन के लिये पहुंचे ग्रामीणों ने निष्पक्ष ढ़ग से पट्टा आवंटन की प्रक्रिया पुन: कराने की मांग किया। इस बाबत मत्स्य विभाग के अधिकारी संतोष चौबे ने बताया कि नियमानुसार पट्टा आवंटन की प्रक्रिया को किया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। आपत्ति की जांच के बाद ही आवंटन की प्रक्रिया पूरा होगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला,आरके रामप्रवेश, शाकिब अली सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की आयोजित हुई समीक्षा बैठक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।श्री पी०गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक पक्षीय कार्यवाही से बचें। प्रकरणों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्यवाही करने से लोग संतुष्ट होंगे और अपील जैसे मामलों में कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सर्वे के अनुसार चकबन्दी की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी प्रक्रियाधीन समस्त 60 ग्रामों की ग्रामवार निर्धारित प्रारूप में समीक्षा की गयी। मुख्य रूप से ग्राम काशीपुर व सेमरसाधोपुर का तरमीम कार्य प्रारम्भ न होने तथा ग्राम महुजी व बेलवानी का कब्जा परिवर्तन विगत 3 वर्षों से लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाय। लम्बित होने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा सभी चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चकबन्दी प्रकिया को पारदर्शी ढंग से ग्राम के कृषकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये। चकबन्दी व राजस्व लेखपाल की टीम बनाकर ग्राम महुजी व बेलवानी की समस्याओं का निस्तारण कर ग्राम का कब्जा परिवर्तन पूर्ण करायें व निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबन्दी सुरेन्द्र सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी व समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।