महिला आयोग की अध्यक्ष ने 100 बेडेड एमसीएच विंग का किया निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। मा. अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के 100 बेडेड एम.सी.एच. विंग, जिला कारागार एवं वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। 100 बेडेड एम.सी.एच. विंग के निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने ओ.पी.डी., इंजेक्शन रूम, अल्ट्रासाउण्ड रूम, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, एस.एन.सी.यू. (सिक न्यू बार्न यूनिट), के.एम.सी. (कंगारू मदर केयर), जनरल वार्ड इत्यादि का निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मा. अध्यक्ष डॉ. चौहान ने यहां पर भर्ती मरीज़ों और उनके तीमारदारों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष डॉ. चौहान ने चिकित्सालय की साफ-सफाई पर संतोष जताते हुए प्राचार्य को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जायें तथा अपरेटर की नियुक्ति कर लिफ्ट को सुचारू रूप से संचालित कराएं ताकि मरीज़ों विशेषकर गर्भवती महिलाओं को असुविधा न हो। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय खत्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम.एम.एम. त्रिपाठी, फैकल्टी के संकाय सदस्य डॉ. अमरदीप पटेल, डॉ. शिवांगी व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान मा. अध्यक्ष डॉ. चौहान ने जेल की साफ-सफाई तथा महिला बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं से वार्ता कर उनका तथा बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा जेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं दत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष डॉ. चौहान ने जेल में निरूद्ध महिलाओं को मिष्ठान तथा बच्चों को खिलौने और वस्त्र का वितरण किया। जेल के निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने ओडीओपी योजना अन्तर्गत महिला बन्दियों द्वारा गेहूॅ की डंठल से निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर महिलाओं द्वारा हुनर सीखना बहुत अच्छी बात है इससे उन्हें स्वावलम्बी बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव, माधुरी तिवारी व अनिता सक्सेना मौजूद रहीं।
जिला कारागार के निरीक्षण के उपरान्त सलारगंज स्थित वन स्टाप सेन्टर पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने पुष्पगुच्छ तथा ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित कलाकृति भेंट कर स्वागत किया। मा. अध्यक्ष डॉ. चौहान ने वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय व केन्द्र प्रशासक रचना कटियार से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मौजूद 09 बालिकओं से मा. अध्यक्ष ने सेन्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते निर्देश दिया कि यहां पर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मानक के अनुसार प्रदान की जायें। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ नर्स शालिनी यादव, कम्प्यूटर आपरेटर उमेश शुक्ला, महिला आरक्षी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात डॉ. चौहान ने वन स्टाप सेन्टर के परिसर में रूद्राक्ष का पौध रोपित किया।
Nov 12 2024, 19:08