असमोली के बंगाली मेडिकल स्टोर में हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक
केमिस्ट एसोसिएशन ने अपने सभी कार्यकतार्ओं को पारिवारिक सदस्य के रूप में संगठित रहने, शोषण से मुकाबला करने तथा समाज सेवी स्वयंसेवी और राष्ट्र सेवी संगठन के रूप में संगठन को पहचान दिलाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
असमोली के बंगाली मेडिकल स्टोर में केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में अपनी बात रखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पारिवारिक सामाजिक तथा व्यक्तिगत सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन हर पल तैयार रहेगी। उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन को न केवल व्यावसायिक बल्कि स्वयंसेवी समाजसेवी तथा राष्ट्रसेवी संगठन बनाने का आग्रह किया।
उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक कार्यकर्ता को मनोनयन पत्र सौंपे जाएंगे। सामूहिक रूप से तय किया गया कि केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से वर्ष में दो बार वार्षिकोत्सव आयोजित होंगे। उन्होंने राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रहकर केमिस्ट एसोसिएशन का संचालन करने पर जोर दिया। अभिजीत पॉल ने केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेम सम्मान और हर संभव सहयोग देने की बात कही।
केमिस्ट एसोसिएशन के जगन्नाथ संजीव कुमार नीरज सैनी कुंवर पाल सिंह शहजाद मनोज गुप्ता समय सिंह सलीम नदीम चौधरी सर्वेंद्र सुरेश शाहनवाज आलम गुफरान हेमंत वार्ष्णेय आदि अनेक कार्यकतार्ओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि अपने संगठन से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ उसके दुख सुख में साथ दिया जाएगा। अन्याय शोषण का मिलकर मुकाबला किया जाएगा। और अपने विभागीय तथा प्रशासनिक अधिकारियों के निदेर्शानुसार केमिस्ट एसोसिएशन समाज में उचित और उपयुक्त सम्मानित स्थान प्राप्त करेगी। केमिस्ट एसोसिएशन में वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।
आयोजित बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए माह में दो बार बैठक करने का जोर दिया और जनपद स्तर पर संगठन की शाखाएं खोलने का प्रस्ताव भी सर्व सहमति से पास हुआ। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश वार्ष्णेय ने की तथा संचालन संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने किया।
Nov 12 2024, 17:14