*अरण्यकाण्ड एवं किष्किंधा काण्ड ज्ञान प्रतियोगिता" के परिणाम की घोषणा*
संभल- 'श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में अक्टूबर में संपन्न हुई "अरण्यकाण्ड एवं किष्किंधा काण्ड ज्ञान प्रतियोगिता" के परिणाम की घोषणा और "पुरस्कार वितरण समारोह" आज महाजन मौहल्ला स्थित लाला सोहनलाल सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम् माल्यार्पण किया गया तथा वन्दना प्रस्तुत की गई । सभी अतिथियों व सहयोगियों में केन्द्र प्रभारी, पर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक व परीक्षकों के परिचय व स्वागत- अभिनंदन के पश्चात्त् समिति के प्रबंधक हरीश कठेरिया 'एड.' ने समिति के उद्देश्य एवम् प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एन. के. बी. जी. की प्रोफेसर डॉ. संगीता गोयल ने कहा कि रामायण की कथा मानक जीवन के लिए अनुकरणीय है एवं आज भी प्रासंगिक है । हमें इसकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित जहां कवि सुखपाल सिंह गौर ने अपनी ओजपूर्ण स्वर में अपने काव्य पाठ से बच्चों को प्रेरित किया वहीं दूसरी ओर कवयित्री श्रीमती शांति राणा शांति ने अपने शांत एवं गंभीर रस से की कविता पढ़कर सबको कुछ सोचने पर मजबूर किया ।
साथ ही प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों के रूप में प्रशस्ति पत्र, व गोल्ड प्लेटिड चांदी के सिक्के प्रदान किये। विजेताओं के प्रथम वर्ग (कक्षा चार से 8) में ए. एम. वर्ल्ड स्कूल की कनक सैनी ने प्रथम, प्रसन्ना मांगलिक ने द्वितीय तथा दीक्षा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12) में सक्षम अग्रवाल प्रथम, विराट सिंह द्वितीय तथा आलोक रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहे।
इसके साथ ही उक्त दोनों वर्गों में 12 - 12 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। सांत्वना पुरस्कारों में हर बच्चे को एक-एक वाल क्लॉक प्रदान की गई । पुरस्कार वितरण आयोजक कृष्ण गोपाल मंगलम् , तुमुल विजय शास्त्री, डॉ संगीता गोयल, अरुण विपिन शर्मा, के.जी. गुप्ता, हरीश कठेरिया, बृज गोपाल गुप्ता, आशा गोस्वामी, ओमप्रराभ अग्रवाल आदि के कर कमलों से संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और समिति को हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया। डॉक्टर डीके अग्निहोत्री विपिन कुमार गुप्ता, रवि शर्मा और आनंदपाल जी ने व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग किया।अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मंगलम् ने की तथा संचालन डॉ. जयशंकर दुबे ने किया।
इस अवसर पर सुनीता रानी अग्रवाल, शारदा देवी, अभिषेक मांगलिक, अमित सक्सेना, किरण सिंह, चंद्रपाल सिंह, अविनाश गुप्ता, हरिओम कश्यप, पारुल सिंह, दिलीप भगत जी, आरती सिंह, सुनील कुमार आदि के अतिरिक्त संबंधित विद्यालयों से अनेक शिक्षक-शिक्षिकायें और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के आयोजक कृष्ण गोपाल मंगलम् रहे तथा संयोजन हरीश कठेरिया 'एड.' ने किया।
Nov 11 2024, 12:58